Close

पैपराजी से बचने के लिए जान्हवी कपूर ने निकाली ऐसी तरकीब, जानकर हंसी छूट जाएगी आपकी (To Avoid Paparazzi, Jhanvi Kapoor Came Up With Such A Trick, Knowing That You Will Be Laughing)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) उन स्टार किड्स में से एक हैं जिन्होंने काफी कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. लाखों फैंस ऐक्ट्रेस को पसंद करते हैं वहीं आज के टाइम पर जाह्नवी पैपराजी की पसंद पसंद बनी हुई हैं आए दिन वो जब भी स्पॉट होती हैं तो मीडिया को खूब पोज देती हैं लेकिन एक दिन ऐसा भी था कि जाह्नवी पैपराजी को ऐसा चकमा दे गईं जो काफी हैरान करने वाला है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

गाड़ी में छुप कर बैठी थीं जाह्नवी, पैपराजी ने किया पीछा - वैसे तो आज के टाइम में जो दिखता है वो ही बिकता है. ऐसे में कोई भी सेलेब्स हो अगर वो मीडिया फ्रेंडली है तो हर दिन उसका खबरों में रहना तय है. जाह्नवी भी उन ऐक्ट्रेसस में से एक हैं जो जिम हो, डांस क्लास हो या फिर हो दोस्तों के साथ आउटिंग, पैपराजी के कैमरे उन पर टिके ही रहते हैं. लेकिन कई बार सेलेब्स भी फ्रेम में आने से ऊब जाते हैं. ऐसा ही जब जाह्नवी के साथ हुआ तो उन्होंने मीडिया को चकमा देने का मन बनाया.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन एक्टर्स की दीवानी हैं अनन्या पांडे (Ananya Pandey Is Crazy About These Bollywood Actors)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल एक चैट शो में जाह्नवी ने खुलासा किया कि एक दिन किसी कारण से वो नहीं चाहती थी कि जिम में कोई उसकी फोटो क्लिक करे. इसलिए उसने अपनी दोस्त नम्रता से कहा कि नमो, तुम्हें मेरी हेल्प करनी पड़ेगी. मैं नहीं चाहती कि आज मुझे कोई देखे या मेरी कोई फोटो क्लिक करे. ऐसे में वो गाड़ी की डिक्की में छिप गईं.

ये भी पढ़ें: यंग जेनरेशन के लिए प्रेरणा बने टाइगर श्रॉफ, फिल्मों में आने से पहले खा चुके हैं इस काम को नहीं करने की कसम (Tiger Shroff Became An Inspiration For The Young Generation, Has Sworn Not To Do This Work Before Appearing In Films)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जाहन्वी ने बताया कि, असल में वो उस दिन जिम नहीं आना चाहती थीं, क्योंकि वो काफी थकी सी थीं. इसके बाद जाह्नवी को कार में बाहर भेज दिया. जब उसकी कार दूसरी तरफ चली गई तो पैप्स ने उसका पीछा किया. फिर वो मेरी कार में आ गई और हम बाहर निकल गए और फिर पैपराजी हमारा पीछा करने लगे. ये अनुभव ऐसा लग रहा था जैसे मैं फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म में हूं.

ये भी पढ़ें: ग्लैमर वर्ल्ड ने तोड़ दिया दिशा पाटनी का ये सपना, इस फील्ड में बनाना चाहती थीं करियर (Glamor World Broke Disha Patni’s Dream, Wanted To Make A Career In This Field)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

गाड़ी में रखती हैं ये खास चीज - इसके अलावा जाह्नवी मीडिया से बचने के लिए अपनी गाड़ी में एक कंबल भी रखती हैं, जिससे कभी कभी वो छुपने के लिए इस्तेमाल करती हैं. ऐक्ट्रेस ने बताया कि कई बार उन्हें अपनी प्राइवेसी मेंटेन रखने के लिए ऐसी खुरापाती करनी ही पड़ती है. क्योंकि लाख मना करने के बावजूद कभी कभी पैपराजी आपको कैप्चर किए बिना मानते नहीं हैं.

