- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Jagee John
Home » Jagee John

जानी-मानी सेलिब्रिटी शेफ व टीवी पर्सनैलिटी जगी जॉन की मृत्यु उनके घर के ही रसोईघर में हुई. लेकिन वजहों का अब तक पता न चल सका.
जगी के मित्र उन्हें लगातार फोन कर रहे थे. लेकिन जब लंबे समय तक फोन नहीं उठाया गया, तब उन्होंने पड़ोसी से देखने के लिए कहा. तब पड़ोसी ने किचन में जगी की लाश देखी. ताज्जुब की बात यह है कि उनकी मां साथ में ही रहती थीं और उस समय वे घर पर थीं. जब उन्हें बेटी के देहांत की ख़बर दी गई, तो वे सदमे से बस इतना ही कह पाईं कि वो तो किचन में कुछ कुकिंग कर रही थी. फ़िलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. जगी के शरीर में किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले है. पोस्टमार्टम के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा. ग़ौर करनेवाली बात है कि इसी तरह अचानक कई सेलिब्रिटीज़ की मौत हुई है, जिसकी तहक़ीक़ात अब तक चल रही है.
जगी जॉन केरल के कुरवनकोनम में अपनी मां के साथ रहती थीं. वे जगीज़ कुकबुक के नाम से कुकरी शो करती थीं. कई ब्यूटी व पर्सनैलिटी शोज़ में वे बतौर जज भी शामिल हुई थीं. वे मॉडल, सिंगर, होस्ट व मोटिवेशनल स्पीकर भी थीं. 45 साल की जगी ज़िंदादिल थीं. ज़िंदगी को लेकर उनकी सकारात्मक सोच थी. उनका यूं इस तरह से चले जाना उनके जानने व चाहनेवालों को आहत कर गया. आख़िर उनके साथ क्या हुआ, यह तो आनेवाला व़क्त ही बता पाएगा. लेकिन यह तो है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसलिए ध्यान रखें.