- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Jeh Ali Khan
Home » Jeh Ali Khan

हाल में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद करीना कपूर अपने हसबैंड सैफ अली खान और दोनों बच्चों के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए स्विट्ज़रलैंड पहुंच गई हैं. इस बार एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के साथ नया साल मनाने का प्लान स्विटजरलैंड के गस्ताद में किया है. लगभग 3 साल बाद करीना कपूर और सैफ अली अपने फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन पर वेकेशन के लिए गए हैं.
न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए करीना कपूर अपने पति सैफ अली और बच्चों- तैमूर अली और जेह के साथ अपने फेवरेट हॉलिडे स्पॉट गस्ताद पहुँच चुकी हैं. गस्ताद, स्विट्ज़रलैंड के स्विस एल्प्स में हैं. कोरोना के कारण सैफीना अपने फेवरेट हॉलिडे स्पॉट पर नहीं जा पा रहे थे.
बता दें कि करीना काफी समय से अपने फेवरेट डेस्टिनेशन गस्ताद जाना चाहती थी, लेकिन कभी कोरोना तो कभी वर्क कमिटमेंट्स के चलते नहीं जा पा रही थीं. करीबन तीन साल के बाद करीना को फैमिली के साथ यहां जाने का मौका मिला है.
इस बार करीना कपूर और सैफ अली खान ने घर पर ही अपने बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। यहां तक की कपल ने हर साल कपूर खानदान में होने वाले एनुअल क्रिसमस टू गेट टूगेदर में भी शामिल नहीं हुए. लेकिन अब सैफिना नए साल 2023 का वेलकम करने के लिए तैयार है.
करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने फेवरेट डेस्टिनेशन गस्ताद की एक झलक भी दिखाई है, गस्ताद वहीँ जगह हैं जहां करीना अपनी फॅमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाली हैं.
फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन भी लिखा- 3 साल के इंतजार के बाद यहां पहुंचे हैं. पहले कोरोनो की वजह से करीना यहां नहीं आ पाई थीं, फिर पिछले साल प्रेग्नेंट होने के कारण वे अपने फेवरेट प्लेस गस्ताद नहीं आ पाईं
जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में करीना कपूर गस्ताद वेकेशन के लिए गई थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा विराट कोहली से हुई थी. गस्ताद बॉलीवुड स्टार्स का फेवरेट डेस्टिनेशन है, यहां पर बॉलीवुड सेलेब्स वेकेशन के लिए आते रहते हैं. और अब करीना कपूर भी अपनी परिवार के साथ न्यू ईयर सेलेब्रेट करने के लिए पहुंची हैं.

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ‘पटौदी खानदान’ के दसवें नवाब कहे जाते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि चाहे पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ 52 वर्षीय सैफ अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. इसके साथ-साथ सैफ अपनी हज़ारों करोड़ की संपत्ति को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान चाहकर भी अपनी हज़ारों करोड़ की प्रॉपर्टी में से कुछ भी अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकते हैं और न ही उनके बच्चे अपने पिता की इस संपत्ति पर किसी तरह से अपना हक जता सकते हैं. आखिर इसकी वजह क्या है? यह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
बेशक सैफ अली खान हज़ारों करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, बताया जाता है कि उनकी कुल संपत्ति 5 हजार करोड़ से भी ज्यादा की है, लेकिन उसे लेकर कानूनी पेंच फंसा हुआ है. हरियाणा में स्थित पटौदी पैलेस के अलावा सैफ अली खान की कई प्रॉपर्टी मध्य प्रदेश के भोपाल में भी मौजूद हैं, जो उन्हें अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी से मिली है. पिता से विरासत में मिली प्रॉपर्टी पर सैफ के बाद उनके चारों बच्चों का अधिकार होगा, लेकिन सैफ चाहकर भी उसे अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान ने शेयर की सैफ अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर और जेह की खूबसूरत तस्वीर, एक्ट्रेस के बॉयज गैंग’ को देखकर फैंस बोले… (Kareena Kapoor Khan Shares A picture Of Her ‘Gang Of Boys’ Saif Ali Khan, Ibrahim Ali Khan, Taimur And Jeh, Fans says…)
खबरों की मानें तो सैफ अली खान के पटौदी पैलेस के साथ-साथ उनकी बाकी की संपत्ति भारत सरकार के ‘एनिमी डिस्प्यूट एक्ट’ के अंतर्गत आती है. इस एक्ट के मुताबिक, कोई भी इस संपत्ति पर अपना मालिकाना अधिकार नहीं जता सकता है. ऐसे में अगर सैफ के बच्चे उनकी प्रॉपर्टी पर अपना अधिकार जमाना चाहते हैं तो उन्हें हाई कोर्ट के चक्कर लगाने होंगे.
