दिमाग़ पर जरा जोर डालिए और बताइए कि यह क्यूट बेबी कौन है? चलिए हम आपकी मुश्कि़ल को थोड़ा आसान बना देते हैं. यह इंटरनेट के सबसे चहेते बच्चे यानी छोटे नबाव की बहन हैं.
जी हां, आपने बिल्कुल सही पहचाना. ये कोई और नहीं बल्कि तैमूर की बहन और सोहा अली ख़ान व कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू हैं. यह फोटो मालदीव की है, जहां वे अपने भाई तैमूर, मामा सैफ अली ख़ान, मामी करीना कपूर खान और मम्मी-पापा के साथ छुट्टियां मना रही हैं.
इनाया सोशल मीडिया पर तैमूर की तरह ही लोकप्रिय हैं. जैसे ही उनकी कोई नई पिक्चर आती है, देखते ही देखते वायरल हो जाती है. देखिए इंटरनेट के इस फेमस स्टार किड के कुछ अनसीन पिक्स.