- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
indian bride
Home » indian bride

ब्राइडल मेकअप करना सीखने के लिए ये मेकअप ट्यूटोरियल आपके बहुत काम आएगा. दुल्हन की कॉकटेल पार्टी में ये ब्राइडल मेकअप बहुत खूबसूरत लगता है. आप भी सीखें ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप.
दुल्हन की कॉकटेल पार्टी के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप
सबसे पहले फेस क्लीन करें.
इसके बाद मॉइश्चराइज़र लगाएं.
मेकअप फिक्सर लगाएं.
अब लिप बाम लगाएं.
डार्क ब्राउन आइब्रो पेंसिल से आईब्रोज़ को सेट कर लें.
इसके बाद आई प्राइमर लगाएं.
अब हाईलाइटर लगाएं.
पिंपल्स को छुपाने के लिए ऑरेंज करेक्टर लगाएं.
इसके बाद फाउंडेशन लगाएं.
नाक और चीकबोन को कंटोर करें.
फिर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं.
चीकबोन को पिंक ब्लश से हाईलाइट करें.
इसके बाद व्हाइट शाइनी हाईलाइटर लगाएं.
अब गोल्डन आईशैडो लगाएं.
फिर ब्लू आईशैडो लगाएं.
ग्रे आईशैडो लगाएं और ब्लेंड करें.
ब्लैक लिक्विड आईलाइनर लगाएं.
लोवर लिड पर ब्लैक लिक्विड आईलाइनर लगाएं.
वॉल्यूम के लिए फॉल्स लैशेज लगाएं.
अब मस्कारा लगाएं.
आखिर में पिंक लिप कलर लगाएं.
दुल्हन की कॉकटेल पार्टी के लिए ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें ये वीडियो:

ट्रेडिशनल इंडियन साड़ी (Traditional Indian Saree) में बनारसी साड़ी (Banarasi Saree) है बेस्ट ऑप्शन है. जब भी पारंपरिक भारतीय साड़ियों का ज़िक्र आता है, बनारसी साड़ी अधिकतर महिलाओं पहली पसंद होती है. बात अगर ब्राइडल आउटफिट यानी शादी के जोड़े की हो, तो बनारसी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. शादी-ब्याह हो, कोई ख़ास फंक्शन हो या त्यौहार, हर ख़ास और शुभ मौके पर ज्यादातर महिलाएं बनारसी साड़ी पहनना पसंद करती हैं. बनारसी साड़ी की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि बनारसी साड़ी हर महिला पर अच्छी लगती है. बनारसी साड़ी रिच और रॉयल नज़र आती है इसीलिए महिलाएं इसे पहनकर सबसे अलग और खूबसूरत नज़र आती हैं. आइए, हम आपको बताते हैं बनारसी साड़ी पहनने के स्मार्ट और मॉडर्न टिप्स.
बनारसी साड़ी पहनने के स्मार्ट और मॉडर्न टिप्स (Smart And Modern Tips To Wear Banarasi Saree)
1) बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए डिज़ाइनर ब्लाउज़ और मॉडर्न ज्वेलरी पहनें.
2) बनारसी साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज़, कॉर्सेट, ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज़, हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आदि पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
3) बनारसी साड़ी के साथ कलमकारी, लहरिया, चिकनकारी जैसे कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक और कॉन्ट्रास्ट कलर के स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनकर आप अपना लुक बदल सकती हैं.
4) यंगस्टर्स बनारसी साड़ी के साथ लॉन्ग एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट, केप, शर्ट ब्लाउज़ आदि पहनकर ट्रेंडी लुक पा सकते हैं.
5) अलग-अलग ओकेज़न के लिए अलग बनारसी साड़ी पहनकर आप न्यू लुक पा सकती हैं, जैसे- वेडिंग फंक्शन के लिए सिल्क बनारसी साड़ी, समर वेडिंग के लिए
ऑर्गेन्ज़ा बनारसी साड़ी आदि.
इन 10 एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा, देखें वीडियो:
6) कंटेम्प्रेरी लुक के लिए बड़े बॉर्डरवाली बनारसी साड़ी, ज्योमैट्रिक मोटिफ और मुगा, टसर, कॉटन, ऑर्गेन्ज़ा आदि टेक्सचर वाली साड़ी पहनें.
7) अगर आपके पास पुरानी बनारसी साड़ी है, जिसे अब आप पहनना नहीं चाहतीं, तो अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से आप ट्रेडिशनल गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट, कोट, पलाज़ो पैंट, लहंगा-चोली, डिज़ाइनर ब्लाउज़, कॉर्सेट, दुपट्टा, पोटली बैग आदि बनवाकर अपने वॉर्डरोब को न्यू लुक दे सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी (Exclusive: 5 Different Ways Of Wearing Saree)

हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन सबसे ख़ास होता है और इस दिन वो सबसे ज़्यादा ख़ूबसूरत नज़र आना चाहती है… इसीलिए डिज़ाइनर्स ब्राइडल लहंगा पर बहुत मेहनत करते हैं… बदलते फैशन के साथ-साथ ब्राइडल लहंगा के ट्रेंड्स भी बदलते रहते हैं… आप तक इस साल के ब्राइडल लहंगा ट्रेंड्स पहुंचाने के लिए हमने लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 (Lakme Fashion Week Winter/Festive 2019) के बेस्ट 10 ब्राइडल लहंगे सिलेक्ट किए हैं… यदि आपकी भी इस साल शादी हो रही है, तो आपके लिए ये लहंगे बेस्ट हैं.
