- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
How to get Fair skin
Home » How to get Fair skin

1. इंस्टेंट फेयरनेस के लिए 3 टेबलस्पून बेसन में छाछ मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद हाथों को गीला करके रब करते हुए पैक निकाल लें.
2. चंदन पाउडर में 1-1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर, शहद, नींबू का रस और बादाम का तेल मिलाएं. चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक सूखने दें, फिर धोएं.
3. आलू को कद्दूकस करके इसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
4. एलोवीरा जेल में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं. थो़ड़ी देर रहने दें. फिर चेहरा धो लेेंं.
5. गेंदे के फूल को हाथों से मसल लें. इसमें शहद और कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो लें.
6. दूध में आधा टीस्पून हल्दी और कुछ बूंदें नींबू के रस की डालकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें.
7. बेसन में नींबू का रस मिलाकर रोज़ नहाने के समय पूरे बॉडी पर लगाएं. यह प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है.
8. नारियल पानी और अनन्नास का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
9. मलाई में चुटकीभर हल्दी मिलाकर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें.
10. हफ़्ते में एक बार एक टेबलस्पून बेसन, चुटकीभर हल्दी व थोड़ा-सा दूध मिलाकर लगाने से रंग निखरता है.
11. 1/4 कप नारियल तेल में 1/8-1/8 कप शिया बटर और कोको बटर मिलाकर धीमी आंच पर पिघलाएं. आंच से उतारकर 1 टेबलस्पून एलोवीरा जूस, एक टेबलस्पून जोजोबा ऑयल व 5-10 बूंदें अपना मनपसंद एसेंशियल ऑयल मिलाएं. कंटेनर में भरकर रख दें. इसे लगाने से कॉम्प्लेक्शन में निखार आता है.
ये भी पढ़ेंः गोरी त्वचा पाने के 10 चमत्कारी घरेलू नुस्खे
12. दही और ऑरेंज जूस मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. इसे रोज़ाना 1 महीने तक इस्तेमाल करें.
13. 2 टीस्पून टमाटर के रस में दही मिलाकर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है.
14. रूखी त्वचा के लिए अंडे की जर्दी, ऑलिव ऑयल व नींबू का रस मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें.
15 एक टीस्पून दही में आधा टीस्पून ऑरेंज जूस मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें, फिर धो लें.
ये भी पढ़ेंः सिर्फ 10 मिनट में पाएं कुदरती ख़ूबसूरती: ट्राई करें 10 आसान घरेलू नुस्ख़े
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

1. एक टीस्पून शहद में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मालिश करें. इससे झुर्रियां नहीं पड़तीं और चेहरे पर निखार भी आता है.
2. संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर बारीक़ पाउडर बनाएं. फिर इस पाउडर में एक टीस्पून दूध, थोड़ी-सी हल्दी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है.
3. केले में दूध मिलाकर मैश करें और चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. त्वचा निखर जाएगी.
4. नींबू का प्रभाव ब्लीच जैसा होता है, अतः त्वचा के डार्क हिस्सों में ताज़ा नींबू काटकर रगड़ें. इससे त्वचा का रंग धीरे-धीरे हल्का हो जाएगा.
5. तरबूज़ को कद्दूकस करके उसका जूस निकालें और इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें. फिर गरम पानी से चेहरा धो लें. फिर चेहरे पर ठंडे पानी के छींटें मारें. इससे आपकी स्किन फ्रेश और बेदाग़ नज़र आएगी.
ये भी पढ़ेंः कम्प्लीट हेयर केयर गाइड
6. 1 टीस्पून शहद, 4 बूंद नींबू का रस, चुटकीभर नमक और 1 टीस्पून पानी को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. 5-7 मिनट बाद धो लें. चेहरे की रंगत निखर जाएगी.
7. 2 टीस्पून अंडे की स़फेदी, 2 टीस्पून शहद, 2 टीस्पून जरदालू का पेस्ट इन सबको मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद फेस वॉश कर लें.
