- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
It’s Confirmed
Home » It’s Confirmed

रिचा चड्ढा और अली फजल की शादी अप्रैल में होनी है. पहले लखनऊ में उनकी शादी होगी उसके बाद दिल्ली में वह हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे. इसके बाद वे मुंबई में रिसेप्शन देंगे. इन सबके बीच एक नई डेवलपमेंट हुई है वह यह कि दोनों रीति-रिवाज वाली शादी के साथ-साथ कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके लिए उन्होंने मुंबई के बांद्रा कोर्ट में अप्लाई किया है, उस अप्लाई के तहत अगले 3 महीनों में उन्हें कोर्ट मैरिज कर लेनी है.
इस बारे में बात करते हुए उनके स्पोक्स पर्सन ने कहा कि फिलहाल केवल पंजीकरण के लिए तारीख ली गई है. प्रक्रिया के अनुसार जो विंडो वैध है वह उस तारीख से 3 महीने के लिए है. जिसे आवंटित किया गया है. कपल अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आधिकारिक पंजीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं, जो उत्सव मनाएंगे. हम बस इतना कह सकते हैं कि यह एक खुशी का अवसर है और इसमें शामिल सभी लोग खुश हैं. एक मशहूर अखबार में छपी खबर के अनुसार, म्बे अली फ़ज़ल ने रिचा को माल्दीव्स में शादी के लिए प्रपोज़ किया था. रिचा की हां के बाद दोनों जल्द शादी कर सकते हैं. यह डेट 15 अप्रैल हो सकती है. एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों शादी करेंगे, इसको लेकर कोई सदैह नहीं था, मगर कब करेंगे, इसका इंतज़ार था. अली और रिचा पहली बार 2012 की फ़िल्म फुकरे के सेट पर मिले थे और तभी से दोनों दोस्त हैं. हालांकि डेट करना 2015 में शुरू किया था और 2017 में दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, रिचा और अली दिल्ली में शादी कर सकते हैं. इस दौरान दोनों के परिवार वाले और दोस्त मौजूद रहेंगे. रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि शादी के कार्यक्रम दो दिनों तक चलेंगे। इसके बाद मुंबई में बॉलीवुड के दोस्तों के लिए पार्टी का आयोजन किया जाएगा.
View this post on InstagramA post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on
अगर दोनों के करियर की बात करें तो अली का मिर्ज़ापुर सीज़न 2 आने वाला है. वहीं, रिचा हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म पंगा में नज़र आयी थीं, जिसमें लीड रोल कंगना रनौत ने निभाया था. अली बॉलीवुड के साथ इंटरनेशनल सिनेमा में भी अपनी पहचान दर्ज़ करवाने की कोशिशों में जुटे हैं. वंडर वुमन एक्ट्रेस गॉल गैडट के साथ अली डेथ ऑन द नील के स्क्रीन अडेप्टेशन में नज़र आएंगे. यह फ़िल्म अगस्था क्रिस्टी के इसी नाम से आये नॉवल पर आधारित है. संजय दत्त के साथ वो प्रस्थानम में भी दिखाई दिये थे.