Share this article

बहन जाह्नवी कपूर से भी ज़्यादा हसीन और ग्लैमरस हो गई हैं ख़ुशी कपूर, बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही धड़का रही हैं लोगों का दिल! (Stunning! Janhvi Kapoor’s Sister Khushi Kapoor No Less Glamorous Than Her)

पहले लोग कहा करते थे कि जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर मां श्रीदेवी जैसी ख़ूबसूरती नहीं पा सकीं, लेकिन जैसे-जैसे ये जवां हुईं तो इनका ट्रांसफ़ोरमेशन देख लोग दंग रह गए! पहले तो जाह्नवी ने अपनी अदाओं और ग्लैमर से लोगों को क्लीन बोल्ड किया और अब क़हर ढा रही हैं उनकी छोटी बहन ख़ुशी कपूर, जो कुछ समय पहले तक तो छोटी बच्ची ही लगती थीं लेकिन अब उनका ग्लैमरस अवतार देख सभी दंग रह जाते हैं. ख़ुशी पिछले कुछ समय से अपने बोल्ड और हॉट लुक्स को लेकर खबरों में बनी हुई हैं और ये हाल तो तब है जब वो इंडस्ट्री में आई भी नहीं हैं, उनकी फैंन फ़ॉलोइंग तो अभी से इतनी बढ़ गई और और लोग चाहते हैं कि ख़ुशी भी रूपहले पर्दे पर जल्द आकर ख़ुशियाँ बिखेरें और अपना टैलेंट उसी तरह दिखाएं जैसे उनकी मॉम श्रीदेवी दिखती थीं.

ख़ुशी इन दिनों अपनी बहन जाह्नवी से भी ज़्यादा हसीन लगने लगी हैं, आप भी देखें उनके ये अंदाज़…

बात जाह्नवी की करें तो वो भी कम क़हर नहीं बरपा रही हैं इन दिनों… देखिए उनकी ये अदाएं…

फैंस भी दोनों की बहनों पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं और दोनों की केमिस्ट्री को भी बेहद पसंद करते हैं…

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article

जानें 10 यंग बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की रियल एज, कुछ तो 30+ होने के बाद भी लगती हैं 20 की (10 Young Looking Bollywood Actresses and their Real Ages)

क्या आप जानते हैं कि गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च लोग बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की रियल एज पता करने के लिए ही करते हैं. फैन्स को ये जानने में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रहती है कि उनकी फ़ेवरेट एक्ट्रेस की रियल एज क्या है. तो आइए हम आपको बताते हैं आपकी कुछ एक्ट्रेसस की असली उम्र.

जाह्नवी कपूर

Jahnavi Kapoor

लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी और फ़िल्मकेकर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फ़िल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और पहली ही फ़िल्म से लोगों के दिलों में बस गई थीं. क्या आप जानते हैं स्टार किड सेंसेशन जाह्नवी सिर्फ 23 साल की हैं. जान्हवी का जन्मदिन 6 मार्च, 1997 है.

सारा अली खान

Sara Ali Khan

मोस्ट प्रॉमिसिंग स्टार किड सारा अली खान को करियर की शुरुआत में ही दो बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिल गया. कह सकते हैं कि सारा की बॉलीवुड में एंट्री बेहद धमाकेदार रही और उन्होंने खुद को साबित भी किया. सितंबर, 1993 में जन्मीं सारा अब 27 की हो चुकी हैं.

आलिया भट्ट

Alia Bhatt

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लेकर गल्ली बॉय तक आलिया ने अपने आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस से हमेशा सबका दिल जीता है. भट्ट फैमिली से होने के कारण हालांकि उनके साथ कई विवाद भी जुड़े रहे. लेकिन आलिया ने बतौर एक्ट्रेस खुद को साबित भी किया है. स्क्रीन पर मैच्योर किरदार निभाने वाली आलिया के चेहरे पर टीनएजर वाली मासूमियत ही दिखाई देती है. मार्च, 1993 में जन्मीं आलिया 27 साल की हो चुकी हैं.