1) सॉफ्ट पिंक ब्राइडल लहंगा
* लैक्मे सैलून द्वारा प्रस्तुत डिज़ाइनर अर्पिता मेहता के ब्लॉकबस्टर ब्राइड्स कलेक्शन की शो स्टॉपर ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे द्वारा पहना गया सॉफ्ट पिंक ब्राइडल लहंगा दुल्हन के लिए बेस्ट शादी का जोड़ा है.
* ब्राइडल वेयर में इस साल पिंक कलर फैशन में हैं और पिंक कलर के सभी शेड्स के ब्राइडल लहंगा मार्केट में उपलब्ध हैं.
* पिंक कलर हर लड़की पर अच्छा लगता है इसलिए शादी के दिन यदि लड़की पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा पहनती है, तो उसकी ख़ूबसूरती और बढ़ जाती है.
* यदि आपकी बॉडी हैवी, तो लाइट एम्ब्रॉयडरीवाला लहंगा चुनें और लहंगे का बॉर्डर भी पतला ही रखें.
* यदि आपकी हाइट अच्छी है, तो चौड़े बॉर्डरवाला ब्राइडल लहंगा चुनें, ये लहंगा आप पर बहुत अच्छा लगेगा.
2) डीप वाइन ब्राइडल लहंगा
* एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने फैशन डिज़ाइनर जयंति रेड्डी का डिज़ाइन किया हुआ वाइन कलर का लहंगा पहना है और ये दुल्हन के लिए बेस्ट लहंगा है.
* वाइन कलर का ब्राइडल लहंगा पहनकर आप बेशक बेहद ख़ूबसूरत नज़र आएंगी. वैसे भी आजकल दुल्हन शादी के लहंगे के कलर और एम्ब्रॉयडरी में बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर रही हैं. आप भी कुछ नया ट्राई कर सकती हैं.
* वाइन कलर के साथ गोल्डन एम्ब्रॉयडरी अच्छी लगती है. आप भी ये कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं.
* अगर आपकी हाइट कम है, तो आप हाई वेस्ट लहंगा सिलेक्ट करें. इससे आप लंबी नज़र आएंगी.
* कम हाइटवाली दुल्हन को सिंगल टोन यानी एक कलर का लहंगा सिलेक्ट करना चाहिए. आप लहंगे के साथ शॉर्ट चोली और हाई हील पहनें, इससे आप लंबी नज़र आएंगी.
3) इंक ब्लू ब्राइडल लहंगा
* लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 में डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी द्वारा प्रस्तुत ये ब्लू लहंगा दुल्हन को न्यू और फ्रेश लुक देगा.
* अगर आप अपनी शादी के लहंगे के लिए कोई अलग कलर तलाश रही हैं, तो इंक ब्लू कलर का ब्राइडल लहंगा ट्राई कर सकती हैं. ये ब्राइडल लहंगा ख़ूबसूरत भी है और ट्रेंडी भी.
* इंक ब्लू कलर के साथ गोल्डन एम्ब्रॉयडरी बहुत ख़ूबसूरत लगती है और ये कॉम्बिनेशन आपको रॉयल लुक देगा.
* यदि आप शादी की रस्मों के समय इंक ब्लू लहंगा नहीं पहनना चाहतीं, तो संगीत, मेहंदी या रिसेप्शन के लिए ये लहंगा सिलेक्ट कर सकती हैं.
* विंटर में आप वेल्वेट फैब्रिक का इंक ब्लू ब्राइडल लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं. इससे आप ठंड से भी बच जाएंगी और आपको रॉयल लुक भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के 20 लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज़ डिजाइन्स: आप भी ट्राई कर सकती हैं ये ब्लाउज़ डिजाइन्स (20 Latest Saree Blouse Designs By Shilpa Shetty That Can Be Copied By Anyone)
4) फुशिया पिंक ब्राइडल लहंगा
* पिंक कलर के लाइट और डार्क शेड से तैयार किया गया अनुश्री रेड्डी का ये ब्राइडल लहंगा आपको यंग और फ्रेश लुक देगा.
* दुल्हन अपनी शादी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होती है, इसलिए दुल्हन के लिए फुशिया पिंक कलर का लहंगा बेस्ट है.
* पिंक कलर के साथ गोल्डन और सिल्वर दोनों कलर की एम्ब्रॉयडरी अच्छी लगती है, इसलिए आप अपनी ज्वेलरी और अन्य एक्सेसरीज़ के अनुसार गोल्डन या सिल्वर एम्ब्रॉयडरीवाला फुशिया पिंक कलर का लहंगा पहन सकती हैं.
* फुशिया पिंक लहंगे पर सीक्वेंस, बीड्स, एंटीक गोल्ड की एम्ब्रॉयडरी अच्छी लगती है. हैवी एम्ब्रॉयडरीवाला फुशिया पिंक ब्राइडल लहंगा न पहनें, इसमें आप मोटी और मैच्योर नज़र आ सकती हैं.
* यंग और फ्रेश लुक के लिए छोटे मोटिफ और हल्की एम्ब्रॉयडरी वाला फुशिया पिंक ब्राइडल लहंगा सिलेक्ट करें.
5) रॉयल ब्लू ब्राइडल लहंगा
* लैक्मे फैशन वीक में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने डिज़ाइनर दिशा पाटिल का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना है. रॉयल ब्लू कलर का लहंगा ब्राइडल वेयर के लिए बेस्ट चॉइस है.
* रॉयल ब्लू ब्राइडल लहंगा के साथ गोल्डन और सिल्वर दोनों शेड्स की एम्ब्रॉयडरी अच्छी लगती है.
* रॉयल ब्लू ब्राइडल लहंगा के साथ आप बीड्स, लेस वर्क, मिरर वर्क, रेशम वर्क, गोटा वर्क आदि कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं.
* यदि आप रॉयल ब्लू कलर का ब्राइडल लहंगा शादी की रस्म में नहीं पहनना चाहतीं, तो इसे रिसेप्शन, कॉकटेल पार्टी, संगीत आदि फंक्शन में पहन सकती हैं.
6) बोल्ड ब्लैक ब्राइडल लहंगा
* फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का लव एंड केयर कलेक्शन जितना ख़ूबसूरत है, उतना ही अनोखा भी है. कटरीना कैफ द्वारा पहना ब्लैक लहंगा उन दुल्हनों के लिए है, जो अपना ट्रेंड ख़ुद बनाती हैं.
* आज की मॉडर्न दुल्हन अपनी शादी के दिन सबसे अलग और स्पेशल नज़र आना चाहती है. यदि आप भी अपनी शादी में कुछ अलग और स्पेशल पहनना चाहती हैं, तो ये लहंगा ट्राई कर सकती हैं.
* ब्लैक कलर के साथ गोल्डन एम्ब्रॉयडरी आपको बोल्ड और रॉयल लुक देगी.
* कई जगहों पर शादी की रस्मों में ब्लैक कलर नहीं पहना जाता, ऐसे में बैचलर पार्टी, कॉकटेल पार्टी आदि में ब्लैक कलर का लहंगा ट्राई किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा की तरह आप भी पहनें ब्राइडल नथ (12 Bollywood Nose Ring Every Woman Must Have)
7) पेस्टल पिंक ब्राइडल लहंगा
* लैक्मे सैलून द्वारा प्रस्तुत डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी के ब्लॉकबस्टर ब्राइड्स कलेक्शन की शो स्टॉपर ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे द्वारा पहना गया पेस्टल पिंक कलर का लहंगा आपको ट्रेंडी और न्यू लुक देगा.
* इन दिनों ब्राइडर वेयर में पेस्टल कलर फैशन में हैं, इसलिए आप भी अपनी शादी के लिए पेस्टल पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा चुन सकती हैं.
* दुबली-पतली दुल्हन पेस्टल कलर का ब्राइडल लहंगा पहनकर और भी ख़ूबसूरत नज़र आती हैं.
* पेस्टल पिंक ब्राइडल लहंगा के साथ बीड्स, लेस वर्क, मिरर वर्क, रेशम वर्क, गोटा वर्क आदि बहुत अच्छे लगते हैं.
* पेस्टल पिंक ब्राइडल लहंगा के साथ आप कॉन्ट्रास्ट कलर की ज्वेलरी पहन सकती हैं.
8) बेज ब्राइडल लहंगा
* एक्ट्रेस डायना पेंटी ने डिज़ाइनर रिद्धि मेहरा का डिज़ाइन किया हुआ बेज ब्राइडल लहंगा पहना है और ये लहंगा हर लड़की को ख़ूबसूरत बना सकता है. डिज़ाइनर्स आजकल बेज कलर के लहंगे पर बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं.
* यदि आपकी पसंद बहुत सिंपल और एलिगेंट है यानी आपको ब्राइट कलर्स पसंद नहीं हैं, तो आप बेज कलर का ब्राइडल लहंगा पहन सकती हैं.
* बेज कलर के लहंगे की ख़ासियत ये होती है कि इसके साथ आप एक्सेसरीज़ के लिए कोई भी ब्राइट कलर ट्राई कर सकती हैं. बेज या क्रीम कलर के लहंगे के साथ रेड, ग्रीन, ब्लू जैसे ब्राइट कलर की ज्वेलरी पहनी जा सकती है.
* बेज कलर के साथ डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी, लेसवर्क आदि अच्छे लगते हैं. एलिगेंट लुक के लिए सेल्फ एम्ब्रॉयडरी वाला बेज ब्राइडल लहंगा सिलेक्ट करें.
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress Of Bollywood Actresses)
9) शॉकिंग पिंक ब्राइडल लहंगा
* रिद्धि मेहरा का शॉकिंग पिंक लहंगा दुल्हन के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस लहंगे का ट्रेडिशनल वर्क इसकी ख़ूबसूरती और भी बढ़ा रहा है.
* वैसे तो पिंक कलर के सभी शेड्स दुल्हन पर अच्छे लगते हैं, लेकिन शादी के दिन कई लड़कियां ब्राइट कलर पहनना पसंद करती हैं, इसलिए उन्हें ब्राइडल वेयर में शॉकिंग पिंक ब्राइडल लहंगा ज़्यादा पसंद आता है.
* शादी का जोड़ा ख़रीदते समय अधिकतर लड़कियां रेड और पिंक कलर को प्राथमिकता देती हैं. यदि आप भी शाही और पारंपरिक दुल्हन नज़र आना चाहती हैं, तो आप अपनी शादी के लिए शॉकिंग पिंक ब्राइडल लहंगा सिलेक्ट कर सकती हैं.
* शाही लुक के लिए आप फुशिया पिंक कलर के साथ ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. फुशिया पिंक कलर के साथ ऑरेंज, लाइट पिंक आदि कलर्स का कॉम्बिनेशन भी अच्छा लगता है.
10) पीची पिंक ब्राइडल लहंगा
* डिज़ाइनर अर्पिता मेहता का पीची पिंक कलर का लहंगा आज की मॉडर्न दुल्हन के लिए बेस्ट चॉइस है.
* आजकल ब्राइडल वेयर में पेस्टल कलर फैशन में हैं. अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण आदि एक्ट्रेस की तरह आजकल दुल्हन पेस्टल कलर का शादी का लहंगा सिलेक्ट कर रही हैं.
* पेस्टल शेड्स फ्रेश और यंग लुक देते हैं, इसलिए पेस्टल कलर का लहंगा पहनकर दुल्हन बहुत ख़ूबसूरत नज़र आती है.
* पेस्टल कलर के लहंगे के लिए आप ब्लॉक प्रिंट या फॉइल प्रिंटवाले शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं.
* पेस्टल लहंगे को हैवी लुक देने के लिए चौड़ा बॉर्डर या लेस लगवाएं.
– कमला बडोनी

शादी (Wedding) का दिन हर किसी के लिए ख़ास होता है. उस दिन के लिए न जाने कितने सपने, कितनी उम्मीदें और न जानें कितनी आकांक्षाएं जोड़ रखी होती है सबने, ऐसे में छोटी-छोटी ग़लतियां (Mistakes) शादी के सारे उत्साह-उमंग को फीका कर सकती हैं. अगर आपकी भी शादी होनेवाली है, तो ज़रूरी बातों के साथ-साथ इन बातों का भी ध्यान रखें, ताकि शादी के दिन की ख़ुशियां ताउम्र आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का कारण बन सकें.
दुल्हन बचे इन ग़लतियों से
रितु की बारात आनेवाली थी. शादी के हॉल में घरवाले तैयारियों में लगे थे, पर रितु को कभी डेकोरेशन में कमी नज़र आ रही थी, तो कभी ब्यूटीशियन की तैयारी में कमी दिख रही थी, जिसके कारण उसे बहुत ग़ुस्सा आ रहा. ग़ुस्से में वो अपने मेकअप पर भी ध्यान नहीं दे रही थी. ब्यूटीशियन ने तो उसे तैयार कर दिया, पर लहंगे की मैचिंग चूड़ियां घर पर ही छूट गई थीं, जिससे उसका पारा और चढ़ गया. भाई ने आनन-फानन में चूड़ियां लाकर दीं, पर तब तक रितु ने सबका मूड ख़राब कर दिया था. जिसकी ख़ुशी के लिए सबने इतनी मेहनत की, अगर वही नाख़ुश रहे, तो सोचें कि घरवालों का क्या हाल होगा. शादी के दिन दुल्हन ऐसी कुछ ग़लतियों से बचे, तो वह ख़ूबसूरत दिन उसके साथ-साथ सभी के लिए ख़ास बन जाए.
1. लास्ट मोमेंट के लिए तैयारियां छोड़कर रखना
अक्सर कुछ दुल्हन कपड़े, ज्वेलरी, एक्सेसरीज़, अंडर गार्मेंट्स और स्पेशल ओकेज़न की स्पेशल ड्रेसेज़ या साड़ियां आदि लास्ट मोमेंट यानी शादीवाले दिन की पैकिंग के लिए छोड़कर रखती हैं, जिसके कारण जल्दबाज़ी में कुछ न कुछ छूट जाता है. आप अपनी पैकिंग शादी के 2-3 दिन पहले ही करके रख लें. शादी वाले दिन के लिए ये तैयारियां कभी भी न रखें, क्योंकि उस दिन व़क्त कैसे निकल जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा.
2. मन मुताबिक काम न होने पर ग़ुस्सा करना
माना कि आपने डेकोरेशन या म्यूज़िक अरेंजमेंट के लिए पहले से बात कर ली थी, पर अगर आख़िरी व़क्त पर किसी कारण उसमें कुछ बदलाव हो गए हैं, तो तिल का ताड़ न बनाएं. ग़ुस्सा करके अपना व घरवालों का मूड ख़राब न करें. ख़ुशी के इस मौ़के को ख़ुशगवार बनाए रखें.
3. रिश्तेदारों से ससुरालवालों की बुराई
अक्सर शादी के दिन दुल्हन के क़रीबी रिश्तेदार ससुरालवालों के बारे में जानने-समझने को आतुर रहते हैं, ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि ससुरालवालों के बारे में आपको सकारात्मक ही बोलना है, क्योंकि किसी भी तरह की नकारात्मक सोच के साथ नए घर जाना सही नहीं. किसी भी तरह की नकारात्मक टिप्पणी मामले को बिगाड़ सकती है. क्या पता उन्हीं रिश्तेदारों में कोई ऐसा हो, जिसका कनेक्शन ससुराल पक्ष से हो.