हाई कोर्ट में अगर वो केस जीत जाते हैं तो संपत्ति पर अधिकार जमा सकते हैं और अगर हार गए तो फिर वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा सकते हैं. अगर यहां से भी कोई बात नहीं बनती है तो ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति के पास जाने का आखिरी विकल्प बचता है.
बताया जाता है कि सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी के दादा ब्रिटिश सरकार के शासन काल के दौरान नवाब थे. रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ के परदादा ने अपनी संपत्ति को लेकर किसी भी तरह की कोई वसीयत नहीं बनाई थी. ऐसे में अगर कोई इस पुश्तैनी संपत्ति पर दावा करने की कोशिश भी करता है तो पाकिस्तान में रहने वाले उनकी फैमिली के दूसरे सदस्य इस पर आपत्ति जताते हुए विवाद खड़ा कर सकते हैं.
सैफ अली खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने महज 21 साल की उम्र में खुद से 13 साल बड़ी हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा अमृता सिंह से शादी कर ली थी. शादी के बाद कपल के दो बच्चे हुए सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. हालांकि अमृता से अलग होने के बाद सैफ की ज़िंदगी में करीना कपूर आईं और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली. करीना कपूर खान सैफ से करीब 11 साल छोटी हैं, शादी के बाद करीना ने दो बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान को जन्म दिया. इस तरह से सैफ चार बच्चों के पिता हैं और वो अपने सभी बच्चों का ख्याल एक समान ही रखते हैं. यह भी पढ़ें: सैफ अली खान के बर्थडे पर करीना कपूर ने लुटाया प्यार, सैफ की अनसीन तस्वीरें शेयर कर फनी अंदाज़ में किया बर्थडे विश (Kareena Kapoor shares the unseen pics of hubby Saif on his birthday, Wishes him cutest caption)
बहरहाल, सैफ अली खान के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1993 में फिल्म ‘परंपरा’ से की थी, लेकिन जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. उनकी पहली फिल्म भले ही फ्लॉप हो गई हो, लेकिन फिर उन्होंने अपने करियर में ‘आशिक आवारा’, ‘मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी’, ‘ओमकारा’, ‘हम तुम’, ‘रेस’, ‘लव आजकल’ और ‘ये दिल्लगी’ जैसी कई हिट फिल्में दीं. अब सैफ जल्द ही फिल्म ‘विक्रम वेधा’ और ‘आदिपुरुष’ में नज़र आएंगे.

करीना और सैफ़ के नन्हे नवाब और तैमूर के छोटे भाई जेह अली खान हो चुके हैं 8 महीने के और इस मौक़े पर मम्मी करीना ने अपने लाड़ले की बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है, जिसमें जेह योगा पोज़ में नज़र आ रहे हैं.
दरअसल इस तस्वीर में जेह का चेहरा तो नहीं नज़र आ रहा लेकिन ये साफ़ देखा जा सकता है कि वो शैतानी कर रहे हैं. कह ने ब्लू टीशर्ट पहना हुआ है और वाक़ई उनकी पिक बड़ी प्यारी है. करीना ने लिखा है- डाउनवर्ड डॉग…आप देख सकते हैं योगा पूरे परिवार में किया जाता है… 8 महीने…पाइक पोज़ीशन… मेरा बेटा… करीना ने हैश टैग में लिखा है #MeraBeta
इस तस्वीर को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और ये वायरल हो रही है. इस पर सभी के कमेंट्स भी आ रहे हैं. कोई कह रहा है बेबी योगा तो कोई कह रहा है बहुत क्यूट है… किसी ने कहा फेस तो दिखाओ तो किसी में मशाल्लाह!
करीना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर खुद की एक तस्वीर पोस्ट की है जिससे नज़र आ रहा है कि वो हैं हॉलिडे मूड में
करीना हाल ही में मुंबई के एक प्राइवट एयरपोर्ट पर फ़ैमिली संग दिखी थीं, बताया जा रहा है कि वो परिवार के साथ पटौदी पैलेस में छुट्टियां बिताने गई हैं… लगता है जेह वहीं पर योगा करने लगे. इससे पहले बुआ सबा ने भी जेह की क्यूट पिक शेयर कर कहा था कि वो उनको मिस कर रही हैं!
