मॉमी सोहा के साथ क्यूट इनाया के वायरल पिक्स (Viral Pics: Cute Inaya With Mom Soha Ali Khan)
क्या आपने देखे हैं इनाया के लेटेस्ट पिक्स? अगर नहीं, तो अब देख लीजिए. जी हां, इनाया भी फेवरेट सेलिब्रिटी किड बन चुकी हैं और उनकी क्यूटनेस के सभी दीवाने हैं, इसीलिए वो जहां भी जाती हैं अपनी मॉम के साथ कैमरे की नज़रों ने नहीं बच पातीं. आप भी देखिए कितनी प्यारी हैं बेबी इनाया…
अब आपको लग रहा होगा कि आख़िर एेसा क्या हो गया. चलिए हम आपको बता देते हैं. बात यह है कि दिन ब दिन तैमूर शरारती होते जा रहा है. वो इतना बदमाश हो गया है कि डैडी सैफ को उसे सोहा की बेटी इनाया के आसपास छोड़ने में भी डर लगता है. हाल में मीडिया से बात करते हुए सोहा ने बताया कि तैमूर अब इस उम्र में है, जब वो हर चीज़ के बारे में जानना चाहता है. वो अब चीज़ों को पकड़ लेता है और उसका ग्रिप भी मज़बूत हो गया है. वो चीज़ें छीनकर उन्हें फेंकता है. इनाया अभी बहुत छोटी है, इसलिए हम दोनों को एक साथ छोड़ने से बहुत डरते हैं. जब भी तैमूर इनाया के पास जाता है तो हम ख़ासतौर भाई (सैफ) बहुत चिंतित हो जाते हैं. जाहिर है हम इसके लिए तैमूर को दोष नहीं दे सकते, क्योंकि इस उम्र में बच्चे आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि उनके आस-पास क्यो घट रहा है.
सोशल मीडिया पर लोग तैमूर और इनाया के बीच समानताएं तलाशते रहते हैं. सोहा भी इस बात को स्वीकार करती हैं कि करीना व सैफ जिस तरह तैमूर की परवरिश करते हैं, उससे उन्हें भी बहुत-कुछ सीखने को मिल रहा है. वे कहती हैं, ”तैमूर और इनाया दोनों ही छोटे बच्चे हैं. उनमें कुछ महीनों का ही अंतर है इसलिए मुझे तैमूर को देखकर बहुत-कुछ सीखने को मिलता है. जिससे इनाया की परवरिश में आसानी होगी. भाई और करीना मुझे और कुणाल को टिप्स देते रहते हैं. मुझ जैसे फर्स्ट टाइम पैरेंट के लिए यह वरदान से कम नहीं है. ” ये भी पढ़ेंः HOT PICS: डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए आलिया, दिशा, श्रद्धा, जैकलिन हुईं टॉप लेस
बॉलीवुड के सुपर स्वीट स्टार किड्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. वो है सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू (Kunal khemu) की बेटी इनाया नवमी खेमू ( Inaaya Naumi Khemu ) का. चिल्ड्रेंन्स डे के अवसर पर कुणाल ने इनाया ने ट्विटर पर बहुत-सी प्यारी पिक शेयर की, जिसमें वे डॉल जैसी दिख रही हैं.
कुणाल ने सोशल मीडिया पर अपनी इस नन्हीं गुडिया की फोटो पोस्ट करके कहा, “आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. तुम्हारी मासूमियत इसी तरह से हमें जिंदगी में एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती रहे.”
ग़ौरतलब है कि सोहा और कुणाल की वर्ष 2015 में शादी हुई थी. इनाया का जन्म इस साल 29 सितंबर को हुआ. ख़ान परिवार पहले ही तैमूर के जन्म से ख़ुशियों में डूबा हुआ था, इनाया के जन्म के साथ उनकी ख़ुशी दोगुनी हो गई. उम्मीद है कि हमें इनाया की एेसी और प्यारी पिक्चर्स हमें देखने को मिलती रहेंगी.
Wishing all the children everywhere and my little munchkin a very happy children’s day. May your innocence continue to inspire us to be better people #happychildrensdaypic.twitter.com/dSJvMoBKEi
हाल ही में सोहा अली खान और कुणाल खेमू एक बेटी के माता-पिता बने हैं, दोनों ने अपनी बेटी का नाम इनाया नवमी खेमू रखा है. सुनने में आया है कि चूंकि बेटी का जन्म नवमी के दिन हुआ इसलिए उसके नाम में उन्होंने नवमी शामिल किया. आपको बता दें कि कुणाल खेमू जल्द ही आने वाली फिल्म ‘गोलमाल’ में नजर आने वाले हैं और वे आजकल जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अपने इस बिजी शेड्यूल में भी पहली बार पापा बने कुणाल ने अपनी बेटी के साथ खेलने का समय निकाल ही लिया है. सोहा अली खान ने बुधवार को अपने पति और बेटी का एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में कुणाल बड़े ध्यान से अपनी बेटी को पकड़े हुए हैं. बता दें कि सोहा ने पहली बार अपनी बेटी का फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया है.
फोटो में खेमू बेहद प्यार से अपनी बेटी को निहार रहे हैं. हम माता-पिता और बच्चे की शुभ व सुरक्षित भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि सोहा इसी तरह अपनी नन्हीं परि के पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहेंगी.