- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Home » instagram

कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल अपनी शादी के बाद मालदीव में छोटा सा हनीमून मनाकर जल्द अपने-अपने काम पर लौट आए थे, अब कैट फिर से मालदीव में हैं और फैंस ये जानने को बेताब हैं कि विक्की कौशल कहां हैं?
कैट वहां से अपनी हॉट बिकिनी पिक्चर्स शेयर करती जा रही हैं लेकिन उनकी अकेले तस्वीर देख सभी जानना चाहते हैं कि विक्की भी उनके साथ हैं या नहीं?
लेटेस्ट पिक्चर में कैट ने ब्लू बिकिनी पहनी है, जिसमें स्पोर्ट्स ब्रा और हाई वेस्ट बॉटम है. इसके ऊपर से कैट ने वाइट शीयर श्रग पहना है. कुल मिलाकर वो काफ़ी हॉट लग रही हैं.
दरअसल कैट मालदीव में ब्रांड शूट के लिए गई हैं और फैंस को लग रहा है कि वो विक्की के साथ हॉलिडे या हनीमून के लिए गई हैं. कैट की हॉट पिक्चर्स देख फैंस उनको कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. कोई उनको हॉटेस्ट कह रहा है तो कोई क्वीन. फैंस ये भी कह रहे हैं कि शादी के बाद और भी खूबसूरत हो गई है कैट.
वहीं कुछ फैंस पूछ रहे हैं कि कौशल बाबा कहां हैं? आप अकेले ही हनीमून के लिए आ गई क्या? फैंस की जानकारी के लिए हमने बता ही दिया कि कैट वहां हनीमून के लिए नहीं, शूट के लिए गई हैं.
कैट ने इस पिक्चर के पहले भी ऐसी ही हॉट पिक पोस्ट की थी, जिसमें ऐनिमल प्रिंट का शीयर टॉप पहना है.
बात कैट की अगली फ़िल्म की करें तो वो टाइगर 3 में सलमान खान के साथ दिखेंगी और जी लें ज़रा में भी नज़र आएंगी.

सचिन तेंदुलकर की बिटिया सारा सोशल मीडिया पर काफ़ी पॉप्युलर हैं और वो काफ़ी एक्टिव भी रहती हैं. सारा अक्सर अपनी ग्लैमरस और प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देख अक्सर फैंस यही कहते हैं कि ये किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं, इनको फ़िल्मों में आना चाहिए. लगता है सारा ने फैंस की बात सुन ली है और इसीलिए ग्लैमर इंडस्ट्री में रख चुकी हैं पहला क़दम.
जी हां, सारा ने अपना मॉडलिंग डेब्यू कर लिया है और एक एड फ़िल्म में वो नज़र आ रही हैं. सारा ने तान्या श्रॉफ और बनिता संधू के साथ ये एड फ़िल्म की है जो एक मशहूर फ़ैशन ब्रांड के लिए है. तीनों इस फ़िल्म में काफ़ी ग्लैमरस लग रहे हैं.
सारा ने काफ़ी कॉन्फ़िडेन्स के साथ ये एड किया है और वो काफ़ी खूबसूरत भी लग रही हैं. लोग अक्सर सारा के फ़ैशन सेंस की तारीफ़ करते रहते हैं और उनको सारा का ये एड बेहद पसंद आ रहा है. सारा ने इसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.
https://www.instagram.com/reel/CXJAxrnhUU2/?utm_medium=copy_link
सारा लंदन में पढ़ाई कर रही थीं और उनका नाम अक्सर क्रिकेटर शुभम गिल के साथ जुड़ता आया है, माना जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं…
फ़िलहाल लोग उनका ग्लैमर वर्ल्ड में स्वागत कर रहे हैं…

प्रियंका और निक की जब शादी हुई थी तब बहुत लोगों को लगा था कि ये शाद महज़ कुछ दिन ही टिक पाएगी, क्योंकि एक तो दोनों के बीच उम्र का अंतर और दूसरा कल्चरल डिफ़्रेन्स. लेकिन दोनों ने तीन साल तक सबको यही महसूस कराया कि वो ग़लत थे और इनका प्यार सच्चा. हाल ही में दिवाली पर भी दोनों का रोमांटिक वीडीयो वायरल हुआ था और निक हमेशा प्रियंका के साथ हर पूजा-पाठ में नज़र आते थे. लेकिन एक खबर ने फैंस को हिला के रख दिया. प्रियंका ने अचानक अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से अपने पति निक का सरनेम यानी जोनस हटा दिया है.
