- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
janhavi kapoor
Home » janhavi kapoor

स्वर्गीय श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी (Daughter) जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज यानी 6 मार्च को अपना 22वां बर्थडे (Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं. पिछले साल जाह्नवी के जन्मदिन से 15 दिन पहले 24 फरवरी को उनकी मां श्रीदेवी का निधन हो गया था.
जाह्नवी के 22वें जन्मदिन पर उनकी बहन और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक बहुत ही पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें सोनम जाह्नवी कपूर को अपनी गोदी में लिए उन्हें खिलाने की कोशिश कर रही हैं. पिक में सोनम भी काफी छोटी हैं और उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. इस प्यारी सी फोटो के साथ सोनम कपूर ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बेबी जन्नू…मेरी प्यारी बच्ची..अपनी खूबसूरत मुस्कान बिखेरते रहो..हमेशा हंसते रहो.
जबकि सारा अली ख़ान ने जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर उनकी ग्लैमरस फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
जाह्नवी अपने जन्मदिन के एक दिन पहले यानी मंगलवार को बनारस गई थीं और यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ की पूजा की और आशीर्वाद लिया. इसके अलावा जाह्नवी ने नाव पर बैठ सैर की, साथ ही शाम के समय गंगा आरती देखी. दर्शन के बाद जाह्नवी मंदिर से बाहर निकलीं. यहां लाइन में लगे भक्तों ने उन्हें देखा और हाथ हिलाया, जाह्नवी ने भी अपने फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
काम की बात करें तो जाह्नवी जल्द ही राजकुमार राव के साथ एक हॉरर कॉमेडी मूवी करने जा रही हैं. जाह्नवी और राजकुमार राव की जोड़ी पर्दे पर एक फ्रेश जोड़ी के रूप में पेश की जाएगी. जाह्नवी राजकुमार राव की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके साथ काम करने का अवसर पाकर बहुत रोमांचित हो रही हैं.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

स्वर्गीय बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर सिल्वर स्क्रीन पर ग्रैंड डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म धड़क जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है. फिल्म के हीरो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं. इस फिल्म का प्रोड्यूसर कोई और नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के शोमैन करण जौहर हैं.
यह फिल्म जाह्नवी के लिए बहुत स्पेशल है, क्योंकि उनकी मां श्रीदेवी जाह्नवी को बड़े पर्दे पर देखना चाहती थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा कि धड़क ने उन्हें कई मामलों में बचाया. जाह्नवी कहती हैं,” यह मेरे लिए आसान नहीं था. मेरे काम और मेरे परिवार में मुझे आगे बढ़ने की ताक़त दी. इतना सबकुछ हो जाने के बाद अगर मुझे सेट पर वापस नहीं आना होता या काम नहीं करना होता तो शायद सबकुछ झेलना और ज़्यादा मुश्क़िल हो जाता. मुझे इस फिल्म में काम करने व ऐक्टिंग करने का मौक़ा मिला, इसके लिए मैं सबकी शुक्रगुज़ार हूं. धड़क ने कई मामलों में मुझे बचाया.”
धड़क का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. नई शुरुआत के लिए जाह्नवी को हमारी ओर शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ेंः छोटे पर्दे की किन्नर बहू ने रचाई बॉयफ्रेंड संग शादी, तस्वीरें आपका मन मोह लेंगी
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

