- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Italy
Home » Italy

आज ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के जन्मदिन (Birthday) पर पति अभिषेक बच्चन ने रोम की रोमांटिक वादियों में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ऐश्वर्या की ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए इटली में उन्हें राजकुमारी कहा. उनके अंदाज़ में हैप्पी बर्थडे प्रिंसिपेसा…
दरअसल, अपने कई प्रोजेक्ट व काम के सिलसिले में ऐश्वर्या इटली के रोम में हैं. इस बार वे वहीं पर पति अभिषेक व बेटी आराध्या के साथ अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ास मौ़के पर वे अपने परिवार को भी ख़ूब मिस कर रही हैं.
वैसे तो उनका फिल्मी सफ़र कई उतार-चढ़ाव से गुज़रा, पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने हर फील्ड में अपना सौ प्रतिशत दिया, फिर चाहे वो मॉडलिंग हो, एक्टिंग हो या फिर बिज़नेस ही क्यों न हो.
आइए, आज ऐश्वर्या राय बच्चन के जन्मदिन पर उनकी कुछ कही-अनकही बातों को जानते हैं-
* ऐश्वर्या का जन्म कर्नाटक के मैंगलूर में 1 नवंबर, 1973 में हुआ था.
* उनकी मां वृंदा राय लेखिका हैं.
* पिता कृष्णराज राय मरीन इंजीनियर थे.
* उनकी मातृभाषा तेलुगू है, पर उन्हें कन्नड़, हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल व मराठी भाषाएं भी अच्छी तरह से आती है.
* उनकी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में हुई थी.
* फिर उनका परिवार मुंबई आ गया और सांताक्रुज़ के आर्य विद्या मंदिर में उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की.
* मुंबई के माटुंगा के डी.जी. रुपारेल कॉलेज से उन्होंने आगे की पढ़ाई की.
* जब वे नौंवी कक्षा में थीं, तभी से उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था.
* उनका पहला विज्ञापन केमलिन पेंसिल का था.
* सत्रह साल की कम उम्र में उन्होंने फोर्ड प्रतियोगिता भी जीती थी.
* ऐश्वर्या ने कोकाकोला व पेप्सी दोनों के लिए विज्ञापन किए हैं और ऐसा करनेवाली वे एकमात्र भारतीय अदाकारा हैं.
* साल 1994 में वे मिस वर्ल्ड बनी थीं.
* बेइंतहा ख़ूबसूरत ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड में वोटिंग के आधार पर साल 2000 व 2010 में विश्व की सबसे ख़ूबसूरत शख़्सियत के रूप में चुना गया था.
* उनके फैन्स ने उनके नाम के दुनियाभर में कम से कम सत्रह हज़ार से अधिक इंटरनेट साइट बना रखे हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है.
* ऐश्वर्या पहली भारतीय अभिनेत्री थीं, जिनका मोम का पुतला लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में साल 2004 में स्थापित किया गया था.
* इसी साल अमेरिका की मशहूर पत्रिका टाइम ने उन्हें विश्व की सौ प्रभावशाली शख़्सियत में शामिल किया था.
* 2009 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था.
* उन्होंने तमिल फिल्म इरुवर से अभिनय की शुरुआत की और हिंदी में और प्यार हो गया उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें अक्षय खन्ना उनके हीरो थे. इसके बाद अक्षय के साथ ही उनकी ताल फिल्म सुपर-डुपर हिट रही.
* गुरिंदर चड्ढा की अंग्रेज़ी मूवी प्राइड एंड प्रीजुडिस में उनका एक अलग अंदाज़ ही देखने को मिला.
* ऐश्वर्या अमेरिकी शो ओपरा विनफ्रे में आनेवाली पहली भारतीय सेलिब्रिटी थीं.
* उन्होंने हॉलीवुड की मूवी ट्रॉय में ब्रेड पिट के साथ काम करने से मना कर दिया था.
* अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना कम कर दिया और बेटी आराध्या होने के बाद तो और भी कम.
* साल 2010 में गुज़ारिश में उनके अभिनय की ख़ूब तारीफ़ हुई थी, उसके बाद जज़्बा और फन्ने ख़ा में वे दिखाई दी थीं.
* भले ही वे फिल्में कम कर रही हैं, पर अन्य बिज़नेस प्रोजेक्ट्स, मॉडलिंग, असाइंटमेंट से लगातार जुड़ी हुई हैं. इसी सिलसिले में उन्हें अभिषेक-आराध्या के साथ इटली के रोम भी जाना पड़ा. काम के साथ-साथ वे अपना जन्मदिन भी वहीं मना रही हैं.
* साल 2003 में उन्होंने फिल्म दिल का रिश्ता भी प्रोडयूस किया था.
* वे कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ब्रांड एंबेसडर हैं.
* हाल ही में अपनी मां के साथ मिलकर उन्होंने बैंगलुरू बेस्ट स्टार्टअप में भी इंवेस्ट किया है.
इसमें कोई दो राय नहीं कि ऐश्वर्या ने आदर्श बेटी, बहन, पत्नी, बहू व मां के रूप में ख़ुद को बेहतरीन ढंग से संवारा-निखारा है. मेरी सहेली की तरफ़ से उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
– ऊषा गुप्ता

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर को इटली में हुई थी और अब दोनों रोमांटिक शहर रोम में अपना हनीमून मना रहे हैं. शादी का सेलिब्रेशन अभी ख़त्म नही हुआ है. अभी तो पार्टी बाक़ी है, जिसकी तैयारियां जो़र-शोर से शुरू हो भी चुकी है. 21 दिसंबर को दिल्ली में दोनों की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन होने वाला है, जबकि मुंबई में 21 दिसंबर को दूसरा रिसेप्शन रखा जाएगी. गोस्ट लिस्ट तैयार है और लोगों को इनविटेशन कार्ड भी भेजा जा रहा है. महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर इनविटेशन कार्ड की पिक्चर्स शेयर की हैं.
अनुष्का और विराट की शादी की ही तरह ये कार्ड भी काफ़ी स्टाइलिश और क्लासी है. ख़बरें है कि विराट ने पहला कार्ड सचिन तेंदुलकर को भेजा है, वहीं अनुष्का ने शादी का पहला कार्ड शाहरुख खान को भेजा है, जिसके साथ उन्होंने अपना पहली फिल्म की थी.
इस कार्ड में एक छोटा-सा प्लांट है और अनुष्का का नाम विराट से पहले लिखा गया है.
यह भी पढ़ें: Watch! संगीत के फंक्शन में विराट ने अनुष्का के लिए गाया ये रोमांटिक गाना
विराट-अनुष्का पहला रिसेप्शन दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में होने वाला है. देखें अंदर से कितना आलिशान है ये पांच सितारा होटल. इस होटल में 500 से 1000 लोगों के लिए जगह है. होटल के दरबार हॉल में रिसेप्शन होने वाला है. होटल में 300 कार अंदर और 250 कार बाहर खड़ी की जा सकती हैं.
दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन के बाद विराट-अनुष्का साउथ अफ्रिका के लिए रवाना होंगे, जहां विराट टेस्ट सीरिज़ खेलेंगे, वहीं दोनों साथ मिलकर न्यू ईयर भी मनाएंगे.

विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हुए एक-दूसरे के. दोनों ने इटली में शादी कर ली है. जैसे ही दोनों ने टि्वटर के ज़रिए ये बाद शेयर की, उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं.
अनुष्का ने विराट के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज हमने हमेशा एक-दूसरे के साथ प्यार के बंधन में बंधने का वादा किया है. आपके साथ ये ख़बर शेयर करते हुए हम बहुत ही ब्लेस्ड फील कर रहे हैं. ये ख़ूबसूरत दिन परिवार, फैन्स और शुभचिंतको के प्यार, सपोर्ट की वजह से और भी ख़ास हो गया है. थैंक्यू हमारे सफ़र का इतना अहम् हिस्सा बनने के लिए.”
Today we have promised each other to be bound in love forever. We are truly blessed to share the news with you. This beautiful day will be made more special with the love and support of our family of fans & well wishers. Thank you for being such an important part of our journey. pic.twitter.com/Scobdiqk7l
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) December 11, 2017
इसके बाद बिग बी ने दोनों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “अनुष्का और विराट…प्यार और बधाइयां इस ख़ास दिन के लिए. हमेशा साथ रहें.”
Anushka & Virat .. love and wishes for this auspicious day .. togetherness always !!🌺🌷🌹 https://t.co/q0DJEtlFJn
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 11, 2017
शाहरुख खान ने लिखा, “अब ये हुई ना रियल रब ने बना दी जोड़ी. आप दोनों को मेरी तरफ़ से प्यार.”
Ab yeh hui na real Rab Ne Bana Di Jodi. My love to both @AnushkaSharma & @imVkohli May God bless u with happiness & health pic.twitter.com/ymsT2Ay9Fh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 11, 2017
यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का की मेहंदी की तस्वीरें
सचिन तेंडुलकर ने भी दोनों को शादी की बधाई दी और लिखा, “आप दोनों एकसाथ बहुत ख़ूबसूरत दिख रहे हैं.”
Congratulations and best wishes to the just married @imVkohli and @AnushkaSharma. You both look wonderful together. #Virushka pic.twitter.com/DqcQN7GrpC
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 11, 2017
श्रीदेवी ने भी विश करते हुए लिखा, “बधाइयां, आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे.”
Congratulations, may this partnership last forever👏👏👏God Bless @anushkasharma @viratkohli #VirushkaWEDDING
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) December 11, 2017
करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, वरुण धवन के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स ने दोनों को विश किया.

विराट-अनुष्का की शादी का इंतज़ार सभी को था और अब ये इंतज़ार हुआ ख़त्म, क्योंकि दिनों अब हो गए हैं officially married! इटली में दोनों ने शादी कर ली और अनुष्का बन गईं मिसेज़ कोहली! हमारी तरफ़ से इस cute couple को ढेरों बधाई!
देखें उनकी शादी की पहली तस्वीरें
यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का को मिली ढेरों बधाइयां, बिग बी से लेकर शाहरुख खान तक हर किसी ने किया विश!

वीरूश्का (Virushka) यानी विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की शादी का इंतज़ार उनके फैंस को कब से है. अब ख़बरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को शादी के बंधन तक ले जाने वाले हैं. दोनों की शादी की ख़बरें आ रही हैं. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज़ से ब्रेक लिया है, जिसकी वजह शादी हो सकती है. हालांकि विराट की तरफ़ से ये कहा गया था कि पिछले दो सालों से वो लगातार खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें ब्रेक की ज़रूरत है.
लेकिन सुत्रों की मानें तो विराट और अनुष्का इटली के मिलान शहर में शादी रचा सकते हैं. ख़बरें ये भी है कि शादी का फंक्शन 9 से लेकर 12 दिसंबर तक चलेगा. डिज़ाइनर सब्यसाची ने दोनों की आउटफिट डिज़ाइन की है. इसके अलावा विराट और अनुष्का के परिवार के सदस्यों के लिए इटली की टिकट्स भी बुक हो गई हैं.
ख़बरें हैं कि शादी में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. इटली से आने के बाद 21 दिसंबर को मुंबई मेंएक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा.
इन सब ख़बरों के बीच अनुष्का के प्रवक्ता ने बताया कि शादी की बातें केवल अफ़वाह हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है.
विराट और अनुष्का ने यूं तो अपने रिश्ते की बात कभी छुपाई नहीं, लेकिन शादी को लेकर दोनों ने कभी कोई बात कही भी नहीं है.
यह भी पढ़ें: Unseen Pics: मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में दिखा फिल्मी जलवा
युवराज-हेज़ल की शादी के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि विराट और अनुष्का जल्द ही एक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. ज़हीर और सागरिका की शादी में भी दोनों ने साथ जमकर डांस किया था.
अक्सर वीरूश्का की ये जोड़ी साथ नज़र आती है. दोनों की शादी की ख़बर आने के बाद दोनों ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
विराट की तरफ़ से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

आमिर ख़ान ने अपनी आगामी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की माल्टा में शूटिंग शेड्यूल पूरी कर ली है और वे फिलहाल इटली में अपनी पत्नी किरण राव और पांच साल के बेटे आज़ाद राव ख़ान के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. किरण व उनका बेटा दो हफ्ते पहले ही माल्टा पहुंच गए थे. ख़ान परिवारअभी रोम में है.
आमिर ख़ान के प्रवक्ता ने बताया कि आमिर व उनका परिवार फ्लोरेंस में म्यूज़ियम व लीनिंग टॉपर ऑफ पीसा जैसी जगहों में घूम रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि आमिर ख़ान ने पिछले महीने ही ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म के लिए आमिर ख़ान ने कान व नाक की पियर्सिंग करवाई है, जिसकी पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.ठग्स ऑफ हिंदुस्तान डायरेक्टर विजय कृष्णा आर्या के साथ आमिर ख़ान की दूसरी फिल्म है. इसके पहले दोनों में धूम 3 (2013) में एक साथ काम किया था, जिसमें कैटरीना कैफ भी थी. कैटरीना ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में भी हैं. आपको बता दें कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में आमिर व कैटरीना के साथ अमिताभ बच्चन भी हैं.
ये भी पढें: बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त इन दिनों यूरोप में छुट्टियां मना रही है. मान्यता अपने दोनों बच्चों बेटी इकरा और बेटे शहरान के साथ यूरोप के अलग-अलग देशों इटली, फ्रांस की सैर कर रही हैं. मान्यता ने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक पिक्चर में मान्यता संजय दत्त के साथ भई नज़र आ रही हैं. संजय दत्त इन दिनों साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3 व भूमि फिल्म की शूटिंग में बिज़ी हैं, लेकिन शूटिंग से वक़्त निकाल कर संजय भी पहुंचे परिवार के पास एंजॉय करने के लिए. मान्यता के स्विमसूट की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.
देखें संजय और मान्या के वेकेशन की तस्वीरें.
यह भी पढ़ें: फिल्म रिव्यू: ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान खान तो चमके, लेकिन फिल्म नहीं
संजय और मान्यता के जुड़वां बच्चे इकरा और शहरान की क्यूट पिक्चर.
इटली में कैमरे में पोज़ देती हुई मान्यता दत्त.
वेनिस में बच्चों के साथ शॉपिंग करते हुए मान्यता दत्त ने बच्चों के साथ ली सेल्फी.