Close

इस वजह से लोग उड़ाया करते थे तेजस्वी प्रकाश का मज़ाक, उस किस्से को याद कर छलका एक्ट्रेस का दर्द (Because of This People used to Make Fun of Tejasswi Prakash, Actress Expressed Her Pain)

टीवी की ‘नागिन’ और ‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश आए दिन किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा तेजस्वी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में बनी हुई हैं. जी हां, करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप के चलते तेजस्वी बीते काफी समय से चर्चा में हैं. हर समय चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान कैरी करने वाली तेजस्वी ने हाल ही में बताया कि एक वक्त ऐसा था जब लोग उनका मज़ाक उड़ाया करते थे. अपने स्कूली दिनों के उस किस्से को याद कर एक्ट्रेस का दर्द छलक पड़ा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बेशक आज तेजस्वी का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है और वो सालों से दर्शकों से दिलों पर राज कर रही हैं. वो अपनी शानदार एक्टिंग और लाजवाब ड्रेसिंग सेंस से हर किसी की तारीफ बटोरती हैं, लेकिन स्कूल के दिनों में लोग उनकी बॉडी का मज़ाक उड़ाया करते थे और उन्हें ट्रोल होना पड़ता था. यह भी पढ़ें: पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं गौहर खान, जाने क्या है होने वाली मॉम की एक्सपेक्टेड डिलीवरी डेट? (What Is The Expected Delivery Date Of 5 Months Pregnant Gauhar Khan?)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में तेजस्वी ने खुलासा किया था कि जब वो स्कूल में पढ़ती थीं, तब वो काफी दुबली-पतली हुआ करती थीं. उनके दुबले-पतले शरीर को देखकर लोग उनका मज़ाक उड़ाया करते थे. तेजस्वी ने बताया था कि उन्हें स्कूल में लोग ‘हैंगर’ कहकर बुलाते थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस की मानें तो स्कूल के दिनों में लोग उन्हें बॉडी शेम किया करते थे और लोग उन्हें अक्सर कहते थे कि अपने पॉकेट में 5 रुपए का सिक्का डाल ले, वरना उड़ जाएगी. जब लोग उनसे इस तरह की बात करते थे तो तेजस्वी को काफी बुरा लगता था और वो बहुत रोया करती थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

तेजस्वी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें इन दिनों एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन 6’ में देखा जा रहा है. सीरियल में शेषनागिन बनी तेजस्वी के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है. इससे पहले तजस्वी सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की विनर भी रह चुकी हैं. खबर है कि वो जल्द ही नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज़ ‘मिसमैच्ड’ में नज़र आएंगी, जिसमें रोहित सरफ और प्राजक्ता कोली लीड रोल में हैं. यह भी पढ़ें: ‘बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान’ वाले सवाल पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब (Devoleena Bhattacharjee Gave A Befitting Reply To The Trolls On The Question Of ‘Child Will Be Hindu Or Muslim’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 15’ के दौरान तेजस्वी और करण कुंद्रा की मुलाकात हुई थी. बिग बॉस के घर में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और शो के खत्म होने के बाद भी दोनों का रिश्ता कायम है. कई मौकों पर दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. फैन्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन इस लवबर्ड की तरफ से शादी को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

Share this article

जब एक्टिंग के लिए तेजस्वी प्रकाश ने छोड़ दी अपनी जॉब, जानें ‘बिग बॉस 15’ की विनर से जुड़ी दिलचस्प बातें (When Tejasswi Prakash Left Her Job For Acting, Know Interesting Facts about Winner of ‘Bigg Boss 15’)

होस्ट सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीज़न 15' की विनर और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों नागिन बनकर दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद से तेजस्वी प्रकाश की पॉपुलैरिटी में ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ है और वो करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि तेजस्वी टीवी की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा हैं. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए तेजस्वी ने कड़ी मेहनत भी की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने एक्टिंग के जुनून की खातिर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. अगर तेजस्वी एक्ट्रेस नहीं होतीं तो वो बतौर इंजीनियर काम कर रही होतीं. आइए जानते हैं तेजस्वी प्रकाश से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं  है कि तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री की एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो इंजीनियर रह चुकी हैं. जी हां, तेजस्वी प्रकाश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. मॉडलिंग और एक्टिंग फील्ड में किस्मत आज़माने वह इसी फील्ड में नौकरी करती थीं. यह भी पढ़ें: इस वजह से शहनाज गिल से नाराज़ हो गए थे उनके पिता, कभी न बात करने की खा ली थी कसम (Due to This Shehnaaz Gill’s Father was angry on her, and Swore never to Talk With Daughter)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस्वी बचपन से ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थीं. एक्टिंग के प्रति बचपन से ही उनका काफी रूझान था, अपने एक्टिंग के जुनून को पूरा करने के लिए तेजस्वी ने अपनी इंजीनियरिंग को नौकरी छोड़ दी और ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने पहुंचीं. नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने में कामयाब रहीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

तेजस्वी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में आए सीरियल '26-12' से की थी. इसके बाद वो 'संस्कार-धरोहर अपनों की', 'स्वरागिनी-जुडे रिश्तों से सुर', 'पहरेदार पिया की', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' जैसे कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा वो रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' की विनर रह चुकी हैं और उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 10' में भी देखा जा चुका है. फिलहाल वो एकता कपूर के हिट शो 'नागिन 6' में लीड रोल प्ले कर रही हैं. यह भी पढ़ें: अली गोनी और जैस्मिन भसीन जल्द करने वाले हैं शादी, कहा- ‘इनविटेशन कार्ड बस छपने ही वाले हैं, बात पक्की हो गई’ (Aly Goni Hints At Wedding Plans With Jasmin Bhasin, Says Invitation Cards To Be Printed Soon. ‘Baat pakki ho gayi’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रोफेशनल लाइफ से इतर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. दरअसल, जब तेजस्वी 'बिग बॉस 15' में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची तो उन्हें देखते ही करण कुंद्रा का दिल धड़कने लगा था. बिग बॉस के घर में ही कई बार करण कुंद्रा ने तेजस्वी से अपने प्यार का इज़हार किया.  तेजस्वी ने भी उनके प्यार को स्वीकार किया और फिर क्या था बिग बॉस खत्म होने के बाद दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाने लगा. फैन्स अब बेसब्री से दोनों की शादी का इंतज़ार कर रहे हैं.

Share this article

टीवी की स्वीट और हॉट नागिन व बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश से जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप… (Interesting And Lesser Known Facts About TV’s Latest Hot And Sweet Naagin Tejasswi Prakash)

बिग बॉस 15 विनर और नागिन 6 की प्यारी सी नागिन तेजस्वी प्रकाश जितनी ज़्यादा चर्चा में अपने शो और बिग बॉस टाइटल जीतने को लेकर हैं उससे कहीं ज़्यादा करण कुंद्रा संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. आइए उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें जानते हैं जिनके बारे में अब तक आप अनजान थे..

म्यूज़िकल फ़ैमिली से जुड़ी तेजस्वी प्रकाश का जन्म सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. लेकिन उनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ.

हाइली क्वालिफ़ाइड हैं तेजस्वी. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में अपना ग्रेजुएशन किया है.

उनका पूरा नाम है तेजस्वी वयंगंकर प्रकाश. उनके पिताजी प्रकाश वयंगंकर संगीतकार हैं.

तेजस्वी का निक नेम तेजू व तेजा भाई है.

कॉलेज में ब्यूटी टाइटल जीत चुकी हैं तेजू.

फिटनेस फ़्रीक भी हैं लेकिन खाने की शौक़ीन भी.

उनका फ़ेवरेट कलर है रेड और उनको स्ट्रीट फ़ूड भी बहुत पसंद है.

एक्टिंग उनका पैशन है और महज़ 18 साल की उम्र में ही वो एक्टिंग की दुनिया के प्रवेश कर चुकी थीं. ब्यूटी टाइटल जीतने पर उनकी छपी तस्वीर देख उनको रोल ऑफ़र हुआ और वो सिलेक्ट भी हो गई.

तेजू ने मुंबई फ्रेश फ़ेस टाइटल जीता था जिसके बाद उनको रोल्उस ऑफ़र होने लगे और उन्होंने लाइफ़ ओके के शो 2612 से डेब्यू किया था लेकिन संस्कार-धरोहर अपनों की शो से उनको पहचान मिली. वो स्वरागिनी में भी नज़र आई.

उसके बाद पहरेदार पिया की शो ने उनको विवादों में डाल दिया था क्योंकि इस शो की स्टोरी लाइन और कॉन्सेप्ट से सभी ख़फ़ा थे, जिसमें एक नौ साल के बच्चे की शादी अठारह साल की लड़की से होती है. जल्द ही शो को ऑफ़ एयर करना पड़ा.

वो एक ट्रेंड क्लासिकल डान्सर भी हैं. भरतनाट्यम जानती हैं वो. वो गाती भी बहुत अच्छा हैं और सिंगिंग व डान्सिंग उनकी हॉबी है.

रिएलिटी शो ख़तरों के खिलाड़ी 10 में वो नज़र आ चुकी हैं जिसमें उनके लिंक अप की खबरें एक्टर शिविन नारंग से जुड़ी थीं. लेकिन बाद में तेजू ने सफ़ाई देकर कहा कि वो महज़ अच्छे दोस्त हैं.

फ़िलहाल उनकी और करण कुंद्रा की केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है.

Share this article