- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Hrithik Rohan
Home » Hrithik Rohan

पिछले साल सिनेमाघरों के बंद होने का सबसे बड़ा फायदा ओटीटी प्लेटफार्म यानि डिजिटल मीडिया को पंहुचा था और अब ये फायदा लगातार बढ़ता जा रहा है। जी हाँ सिनेमाघरों के खुलने के बाद भी लोग थिएटर में फ़िल्में देखने नहीं जा रहे हैं तो वहीँ ओटीटी पर बड़े स्टार्स एक के बाद एक डेब्यू कर रहे हैं. इसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं टीवी के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा। कपिल जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक शो पर नज़र आएंगे। कॉमेडी सीरीज ‘दादी की शादी’ से कपिल शर्मा डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. इन दिनों कपिल अपने पॉपुलर कॉमेडी शो के अलावा इस सीरीज की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.कपिल ने इस शो का तो नहीं लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म पर अपने डेब्यू का प्रोमो भी बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में शूट किया है, जिसकी वीडियो क्लिप उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की. बताया जा रहा है, कपिल का ये शो जुलाई 2021 में आएगा। ख़बरें हैं की इस शो के लिए कपिल ने 20 करोड़ रुपये लिए हैं.
बॉलीवुड में चर्चा जोरों पर है की शाहिद कपूर भी डिजिटल प्लेटफार्म पर एंट्री करने वाले हैं. शाहिद साल 2021 में एक बड़ी वेब सीरीज में नज़र आ सकते हैं. इस सीरीज को फिल्म ‘स्त्री’ और वेबसीरीज ‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक राज और डीके बना रहे हैं, खबरें हैं, शाहिद ने इस सीरीज के लिए हाँ कर दी है. और उन्होंने नेटफ्लिक्स से 100 करोड़ रुपये की डील भी साइन की है.
ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म ‘त्रिभंगा-टेढ़ी मेढ़ी क्रेज़ी’ के जरिये एक्ट्रेस कॉजल भी डेब्यू कर रही हैं. नेटफ्लिक्स काजोल के साथ एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी एक डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं. 15 जनवरी को ‘त्रिभंगा- टेढ़ी मेढ़ी क्रेज़ी’ रिलीज़ हो रही है. फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज़ हुआ है. काजोल अपने इस नए रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं.
एक्टर ऋतिक रोशन ब्रिटिश सीरीज ‘द नाईट मैनेजर’ के हिंदी रीमेक से डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रहे हैं. इस सीरीज की शूटिंग मार्च 2021 से शुरू होगी. यह वेब सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर दिखाई देगी. ख़बरों की माने तो ऋतिक रोशन ने इस डेब्यू के लिए लगभग 70 -80 करोड़ रुपये की फीस ली है.
एक्टर अक्षय कुमार तो इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. चाहे कोई विज्ञापन हो या फिर फिल्म हर तरफ अक्षय का ही बोलबाला है. उन्होंने हाल में फिल्मों के लिए अपनी फीस तो बढ़ा ही दी है,साथ ही अब डिजिटल प्लेटफार्म की बढ़ती लोकप्रियता को भांपते हुए उस पर डेब्यू भी करने जा रहे हैं. अक्षय भी 2021 में ‘द एन्ड’ से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. अक्षय जनवरी में ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। अक्षय की ये वेब सीरीज पिछले साल ही शुरू होनी थी लेकिन कोरोना लॉक डाउन के कारण ये हो न सका. डिजिटल डेब्यू करने के लिए अक्षय काफी उत्साहित हैं. अक्षय ने बताया की बेटे की सलाह पर उन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म पर काम करने के लिए हामी भरी है. खबरें हैं की इस सीरीज के लिए अक्षय ने 90 करोड़ की फीस वसूली है.
पिछले साल 2020 में कुछ बड़े फिल्म स्टार्स ने ओटीटी प्लेटफार्म की बढ़ती डिमांड को भांप लिया था. इसलिए पिछले साल ही कई बड़े स्टार्स ने डिजिटल प्लेटफार्म पर एंट्री कर ली थी. इसमें सबसे पहले नाम आता है एक्टर मनोज बाजपेयी का , मनोज ने पिछले साल वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में काम किया था जो काफी पॉपुलर हुआ था. इस साल मनोज ‘द फैमिली मैन’ सीरीज पार्ट 2 में भी नज़र आएंगे. अपने वेब सीरीज से पॉपुलर हुए मनोज अब एक और मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते नज़र आएंगे शो ‘साइलेंस’ में , जिसमे उनके साथ होंगी एक्ट्रेस प्राची देसाई. ये शो जल्द ही प्रसारित होगा डिजिटल प्लेटफार्म पर। एक्टर बॉबी देओल ने भी डिजिटल प्लेटफार्म की अहमियत समझते हुए प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ में काम किया और ये सीरीज काफी लोकप्रिय भी हुआ था. ‘आश्रम’ के दो पार्ट आ चुके हैं ,दर्शकों को तीसरे पार्ट का काफी बेसब्री से इंतज़ार है. पिछले साल सुष्मिता सेन ने भी सीरीज ‘आर्या’ से डिजिटल प्लेटफार्म पर एंट्री की थी सुष्मिता का काम इस शो में काफी पसंद किया गया। दर्शकों की डिमांड पर इस शो का दूसरा पार्ट जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर आनेवाला है.
ओटीटी प्लेटफार्म की बढ़ती डिमांड देखकर लग रहा है की साल 2021 में भी डिजिटल प्लेटफार्म का ही राज चलनेवाला है.

फिल्मः सुपर 30
कलाकारः रितिक रोशन, मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, जॉनी लीवर
स्टारः 3
यह तो आपको भी पता है कि सुपर 30 मैथमेटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक है. जिसमें बताया गया कि आनंद किस तरह गरीब लेकिन होनहार बच्चों को आईआईटी में प्रवेश के लिए तैयारी करवाते हैं. फिल्म में आनंद कुमार के जीवन संघर्ष और उनके पढ़ाने के रोचक तरीक़ों को दिखाया गया है. हालांकि किसी की बायोपिक को पूरी ईमानदारी के साथ पर्दे पर दिखाना आसान नहीं होता, लेकिन विकास बहल ने अच्छी कोशिश की है. हां, कहीं-कहीं कहानी थोड़ी बनावटी लगती है. ख़ासतौर पर रितिक का बिहारी एक्सेंट
अगर यह कहा जाए कि सुपर 30 रितिक रोशन की टॉप 3 परफॉर्मेंसेज़ में से एक है, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. कल्पना कीजिए एक ऐसी फिल्म की जिसमें रितिक डांस नहीं करेंगे, बल्कि आपको इमोशनल करेंगे. उनकी डायलॉग डिलेवरी सुनकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. एक सीन में जब वे साइकिल चलाकर अपने पिता की जान बचाने की कोशिश करते हैं. एक सीन में जब उन्हें रेल्वे ट्रैक से बांध दिया जाता है और ट्रेन तेज़ी से उनके पास आ रही होती है. एक सीन जब उन्हें एहसास होता कि इस भौतिकवादी दुनिया में बदलाव लाने की ज़रूरत है. रितिक का अभिनय कमाल का है. हां, फिल्म में रितिक को आनंद कुमार की तरह दिखने के लिए रितिक का मेकअप बहुत कंविन्शिंग नहीं लगता. रितिक को सांवला दिखाने के लिए मेकअप को किया गया है, लेकिन उनकी आंखों के रंग का क्या…
चाहे आप मैथमेटिशियन आनंद कुमार को जानते हों या नहीं जानते हों, लेकिन आपको यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए. हमारे देश की समस्या यह है कि हम ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं जो करते कम और चिल्लाते ज़्यादा हैं, ऐसे लोगों को नहीं जो चुपचाप अपना काम करते हैं. फिल्म की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर फिल्म में न सिर्फ अच्छी दिखी हैं, बल्कि उन्होंने अच्छी एक्टिंग भी की है. जॉनी लीवर, विजेन्द्र सक्सेना, अमित साध और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग भी कमाल की है. इस फिल्म के सरप्राइज़ पैकेज सीआईडी के अभिजीत बल्कि आदित्य श्रीवास्तव हैं. अभिजीत के फैन्स स्क्रीन पर अपने चेहते एक्टर को देखकर खुश हो जाएंगे. फिल्म के निर्देशक विकास बहल को आनंद कुमार के बायोपिक के लिए फुल मार्क्स मिलने चाहिए. विकास ने दर्शकों को पूरी तरह से बांधकर रखा है. एक मिनट भी आप फिल्म से नज़रें नहीं हटा पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः ‘मैं मीडिया से माफी नहीं मांगूंगी’: कंगना रनौत (I Will Not Say Sorry To Anyone: Kangana Ranaut)

परफेक्ट बॉडी, कमाल का डांसिग टैलेंट और अपनी आकर्षक आंखों से लाखों हसिनाओं का दिल चुराने वाले बॉलीवुड के हैंडमस हीरो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 44 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे पर उनकी EX वाइफ़ सुज़ैन ख़ान ने दोनों की बहुत ही सुंदर पिक्चर और दिल को छूने वाले मैसेज़ दिया. उन्होंने लिखा, Forever and always you stay the sunshine in my life.. Happy happiest birthday… smile that smile brightest and u always will spread that light… limitless #sacredheart. यह पिक्चर तब की है, जब दोनों एक साथ फ्रांस में छुट्टियां मनाने गए थे. सुज़ैन ने यह मैसेज़ रात को पोस्ट किया और देखते ही देखते इसे 70,000 से अधिक लाइक्स मिल गए. आपको याद दिला दें कि ऋतिक और सुज़ैन की शादी 2000 में हुई और उन्होंने 2014 में तलाक़ ले लिया, लेकिन वे अभी भी अच्छे दोस्त हैं.