ग़ौरतलब है कि शादी के बाद प्रियंका अपने सरनेम में जोनस भी लिखने लगी थीं.
इस बदलाव से अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है और लोगों को लगने लगा है कि निक व प्रियंका के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और लोग यहां तक कह रहे है कि दोनों तलाक़ ले चुके हैं.
इन बातों के बीच प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने ज़रूर मीडिया से ये कहा है कि ये महज़ अफ़वाह है और ऐसी फ़ालतू की बातों को बढ़ावा न दिया जाए. दोनों के बीच सब कुछ ठीक है.
हालाँकि कपल की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिकि बयान जारी नहीं हुआ है. फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि दोनों के बीच सब ठीक हो और ये प्यारा कपल अलग न हो!

टीवी एक्टर शाहीर शेख और रुचिका कपूर 10 सितंबर को पैरेंट्स बने और उनके घर एक नन्ही परी आई, बेटी के जन्म के बाद कपल बेहद खुश हैं और शाहीर ने अपने पिता बनने की फ़ीलिंग्स भी शेयर की थी. शाहीर ने कहा था कि उन्हें बच्चों से बेहद प्यार है और वो हमेशा से ही एक बेटी चाहते थे.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शाहीर ने कहा था कि मेरे पास शब्द ही नहीं हैं अपनी ख़ुशी व भावनाओं को व्यक्त करने के लिए. इस दुनिया में अपनी ज़िंदगी में मैं कई तरह के एहसास से गुज़रा हूं लेकिन जब मैंने अपनी बच्ची को गोद में लिया तो वो भावना सबसे अलग थी, उन फ़ीलिंग्स को शब्दों में नहीं बयान किया जा सकता. मुझे कुछ वक्त लगेगा सब कुछ समझने में और एक पिता की तरह महसूस करने में दो-तीन दिन लग गए, क्योंकि मैं तो अपनी बच्ची को देखते ही बेहद खुश हो जाता हूं और मेरे मन में जो भावनाएं चल रही हैं वो इतनी स्ट्रॉन्ग होती हैं कि समझ ही नहीं पाता.
मैं बहुत ही उत्साहित हूं और रुचिका और अपनी नन्ही सी बच्ची को देखते ही अलग सा महसूस करता हूं. मेरी कोशिश यही है कि जो भी हम पैरेंट्स के तौर पर करें वो सब सही हो और मेरा ध्यान फ़िलहाल पूरी तरह अपनी बेटी पर ही रहता है!
बेटी के नाम को लेकर शाहीर ने दो-तीन दिन पहले ही कहा था कि अभी हमने तय नहीं किया है और फैंस तभी से नन्ही परी का नाम जानने को उत्सुक थे, पर अब इंतज़ार ख़त्म हो गया है और शाहीर व रुचिका ने अपनी बेबी का नाम फैंस को बता दिया. शाहीर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के ज़रिए बच्ची के नाम की अनाउन्समेंट की और बताया कि उनकी नन्ही परी जानी जाएगी अनाया के नाम से.
शाहीर ने कैप्शन में लिखा है कि ज़िंदगी ने जो तोहफ़ा दिया है उसके लिए शुक्रगुज़ार हूं. कृतज्ञता के भावनाओं से अभिभूत हूं. आप सबके प्यार और शुभकामनाओं की ज़रूरत है आगे के सफ़र के लिए. हमें अपनी दुआओं में याद रखना #अनाया शाहीर ने हैशटैग में बेटी का नाम लिखा.
इसके साथ ही शाहीर ने रुचिका के प्रेगनेंसी के वक़्त की एक प्यारी सी अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है बेटी के नाम के इस अनाउन्समेंट के लिए…
शाहीर और रुचिका के सेलिब्रिटी दोस्त और फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और अनाया को प्यार!