8. मलाई में चुटकीभर हल्दी पाउडर और ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर लगाने से त्वचा में निखार आता है और रूखापन दूर होता है.
9. बादाम को गरम पानी में भिगोकर छिलका निकाल लें. सूखने पर इसका पाउडर बनाकर रख लें. रोज़ाना बादाम के पाउडर में थोड़ा-सा दूध मिलाकर चेहरे पर मलें.
10. शहद और गुलाबजल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. त्वचा निखर जाएगी.
11. 2 टीस्पून बादाम का पेस्ट, चुटकीभर हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून पपीते का पल्प- इन सबको मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो लें.
ये भी पढ़ेंः गोरी त्वचा पाने के 10 चमत्कारी घरेलू नुस्खे
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

गोरी नज़र आने के लिए नियमित रूप से चेहरे पर फेयरनेस फेस मास्क लगाइए और फ़र्क़ ख़ुद देखिए.
- एक बाउल में 2 टेबलस्पून दूध लें. उसमें 2 टेबलस्पून बेसन, आधा टेबलस्पून हल्दी और आधा टेबलस्पून नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें. त्वचा की रंग खिल जाएगा.
- एक टेबलस्पून मिल्कपाउडर में एक टेबलस्पून दूध, एक टेबलस्पून शहद और आधा टेबलस्पून नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं. तैयार मिल्क फेस पैक चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरा धो दें.
3- एक टेबलस्पून ओटमील में एक टेबलस्पून दही और एक टेबलस्पून टमाटर का रस मिलाएं. इसे अच्छी तरह फेंटकर चेहरे पर अप्लाई करें. 15-20 मिनट बाद जब फेसपैक सूख जाए तो कुनकुने पानी से चेहरा धो लें.
4- गोरी रंगत के लिए रोज़ाना चेहरे पर आलू का रस लगाएं. इससे त्वचा का रंग निखरता है, इसी तरह आलू को छीलकर मिक्सर में पीसें और बारीक़ पेस्ट बना लें, फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं. तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. सूख जाने पर धो लें.
5- टोटैटो फेस पैक से भी त्वचा का रंग निखरता है. इसके लिए टमाटर को मिक्सर में बारीक़ पीस लें. इसमें एक टीस्पून हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें.
6- बादाम को रातभर पानी में भिगोंकर रखें और सुबह मिक्सर में पीस लें. इसमें एक टीस्पून दूध की मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर धो लें.
7- एक टेबलस्पून बेसन में आधा टेबलस्पून दूध की मलाई मिलाएं. इसे चेहरे और गले पर लगाएं. सूख जाने पर हथेलियों को गीला करें और रगड़ते हुए छुड़ाएं. इससे ब्लैक हेड्स भी दूर हो जाएंगे और त्वचा का रंग भी निखर जाएगा.
8- पुदीने के ताज़े पत्ते पीस लें. ये लेप या पुदीने का रस नियमित रूप से चेहरे पर लगाएं. पुदीने में निहित पोषक तत्व स्किन कॉम्प्लेक्शन निखारते हैं, जिससे त्वचा गोरी नज़र आती है.
ये भी पढ़ेंः मात्र चंद दिनों में पाएं जवां और गोरा चेहरा
9- केले को मसलकर एक बाउल में रख दें. इसमें एक टेबलस्पून शहद और आधा टेबलस्पून खट्टा दही मिलाएं, इसे ब्लेंड करके चेहरे और गले पर लगा लें. कुछ देर बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें.
10- एक टेबलस्पून चंदन पाउडर में आधा टीस्पून केसर मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. जब सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें. नियमित रूप से ऐसा करने से त्वचा गोरी नज़र आती है.
11- एक टेबलस्पून चंदन पाउडर में चुटकीभर हल्दी, एक टीस्पून बादाम का पेस्ट, आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर फेस पैक बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं. जब फेस पैक पूरी तरह सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
12- एक टेबलस्पून शहद में एक नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें. शहद से त्वचा में कसाव आता है और नींबू से त्वचा के दाग़-धब्बे दूर हो जाते हैं.