कियारा आडवाणी

Kiara Advani

बेहद खूबसूरत कियारा को पहचान नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज़ 'लस्ट स्टोरीज' से मिली थी, इसके बाद बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी प्रेजेंस साबित की. हमेशा यूथफुल नज़र आनेवाली कियारा की उम्र रियल उम्र जानने की ख्वाहिश तो आपको भी होगी, तो हम बता देते हैं कि 31st जुलाई, 1992 को जन्मीं कियारा 28 की हो चुकी हैं.


दिशा पटानी

Disha Patani

टॉल, हॉट और सेक्सी दिशा पटानी एक्टिंग के साथ साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. दिशा 28 की हो चुकी हैं, लेकिन अपनी फिट बॉडी की वजह से वो कहीं से भी 28 की नहीं लगतीं. उनका डेट ऑफ बर्थ है 13 जून, 1992.

वाणी कपूर

Vani Kapoor

साल 2013 में फ़िल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली वाणी कपूर एक्टिंग में भले ही बहुत ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन उनके ग्लैमर का हर कोई दीवाना है. चाहे इसे उनका मैजिकल इफ़ेक्ट कहें, सर्जरी का कमाल या हार्ड वर्क, 32 साल की वाणी कपूर अपनी रियल उम्र से 10 साल छोटी लगती हैं. उनका डेट ऑफ बर्थ है 23 अगस्त, 1988.

कृति सेनन

Kriti Sanon

अपनी मिलियन डॉलर स्माइल के लिए जानी जानेवाली कृति कई बड़ी फिल्में कर रही हैं. उनकी टॉल, स्लीक, टोंड फिगर और शार्प फीचर्स को देखकर ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि वो 30 की हो चुकी हैं. जी हां, 27 जुलाई, 1990 को जन्मीं कृति उम्र के 30 साल पूरे कर चुकी हैं, लेकिन उनको देखकर उनकी उम्र का पता ही नहीं चलता.

श्रद्धा कपूर

Shraddha Kapoor

श्रद्धा सोशल मीडिया पर जब भी आने फोटोज़ पोस्ट करती हैं, उनके लुक्स और खूबसूरती को एडमायर करनेवाले लाखों लोगों के कमेंट्स आने लगते हैं. गर्ल नेक्स्ट डोर श्रद्धा कपूर ने अपनी एक्टिंग और ब्यूटी से काफी बार लोगों का दिल जीता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉलेज गर्ल दिखने वाली श्रद्धा असल में 33 साल की हैं. वो 3 मार्च, 1987 को जन्मीं हैं.

तापसी पन्नू

Taapsee Pannu

नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आनेवाली 'पिंक' गर्ल तापसी पन्नू ने न सिर्फ अपने टैलेंट से बल्कि अपने गॉर्जियस लुक्स से भी लोगों का दिल जीता है. परफेक्टली टोंड बॉडी की वजह से वो हर आउटफिट में जबरदस्त लगती हैं. उन्होंने खुद को इस तरह मेंटेन रखा है कि उन्हें देखकर लगता है वो कॉलेज गर्ल होंगी. पर ऐसा नहीं है. 1 अगस्त, 1987 को जन्मीं तापसी 33 साल की हो चुकी हैं.

परिणीति चोपड़ा

Parineeti Chopra

इस लिस्ट में अगला नाम आता है परिणीति चोपड़ा का. बॉलीवुड में उनका करियर भले ही उड़ान न भर पाया हो, पर उनकी क्यूटनेस और चुलबुलापन सबको बहुत पसंद आता है. अपनी फैट टु फिट जर्नी के बाद परिणीति की गिनती भी बॉलीवुड की हॉटेस्ट यंग एक्ट्रेसेस में होने लगी है. लेकिन क्या आप जानते हैं परिणीति भी 32 साल की हो चुकी हैं. उनका डेट ऑफ बर्थ है 22 अक्टूबर, 1988.