रुचिका ने भी शाहीर की पोस्ट को रीपोस्ट किया है अपने इंस्टा पेज पर और लिखा है- हम दो से तीन हो गए #अनाया
बता दें शाहीर और रुचिका ने साल 2020 में शादी की थी. रुचिका बालाजी मोशन पिक्चर्स में क्रिएटिव प्रोड्यूसर और वाइस प्रेज़िडेंट हैं और दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल नवंबर में कोर्ट मैरिज की थी. शाहीर फ़िलहाल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के थर्ड सीज़न में और पवित्र रिश्ता के सेकंड सीज़न में काम कर रहे हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

निया शर्मा कुछ करें और वो खबर न बने ऐसा भला हो सकता है क्या? निया हाल ही के बिग बॉस ott का हिस्सा बनी थीं और घर से बाहर भी आ चुकी हैं लेकिन बाहर आते है मचा दिया धमाल!
निया का दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी गाना रिलीज़ हो चुका है और रिलीज़ होते ही ये छा गया. फैंस को निया की अदाएं बेहद पसंद आ रही हैं और वो तारीफ़ करते थक नहीं रहे! ये गाना सारेगामा म्यूजिक द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किया गया और रिलीज़ होते ही इसे रेकॉर्ड व्यूज़ मिले. इस गाने को श्रुति राणे ने गाया है और निया ने क्या ग़ज़ब डान्स किया है. वो बेहद हसीन लग रही हैं. निया को इस गाने पर थिरकते देख मूड फ़्रेश हो जाएगा.
निया इस गाने को काफ़ी समय से प्रोमोट भी कर रही थीं. उन्होंने अपने लुक्स भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. वाइट सेक्सी स्लिट ड्रेस में, नाक में नथ पहने निया ने सबके होश उड़ा दिए, फिर वो लाल व ब्लैक रंग की ड्रेस में नज़र आती हैं.
निया वैसे भी काफ़ी बोल्ड हैं और इस बोल्डनेस के कारण वो कई बार ट्रोल भी होती हैं लेकिन इस बार वाक़ई उन्होंने कमाल और धमाल कर दिया. दो घूंट पिलाकर वो फैंस को मदहोश कर रही हैं लेकिन फैंस बिना पिए ही उनको देख होश खो रहे हैं! आप भी देखें निया के इस गाने को जो पुराने वर्ज़न से कहीं कम नहीं लग रहा. ये न्यू वर्ज़न वाक़ई फ़्रेश लग रहा है!
गाने की मेकिंग और क्रीएशन के वक़्त का वीडियो… गणेश आचार्य भी आ रहे हैं नज़र!
Photo/Video Courtesy: Instagram/Nia Sharma

श्वेता तिवारी आज भी अपने हुस्न के जलवों से सबको घायल कर रही हैं. जो भी उनको देखता है वो यही सोचता है कि उम्र को कैसे मात दे रही हैं श्वेता. कौन कहेगा उनकी जवान बेटी हैं. अपनी बेटी पलक के साथ वो जब भी नज़र आती हैं हर कोई कहता है ये मां-बेटी कम और बहनें ज़्यादा लगती हैं.
लेकिन अब पलक भी अपनी मां की तरह ही हो चुकी हैं बेहद हसीन और ग्लैमरस और उनको लेटेस्ट तस्वीरें देख उन पर से नज़र नहीं हटा पाएंगे आप. पलक जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं और वो फ़िल्म रोज़ी में नज़र आनेवाली हैं. इसका टीज़र भी रिलीज़ हो चुका है.
इसी बीच पलक की ग्लैमरस तस्वीरें देख हर कोई पलक झपकाना भूल जाता है, वो अपनी मां श्वेता से भी हसीन लगने लगी हैं. आप भी देखें उनको हसीन तस्वीरें…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू को पिछले साल दिसंबर में तीसरी बेटी पैदा हुई थी. करणवीर हर प्यारे मोमेंट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं और फैंस भी उनकी खूब सराहना करते हैं क्योंकि वो अपनी बेटियों से इतना प्यार करते हैं और उनके साथ वक़्त गुजरते हैं. हाल ही में वो अपनी छोटी बेटी को लोरी सुनाते हुए बाहों में झुला रहे थे जिस पर उनकी पत्नी बे उनको कॉपी कैट भी कहा कि वो वही लोरी सुना रहे हैं जो टीजे सुनाती हैं.
