- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
janamashtami Bhog Recipe
Home » janamashtami Bhog Recipe

पंजीरी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बनाया जाने वाला खास भोग है. पंजीरी चाहे आटे की हो या साबूत धनिये की- खाने में दोनों ही बहुत टेस्टी होती है. इसलिए आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हम आपके के लिए लाएं हैं २ तरह की पंजीरी बनाने की विधि। इन्हें बहुत आसान है और खाने में भी ये बहुत टेस्टी होती हैं. जरूर ट्राई करें ये ईजी पंजीरी रेसिपीज़.
1. गेहूं के आटे की पंजीरी
पैन में देसी घी गरम करके गेहूं के आटे को धीमी आंच पर भून लें. ख़ुशबू आने पर आंच से उतारकर अलग रखें. इसी पैन में थोड़ा-सा घी और डालकर गरम करें. मखाने डालकर 1-2 मिनट तक भून लें. ठंडा होने पर क्रश कर लें. आटे के ठंडा होने पर क्रश किया मखाना, शक्कर पाउडर, इलायची पाउडर, कटे हुए बादाम-काजू मिलाएं.
2. धनिया पंजीरी
पैन में देसी घी गरम करके कटे हुए बादाम-काजू-डालकर भून लें. इसी तरह से कद्दूकस किया हुआ नारियल और मखाने भी अलग-अलग भूनकर आंच से उतार लें. मखानों को ठंडा होने पर क्रश कर लें. इसी पैन में घी गरम करके धनिया पाउडर डालकर धीमी आंच पर ख़ुशबू आने तक भून लें. आंच से उतारकर इलायची पाउडर, स्वादानुसार शक्कर, मखाना पाउडर, किशमिश और भुने हुए ड्रायफ्रूट्स मिलाएं.
और भी पढ़ें: व्रत स्पेशल- पेड़े की खीर (Vrat Special- Pede ki Kheer)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.