Tushar Kapoor
कपूर परिवार में है ख़ुशी का माहौल. जितेन्द्र और शोभा कपूर के यहां पोता जो हुआ है. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप, तुषार कपूर पिता बन गए हैं. दरअसल, तुषार ने पिता बनने के लिए आईवीएफ और सेरोगेसी का सहारा लिया है. जसलोक अस्पताल में बच्चे के जन्म के बाद तुषार बेहद ख़ुश हैं. यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान और शाहरुख खान भी सेरोगेसी के ज़रिए पिता बन चुके हैं, लेकिन यह निर्णय उन्होंने शादी के बाद लिया था, जबकि तुषार अनमैरिड हैं. सिंगल पैरेंट बने तुषार ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है. तुषार के माता-पिता ने इस निर्णय में उनका साथ दिया और वे पोते के आने से बेहद ख़ुश हैं. अस्पताल के डॉक्टर्स की मानें तो तुषार ने हर कदम पर बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली. फ़िलहाल लक्ष्य अपने पिता और दादा-दादी के साथ घर पर है और पूरी तरह से स्वस्थ है.