कहते हैं कि किसी के जाने से ज़िंदगी नहीं रुकती. शायद इसलिए बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी के मौत के सदमे से उनका परिवार बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि 24 फरवरी की रात दुबई में श्रीदेवी का निधन हो गया था और उनके निधन के महज़ 10 दिन बाद 6 मार्च को उनकी लाड़ली बेटी जाह्नवी का 21वां जन्मदिन था.
श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी के 21वें बर्थडे को धूमधाम से मनाने के लिए एक महीने पहले से ही तैयारियां कर रही थीं, लेकिन उनकी किस्मत में इस दिन को सेलिब्रेट करना शायद लिखा ही नहीं था. हालांकि श्रीदेवी की इस इच्छा को पूरी करने के लिए पति बोनी कपूर ने जाह्नवी के 21वें जन्मदिन पर एक छोटी सी डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कपूर परिवार शामिल हुआ. लेकिन श्रीदेवी की मौत के 10 दिन बाद बर्थडे मनाए जाने को लेकर पूरे कपूर परिवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
जाह्नवी के बर्थडे डिनर पर सोनम, रिया, खुशी, अंशुला और शनाया कपूर समेत कपूर परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे, जिसके बाद सोनम ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, इन तस्वीरों को शेयर करने के कुछ ही देर बाद फैंस कपूर फैमिली को ट्रोल करने लगे. लगता है श्रीदेवी की मौत के 10 दिन बाद जाह्नवी का बर्थडे सेलिब्रेट करना फैंस को रास नहीं आया इसलिए वो पूरे कपूर परिवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
View this post on Instagram🎂 💗 #kapooranddaughters 📷 @sanjaykapoor2500
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की जान उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी में बसती थी, लेेकिन वो अपनी दोनों लाड़ली बेटियों को छोड़कर अचानक इस दुनिया से चली गईं. बेशक श्रीदेवी को खोने का गम हर किसी को है, लेकिन जाह्नवी और खुशी के दिल पर क्या बीत रही है इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी की सबसे कीमती चीज़ को हमेशा के लिए खो दिया है. जी हां, श्रीदेवी न सिर्फ जाह्नवी और खुशी की मां थीं बल्कि वो उनकी सबसे अच्छी दोस्त भी थीं.
श्रीदेवी जहां भी जाती, वो अपनी दोनों बेटियों को अपने साथ ले जाती थीं. हर इवेंट, हर पार्टी में वो अपनो दोनों बेटियों का हाथ थामें नज़र आती थीं. वो हमेशा से चाहती थीं कि उनकी बेटियां फिल्मों में अपना करियर बनाएं और इसके लिए उन्होंने ही जाह्नवी को प्रेरित भी किया. जाह्नवी जल्द ही शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘धड़क’ में नज़र आएंगी, लेकिन अफसोस जाह्नवी की इस डेब्यू फिल्म को देखने से पहले ही श्रीदेवी की आंखें हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो गई हैं. आप भी देखिए एक मां और बेटियों के प्यार और अटूट रिश्ते को बयां करती हुई ये खूबसूरत तस्वीरें-
यह भी पढ़ें: रूप की रानी श्रीदेवी का दुबई में हार्ट अटैक से निधन- बॉलीवुड को सदमा दे गई चांदनी
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) की बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अब तक काफी चर्चा हो रही थी. लीजिए, अब इंतजार खत्म हो गया है. जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है.
करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘धड़क’ से जाह्नवी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. जाह्नवी के अलावा फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) भी हैं. करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए धड़क फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कियाहै.
यह भी देखें: जानें ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या के बर्थडे प्लान्स
यह भी देखें: Super Sweet: तैमूर की बहन इनाया नवमी खेमू की पहली तस्वीर
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

मुकेश अंबानी की पार्टीज़ में बॉलीवुड के सितारे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. शनिवार की रात को मुकेश व नीता अंबानी ने एक एेसी ही पार्टी रखी थी, जिसमें करीना, करिश्मा, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा ख़ान, जैकलिन फर्नाडिंस सहित कई मशहूर हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन पार्टी की मुख्य आकर्षण रहीं श्रीदेवी और बोनी कपूर की दोनों बेटियां. जहां जाह्नवी कपूर ने गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, वहीं उनकी छोटी बहन खुशी कपूर ने ब्लू कलर की ख़ूबसूरत प्रिंटेड ड्रेस पहन रखी थी. दोनों बहनें बलां की ख़ूबसूरत लग रही थीं. वैसे तो जाह्नवी कपूर आमतौर पर अपने पैरेंट्स की साथ पार्टी में आती हैं, लेकिन शनिवार दोनों बहनें अकेले पहुंचीं.
उनके अलावा भी बहुत से स्टार्स ने पार्टी की शान बढ़ाईंं. दूसरी फ़ेमस कपूर सिस्टर्स यानी करिश्मा कपूर व करीना कपूर भी ब्लैक ड्रेस में सिज़लिंग हॉट लग रही थीं. हमेशा की तरह मलाइका अरोड़ा ख़ान का ग्लैमरस लुक देखते ही बन रहा था. जैकलिन अपनी अपने जुड़वां 2 के पार्टनर वरुण धवन के साथ पार्टी में पहुंची. वे पेस्टर कलर के ट्रेडिशनल आउटफि़ट में बहुत अच्छी दिख रही थीं. ऋतिक रोशन, करण जौहर, श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर, नेहा धूपिया, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स अंबानी की पार्टी के गेस्ट बने.
ये भी पढ़ेंः ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नक्श और कीर्ति का मेहंदी सेलिब्रेशन
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.