- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Ice cream to katrina’...
Home » Ice cream to katrina's poster

फिल्म ‘जब तक है जान’ के बाद एक बार फिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है. बता दें कि तीनों की यह तिकड़ी डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नज़र आएगी. हालांकि सेट पर तीनों के मस्ती करने की खबरें आती रहती हैं. यहा खास बात तो यह है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान कैटरीना कैफ के एक बड़े से पोस्टर को आइस्क्रिम खिलाते दिखाई दे रहे हैं. आखिर वो कैटरीना के बजाय उनके पोस्टर को आइस्क्रिम क्यों खिला रहे हैं, चलिए जानते हैं.
दरअसल शाहरुख खान कैटरीना की बड़ी सी तस्वीर के आगे खड़े होकर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘डर’ के एक सीन को रिक्रिएट करते नज़र आए. यहां फर्क सिर्फ इतना सा था कि इस पोस्टर में जूही की जगह कैटरीना कैफ थीं, डर के पोस्टर में जहां वो जूही के होठों पर लिपस्टिक लगा रहे थे, तो वहीं कैटरीना को वो आइस्क्रिम खिलाते नज़र आ रहे हैं.
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन दिया, क्योंकि वो आइस्क्रिम नहीं खाती, वो बहुत मेहनत से काम करती है और उसने मुझे डर की याद दिला दी है. आई लव यू Kkkk Katrina…
Cos she doesn’t eat ice cream in real, Cos she has worked so hard & cos this reminds me of Darr…on @aanandlrai #Zero the film…’I lov u kkkKatrina..’ pic.twitter.com/YWZYClrcOQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 17, 2018
बता दें कि फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा एक साइंटिस्ट की भूमिका में नज़र आएंगी और कैटरीना कैफ एक शराबी महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी शराब की लत से परेशान नज़र आती है और इससे छुटकारा पाने की कोशिशों में लगी रहती है.
यह भी पढ़ें: जान्हवी और खुशी के साथ अर्जुन कपूर से मिलने पहुंचे बोनी कपूर