Share this article

Dhadak Movie Review: ‘धड़क’ में ईशान और जाह्नवी की केमेस्ट्री देख धड़का दर्शकों का दिल (Dhadak Movie Review)

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की डेब्यू फिल्म 'धड़क' के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे फैंस का यह इंतज़ार आख़िरकार ख़त्म हो ही गया और फिल्म 'धड़क' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. यह जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म है जबकि ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले ईशान इंटरनेशनल फेम डायरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड' में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं. बता दें कि रिलीज़ से पहले ही इस युवा जोड़ी की इस फिल्म का यंगस्टर्स में जबर्दस्त क्रेज देखा जा रहा था.
Dhadak Movie Review
मूवी- धड़क
स्टारकास्ट- जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, आशुतोष राणा.
डायरेक्टर- शशांक खेतान.
अवधि- 2 घंटा 18 मिनट.
रेटिंग- 3.5/5
Dhadak Movie Review
कहानी-
फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान (Shashank Khaitan) ने ‘सैराट’ की कहानी को महाराष्ट्र से राजस्थान की ख़ूबसूरत पृष्ठभूमि में तब्दील किया है और उन्होंने फिल्म में कुछ बदलाव भी किए हैं. इस फिल्म की कहानी राजस्थान के उदयपुर से शुरू होती है. जहां रहने वाली पार्थवी (जाह्नवी कपूर) राज परिवार के मुखिया ठाकुर रतन सिंह (आशुतोष राणा) की बेटी हैं, जो इस शाही परिवार के नियम और बंधनों का पालन दिल से करती हैं. कॉलेज में साथ पढ़ने वाले मधुकर (ईशान खट्टर) को पहली नज़र में ही पार्थवी से प्यार हो जाता है. उधर, चुनावी माहौल में जब पार्थवी के पिता को दोनों के प्यार की भनक लगती है तो वो छोटी जाति के मधुकर और उसके परिवार वालों पर काफ़ी जुल्म करते हैं. हालांकि अपने प्यार को बचाने के लिए पार्थवी हर मुमक़िन हथकडें अपनाती हैं, आख़िर में दोनों घर से भाग जाते हैं. उदयपुर से मुंबई और नागपुर से होते हुए दोनों कोलकाता पहुंचते हैं. एक राज परिवार से ताल्लुक रखने वाली पार्थवी क्या एक आम लड़के के साथ प्यार निभा पाती है? यह जानने के  लिए आपको सिनेमा घरों की ओर रूख करना पड़ेगा.
Dhadak Movie Review
एक्टिंग-
बेहतरीन अदायगी जाह्नवी के ख़ून में ही मौजूद है और उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में इस बात को साबित किया है. हालांकि जाह्नवी ने कैमरा फेस करने से पहले लंबा होमवर्क किया था. उधर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरते दिखाई दे रहे हैं. एक्टिंग के मामले में ईशान जाह्नवी पर भारी पड़ते नज़र आ रहे हैं. हालांकि पर्दे पर ईशान और जाह्नवी की केमेस्ट्री देखते ही बनती है. ठाकुर रतन सिंह का किरदार निभाने वाले आशुतोष राणा ने कमाल की एक्टिंग की है. मधुकर के दोस्त बने अंकित बिष्ट और श्रीधरन अपने-अपने किरदार में फिट नज़र आए.
Dhadak Movie Review
डायरेक्शन-
'धड़क' फिल्म को डायरेक्ट करने से पहले शशांक खेतान दो साधारण लव स्टोरी 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' को डायरेक्ट कर चुके हैं. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क़ामयाब रही हैं. जिस तरह से साल 2016 में आई सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' के क्लाइमेक्स ने दर्शकों को अंदर तक हिलाकर रख दिया था. 'धड़क' में वैसा ही कुछ करने की कोशिश की है डायरेक्टर शशांक खेतान ने. हालांकि शशांक ने इस फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ बदलाव किए हैं, जो फिल्म को और भी मनोरंजक बनाते हैं.
Dhadak Movie
 म्यूज़िक-
मराठी फिल्म सैराट में अतुल और अजय ने म्यूज़िक दिया था जो काफ़ी हिट हुआ था और फिल्म धड़क में भी इन्हीं दोनों ने म्यूज़िक दिया है. हिंदी में इस फिल्म के गानों के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. बता दें कि फिल्म के टाइटल ट्रैक और 'झिंगाट' सहित इसमें कुल चार गाने हैं. बहरहाल, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क आपके दिल को धड़का पाती है या नहीं इसका फ़ैसला करने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी.
Dhadak