वर्क फ़्रंट की बात करें तो बेबो जल्द ही फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

एक वक़्त था जब करीना कपूर और सैफ़ अली खान के बड़े बेटे तैमूर मीडिया के हॉट फेवरेट थे, लेकिन जबसे छोटे नवाब जेह यानी जहांगीर अली खान आए हैं वो सारी लाइम लाइट चुरा ले जाते हैं.
इसकी वजह उनकी क्यूटनेस तो है ही लेकिन वो नन्हे से हैं इसलिए और भी प्यारे लगते हैं. हालाँकि उनकी झलक पाना इतना आसान नहीं, करीना अक्सर कोशिश करती हैं मीडिया कैमरे से जेह को दूर रखने की, लेकिन कैमरे से भला कौन बच सकता है,
वैसे जेह की बुआ सबा अली खान, सोहा अली खान और बहन सारा भी उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
आप भी देखें उनकी चुनिंदा तस्वीरें जो फैंस की फ़ेवरेट बनीं.
इसमें बुआ सबा ने जेह संग तस्वीर शेयर करके फैंस से पूछा था क्या हम एक जैसे दिखते हैं?
सोहा की बेटी इनाया के साथ जेह अपना पहला रक्षाबंधन मानते हुए.
ये थ्रोबैक तस्वीर हाल ही में करीना ने शेयर की थी और जेह के गालों को अपनी लाइफ़ बताया था.
ये करीना की प्रेगनेंसी बुक के वक़्त की पिक है जिसमें तैमूर तो दिख रहे हैं लेकिन जेह का चेहरा छिपा हुआ है.
Photo Courtesy: Instagram/social media/viralbhayani

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान अपनी क्यूट हरकतों से अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनके वीडियो और फोटोज़ वायरल होते रहते हैं. मीडिया में अपनी क्यूटनेस से सुर्खियां बटोरने वाले नन्हे नवाब अब बड़े भाई बन चुके हैं और छोटे भाई जेह के साथ उनकी तस्वीरें भी आपने सोशल मीडिया पर देखी होंगी. अब सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान, तैमूर अली खान और जेह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जी हां, मॉमी करीना और छोटे भाई जेह के साथ तैमूर अली खान स्पॉट हुए हैं. इस बार तैमूर का एंग्री अंदाज़ देखने को मिला है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जैसे ही तैमूर की नज़र कैमरामैन पर पड़ी वो उस पर भड़क उठे और उनका यह गुस्सा कैमरे में कैद हो गया.
वायरल हो रहे वीडियो में तैमूर अपनी मॉमी करीना और छोटे भाई जेह के साथ नज़र आ रहे हैं. वैसे तो तैमूर कैमरे को देखकर क्यूट पोज़ देते हैं, लेकिन इस बार उनका अलग अंदाज़ देखने को मिला है. दरअसल, जब तैमूर अपनी मॉमी करीना और छोटे भाई जेह के साथ निकले तो वहां मौजूद कैमरामैन को देख वो भड़क गए. कैमरामैन की तरफ देखकर उन्हें चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: मालदीव्स में छुट्टियां बिताने के बाद बेटे जेह और तैमूर संग मुंबई लौटे सैफ अली-करीना कपूर, वायरल हुआ बेटे जेह का क्यूट वीडियो (Saif Ali Khan, Kareena Kapoor, Taimur And Jeh Return To Mumbai After Maldives Holiday, Jeh’s Cute Video Goes Viral)
इस वीडियो को वायरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही करीना अपने बच्चों के साथ गेट से बाहर आती हैं. वहां पहले से ही मौजूद कैमरामैन उनसे तस्वीरें क्लिक कराने के लिए अनुरोध करते हैं, लेकिन तभी तैमूर अली खान को वहां मौजूद कैमरामैन पर गुस्सा आ जाता है. भले ही तैमूर कैमरामैन को देख उस पर नाराज़ होते दिख रहे हैं, बावजूद इसके उनका यह अंदाज़ उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट करके कहा है कि करीना का एटीट्यूड लेवल हाई है. इसके अलावा भी यूजर्स ने कई मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: करीना-सैफ के छोटे बेटे जेह ने इनाया संग मनाया पहला रक्षाबंधन, बुआ सोहा अली खान ने शेयर की इतनी प्यारी तस्वीर कि नज़र नहीं हटा पा रहे लोग! (Soha Ali Khan Shares Adorable Picture Of Jeh’s First Raksha Bandhan With Inaaya)
शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 699,483 व्यूज़ मिल चुके हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है. वहीं करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ में देखा गया था. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान भी नज़र आए थे. वहीं करीना अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ नज़र आएंगी. इसके अलावा करीना ने हाल ही में अपनी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ लॉन्च की थी, जिसमें एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस के बारे में बताया है.

