यह तो हम सभी को पता है कि पिछले 11 महीने से इरफान ख़ान (Irrfan Khan) का लंदन में न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज चल रहा था और कुछ दिनों पहले ही वे भारत वापस लौट आए हैं. उनके भारत आते ही बहुचर्चित फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Medium) के सीक्वल को लेकर चर्चे शुरू हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साफ कह दिया है कि इस फिल्म का लीड रोल इरफान के अलावा और कोई नहीं करेगा.
ताज़ा खबर के अनुसार, यह फिल्म अप्रैल में फ्लोर पर जाएगी और इस फिल्म का टाइटल इंग्लिश मीडियम होगा. एक मशहूर अखबार में छपी खबर के अनुसार, फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा अमेरिका और लंदन में भी होगी इसलिए इस फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है. हिंदी मी़डियम के डायरेक्टर संकेत चौधरी थे, जबकि इसके सीक्वल का डायरेक्शन होमी अदाजानिया करेंगे. आपको बता दें कि होमी ने कॉकटेल, बीइंग साइरस और फाइंडिंग फैनी जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है.
ख़बर के अनुसार, इरफान ख़ान की पत्नी की भूमिका के लिए राधिका आप्टे निभाएंगी, जबकि उनकी बेटी का रोल राधिका मदान कर सकती हैं, जिन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म में राधिका मदान के कैरेक्टर को आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हुए दिखाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, चूंकि फिल्म में इरफान की बेटी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने की जाने चाहती है. इसलिए फिल्म की शूटिंग अमेरिका और लंदन में भी होगी.