Share this article

पापा बोनी संग तिरुपति पहुंचीं जाह्नवी कपूर, फिल्म ‘धड़क’ की कामयाबी के लिए मांगी दुआ (Jhanvi kapoor visited Tirupati Along with her Father Boney Kapoor And Sister Khushi)

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक 'धड़क' से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. इस  फिल्म में जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी नज़र आएंगें. डायरेक्टर शशांक खैतान की यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि जाह्नवी और ईशान इस फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं, लेकिन इस  फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगने के लिए जाह्नवी अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ तिरुमाला तिरुपति मंदिर पहुंची. Jhanvi,Boney and Kushi Kapoor Visited Tirupati इस मंदिर में पहुंचने के बाद तीनों ने दर्शन किया और फिल्म 'धड़क' के हिट होने की दुआ मांगी. बता दें कि मंदिर से तीनों की तस्वीरें  सामने आई हैं जिनमें बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर लाल रंग की चुनरी ओढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि खुशी ग्रीन कलर के लहंगे में नज़र आईं. Jhanvi,Boney and Kushi Kapoor Visited Tirupati हालांकि तीनों दर्शन करने के बाद मुंबई लौट आए हैं और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया. बता दें कि इस फिल्म में जाह्नवी पार्थवी नाम की एक अमीर लड़की की भूमिका निभा रही हैं. बहरहाल, फैंस भी इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. Jhanvi,Boney and Kushi Kapoor यह भी पढ़ें: सरेआम अपनी पार्टनर्स से थप्पड़ खा चुके हैं ये 5 मशहूर एक्टर्स 

Share this article

Throwback video : नन्ही जाह्नवी कपूर शाहरुख ख़ान को अवॉर्ड दे रही हैं ( Janhvi Thowback Video with Shahrukh Khan)

पूरा देश स्वर्गीय श्रीदेवी की बेटी जाहन्वी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहा है. आप तो यह जानते हैं कि जाहन्वी फिल्म रिलीज़ होने के पहले से ही सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हो चुकी हैं. इन दिनों जाहन्वी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नन्ही जाहन्वी कपूर  शाहरुख ख़ान को बोनी कपूर के साथ अवॉर्ड देते नज़र आ रही हैं. यह वीडियो ज़ी सिने अवॉर्ड 2000 का है. जिसमें शाहरुख ख़ान को संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जा रहा था. अवॉर्ड देने के लिए प्रीटि ज़िंटा और बोनी कपूर पहुंचे थे. बोनी कपूर के साथ उनकी बेटी जाहन्वी भी पहुंची थीं.  आप भी देखिए जाहन्वी कपूर का क्यूट थ्रोबैक वीडियो. https://www.instagram.com/p/BkH6hRDBuhi/?taken-by=bollywood_tellywoodfanatic ये भी पढ़ेंः इस अभिनेत्री ने बयां किया अपना दर्द, कहा मेरी किस्मत में नहीं है प्यार

Share this article

‘धड़क’ के स्टार कास्ट की फीस जानकर धड़क जाएगा आपका दिल (Salaries Of Dhadak Star cast)