करीना कपूर और सैफ़ अली खान के छोटे बेटे हाल ही में छः महीने के हुए हैं और अभी-अभी वो मालदीव से मम्मी-पापा और भाई तैमूर संग छुट्टियाँ मनाकर लौटे हैं. ट्रिप से लौटते हुए नन्हे जेह की पहली साफ़ झलक लोगों को दिखी और फैंस उनकी क्यूटनेस पर फ़िदा हो गए. लेकिन अब और एक बेहद प्यारी तस्वीर वायरल हो गई है जिसकी क्यूटनेस के आगे सब फेल हैं… जी हां, ये पिक्चर भी है तो जेह की लेकिन उसमें उनकी बहन यानी सोहा अली खान की बेटी इनाया उनको किस्सी करती नज़र आ रही हैं.
ये तस्वीर जेह की पहली राखी की है, जिसमें बहन इनाया उन पर बेशुमार प्यार लुटाती दिख रही हैं. इस तस्वीर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और काफ़ी कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस पिक्चर में सोहा ने कैप्शन दिया है पहली राखी!
लोग इस पिक्चर में जेह के प्यारे एक्सप्रेशन पर पूरी तरह फिदा हो गए.
इससे पहले सोहा ने तैमूर और इनाया की भी राखी की पिक्चर शेयर की थी जिसमें तैमूर पापा सैफ़ की गोद में बैठे थे और इनाया अपनी मम्मी सोहा की गोद में बैठ तैमूर को राखी बांधती दिख रही थीं. इसमें सोहा ने सारा और इब्राहिम को मिस करने की बात कैप्शन में उनको टैग करके लिखी थी.
दरअसल 22 अगस्त यानी राखी के दिन ही सैफ़-करीना मालदीव ट्रिप से लौटे, जिसके बाद दोनों भाइयों यानी तैमूर और जेह ने कज़िन इनाया से राखी बंधवाई.
सोहा ने तैमूर की पिक्चर पहले ही शेयर की और अब जेह की इतनी क्यूट पिक्चर शेयर की है जिसको लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि सैफ़ परिवार संग अपना 51वां जन्मदिन मालदीव में सेलिब्रेट करने गए थे, जिसके बाद वो रविवार को लौट आए!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

करीना और सैफ़ इन दिनों मालदीव में छुट्टियाँ एंजॉय कर रहे हैं. सैफ़ अपना 51वां जन्मदिन मनाने के लिए परिवार संग मालदीव गए हैं, उनके साथ बेटे तैमूर और जेह भी हैं. करीना रोज़ वहां से इंस्टा स्टोरी पर सेल्फ़ी क्लिक करके पोस्ट करती रहती हैं जो काफ़ी वायरल हो रही हैं. करीना ने सबसे पहले तो एक फ़ैमिली फोटो शेयर की जिसमें सैफ़, तैमूर और नन्हें जेह भी नज़र आए. इस तस्वीर के साथ करीना ने पूल की एक रोमांटिक पिक्चर भी शेयर की जिसमें वो पति सैफ़ के साथ मालदीव के नज़ारों का मज़ा लेती दिखीं.
इसके बाद करीना ने सेल्फ़ी सीरीज़ शुरू की, जिसमें सबसे पहले उन्होंने अपनी बिकिनी पिक्चर शेयर कर सबको चौंका दिया, उसके बाद करीना ने जेह संग सेल्फ़ी शेयर की, जिसमें जेह करीना के सीने से सोते हुए दिखे. इस तस्वीर को खूब प्यार मिला… इसमें करीना ने लिखा था- लाइट्स, कैमरा, नैप्टाइम यानी जेह के सोने का वक़्त था वो!
