- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Indian Army Day
Home » Indian Army Day

आर्मी डे यानि थल सेना का 75 वां दिन सेलेब्रेट किया गया जिसमे बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुईं सबने अपने अंदाज़ में सेना को पूरे सम्मान’ के साथ विश किया.सेना को सबसे पहले इस खास दिन विश किया एक्टर अक्षय कुमार ने. अक्षय कुमार ने सेना की टीम के साथ सुबह-सुबह वॉलीवाल खेलते हुए वीडियो शेयर किया. अक्षय कुमार ने थलसेना के जवानो के लिए बेहद खूबसूरत मैसेज भी लिखा.
Had the pleasure of meeting some of our bravehearts today to flag off a marathon on the occasion of #ArmyDay and what better way to warm up than a quick game of volleyball 😁 pic.twitter.com/PM7vGqr0vo
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 15, 2021
संजय दत्त ने अपनी फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में संजय के साथ अजय देवगन,अभिषेक बच्चन ,और सुनील शेट्टी भी नज़र आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,अपनी भारतीय थल सेना की बहादुरी को सैलूट करता हूँ. जो हमेशा बेहद कठिन परिस्थितियों में भी मजबूती से कड़ी रहती है. एक एक्टर के नाते हम केवल आपके अतुलनीय शौर्य को परदे पर दिखा सकते हैं.
Saluting the courage and bravery of our Indian Army who has always stood strong, even in the most unfavorable conditions. We, as entertainers, can only try to portray your unparalleled commitment on the screens. 🙏🏻🇮🇳 #ArmyDay pic.twitter.com/7jmSHa8zRH
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 15, 2021
कई फिल्मों में फौजी का किरदार निभा चुके एक्टर अजय देवगन के मन में भी आर्मी के प्रति काफी लगाव है. अपने ट्विटर अकाउंट पर अजय ने आर्मी के जवानो के लिए एक मैसेज लिखा, हम केवल अपनी आर्मी की वजह से हैं। हर वीर ,आत्मनिर्भर और बलिदान देने वाले भारतीय जवान के लिए सलाम है. जिनके बिना भारत जैसा है वैसा नहीं हो सकता. जय जवान, जयहिन्द।अजय देवगन की आर्मी पर ही आधारित एक और फिल्म ‘भुज’ जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है.
We are, if our Army is. Saluting every Indian soldier without whom 🇮🇳 can never be what she is; brave, self-reliant & all-sacrificing.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 15, 2021
Jai Jawan🙏🏼
Jai Hind#ArmyDay
जल्द ही परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ में नज़र आनेवाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, उन सभी को सलाम जिन्होंने अपना आराम छोड़ दिया ,कभी अपनों को पीछे छोड़ने का दर्द नहीं दिखाया और जो बिना स्वार्थ के लिए हमेशा अपनी ड्यूटी पर रहते हैं. हमारे जवानो के लिए भारतीय थल सेना को सैल्यूट करता हूँ और आपके परिव्वर जो शांत रहकर हमारे देश के लिए कर रहे हैं उसे कभी नहीं भूला जा सकता.
To those who sacrifice their comfort, who never show the pain of leaving behind their families, and who are selflessly ALWAYS on duty…
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) January 15, 2021
To our men, the Indian Army🇮🇳, I salute you🙏🏼
And your families who's silent contribution for the country can never be forgotten…#ArmyDay pic.twitter.com/FFjjxKUcbf
एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी अपने अलग अंदाज़ में इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्मी डे के मौके पर एक मैसेज लिखा है, दिशा ने लिखा है, ‘हैप्पी आर्मी डे, हमारी सुरक्षा करने के लिए आपका बहुत शुक्रिया’. एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक आर्मी अधिकारी की छोटी बहन हैं. इसलिए उनके मन में आर्मी के लिए खास जगह है.
आर्मी से ही ताल्लुक रखनेवाली एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भारतीय थलसेना का एक वीडियो शेयर किया है साथ में चित्रांगदा सिंह ने लिखा है,भले ही लड़ाइयां हथियारों से लड़ी जाती हों लेकिन वह जवानो के जरिये जीती जाती हैं आपकी भावना ,साहस ,चरित्र और एक सैनिक की बहादुरी को सलाम करती हूँ.
Wars may be fought with weapons, but they are won by men..
— Chitrangda Singh (@IChitrangda) January 15, 2021
saluting the spirit .. the character.. the courage of a soldier 🙏🙏🇮🇳🇮🇳✊🏼 #ArmyDay2021 pic.twitter.com/ItYRfuF4cj
बॉलीवुड में आर्मी पर काफी फ़िल्में बन चुकी हैं. भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को दर्शाते हुए कई फ़िल्में सुपरहिट रही हैं. बॉलीवुड हस्तियों ने आर्मी के प्रति अपना सम्मान दर्शाते हुए और उनकी सराहना करते हुए कई पोस्ट किये.

आज भारतीय सेना दिवस पर भारतीय सेना के साहस, वीर शहीद जवानों की शहादत और देश के लिए उनके परिवारों के बलिदान को हमारा सलाम. मेरी सहेली की तरफ़ से भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं!…
आइए, देखते हैं देशभक्ति के गाने, जो इस जज़्बे को और मज़बूत बनाते हैं…