13- अंडे के सफ़ेद भाग में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर अच्छी तरह फेंटें. इसे चेहरे पर अप्लाई करें. जब पैक सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें. गीले चेहरे को पोंछने के लिए कॉटन के टॉवेल का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ेंः रोकें बढ़ती उम्र के निशां
14- 2 टेबलस्पून आरेंज जूस में एक टेबलस्पून शहद और एक टेबलस्पून गुलाबजल डालकर मिला लें. इसे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद कुनकुने पानी में टॉवल भिगोकर चेहरा पोछ लें. इससे त्वचा का रंग खिलता है और त्वचा ग्लो करती है.
15- एक टेबलस्पून खीरे के रस में एक नींबू का रस और एक टीस्पून हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे कॉटन बॉल की सहायता से चेहरे और गले पर लगाएं. सूख जाने के बाद ठंडे पानी से धो लें.
ये भी पढ़ेंः उबटन से निखारें सुंदरता
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

हम आपको कुछ एेसे उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप मात्र कुछ दिनों चेहरे के दाग़-धब्बे व झाइयां मिटाकर जवां निखार पा सकती हैं.
- तरबूज को कद्दूकस करके उसका जूस निकालें और इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें. फिर गरम पानी से चेहरा धो लें और उस पर ठंडे पानी के छींटे मारें. इससे चेहरा ताज़ा व बेदाग़ दिखने लगेगा.
- एक टेबलस्पून आटे में थोड़ा-सा अंगूर क्रश करके मिलाएं. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. झुर्रियां जल्दी नहीं पड़ेंगीं.
- शहद, दही व दूध मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो दें. अापकी स्किन हेल्दी व यंग नज़र आएगी.
- आंखों के नीचे के काले घेरे हटाने के लिए एक टीस्पून टमाटर के जूस में दो टीस्पून नींबू का रस, चुटकीभर हल्दी पाउडर और बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं. डार्क सर्कल्स कम हो जाएंगे.
- अगर आप इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो संतरे के जूस में उंगलियां डुबोकर गाल, ठोढ़ी, गर्दन व माथे पर थपथपाएं. 10 मिनट बाद धो दें.
- कच्चे दूध में नींबू का रस और नमक मिलाएं. इसमें रूई डुबोकर धीरे-धीरे चेहरे व गर्दन पर लगाएं. ये त्वचा को साफ़ करने के साथ ही उसे कोमल भी बनाएगा.
- एक टीस्पून ऑलिव ऑयल में एक टीस्पून चोकर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये स्क्रब का काम करता है.
- एक टीस्पून शहद, चार बूंद नींबू का रस, चुटकी भर नमक और एक टीस्पून पानी को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. पांच-सात मिनट बाद धो दें. चेहरे की रंगत निखर जाएगी.
- पपीते को मैश करके चेहरे पर लगाएं. यह डेड स्किन को हटाकर चेहरे को नया निखार देता है.
- कोहनी, घुटने और एड़ियों की स्किन सॉफ्ट बनाने के लिए अनन्नास की स्लाइस रगड़ें.
- एक टीस्पून शहद में एक टीस्पून पपीते का पेस्ट मिलाएं. दस मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती हैं.
ये भी पढ़ेंः15 ब्यूटी मंत्र, यंग हेल्दी स्किन के लिए - दालचीनी के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर बाद धो दें. चेहरे के दाग़-धब्बे हल्के हो जाएंगे.
- शहद व गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो दें. आपकी स्किन निखर जाएगी.
- बेसन में दही मिलाकर चेहरे व बालों पर लगाएं.
- दो बादाम पीसकर उसमें आधा टीस्पून शहद व दो टीस्पून हल्का गरम दूध चेहरे पर मलें. चेहरा चमकने लगेगा.
ये भी पढ़ेंःगोरी निखरी रंगत पाने के घरेलू उपाय