- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Indian actress Gehana stable
Home » Indian actress Gehana stable

एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज़ गंदी बात सहित अन्य कई सीरियल में काम चुकी टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ट मरते-मरते बची हैं. वे कुछ दिनों पहले शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई थीं. गहना के बेहोश होते ही शूटिंग के सेट पर हंगामा मच गया. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करया गया था. डॉक्टरों ने गहना की हालत देखकर कहा कि अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो उन्हें बचा पाना मुश्किल था. अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. अब उनकी तबियत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है.
गहना की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि वो मौत के करीब तक पहुंच गई थीं, उनका इलाज करने वाले डॉक्टर प्रणव काबरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गहना सेरेब्रल ओडेमा और कोमा की हालत में जाने वाली थीं. अगर कुछ मिनट और इलाज न मिलता जो उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता.
डॉक्टर ने जानकारी दी कि गहना की पल्स बहुत कमजोर थी और उनका बीपी भी बहुत कम था. डॉक्टर को उस दौरान गहना को सीपीआर और एक इलेक्ट्रिक शॉक भी देना पड़ा. गहना को अस्पताल में भर्ती किए जाने के तीन दिन बाद अब गहना ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि गहना स्टार प्लस के शो बहनें में भी काम कर चुकी हैं. गहना साउथ इंडिया फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं.