- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Inaaya Naumi Kemmu
Home » Inaaya Naumi Kemmu

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की बेटी (Daughter) आदिरा (Adira) 9 दिसंबर को 3 साल की हो गई. रानी और आदित्य ने बेटी का बर्थडे रविवार देर रात यशराज स्टूडियो में मनाया. इस मौक़े पर तमाम एक्टर्स और एक्ट्रेस के अलावा कुछ ख़ास स्टार किड्स (Star Kids) भी शामिल हुए.
सोहा अली खान अपनी लाड़ली बेटी इनाया नौमी खेमू को लेकर इस पार्टी में गयीं.
तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के साथ आदिरा की बर्थडे पार्टी का हिस्सा बने. रानी मुखर्जी के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फ़िल्म कर चुकी अभिनेत्री काजोल भी इस मौक़े पर विशेष रूप से पहुंचीं.
आपको बता दें कि रानी और काजोल कजिन हैं. काजोल की छोटी बहन तनीषा भी इस बर्थडे पार्टी में शामिल रहीं. शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा और बेटे विवान के साथ आदिरा के जन्मदिन पार्टी में पहुंचीं.
इसके अलावा सोनू निगम भी अपने परिवार संग आदिरा के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. आमतौर पर इस तरह की पार्टियों में सोनू कम ही दिखते हैं लेकिन यहां उनकी मौजूदगी भी खास रही.
करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही भी आदिरा के बर्थडे पार्टी में शामिल दिखे.
इन सबके अलावा भूमि पेडनेकर, सोनम कपूर, श्वेता बच्चन, आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप, एक्ट्रेस वाणी कपूर और नील नितिन मुकेश भी इस पार्टी का हिस्सा बने.
ये भी पढ़ेंः कैंसर की ख़बर पर शाहिद ने ये कहा (Shahid Kapoor Finally Opens Up About The Rumours Of His Stomach Cancer)

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की छोटी बहन और सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) 29 जून को 9 महीने की हो गई हैं. इस ख़ास मौके पर मॉमी सोहा ने बेबी इनाया की एक प्यारी और क्यूट सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि क्यूटनेस के मामले में इनाया अपने भाई तैमूर को कड़ी टक्कर देती हैं. बता दें कि सोहा ने जो तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है, उसमें इनाया बेहद क्यूट लग रही हैं और वो खेलने के मूड में नज़र आ रही हैं.
हालांकि सोहा अली खान अपनी लाड़ली को कैमरे से बचाने की हर मुमकिन कोशिश करती हैं, बावजूद इसके इनाया की तस्वीरें कैमरे में कैद हो ही जाती हैं और इंटरनेट पर वायरल होती हैं. आप भी देखें इनाया की क्यूटनेस से भरी कुछ ख़ास तस्वीरें…
यह भी पढ़ें: मॉमी सोहा और पापा कुणाल ने सेलिब्रेट किया इनाया का हाफ बर्थडे

अगर नन्हे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) सोशल मीडिया के बादशाह हैं तो उनकी बहन इनाया (Inaaya) भी पॉपुलैरिटी के मामले में उनसे कम नहीं हैं. तैमूर की तरह उनकी बहन इनाया भी अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लेती हैं. बता दें कि इनाया 6 महीने की हो चुकी हैं और इसी खुशी में उनके पापा कुणाल खेमू और मॉमी सोहा अली खान ने अपनी नन्ही प्रिंसेस का हाफ बर्थडे सेलिब्रेट किया.
हाफ केट कट करके कुणाल और सोहा ने बेटी इनाया का हाफ बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर सोहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. बता दें कि इनाया का जन्म 6 महीने पहले 29 सितंबर 2017 को हुआ था और 29 मार्च 2018 को इनाया पूरे 6 महीने की हो गई हैं.
View this post on InstagramIt may not be your full birthday but any reason to celebrate you is a good one ❤️ #halfbirthday
A post shared by Soha (@sakpataudi) on
सोहा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘भले ही यह तुम्हारा फुल बर्थडे नहीं है, लेकिन तुम्हारे साथ सेलिब्रेट करने की हर वजह हमारे लिए बेहद ख़ास है’. सोहा की मानें तो उनके और भाई सैफ की उम्र में 8 साल का फासला है, लेकिन तैमूर और इनाया की उम्र में ज़्यादा फ़र्क नहीं है, तैमूर इनाया से बड़े हैं, इसलिए वो हमेशा उसके बड़े भाई रहेंगे और उसके लिए प्रोटेक्टिव रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Viral Pics- जब लाड़ले तैमूर को गोद में लेकर मम्मी करीना पहुंचीं महबूब स्टूडियो

बॉलीवुड के नन्हे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) आए दिन अपनी क्यूट अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं. हाल ही में जब सैफ अली खान शूटिंग से वापस घर लौटे, तब तैमूर अपने पापा के साथ मस्ती करते दिखे और अब उनका एक नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तैमूर की जो लेटेस्ट पिक्स वायरल हो रही हैं उनमें वो अपने पापा सैफ की गोद में शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं.
शर्टलेस तैमूर के साथ उनकी क्यूट सी बहन इनाया भी नज़र आ रही हैं. दरअसल ये दोनों स्टार किड्स अपने-अपने मम्मी- पापा के साथ नज़र आए. तैमूर अपनी मम्मी करीना और पापा सैफ के साथ दिखे तो इनाया अपने पापा कुणाल खेमू और मम्मी सोहा अली खान के साथ नज़र आईं. आप भी देखिए फैमिली संग शर्टलेस तैमूर और क्यूट इनाया की ये खूबसूरत तस्वीरें.
यह भी पढ़ें: बहुत दिनों बाद सैफ को देख खुश हुए नन्हे तैमूर, पापा संग की खूब मस्ती !

बॉलीवुड के सबसे छोटे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपनी क्यूट अदाओं के चलते इंटरनेट पर छाए हुए हैं, लेकिन उनकी बहन इनाया (Inaaya) भी उनसे कुछ कम नहीं है. इनाया अपनी क्यूटनेस और भूरी आंखों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं. आखिर नन्हीं इनाया की आंखें इतनी भूरी कैसे है इसका खुलासा उनके पापा कुणाल खेमू ने किया है.
मम्मी सोहा अली खान और डैडी कुणाल खेमू की आंखें डार्क कलर की हैं, लेकिन इनाया की आंखें दोनों से बिल्कुल अलग भूरे रंग की है. इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कुणाल खेमू ने बताया कि उनकी दादी मां की आंखें हल्के भूरे रंग की थी, इसलिए इनाया की आंखें भी उनकी दादी की तरह ही भूरे रंग की है.
पापा कुणाल अपनी लाड़ली इनाया से बेहद प्यार करते हैं, इसलिए जब भी वो घर जाते हैं सबसे पहले अपनी बेटी इनाया को देखते हैं, उसके बारे में बात करते हैं. उसके बाद ही दूसरा कोई काम करते हैं. बता दें कि इनाया का जन्म 29 सितंबर 2017 में हुआ था और जन्म के बाद से ही अपनी मासूमियत, गुलाबी होठों और भूरी आंखों से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: कपिल की बुआ को देख ड्राइवर की हुई नीयत ख़राब, खुद की ऐसे बचाई जान !

सैफ और करीना के बेटे तैमूर अली खान की तस्वीरों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है और जब से सोहा अली खान और कुनाल खेमू की बेटी इनाया का जन्म हुआ है तब से हर कोई तैमूर को उनकी बहन इनाया के साथ देखना चाहता है. अब लोगों का यह इंतज़ार खत्म हो गया है क्योंकि इनाया और तैमूर की एक बेहद क्यूट सी तस्वीर सामने आई है.
जब इनाया और तैमूर अली खान एक साथ एक फ्रेम में नज़र आए तो उनकी तस्वीरों ने जैसे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस तस्वीर में इनाया और तैमूर दोनों कार चलाते हुए दिख रहे हैं, लकिन कार राइडिंग के वक्त दोनों ही कहीं गुम से नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा दूसरी तस्वीर में दोनों अपनी मम्मियों की गोद में दिखाई दे रहे हैं. दोनों की मन मोह लेनेवाली तस्वीरें सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. आप भी देखें दोनों की ये क्यूट पिक्स.
यह भी पढ़ें: तैमूर का नया लुक हुआ वायरल, पापा की तस्वीर को निहारते दिखे नन्हे नवाब !

करीना कपूर खान के लाड़ले नन्हे नवाब तैमूर अली खान अपने जन्म से लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. कभी अपनी क्यूटनेस के चलते तो कभी जिम जाने की खबरों के चलते अक्सर उनकी चर्चा होती रहती है. लेकिन हम आपको बता दें कि उनकी छोटी बहन इनाया भी अपने भाई तैमूर से किसी भी मामले में कम नहीं हैं.
हाल ही में सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया नौमू खेमू के साथ स्पॉट हुईं, इस दौरान इनाया अपनी मां की गोद में नज़र आईं. इनाया की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे कि सोहा की गोद में इनाया हैं या फिर तैमूर अली खान. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इनाया हूबहू अपने भाई तैमूर की तरह क्यूट दिखती हैं.
अपनी मां के साथ इनाया ब्लैक और व्हाइट स्टाइप आउटफिट काफी क्यूट लग रही थी. अपनी मां की गोद में बैठकर वो अपनी कार से बाहर की तरफ देख रही थीं. इनाया अपने क्यूट अंदाज से ये बता रही हैं कि वो अपने भाई तैमूर की तरह ही सुपर क्यूट हैं.
आपको बता दें कि सोहा अली खान ने साल 2017 में इनाया को जन्म दिया था और बेटी को जन्म देने के बाद उन्होंने खुद की फिटनेस पर ध्यान देते हुए जल्दी ही वज़न कम कर लिया. खैर, इनाया और तैमूर की क्यूटनेस को देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि इन दोनों के बीच करीना-करिश्मा या फिर सोहा और सैफ अली खान की तरह ही जीवन भर प्यार बरकरार रहे.
यह भी पढ़ें: एली ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग अपने रिश्ते का किया खुलासा !