करणवीर ने अभी लेटेस्ट पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी नन्ही जान के सात महीने के होने की खबर दी और इमोशनल नोट लिखा.करण ने लिखा कि जब बात मेरे बच्चों पर आ जाए तो मैं हर शैतानी शक्ति और ख़ूँख़ार पंजों से लड़ जाऊँगा और उनको सुरक्षित रखने से मुझे कोई भी नहीं रोक सकता!
आगे करण ने लिखा है- हैप्पी 7 मन्थ्स माय डार्लिंग!
माय मर्फ़ी किड!
वाक़ई इस फोटोशूट में उनकी प्यारी बिटिया लग रही हैं बेहद क्यूट और फैंस भी काफ़ी कमेंट कर रहे हैं और करणवीर को बेस्ट पापा कह रहे हैं!
इससे पहले भी करण का बेटी को लोरी सुनाते हुए वीडीयो काफ़ी पसंद किया गया था.
https://www.instagram.com/reel/CRX_VxKjMPb/?utm_medium=copy_link
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी बुक को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं. प्रेगनेंसी पर लिखी इस किताब का टाइटल है प्रेगनेंसी बाइबल और इसी को लेकर विवाद हो गया है. लेकिन विवादों के बीच इस बुक की कुछ तस्वीरें वाइरल हो चली हैं. इसमें पहली तस्वीर है तैमूर की लेकिन जिस तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा वो है करीना के छोटे बेटे और तैमूर की छोटे। है जेह की.
जेह को देखने को फैंस बेहद बेताब रहते हैं लेकिन करीना उनकी ज़्यादा तस्वीरें शेयर नहीं करतीं पर उनके फैंस पेज पर ये तस्वीर तेज़ी से वाइरल हो गई है जिसमें करीना जेह संग लाड़ लड़ाती नज़र आ रही हैं.
दोनों की ये तस्वीर बेहद प्यारी है और फैंस जेह की क्यूटनेस की दीवाने हो गए हैं, सब कह रहे हैं ये बिल्कुल बड़े भाई तैमूर जैसा ही प्यारा है. तैमूर की भी एक पिक वाइरल हो रही है क्योंकि किताब के पहले पन्ने पर वही पिक है, इसमें करीना नन्हे तैमूर संग हैं. तैमूर करीना की गोद में हैं और उनके हाथों में बच्चों की किताब है करीना प्यार से तैमूर को देख रही हैं.
फैंस भी इन तस्वीरों पर केमेंट्स कर रहे हैं और उनकी बातों से समझ में आ रहा है कि जेह को देखने के लिए वो कितने उतावले हैं.
करीना ने आगे के पन्ने पर लिखा है- मेरी ज़िंदगी के सबसे हैंडसम पुरुषों के लिए, मेरी ताक़त, मेरी दुनिया- सैफु, तैमूर और जेह
Photo Courtesy: Instagram/KareenaKapoorteam (All Photos)

पवित्र रिश्ता एक ऐसा शो जिसने सुशांत सिंह राजपूत को मानव और अंकिता लोखंडे को अर्चना बनाकर उन किरदारों को अमर कर दिया था. अब शो का सीक्वल आ रहा, ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर पवित्र रिश्ता 2 रिलीज़ होगा और इस बार मानव बने हैं एक्टर शहीर शेख़ और अर्चना के रोल में फिर अंकिता लोखंडे ही नज़र आएंगी.
शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और शहीर ने कुछ पिक्चर्स भी शेयर कीं, लेकिन इसी बीच ट्विटर पर इस शो को बॉयकॉट करने की मांग ट्रेंड करने लगी, लोगों ने अंकिता को भी ट्रोल किया और सुशांत को ही असली मानव बताया.