और अब करीना ने जेह के साथ एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें जेह मां करीना की गोद में हैं और करीना ने इस पिक्चर के साथ ये भी बताया कि अब जेह जो चुके हैं पूरे 6 महीने के. करीना ने लिखा है- तुमको हमेशा प्यार, ख़ुशियाँ और साहस मिले, हैप्पी 6 मन्थ्स मेरी ज़िंदगी ❤️
इससे पहले सारा ने भी जेह और करीना-सैफ़ के साथ तस्वीर शेयर की थी जिसमें जेह की साफ़ झलक पहली बार फैंस को देखने को मिली. जेह को देख सब यही कह रहे थे कि ये हूबहू तैमूर है…
जैसाकि सभी जानते हैं कि इसी साल फ़रवरी में जेह का जन्म हुआ था जिसके बाद लोगों ने करीना-सैफ़ को ट्रोल भी किया था कि अब तैमूर के बाद ऑरंगजेब आ गया. फिर जेह के नाम को लेकर हाल ही में करीना फिर निशाने पर आ गई जब उन्होंने अपनी किताब में जेह के असली नाम का खुलासा किया कि वो जहांगीर है.
करीना ने कहा कि वो पॉज़िटिव रहना चाहती हैं और मेडिटेशन ही इसका रास्ता है क्योंकि छोटे बच्चों को लेकर ऐसी बातें तकलीफ़ देती हैं. ख़ैर फ़िलहाल तो नन्हे जेह इन बातों से अनजान अपनी मां की गोद में मालदीव में एंजॉय कर रहे हैं!

इन दिनों करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने दूसरे बेटे जहांगीर (जेह) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. एक तरफ छोटे बेटे के नाम को लेकर बखेरा हुआ तो वहीं दूसरी ओर उनकी किताब ‘प्रेगनेंसी बाइबल’ भी विवादों में है. लेकिन अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने इस किताब के जरिए करीना का पक्ष रखते हुए बताया है कि, क्यों करीना पहले मां नहीं बनना चाहती थीं.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया है कि वो और करीना दोनों ही सेरोगेसी पर विचार कर रहे थे. हालांकि बाद में करीना ने खुद ही मां बनने का डिसीजन लिया और आज वो दो बच्चों की मां हैं. बता दें कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने किताब में अपनी पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी के पहले और बाद के अनुभवों पर खुलासा किया है. ये भी पढ़ें : पहली बार कैमरे में कैद हुए करीना-सैफ के छोटे बेटे जेह अली खान, यूजर्स ने बोला, ‘तैमूर पार्ट 2’ (Kareena-Saif’s Younger Son Jeh Ali Khan Caught On Camera For The First Time, Users Said, ‘Taimur Part 2’)
किताब में इस बात का जिक्र किया गया है कि करीना को शादी के बाद सबसे ज्यादा डर इसी बात का था कि, अगर वो मां बनती हैं तो उनके शरीर में बहुत ज्यादा बदलाव आ सकते हैं, जिसके कारण उनके करियर पर उसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा. करियर के मामले में उन्हें कई सारी चुनौतियों का समना करना पड़ सकता हैं. सैफ ने किताब के ज़रिये बताया है, कि आखिर क्यों करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) प्रेग्नेंसी से पहले सरोगेसी का प्लान कर रही थीं.
