- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Jannat Jubair Rahmani
Home » Jannat Jubair Rahmani

छोटे परदे पर फुलवा किरदार निभानेवाली वह बच्ची जन्नत ज़ुबैर रहमानी याद है आपको, जिसने अपनी मासूमियत और शानदार एक्टिंग दर्शकों के दिल में लिए जगह बनाई थी. अब वह छोटी बच्ची बड़ी हो है. आज जन्नत सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया स्टार भी बन गई है. आइए देखते हैं इन तस्वीरों में गरीब सी दिखने वाली जन्नत ज़ुबैर रहमानी का जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन.
जन्नत जुबैर रहमानी ने काफी समय तक फुलवा नाम की लड़की के बचपन का किरदार निभाया था, लेकिन अब बच्ची बड़ी हो चुकी है. जन्नत को अब टेलीविज़न के दूसरे शो के ऑफर मिल गए हैं और कुछ पर अभी बातचीत चल रही है. सीरियल “तुम मिल गए” में उन्होंने तमन्ना नाम के एक मरीज़ का रोल प्ले किया है. लेकिन जन्नत को शोहरत धारावाहिक “भारत के वीर पुत्र- महाराणा प्रताप” मिली, जिसमें उन्होंने महारानी फूल राठौर के बचपन रोल प्ले किया. जन्नत ने बहुत छोटी उम्र से टीवी सीरियल में काम करना शुरू कर दिया था और अब अनेक टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करने की तैयारी कर रही हैं.
जन्नत को बाल कलाकार के रूप में कई पुरस्कार मिले हैं. शो तू आशिकी के लिए बेस्ट डेब्यू का अवार्ड भी मिला जहाँ उन्होंने पंखुड़ी शर्मा का किरदार निभाया। इसके अलावा जन्नत २०१८ में फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी के साथ दिखाई दी. आज जन्नत एक सोशल मीडिया स्टार हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 15 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. आइए देखते हैं उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें-
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

इन दिनों टीवी सीरियल ‘तू आशिकी’ (Tu Aashiqui) को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें 16 साल की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी, पंक्ति का मुख्य किरदार निभा रही हैं. जबकि अहान का किरदार निभा रहे हैं रित्विक अरोड़ा. इन दोनों की लव स्टोरी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. ऐसे में इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस शो के मेकर्स ने जन्नत यानी पंक्ति के सामने शो में अपने को-स्टार के साथ किसिंग सीन करने की डिमांड रख दी. जैसे ही इस डिमांड के बारे में जन्नत की मां को पता चला, उन्होंने इसपर सख़्त ऐतराज़ जताया.
खबरों की मानें तो शो के मेकर्स पंक्ति और अहान के बीच एक किसिंग सीन शूट करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन इसकी भनक लगते ही जन्नत की मां भड़क उठी और प्रोड्यूसर से उनकी काफी बहस भी हुई. दरअसल जन्नत अभी 16 साल की हैं और उनकी मां को यह कतई पसंद नहीं है कि इतनी कम उम्र में वो किसिंग सीन्स करें.
हालांकि शो साइन करते समय ही जन्नत की मां ने नो किसिंग क्लॉज डलवाया था. बता दें कि इस सीरियल में न सिर्फ पंक्ति और अहान की लव स्टोरी ही नहीं दिखाई जा रही हैं बल्कि पंक्ति के सिंगर बनने के सपने को पूरा करने में अहान उनकी किस तरह से मदद करते हैं इसे भी बेहद दिलचस्प तरीके से पेश किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: इस शॉर्ट फिल्म से वापसी कर रही हैं धूम गर्ल ईशा देओल
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
₹ 1,895.00 ₹ 325.00
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00