इन तमाम बातों के बीच शहीर ने सुशांत और शो को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर की और सुशांत को ही असली मानव बताया. शहीर ने लिखा- जब पहली बार पवित्र रिश्ता 2 के लिए मुझसे संपर्क किया गया था, तों मैं चौंक गया था. भला ऐसा कौन होगा, जो ज़हनी तौर पर ठीक हो और वो ऐसा किरदार निभाने की हिम्मत करेगा जिसे सुशांत सिंह राजपूत ने अमर कर दिया है. मुझे भी झिझक हुई थी, फिर मैंने सोचा, मैं सुशांत को जानता हूं और सुशांत हर चुनौती का सामना करना जानते थे, इसलिए मैंने तय किया कि बेशक़ उनके निभाए किरदार को निभाना और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना मुश्किल और डरावना है, लेकिन कोशिश न करना उससे भी ज़्यादा डरावना है. इसलिए मैंने सोचा कि अगर सुशांत मेरी जगह होते तो क्या करते, मैंने भी वही किया जो सुशांत करते और मैंने चुनौती स्वीकार कर ली.
शहीर ने आगे लिखा जब पवित्र रिश्ता की टीम ने मुझे बताया कि मानव के किरदार निभाने के लिए एक ऐसे एक्टर चाहिए, जो ईमानदारी से अपना काम करके उस किरदार को निभाए, क्योंकि टीम एक ऐसी कहानी दर्शकों तक पहुंचाना चाहती है, जो सुशांत के लिए एक ट्रिब्यूट हो. मैंने तब तय किया कि मैं हर मुमकिन कोशिश करूंगा इस रोल के साथ न्याय करने की बाक़ी सब ऊपरवाले पर छोड़ दिया.
सुशांत आप हमेशा मानव रहेंगे, इस सच को कोई नहीं बदल सकता और कोई भी आपकी जगह नहीं के सकता. मैं शायद आपके जितना अच्छा न कर पाऊँ और आपकी तरह इस किरदार के साथ शायद न्याय न कर पाऊँ लेकिन मैं वादा करता हूं कि मैं इस किरदार को अपना शतप्रतिशत दूंगा और इसके साथ न्याय करने की पूरी कोशिश रहेगी मेरी!
इस पोस्ट में शहीर ने पवित्र रिश्ता 2 की पूरी टीम की भी सराहना की है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल सिंगर और खूबसूरत आवाज़़ की मल्लिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम ही लगती है. हर मामले में परफेक्ट नेहा के फैंस की लिस्ट कितनी लंबी-चौड़ी है, इस बात का अंदाज़ा तो हर किसी को है ही, लेकिन आज जो ख़बर यहां आपको मिलने वाली है, उससे आप नेहा के फैन फॉलोइंग के मुरीद हो जाएंगे.
हाइट की छोटी लेकिन टैलेंट के मामले में उनका कोई जोर नहीं. चुलबुली सी दिखने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ की जज भी हैं और वो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. उनकी हर तस्वीर से लेकर फोटोज़ तक पोस्ट शेयर होते ही वायरल हो जाया करती हैं. ये भी पढ़ें : OMG : तो इसलिए नोरा फतेही ने किया था टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ को रिजेक्ट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप (OMG : That’s Why Nora Fatehi Rejected Tiger Shroff’s ‘Ganpat’, You Will Be Surprised To Know The Reason)
हालांकि नेहा की दीवानी तो दुनिया है, लेकिन इस बार उन्हें फैंस की ओर से जो खुशी मिली है उससे वो फूली नहीं समा रही हैं. उनके एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं. नेहा अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रही हैं. दरअसल बात ये है कि नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन से भी अधिक फैंस और फॉलोअर्स हो गए हैं.