दोनों के बेटे
आइए, उनके जन्मदिन के मौ़के पर हम आपको बताते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
* ऋतिक रोशन का असली नाम ऋतिक राकेश नागरथ है.
* ऋतिक रोशन के घर का नाम डुग्गू है, जबकि इनके पिता राकेश रोशन के घर का नाम गुड्डू है.
* फिल्म आशा, भगवान दादा, आपके दीवाने में ऋतिक ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया.
* आज भले ही उन पर लाखों लड़कियां मरती हैं, लेकिन बचपन में ऋतिक अभिनेत्री मधुबाला और परवीन बॉबी के दीवाने थे.
* ऋतिक अभिनता धर्मेंद्र के भी बहुत बड़े फैन हैं. बचपन में अपने वॉर्डरोब में उन्होंने धर्मेन्द्र का पोस्टर लगा रखा था. इतना ही नहीं ब्रेन सर्जरी के बाद सबसे पहले उन्होंने धर्मेन्द्र से ही फोन पर बात की थी.
* बतौर हीरो पहली फिल्म कहो न प्यार है की सफलता ने उन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राकेश रोशन यह फिल्म शाहरुख़ ख़ान के साथ बनाना चाहते थे, मगर शाहरुख़ को स्टोरी पसंद नहीं आई.
* ऋतिक लड़कियों के बीच कितने पॉप्युलर हैं इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है, एक बार वैलेंटाइन के मौ़के पर उन्हें 30 हज़ार शादी के प्रपोज़ल मिले थे.
* अपनी बॉडी को हमेशा फिट रखने वाले ऋतिक रुपए-पैसों के हिसाब-किताब के मामले में काफ़ीअनाड़ी हैं. उनके फायनांस से जुड़े मामले माता-पिता ही देखते हैं.
* बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को बचपन में हकलाने की समस्या थी, मगर वो इस समस्या से हारे नहीं, बल्कि संघर्ष करते रहे और बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो (कृश) बने.
* फिट बॉडी के लिए मशहूर ऋतिक बहुत हेल्थ कॉन्शियस हैं. थोड़ी भी हेल्थ प्रॉब्लम होने पर वो टेंशन में आ जाते हैं.
* ऋतिक की लाइफ से कई कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी रहीं. पिछले साल कंगना से लड़ाई को लेकर वो सुर्ख़ियों में रहे.
* पत्नी सुजैन ख़ान से तलाक़ का कारण अभिनेत्री बारबरा मोरी से उनकी बढ़ती नज़दीकियों को माना गया.
* ऋतिक रोशन की सलमान ख़ान से बिल्कुल नहीं पटती है. दरअसल, ऋतिक की फिल्म गुजारिश की रिलीज के बाद सलमान ने कहा था कि ये फिल्म तो कोई कुत्ता भी नहीं देखेगा. बस सलमान के इस बयान के बाद दोनों के रिश्ते में इतनी तल्खी आ गई कि दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते.
* ऋतिक चेन स्मोकर रह चुके हैं. ‘हाऊ टू स्टॉप स्मोकिंग’ नामक बुक पढ़ने के बाद उन्होंने सिगरेट की लत छोड़ दी.
* ऋतिक को फोटोग्राफी बहुत पसंद है. पर्सनल स्क्रैपबुक में वे रोजाना खींचे फोटो लगाते रहते हैं.
* वह कई साल से मेकअप करते समय एक ही आईने का इस्तेमाल करते हैं. उनका मेकअप मैन आईने को हमेशा साथ रखता है.
मेरी सहेली (Meir Saheli) की ओर से ऋतिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी दिलचस्प ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें