- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
IPL
Home » IPL

यूं तो हर आईपीएल सीजन (IPL Season) मनोरंजन से भरपूर रहता है. लेकिन इस बार क्रिकेटर्स (Cricketers) से अधिक उनकी फैमिली, बच्चे व साथी सुर्ख़ियों में रहें. बच्चों में ज़ीवा धोनी, समायरा शर्मा, हिनाया हीर, ग़्रेशिया, ज़ोरावर ख़ास आकर्षण का क्रेंद रहें. इसमें ज़ीवा-ग्रेशिया की जोड़ी तो विशेष रूप से अपनी चुलबुली-शरारतभरी हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहीं.
साक्षी धोनी, प्रियंका रैना, गीता बसरा, रितिका सचदेह, आयशा धवन, अनुष्का शर्मा, हैजल कीच अपने-अपने क्रिकेटर पतियों को चीयर्स करने के लिए हर मैच में ख़ासतौर पर स्टेडियम में मौजूद रहतीं. इनके साथ बच्चों का हुजूम भी ख़ूब धूम मचाता रहता. आईपीएल के आगाज़ से लेकर अब तक के अंतिम पड़ाव पर हर रोज़ क्रिकेटर्स के बच्चों की मस्ती, मासूम अदाएं, कुछ बदमाशियां तस्वीरों, वीडियो के रूप में देखने को मिलती रही हैं.
लीग के अंतिम मैच में मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा अपनी बेटी समायरा के साथ मैदान में खेलते-खिलाते सभी को ख़ूब पसंद आए. इसके पिक्चर्स व वीडियो दिनभर सोशल मीडिया पर छाए रहे. इन ख़ूबसूरत लम्हों की सेल्फी लेना नहीं भूली उनकी पत्नी रितिका.
स्टार किड ज़ीवा की लोकप्रियता देखते हुए लगता है कि वे जल्द ही पॉप्लुरिटी में तैमूर को भी मात दे देंगी. वैसे भी इस बार के आईपीएल में बच्चों में बेटियां ने अधिक जमकर धमाल मचाया. ज़ीवा, हिनाया, ग्रेशिया की तस्वीरें-वीडियो तो रोज़ ही कुछ न कुछ नया कमाल व धमाचौकड़ी का नज़ारा पेश करती रहतीं. ये मासूम भविष्यवाणी करने में भी पीछे नहीं रहे, जैसे चेन्नई के एक मैच से पहले हिनाया ने डंके की चोट पर ऐलान कर दिया था कि आज पापा (हरभजन सिंह) की टीम जीतेगी. ज़ीवा-ग्रेशिया की शॉपिंग के वीडियो ने भी सभी का ख़ूब मनोरंजन किया. साथ ही ज़ीवा द्वारा चीखते-चिल्लाते हुए अपने पापा महेन्द्र सिंह धोनी को चीयर्स करना लोगों को ख़ूब लुभाया. क्रिकेटर्स भी अपने बच्चों के साथ खेलते-मस्ती करते हुए ख़ूब नज़र आए. जहां एमएस धोनी अपनी बिटिया के साथ अक्सर धूम मचाते रहे, तो वहीं हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन,
रोहित शर्मा ने भी अपने बच्चों के साथ कभी स्विमिंग करते, टेबल टेनिस खेलते, खाते-पीते मस्ती करते हुए रिश्तों के कई रंग भरते रहे. इन खिलाड़ियों ने यह साबित किया है कि वे दमदार प्लेयर के साथ-साथ प्यारे व ज़िम्मेदार पिता व जीवनसाथी भी हैं.
भारतीय ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों के बच्चों ने भी रंग जमाया. डेविड वॉरर्न, क्रिस गेल, कीरोन पोलॉर्ड, ब्रावो क्रिकटर्स ने भी हर मैच, हर लम्हे का लुत्फ़ उठाया. ईस्टर डे पर सभी बच्चों ने अपनी मासूम अदाओं से हर किसी का दिल जीत लिया. इसमें कोई दो राय नहीं कि इस बार का आईपीएल इन नन्हें फ़रिश्तों के नाम रहा. हां, थ्री चीयर्स फॉर ऑल लिटिल एंजेल्स भी. सच, हम सभी को इन बच्चों ने अपनी धमाचौकड़ी से धूम मचाते हुए ख़ूब क्रेज़ी किया. आइए, आईपीएल के मैचेस में क्रिकेटर्स व बच्चों के साथ कैमरे में कैद हुए ख़ास लम्हों पर एक नज़र डालें…
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: स्पोर्ट्स लवर के लिए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट है बेस्ट करियर विकल्प (Best Career Option For Sports’ Lover

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को जब भी टाइम मिलता है, वो एक-दूसरे के साथ वक़्त ज़रूर बिताते हैं. एक दिन पहले ही दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को साथ देखा गया था और अब विराट और अनुष्का साथ नज़र आए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 10 साल पूरे होने पर रखी गई एक पार्टी में. इस तस्वीर के वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर आईपीएल- 10 में विराट की ख़राब परफॉर्मेंस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. आईपीएल- 10 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, फिर भी विराट सुर्खियों में बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Fresh! जल गई सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’, फिल्म का टीज़र देखते रह जाएंगे आप
वैसे ये पहली बार नहीं है, जब भी अनुष्का-विराट साथ होते हैं, तो ख़बरें बनती हैं. जब विराट ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाई, तब भी दोनों के बारे में ख़ूब बातें हुईं.
इस पिक्चर में विराट-अनुष्का के साथ लोकेश राहुल और एबी डिविलियर्स नजर आ रहे हैँ.
View this post on InstagramA post shared by VIRAT KOHLI (@virat.kohli_india.pride) on
https://www.instagram.com/p/BTqyYkwjBLD/?taken-by=virat.kohli_nation.pride

Never laugh at your wife's choices. You are one of them !!! Partners for life. #engaged @sagarikavghatge pic.twitter.com/rUOtObFhiX
— zaheer khan (@ImZaheer) April 24, 2017
इस पिक्चर को शेयर करने के बाद हर कोई उन्हें बधाई देने लगा. सागरिका ने भी ट्विटर पर पिक्चर शेयर करते हुए लिखा “पार्टनर्स फॉर लाइफ”
Partners for life !!! #engaged @ImZaheer pic.twitter.com/mRxjpQJfID
— Sagarika Ghatge (@sagarikavghatge) April 24, 2017

आईपीएल शुरू हो चुका है. मैदान पर तो आप खिलाड़ियों के मैच का आनंद लेते होंगे, लेकिन मैदान के बाहर आपने बहुत कुछ मिस किया. जी हां, स़िर्फ मैनजेमेंट ही विदेशी खिलाड़ियों का स्वागत नहीं करता, बल्कि हमारे भारतीय क्रिकेटर्स के क्यूट बच्चे भी अपना फर्ज़ निभाना जानते हैं. अब देखिए न, मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच जॉन्टी रोड्स अपनी फैमिली के साथ यहां आए हैं और मैच में बिज़ी हैं. ऐसे में उनकी बेटी इंडिया का ख़्याल रखने के लिए कोई स्पेशल है.
मुंबई इंडियंस के बॉलर हरभजन सिंह की बेटी हिनाया ने अपने विदेशी दोस्त इंडिया को सुबह नाश्ते पर इन्वाइट किया. हरभजन सिंह ने दोनों की क्यूट पिक को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया. इस फोटो में जॉन्टी की बेटी कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही है, जबकि भज्जी की बेटी हिनाया उससे हाथ मिलाने की कोशिश कर रही है. दोनों बेहद क्यूट लग रही हैं.
वैसे भज्जी की बेटी भले ही छोटी हैं, लेकिन वो कोई भी पार्टी मिस नहीं करतीं. मुंबई इंडियंस के 10 साल होने पर मुकेश अंबानी ने अपने घर पर एक पार्टी रखी, जिसमें सभी प्लेयर्स शामिल हुए. क्यूट हिनाया भी यलो फ्रॉक में इस पार्टी में शामिल हुईं.
आइए, देखते हैं हिनाया की क्यूट पिक्चर्स.

नया साल, नई नीलामी, नए प्लेयर, जी हां, आईपीएल की नीलामी में खिलाड़ियों की जमकर बोली लगी. इस नीलामी में कुल 8 टीमों के लिए 143.33 करोड़ का बजट रखा गया. हर बार की तरह इस बार भी कई खिलाड़ियों को कोई ख़रीददार नहीं मिला, तो किसी का बेस प्राइज़ कम होने पर उसे ज़्यादा में ख़रीदा गया. आइए, एक नज़र डालते हैं खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट पर.
सबसे महंगे बिके ये खिलाड़ी
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 14.5 करोड़ में पुणे ने ख़रीदा.
- टायमल मिल्स (इंग्लैंड) 12 करोड़ में बंगलुरु ने ख़रीदा.
- कागिसो रबाडा (द. अफ्रीका) 5 करोड़ में दिल्ली ने ख़रीदा.
- ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 5 करोड़ में कोलकाता ने ख़रीदा.
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 4.5 करोड़ में दिल्ली ने ख़रीदा.
खिलाड़ी जो बिक गए
- राजस्थान के अनिकेत चौधरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 करोड़ में ख़रीदा.
- अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में ख़रीदा.
- प्रवीण तांबे, बेस प्राइस 10 लाख, 10 लाख में हैदराबाद ने खरीदा.
- मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा को 3.20 करोड़ में ख़रीदा, जबकि कर्ण की बेस प्राइज़ काफ़ी कम थी. 30 लाख थी उनकी बेस प्राइज़.
- केरल के 23 साल के बासिल थंपी को गुजरात लायंस ने 85 लाख में ख़रीदा.
- किंग्स इलेवन पंजाब ने वरुण एरॉन को 2.80 करोड़ में ख़रीदा.
खिलाड़ी जो नहीं बिके
- ईशांत शर्मा को किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइज़ 2 करोड़ रु. था. पिछले साल वो हैदराबाद की ओर से खेले थे.
- इरफान पठान में किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई. पिछली बार वे पुणे की टीम में थे.
- इमरान ताहिर भी नहीं बिके. वे मौजूदा आईसीसी रैंकिंग- टी-20 और वनडे में नंबर वन गेंदबाज हैं.
- इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को भी किसी ने नहीं खरीदा.
- मार्टिन गुप्टिल पिछले साल की तरह इस बार भी नहीं बिके.
- चेतेश्वर पुजारा को कोई ख़रीददार नहीं मिला.
- मनोज तिवारी को भी कोई ख़रीददार नहीं मिला.
- ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लींगर, बेस प्राइज़ 50 लाख, किसी ने नहीं खरीदा.
- एस बद्रीनाथ को भी किसी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं ख़रीदा.
- आरपी सिंह को किसी ने नहीं ख़रीदा.
- श्रीलंका के तिसारा परेरा को भी कोई ख़रीददार नहीं मिला.
अंग्रेज़ खिलाड़ी रहे मालामाल, इंडियन का रहा बुरा हाल
आईपीएल 2017 में अंग्रेज़ खिलाड़ियों को बोलबाला दिखा. भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति कुछ ठीक नहीं रही. ईशांत शर्मा जैसे प्लेयर को अभी तक किसी ने नहीं ख़रीदा.
धोनी से छिनी कप्तानी
नीलामी शुरू होने से पहले ही चौंकाने वाली ख़बर सामने आई. महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल में भी कप्तानी नहीं कर पाएंगे. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने उन्हें कप्तानी के पद से हटा दिया है. अब आप धोनी को कप्तानी करते नहीं देख पाएंगे.
श्वेता सिंह