नेहा ने इस खुशी का जश्न अपने पति रोहनप्रीत सिंह (RohanPreet Singh) और फैन्स के साथ मिलकर मनाया. इस बेहद खास मौके पर सिंगर ने केक काटा और काफी इमोशनल सा पोस्ट शेयर किया. ये भी पढे़ं : जब गाने का प्रैक्टिस कर रही थीं आशा भोसले तो ड्राइवर ने क्यों पूछा कि हॉस्पिटल ले चलूं, जानें दिलचस्प किस्सा (When Asha Bhosle Was Practicing The Song, Why Did The Driver Ask Whether To Take Her To The Hospital, Know An Interesting Story)
पोस्ट के ज़रिये नेहा ने फैन्स को धन्यवाद करते हुए लिखा – “मैं खुश नहीं, बेहद खुश हूं. आप अपनी नेहू को जितना प्यार देते हो उसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती. आप हो तो नेहा कक्कड़ है. आप सभी को बहुत-बहुत थैंक्यू. खासकर मेरे स्पेशल #NeHearts का. लव यू ऑल. “
नेहा ने पोस्ट में आगे अपने पति रोहनप्रीत का शुक्रिया करते हुए लिखा है, “हमेशा मेरा साथ देने और मेरी सारी विशेज़ पूरी करने के लिए रोहनप्रीत थैंक्यू. जब से आप मेरी लाइफ में आए हैं मेरी सारी विशेज़ पूरी हो गई हैं. मैं अब गर्व से कह सकती हूं कि मैं सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली इंडियन म्यूजिशियन बन गई हूं.” ये भी पढ़ें : सुपर हिट फिल्मों से डेब्यू करने वाली इन 6 एक्ट्रेस को नहीं मिलता अब किसी भी फिल्म का ऑफर (These 6 Actress Who Made Their Debut With Super Hit Films Do Not Get Any Film Offer Now)
तो वहीं रोहनप्रीत ने भी नेहा कक्कड़ के सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया. वो भी नेहा की इस तरक्की पर काफी प्राउड फील कर रहे हैं. वीडियो शेयर कर रोहनप्रीत सिंह ने लिखा है, “WOWWW मेरी क्वीन नेहा कक्कड़ के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. माय लव तुमने ये साबित कर दिया. मुझे तुम पर बहुत गर्व है. तुम सबकुछ डिज़र्व करती हो, वाहेगुरु जी, माता रानी जी आपको हमेशा खुश रखें. आई लव यू ज़िंदगी.”
जानकारी हो कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने सिर्फ 4 साल की उम्र से गाना गाने की शुरुआत कर दी थी. आज के टाइम में वो भारत की सबसे टॉप की सिंगर्स और म्यूज़िशियन्स की लिस्ट में शुमार हैं. खबरों की मानें तो ‘इंडियन आइडल 12’ को जज करने के लिए नेहा एक एपिसोड के 5 लाख रुपए लेती हैं.

ज़ी टीवी के फेमस सीरियल ‘छोटी बहू’ के लीड एक्टर रह चुके अविनाश सचदेव और उनकी गर्लफ्रेंड पलक परसवानी पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन लगता है कि दोनों के रिलेशनशिप में अब दरार पड़ गई है. दरअसल, दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. टीवी के इस लवबर्ड को साल 2019 में ‘नच बलिए’ में भी देखा जा चुका है, लेकिन अब लगता है कि दोनों का रिश्ता मुश्किल में पड़ गया है. इस तरह के कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि, उन्होंने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.
हालांकि इसी साल 15 जनवरी को मुंबई में अविनाश सचदेव और पलक परसवानी की कच्ची मिश्री सेरेमनी संपन्न हुई थी, जिसमें उनकी फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. एक इंटरव्यू में पलक ने कहा था कि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते थे. पलक की मानें तो वो कच्ची मिश्री सेरेमनी को पहले ही करना चाहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हो गई. इसके साथ ही पलक ने खुशी जताई थी कि आखिर अविनाश के साथ वो अपने जीवन के नए अध्याय को शुरु करने जा रही हैं, लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं हैं. यह भी पढ़ें: ‘छोटी बहू’ फेम अविनाश सचदेव गर्लफ्रेंड पलक परसवानी संग अगले साल करेंगे शादी, कभी रूबीना दिलैक संग था अफेयर (Chhoti Bahu Fame Avinash Sachdev Will Tie a Knot With Girlfriend Palak Purswani Next Year, He Had Dated Rubina Dilaik)
सूत्रों के मुताबिक, अविनाश सचदेव और पलक परसवानी के रिलेशनशिप में कुछ टेंशन चल रही है. हालांकि दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी एक साथ वाली तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि शायद यह दोनों के रिश्ते के बीच का एक फेज़ है जो गुज़र जाएगा और दोनों अपने रिलेशनशिप में आ रहे मतभेदों को दूर कर एक बार फिर से साथ आ जाएंगे.