4. सब कुछ ख़ुद करने की कोशिश करना
शादी के दिन रीति-रिवाज़ों की तैयारी, ख़ुद को तैयार रखना, नाते-रिश्तेदारों से मिलना-जुलना, घरवालों के छोटे-मोटे कई काम होते हैं, ये सब आप ख़ुद करने के चक्कर में न पड़ें. सभी को काम की ज़िम्मेदारियां पहले ही बांट दें. शादी के दिन दुल्हन को मेंटली और फिज़िकली रिलैक्स रहना बहुत ज़रूरी है, ऐसे में किसी भी तरह का फिज़िकल या मेंटल स्ट्रेस आपके ब्राइडल लुक के लिए सही नहीं होगा.
5. कुछ ज़्यादा ही हुकुम चलाना
शादी की गहमागहमी में अक्सर कुछ चीज़ें लोग भूल जाते हैं, ऐसे में सब की क्लास न लेती फिरें. हर कोई आपकी शादी को यादगार बनाने की कोशिश में लगा है, इसका ख़्याल रखें. उन्हें कुछ ऐसा न कह दें, जिससे उन्हें बुरा लगे.
6. दूल्हे से बहस करना
शादी की रस्मों के दौरान अगर दूल्हे राजा ने आपके मनमुताबिक कुछ नहीं किया, तो उनसे बहस करने न बैठ जाएं. ध्यान रखें कि शादी की रस्मों में आपके साथ-साथ उनके रिश्तेदार भी मौजूद हैं, अपने बेटे के साथ होनेवाली बहू का ऐसा व्यवहार उनपर आपका ग़लत इंप्रेशन डाल सकता है.
7 हर बात की शिकायत करना
किसी रिश्तेदार ने साड़ी या लहंगे के लिए कुछ कहा, किसी ने वेन्यू के लिए कुछ कहा या फिर किसी ने मेन्यू के बारे में कुछ कंपैरिज़न करके ताना मारा हो, तो उसे अवॉइड करें. शादियों में रिश्तेदार ऐसा करते ही हैं. इन बातों पर न तो ख़ुद परेशान हों और न ही ये बातें पैरेंट्स को
बताकर उन्हें परेशान करें. याद रखें आप हर किसी को ख़ुश नहीं रख सकतीं, इसलिए सब भूलकर अपना वेडिंग डे एंजॉय करें.
– कुछ भी न खाने की ग़लती
शादी के दिन काम की भागदौड़, लास्ट मोमेंेट की तैयारियों और एक्साइटमेंट के बीच अक्सर लड़कियां खाने पर ध्यान नहीं देतीं, जिसके कारण शाम तक उन्हें गैस-एसिडिटी हो जाती है या फिर चक्कर आने लगते हैं. आप ऐसा न करें. खाना समय से खाएं और पानी भी पर्याप्त पीएं, ताकि आप हाइड्रेटेड रहें और आपका चेहरा
खिला-खिला दिखे.
– सहेलियों के साथ मिलकर ससुरालवालों की ख़िंचाई करना
शादी की रस्मों के दौरान हंसी-मज़ाक अच्छा है, पर सहेलियों के साथ मिलकर ससुराल वालों की ख़िंचाई करना या मज़ाक बनाना ठीक नहीं.
ससुराल के लोग अब आपका परिवार हैं, ऐसे में उन पर आपका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा. हो सकता है, उसके लिए आपको बाद में सुनना भी पड़े, इसलिए जो भी करें, मर्यादा में रहकर करें.
– बहुत ज़्यादा हैवी लहंगा या साड़ी सिलेक्ट करना
शादी के दिन कई रस्में और विधि-विधान होते हैं और ऐसे में अगर आपका लहंगा और ज्वेलरी इतनी हैवी या चुभनेवाली है कि आप बहुत असहज महसूस कर रही हैं, तो शादी का सारा मज़ा किरकिरा हो जाएगा. कुछ लड़कियां तो इतने हैवी लहंगे पहन लेती हैं कि उठने-बैठन के लिए भी मदद की ज़रूरत पड़ती है. शादी का मतलब हैवी लहंगा या ज्वेलरी पहनना नहीं है. यह आपके लिए काफ़ी स्पेशल दिन है, तो आपका कंफर्टेबल रहना बहुत ज़रूरी है, इसलिए ऐसे कपड़े और ज्वेलरी पहनें, जो आप आसानी से कैरी कर सकें.
यह भी पढ़ें: किस राशिवाले किससे करें विवाह? (Perfect Life Partner According To Your Zodiac Sign)
दूल्हा बचे इन ग़लतियों से
– शेरवानी या सूट गाड़ी में न रखना
मुंबई में रहनेवाले किशोर की पिछले महीने शादी हुई. शादी का हॉल लड़कीवालों के घर के नज़दीक था, जो कि किशोर के घर से काफ़ी दूर था. जब किशोर की बारात हॉल पहुंची और शादी की विधि-विधान के लिए उसने शेरवानी ढूंढ़नी शुरू की, तो पता चला शेरवानी घर पर ही छूट गई. घर जाकर शेरवानी लाने में काफ़ी व़क्त निकल जाता, इसलिए पास में ही रह रहे किशोर के एक दोस्त ने उसे अपनी शादी की शेरवानी लाकर दी, जिससे फेरों की रस्म पूरी हुई. घरवाले एक-दूसरे के भरोसे रह गए और अच्छी-ख़ासी शेरवानी यूं ही रह गई. इससे सभी दूल्हों को सबक लेना चाहिए और शादी के कपड़े गाड़ी में रखना न भूलें.
– देर रात तक जागना
अक्सर देखा गया है कि शादी के ठीक पहले वाली रात दूल्हा भाई-बंधुओं और दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी मनाने में इतना व्यस्त रहता है कि ठीक से सो नहीं पाता. एंजॉयमेंट के चक्कर में उसकी नींद पूरी नहीं होती, जिसके कारण शादी वाले दिन उसकी फोटोज़ उतनी अच्छी नहीं आती, जितनी फ्रेश फेस के साथ आ सकती थीं. इस बात का ख़ास ख़्याल रखें और अच्छी तरह नींद लें.
– एक्सेसरीज़ भूल जाना
शादी के लिए सब सूट या शेरवानी को ध्यान से ख़रीदते हैं, पर मोज़े, बेल्ट, कफलिंक्स, हैंकी आदि पर उतना ध्यान नहीं देते, जिससे बारात निकलने से पहले पता चलता है कि मोज़े नहीं हैं या फिर बेल्ट ख़रीदना भूल गए थे. आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए इन बातों का ध्यान रखें.
– लास्ट मिनट की भाग-दौड़ ख़ुद करना
शादी के दिन सभी को समय से बुलाना, सभी वेंडर्स के साथ कोऑर्डिनेट करना, नाते-रिश्तेदारों को लाना-ले जाना, जैसे कई काम होते हैं, अगर आप ये सब काम ख़ुद करेंगे, तो थक जाएंगे. लास्ट मिनट की इस भाग-दौड़ की बजाय रिलैक्स करें, दूसरों में काम बांट दें.
– शादी की गाड़ी समय से न बुलाना
बारात निकलने के लिए सबसे ज़रूरी है, दूल्हे की गाड़ी. घर पर गाड़ी आने के बाद भी उसे सजाने में काफ़ी व़क्त लगता है, जिसके कारण ज़्यादातर बारातें लेट हो जाती हैं. अगर आप ऐसा नहीं चाहते, तो बारात निकलने के 2-3 घंटे पहले ही गाड़ी बुला लें.
– बिना बोले समझने की उम्मीद करना
आज आपकी शादी है, आप अपने लिए कुछ स्पेशल करवाना चाहते हैं या कुछ ख़ास करने की इच्छा है, तो आपको बोलना पड़ेगा. बिना बोले घरवालों से यह उम्मीद करना की वो अपने आप समझ जाएंगे, बेव़कूफ़ी है. अपने ख़ास दिन को और ख़ास बनाने के लिए जो चाहते हैं करें, घरवालों को भी अच्छा लगेगा.
– घरवालों की भावनाओं का ख़्याल न रखना
आज आपकी शादी है, इसका यह मतलब नहीं कि आप जो चाहें, बोलें, जो चाहें करें. सब आपको पैंपर करने के लिए वैसे ही कुछ न कुछ ख़ास करते रहते हैं. उनकी भावनाओं का ख़्याल रखें. मुझे यह पसंद नहीं या मुझे यह अच्छा नहीं लगता बोलकर उनका दिल न दुखाएं. माता-पिता के साथ-साथ बुआ, मौसी, चाची, दादी, नानी आदि की भी कई इच्छाएं होती हैं. इस दिन को अपने साथ-साथ उनके लिए भी ख़ास बनाएं और उन्हें हमेशा के लिए ढेरों ख़ुशियां दें.
– तैयारियों में कमी के लिए दुल्हन या घरवालों को सुनाना
कुछ दूल्हे ऐसे भी होते हैं, जो तैयारियों से नाख़ुश होने पर शादी के व़क्त ही नाराज़गी व्यक्त करने के लिए या तो मुंह फुला लेते हैं या फिर दुल्हन को सुनाते हैं. यह बहुत ही ग़लत है. ऐसा करके न स़िर्फ आप अपने ख़ास दिन को बर्बाद करते हैं, बल्कि दुल्हन व उसके घरवालों का भी मूड ख़राब कर देते हैं. इस बेकार-सी ग़लती से बचें.
घरवाले बचे इन ग़लतियों से
– लड़केवाले और लड़कीवाले दोनों के लिए सबसे ज़रूरी है कि वो शादी के हॉल में समय से पहुंचे, क्योंकि अगर वो लेट हो गए, तो सारे कार्यक्रम देरी से होंगे और रिश्तेदार देरी के कारण पूरी शादी एंजॉय नहीं कर पाएंगे.
– बारात पहुंचते ही पटाखों का शोर हर किसी को बता देता है कि बारात आ गई है, लेकिन कभी-कभार इससे हादसे भी हो जाते हैं. पटाखे जलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि
नाचनेवालों के पास पटाखे उड़कर न जाएं, वरना किसी को चोट भी लग सकती है. दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी में फर्स्ट एड बॉक्स ज़रूर रखें.
– रस्मों की चीज़ों के बैग संभालकर साथ रखें, वरना भीड़-भाड़ में बैग कहीं छूट सकते हैं.
– अरेंजमेंट का बैकअप ज़रूरी है. सभी वेंडर्स को पहले से इतल्ला कर दें कि किसी भी चीज़ की कमी के लिए शादी के व़क्त तैयार रहें.
– सबसे ज़रूरी बात इस गहमागहमी में यह न भूलें कि यह आपके बच्चे के लिए ख़ास दिन है, इसलिए किसी भी तरह की कमी के बावजूद ख़ुश रहें और माहौल को ख़ुशगवार बनाए रखें.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: शादी के बाद क्यों बढ़ता है वज़न? जानें टॉप 10 कारण (Top 10 Reasons For Weight Gain After Marriage)

कहते हैं लड़कियों से घर गुलज़ार रहता है और उनकी चहक से ही घर में रौनक बनी रहती है, पर यही लड़कियां जब ससुराल जाती हैं, तब क्यों ख़ुद को इतना क्यों बदल लेती हैं कि ससुराल में वही रौनक नहीं दिखाई देती? माना कि यह आपका ससुराल है, यहां कुछ मर्यादाएं हैं, पर इसका यह मतलब नहीं कि आप मायकेवाली नादानियां-शरारतें, लविंग-केयरिंग नेचर यानी अपना लव डोज़ पूरी तरह भूल जाएं. अपने नए घर को भी ख़ुशहाल रखना चाहती हैं, तो मायकेवाला लव डोज़ यहां भी आज़माएं.
सास को दें मम्मीवाला लव डोज़
सास-बहू का रिश्ता सबसे अनोखा होता है. लोगों की बरसों पुरानी सुनी-सुनाई बातों पर न जाएं, आज व़क्त बदल रहा है, हो सकता है आपकी सास सुलझे विचारों की महिला हो, इसलिए खुले दिल व दिमाग़ के साथ ससुराल जाएं और सास को अपनाएं.
– जिस तरह आप अपनी मम्मी को प्यार करती हैं, कोशिश करें की सास के बात-व्यवहार करते समय वही मां-बेटीवाली आत्मियता झलके.
– शादी से पहले ही जिस तरह होनेवाले पति से हमेशा बात करती हैं, उसी तरह कम से कम हफ़्ते में एक बार सास का हाल-चाल लेती रहीं.
– जिस तरह आप मम्मी को बालों में तेल लगाती हैं, नेल पेंट लगाती हैं, वो कौन-सी साड़ी पहनें यह डिसाइड करती हैं यही सब कुछ आपको अपनी सास के साथ भी तो करना है.
– जिस तरह खाना बनाते समय मम्मी से पूछकर काम करती हैं, उसी तरह सास से पूछकर करें. यहां अपना ईगो आड़े मत आने दें.
– हर स्त्री को सजना-संवरना पसंद होता है, तो कोशिश करें कि कभी-कभार उनके लिए कुछ कोई ब्यूटी प्रोडक्ट या कोई एक्सेसरी लेकर जाएं.
– अपने मम्मी और भाभी को देखकर आपके मन में जो भी आता है कि भाभी को मम्मी के लिए ऐसा करना चाहिए, वो सब आप अपनी सास के लिए ज़रूर करें.
– आपकी सास के लिए सबसे बेस्ट गिफ्ट होगा उनके बेटे का थोड़ा-सा ़फुर्सतवाला समय, तो कभी-कभार दोनों को कहीं शॉपिंग या यूं ही
पानीपूरी ट्रीट के लिए भेजें. दोनों के चेहरे की ख़ुशी आपकी मैरिड लाइफ में लव का डबल डोज़ लगाएगी.
– सास अपनी बहू से यही उम्मीद करती है कि वो उसे समझे, अगर आपको उनकी बात सही नहीं लग रही है, फिर भी तुरंत ना कहने की बजाय, थोड़ी देर बाद अपनी बात समझाकर कहें.
ससुरजी को दें पापावाला लव डोज़
ज़्यादातर घरों में ससुर और बहू का रिश्ता काफ़ी फॉर्मल होता है, लेकिन अगर आपके ससुरजी सुलझे हुए व मॉर्डन सोच के व्यक्ति हैं, तो आपके लिए बेस्ट मौक़ा है अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को ख़ुशहाल बनाने का.
– पापा की लाडली बिटिया को ससुर की लाडली बहू बनने के लिए ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं, बस ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य निभाने होंगे.
– जिस तरह आप पापा के घर देर से आने पर उन्हें फोन लगा देती थीं कि कहां हैं और कब तक आएंगे, यही आपको ससुरजी के साथ भी करना है.
– जब भी वो दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हों, तो उनके लिए स्नैक्स आदि का इंतज़ाम ख़द करके दें. उन्हें अच्छा लगेगा.
– शाम को घर लौटने पर उनकी तबीयत पूछें और कुछ तकलीफ़ होने पर डॉक्टर के पास ले जाएं. याद रखें, उन्हें अकेले डॉक्टर के पास न जाने दें. साथ में ख़ुद जाएं या फिर पति को भेजें. तकलीफ़ में अपनों का साथ सबसे बड़ी दवा है.
– अगर ससुरजी कभी शांत या परेशान दिखें, तो उनकी परेशानी का कारण पूछें. अक्सर पैरेंट्स कोई समस्या बच्चों से बताने में हिचकिचाते हैं कि कहीं वो भी परेशान न हो जाएं.
– पापा के लिए फादर्स डे पर, उनके बर्थडे पर कुछ ख़ास करती थीं, बस यहां भी यही ध्यान रखें कि उनका बर्थडे, उनकी एनीवर्सरी आदि पर उन्हें विश करने के साथ-साथ कुछ ख़ास करें.
यह भी पढ़ें: लड़कियों के 15 दिलचस्प झूठ
ननद और जेठानी के लिए है बहनवाला लव डोज़
ननद और जेठानी ससुराल में आपकी हमउम्र व सहेली हैं. उनके साथ आपको वही दोस्ताना रखना है, जो आप अपनी दीदी या छोटी बहन के लिए रखती हैं.
– आपकी शॉपिंग हो या मौज-मस्ती हर जगह ये आपको कंपनी देने के लिए तैयार रहेंगी, बस आपको उन्हें ननद या जेठानी न समझकर एक नई फ्रेंड और बहन समझना है.
– जैसे अपनी बहन के स्पेशल दिन को ख़ास बनाती हैं, उसी तरह इनके दिन को भी ख़ास बनाएं.
– जैसे बहन के लिए कुछ न कुछ लाती रहती हैं और उनके चेहरे की मुस्कान के लिए सरप्राइज़ देती हैं, वही सरप्राइज़ यहां भी जारी रखें.
– उन्हें आपकी पसंदीदा साड़ियां, ड्रेसेज़, झुमके, नेकलेस आदि पहनने के लिए दें. उन्हें अच्छा लगेगा.
– ननद को जो पसंद है, वो उन्हें ज़रूर खिलाएं. अगर वो पिज़्ज़ा खाना चाहती हैं, तो भले ही खाना बनाने में लेट हो जाए, पर उनका मन ज़रूर रखें.
– अपनी दीदी के बच्चों से जितना प्यार करती हैं, उतना ही लाड़-प्यार जेठानी के बच्चों को भी दें. जब भी आप उनके बच्चों के लिए कुछ करेंगी, वो भी बड़ी बहन की तरह आप पर ढेर सारा प्यार लुटाएंगी.
– कभी-कभार स़िर्फ लेडीज़ गैंग बनाकर आप तीनों कहीं घूमने, मूवी या फिर शॉपिंग के लिए जाएं और जैसे बहन से पैसे नहीं लेतीं, बल्कि टिकट ख़ुद ही ख़रीदती हैं, वैसा यहां भी करें.
देवर-जेठ को दें भाईवाला लव डोज़
ससुराल में देवर और जेठ दो ऐसे लोग हैं, जो आपकी भाई की कमी पूरी करेंगे. जिस तरह भाई आपको जानबूझकर सताता है, चिढ़ाता है, इरिटेट करता है, वही रोल शायद देवर व जेठ निभाएं, तो याद रखें कि उन्हें भी भाईवाला प्यार देना है.
– देवर शरारती होते हैं, जानबूझकर भाभी को सताना, अपने काम उन्हें देना और बिज़ी रखने के लिए कुछ न कुछ करवाने में उन्हें बड़ा मज़ा आता है, ख़ैर इसकी तो आपको आदत है, क्योंकि भाई भी तो यही करता था. जैसे भाई को हैंडल करती थीं, वैसे इन्हें भी हैंडल करें.
– जेठजी को हैंडल करना देवर की तुलना में बहुत आसान है, क्योंकि ये न तो शरारतें करते हैं, न ही आपको सताते हैं, बस इन्हें एक चीज़ से मतलब होता है कि आप उनकी पत्नी को समझें. घर के कामों में हाथ बंटाएं और सबसे घुल-मिलकर रहे.
– जिस तरह आपको अपने भाई की हर पसंद-नापसंद पता होती है, उसी तरह देवर व जेठ की पसंद जानने की कोशिश करें.
– भाई के लिए कुछ करना बहनों को हमेशा ही अच्छा लगता है, तो यही नज़रियां यहां भी रखें और अपने भाइयों की लिस्ट में दो नाम और बढ़ा दें.
दादा-दादी को दें बचपनेवाला लव डोज़
दादी सास हो या दादा ससुर अपने पोते वो जितना प्यार करते हैं, शायद ही कोई करता होगा. उनके लिए बस एक ही चीज़ मायने रखती है कि पोते की बहू भी पोते को उतना ही प्यार करे और पोते की तरह उनसे घुल-मिल जाए.
– दादा-दादी को अपने की शरारतें लुभाती हैं, उनके साथ थोड़ा दुलार दिखाएं, थोड़ी छेड़खानी करें. दादी की ख़ूबसूरती के लिए कॉम्प्लीमेंट दें, तो दादा को उनकी चुस्ती-फुर्ती के लिए.
– दादा-दादी के साथ बैठें, उनसे बातें करें, उनके समय के बारे में पूछें और उनकी सेवा का कोई भी मौका हाथ से जाने न दें.
– उनके लिए उनकी फेवरेट खाने की चीज़ें लाएं, उन्हें नई-नई चीज़ों के बारे में बताएं.
– अगर दादा-दादी कहीं किसी तीर्थस्थान जाना चाहते हैं या अपने दोस्तों की मंडली का आपके सामने अक्सर ज़िक्र करते हैं, तो उनकी उम्मीदों को पूरा करें.
– उनके दोस्तों को घर पर बुलाएं, उनका आदर-सत्कार करें और दादा-दादी की तरफ़ से कोई गिफ्ट ज़रूर दें. उनके साथ-साथ दादा-दादी की ख़ुशी देखने लायक होगी.
– उनसे लाड़-प्यार ही उनके लिए बेस्ट लव डोज़ है. वो हर किसी को पैंपर करते हैं, आप उन्हें पैंपर करें. फिर देखिएगा, कैसे खिल उठेगा उनका तन-मन.
– सुनीता सिंह
यह भी पढ़ें: ज़िद्दी पार्टनर को कैसे हैंडल करेंः जानें ईज़ी टिप्स