करीना की किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने लिखा है, पुरुष के मुकाबले महिलाओं को शादी व बच्चे को लेकर बहुत मुश्किल फैसले लेने होते हैं. मां बनना किसी भी लेडीज के लिए आसाना फैसला नहीं होता है. सैफ ने लिखा है कि, ‘करीना ने प्रेग्नेंसी के लिए सरोगेसी का भी रास्ता चुना था. जब करीना के साथ डेटिंग शुरु की थी तो उनका साइज जीरो था.’ ये भी पढ़ें : जी ले ज़रा : आलिया, कैटरीना और प्रियंका जाएंगी रोड ट्रिप पर, तीनों मचाएंगी जमकर धमाल (Jee Le Zara: Alia, Katrina And Priyanka Will Go On A Road Trip, All Three Will Make A Big Splash)
उन दिनों इंडस्ट्री में करीना का करियर काफी ज्यादा पीक पर था. ऐसे हालात में प्रेगनेंट होने का डिसीजन लेना उनके करियर पर काफी ज्यादा असर डाल सकता था. सैफ ने कहा है कि, “एक्ट्रेस के लिए इंडस्ट्री में चीजें दबाव में होती हैं. ये बहुत मायने रखता है कि आप कैसी दिखती हैं. करीना का काम अच्छा-खासा चल रहा था, उसकी अपियरेंस का इसमें बड़ा हाथ था. प्रेगनेंसी के दौरान और बाद में शरीर में बहुत ज्यादा बदलाव आता है. दुबारा से उसी शेप में आना काफी मुश्किल भरा होता है.” ये भी पढ़ें : निया शर्मा को छोटे कपड़े की वजह से होना पड़ा ट्रोल, वीडियो देख लोग बोले- ये भारतीय संस्कृति की बेइज्जती (Nia Sharma Had To Be Trolled Because Of Short Clothes, People Watching The Video Said- This Is An Insult To Indian Culture)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने आगे बताया कि, “जब हमने पहली बार बात की तो उसके मन में यह संदेह था कि उसे सरोगेसी के बारे में विचार करना चाहिए. फिर करीना ने ये एहसास किया कि जिंदगी में हर चीज में आपको 100 प्रतिशत की आवश्यक्ता होती है. एक बार जब उसने अपना मन बना लिया तो उसे कोई भी परेशानी नहीं हुई.”

पिछले फरवरी को ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दोबारा से पैरेंट्स बने हैं. जब से इनके छोटे बेटे का जन्म हुआ है, हर कोई बच्चे की एक झलक पाने को बेताब है. मीडिया के कैमरे भी जेह (Jeh) की तस्वीर कैद करने को बेकरार रहे हैं. अब ऐसे में फाइनली करीना के छोटे लाडले की तस्वीर पापाराजी ने अपने कैमरे में कैद कर ही लिया है.
ये पहली बार है जब करीना और सैफ के छोटे बेटे की पूरी तस्वीर लोग देख पा रहे हैं. दरअसल करीना और सैफ अपने दोनों बेटों के साथ रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के घर गए हुए थे, इसी दौरान जहांगीर (जेह) का चेहरा मीडिया के कैमरे में कैद हो गया. जहांगीर की तस्वीर सोशल मीडिया पर जब से पोस्ट हुई है वो तेजी से वायरल हो रही है. हर कोई जहांगीर (जेह) की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं. ये भी पढ़ें : ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए सोनम कपूर ने ली थी सिर्फ इतने रुपए की फीस, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया रिवील (For ‘Bhaag Milkha Bhaag’ Sonam Kapoor Took Only This Much Fee, Rakeysh Omprakash Mehra Revealed)
दरअसल वीरल भयानी ने जहांगीर (जेह) के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में पहले तो वो अपनी नैनी की गोद में बैठा नज़र आ रहा है, लेकिन बाद में सैफ अली खान उसे अपनी गोद में ले लेते हैं. ये भी पढ़ें : जी ले ज़रा : आलिया, कैटरीना और प्रियंका जाएंगी रोड ट्रिप पर, तीनों मचाएंगी जमकर धमाल (Jee Le Zara: Alia, Katrina And Priyanka Will Go On A Road Trip, All Three Will Make A Big Splash)
जहांगीर अपने बड़े भाई तैमूर अली खान जितना ही क्यूट दिख रहा है. ऐसे में कई यूजर्स उसे तैमूर पार्ट 2 भी कह रहे हैं. इससे पहले सैफ और करीना ने अपने छोटे बेटे को हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रखा. करीना ने जहांगीर की हर तस्वीर में उसके चेहरे को छिपा दिया था.
बता दें कि जब से जेह का जन्म हुआ है उसके नाम को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा रहा. कुछ दिनों पहले ही करीना कपूर खान ने अपनी प्रेगनेंसी बाइबिल लॉन्च की है. जिसमें जेह की फोटो के नीचे उनका नाम जहांगीर लिखा हुआ है. ये भी पढ़ें : काजोल का बर्थडे वाला वीडियो देख गुस्से से आग बबूला हुए लोग, बोले- घमंडी औरत, इन सबके लायक ही नहीं (Seeing Kajol’s Video, People Got Angry With Anger, Said- Arrogant Woman, Not Worth All This)
हालांकि जहांगीर नाम को लेकर भी बवाल मचा, लेकिन करीना ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, “इस मामले में नेगिटिविटी नहीं होनी चाहिए क्योंकि हम दो बच्चों के बारे में बात कर रहे हैं.”