बता दें कि पलक को डेट करने से पहले अविनाश की शादी शालमली देसाई से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद साल 2018 में दोनों अलग हो गए. एक इंटरव्यू में अविनाश ने खुलासा किया था कि 31 मई 2018 को एक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात पलक से हुई थी.
अविनाश का कहना था कि हम दोनों उस इवेंट में जाना नहीं चाहते थे, लेकिन हमारे दोस्तों ने हमें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काफी ज़ोर दिया. कॉमन दोस्तों के कारण पलक के साथ मेरी मुलाकात हुई. हालांकि पहले मुझे लगा कि पलक ज्यादा बात नहीं करती हैं, लेकिन बाद में महसूस हुआ कि पलक बहुत बोलती है. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस बनने से पहले एयर होस्टेस थीं टीवी की ये हॉट हसीनाएं,एक्टिंग से जीता दर्शकों का दिल (These Hot Actresses Were Air Hostess Before Starting Acting Career in Television Industry)
गौरतलब है कि शालमली देसाई से शादी करने से पहले अविनाश ने ‘छोटी बहू’ की को-स्टार रह चुकीं रुबीना दिलैक को भी डेट किया था. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी भी करने वाले थे, लेकिन अविनाश की एक गलती से दोनों का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया. दरअसल, अविनाश का नाम उनकी दूसरी को-एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ने लगा था, जिसके कारण रुबीना के साथ उनके रिश्ते में दरार पड़ गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद अविनाश ने शादी कर ली और कुछ साल बाद रुबीना की ज़िंदगी में अभिनव शुक्ला की एंट्री हुई और साल 2018 में रुबीना ने अभिनव शुक्ला से शादी कर ली.

मासूम सी दिखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) कितनी ताकतवर हैं उसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. हालांकि दिशा ने अपने वर्क आउट वाला वीडियो शेयर कर लोगों को हैरानी में डाल दिया है. दिशा ने बड़ी ही आसानी से 80 किलो का वजन उठा लिया.
फिटनेस फ्रीक दिशा पटानी (Disha Patani) अपने फिटनेस के लिए काफी पॉपुलर हैं. इस वीडियो को देखकर आप ये समझ सकते हैं कि दिशा खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करती हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली दिशा अपने फिटनेस के वीडियो आए दिन शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार के वीडियो ने दिशा के फैंस के दिल में उनके लिए प्यार और सम्मान को और भी ज्यादा बढ़ा दिया. ये भी पढ़ें : हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं आलिया भट्ट? टैलेंट कंपनी WME के साथ मिलाया हाथ (Aalia Bhatt Going To Debut In Hollywood? Join Hands With Talent Company WME)
दिशा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितनी आसानी से वो 80 किलो का वेट उठा लेती हैं. दिशा के ट्रेनर उनकी हेल्प करना चाहते हैं, लेकिन दिशा ने उन्हें मना कर दिया. अकेले ही दिशा ने 80 किलो का वेट उठा लिया. ये देखकर ट्रेनर काफी हैरान हो जाते हैं और खुशी से तालियां बजाने लगते हैं.
दिशा भी ये कारनामा कर काफी खुश दिख रही हैं. अंत में वे दोनों हाईफाई भी करते हैं. वीडियो शेयर करने के महज कुछ ही घंटों में वीडियो को 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया और 8 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. ये भी पढ़ें : जब किसी और के प्यार में पड़ गए थे अजय देवगन, काजोल ने उठाया था ये कदम (When Ajay Devgan Fell In Love With Someone Else, Kajol Took This Step)
दिशा के इस ताकतवर कारनामे को देख टाइगर श्रॉफ की मां आएशा श्रॉफ और बहन कृष्षा श्रॉफ ने वीडियो पर कमेंट करते हुए दिशा की जमकर तारीफ की.
इनके अलावा टाइगर भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने लिखा ‘नेक्सट लेवल’
इन फिल्मों में जल्द नजर आएंगी दिशा पाटनी
दिशा पटानी (Disha Patani) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ‘कैटीना’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नज़र आने वाली हैं. इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनकी फिल्म ‘राधे’ रिलीज हुई थी, जिसमें वो सलमान के अपोजिट लीड रोल प्ले कर रही थीं. फिल्म में दिशा के काम को काफी पसंद किया गया था.