- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Jitendra Kumar
Home » Jitendra Kumar

डिजिटल सेंसेशन के रूप में मशहूर पंचायत के सचिवजी उर्फ़ जीतू भैया उर्फ़ जीतेंद्र कुमार की नेचुरल अदाकारी हर किसी को छू जाती है. राजस्थान के एक छोटे से शहर से आनवाले जीतेंद्र कुमार में सभी आउटसाइडर्स को आज एक पहचान और उम्मीद नज़र आती है. बॉलीवुड में जहां भाई भतीजावाद या गॉड फादर का राज चलता है, ऐसी इंडस्ट्री में आने पर ही जीतू भैया समझ गए थे कि यहां फेल होने के लिए ख़ुद को तैयार रखना होगा. 2012 से जो उनका स्ट्रगल शुरू हुआ, तो बहुत कुछ सीखते और झेलते हुए 7 सालों का लंबा सफ़र तय करने के बाद 2019 में उन्हें अपनी सही पहचान मिली. कैसा रहा जीतेंद्र कुमार का यह स्ट्रगलभरा सफ़र आइए देखते हैं.
शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में गे लड़के का किरदार निभानेवाले जीतेंद्र कुमार ने उस फिल्म में आने प्यार को पाने के लिए जितना स्ट्रगल किया, उससे कहीं ज़्यादा स्ट्रगल उन्हें ख़ुद की पहचान बनाने में लगा, लेकिन यह उनका जज़्बा ही था, जिसने उन्हें हारना नहीं सिखाया. आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद जहां उनके सारे दोस्त इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे, वहीं जीतेंद्र ने इंटरव्यू में कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं ली और नतीजा यह कि जहां उनके सभी दोस्तों को 10-12 लाख के पैकेज की नौकरी मिली, वहीं उनके हाथ कोई जॉब नहीं लगी.
अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने जो ट्रेन पकड़ी, वह उन्हें मायानगरी मुंबई ले आई. आपको बता दें कि इंजीनियरिंग के दौरान ही जीतेंद्र कुमार ने थियेटर में काम करना शुरू कर दिया था. पढ़ाई में बहुत अच्छे न होने के बावजूद वो कैम्पस में काफ़ी मशहूर हो गए थे. वहीं उनकी मुलाकात उनके दोस्त बिस्वपति सरकार से मुलाकात हुई, जो ख़ुद खड़गपुर आईआईटी से थे और बॉलीवुड में बतौर राइटर ख़ुद को इस्टैब्लिश कर रहे थे. उन्होंने ही जीतेंद्र को एक्टिंग की ओर मोड़ा.
मुंबई आते वक्त हर किसी की तरह जीतेंद्र भी यही सोच रहे थे कि आते ही उनको कई फिल्में मिल जाएंगी और वो शाहरुख खान की तरह मशहूर हो जाएंगे, पर सपनों और हकीकत में जितना फ़र्क होता है, उतना ही उनके साथ भी हुआ. शुरुआती कुछ दिनों तक उन्होंने काफ़ी स्ट्रगल किया. एक समय ऐसा भी आया कि उनके पिता ने भी पूछ लिया, आखिर कर तक स्ट्रगल करोगे. और कुछ दिनों बाद सिर्फ़ जीतेंद्र से इतना कहा कि ड्रग्स मत लेना. एक पिता होने के नाते उनकी फ़िक्र को हम समझ सकते हैं. हर पिता चाहता है कि उसका बेटा अपने पैरों पर खड़ा हो जाए.
शुरुआती दिनों में मिले फेलियर ने जीतेंद्र जो वापस इंजीनियरिंग में ला खड़ा किया. एक एमएनसी में ईमानदारी से काम करने के बावजूद भी जब सब सही नहीं चला, तो जॉब छोड़कर वो अपने घर खैरथल लौट गए. इंजीनियर्स के परिवार से नाता रखनेवाले जीतेंद्र का इस तरह जॉब छोड़ना उनके पिता को अच्छा नहीं लगा और उनके इंजीनियर पिता ने कुछ दिनों तक उनसे बातचीत नहीं की.
कुछ समय घर पर बिताकर एक बार फिर वो मुंबई आए, लेकिन इस बार पक्का इरादा करके आए थे कि कुछ करके दिखाना है. अपने बुलंद हौसलों के साथ उन्होंने टीवीएफ वीडियोज़ में काम करना शुरू किया और धीरे धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी. यंगस्टर्स के बीच इनके वीडियोज़ काफ़ी मशहूर होने लगे.
2014 से लेकर जो उनकी शुरुआत हुई, उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस दौरान टेक कन्वरजेशन विद डैड, ए डे विद सीरीज़, टीवीएफ बैचलर्स सीरीज़ एयर कोटा फैक्टरी में उनके काम को काफ़ी सराहा गया. पर्मानेंट रूममेट्स के गिट्टू और कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया के नाम से मशहूर जीतेंद्र कुमार की पहचान बढ़ने लगी थी.
2015-16 में आए टीवीएफ पिचर्स और टीवीएफ बैचलर्स जैसे शोज़ ने उनकी लोकप्रियता और बढ़ा दी. साल 2019 जीतेंद्र कुमार की ज़िंदगी मे एक नया उजाला लेकर आया, सालों से स्ट्रगल कर रहे जीतेंद्र को फ़िल्म गे लव स्टोरी पर बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान ने जीतू भैया को स्टार बना दिया. उसके बाद ही उनकी काफ़ी लंबे समय से अटकी वेबसीरीज़ पंचायत भी आई, जिसने उन्हें सचिवजी के रूप में घर घर में पहचान दिला दी.
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई फ़िल्म चमन बहार में उनके बिल्लू के किरदार को लोगों ने काफ़ी पसंद किया. पानवाले की भूमिका में एक स्कूली लड़की को दिल दे बैठे टपरीवाले के किरदार में जीतेंद्र की सादगी और नेचुरल एक्टिंग कुछ और निखरकर आई.
1 सितंबर, 1990 में खैरथल, अलवर, राजस्थान में जन्मे जीतेंद्र ने स्कूल की पढ़ाई हिंदी मीडियम में की थी, ऐसे में आईआईटी खड़गपुर में भी उन्हें कम स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. खासतौर पर तब जब सीनियर्स ने अंग्रेज़ी में कुछ डायलॉग्स बोलने के लिए कहा. आईआईटी से शुरू हुई उनकी कुछ कर दिखाने की चाह पूरी तो नहीं हुई है, पर अपनी एक अलग पहचान बनानेवाले जीतेंद्र कुमार आज सभी आउटसाइडर्स के लिए एक मिसाल हैं. इनकी कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि जिंदगी में कोई मुकाम हासिल करना चाहते हो, तो फेलियर से मत घबराओ, मेहनत करते रहो, लगे रहो, चीज़ें कभी न कभी तो आपके फेवर में होंगी.
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद जब उनसे इंडस्ट्री के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि जो लोग भी बाहर से आते हैं, उन्हें अपने लिए ख़ुद मौके बनाने पड़ते हैं. ऐसा नहीं है कि रास्ते बंद होते हैं, इसका उदाहरण ख़ुद सुशांत सिंह राजपूत थे, जिन्होंने बाहर से आकर अपनी पहचान बनाई थी. हर किसी को अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इंडस्ट्री में अन्याय तो है ही पर इसका मेरे पास कोई सोल्यूशन नहीं है. मैं सिर्फ़ कड़ी मेहनत कर सकता हूं.
एक्टिंग के अलावा जीतेन्द्र कुमार को लेखनी का भी शौक है, अक्सर अपनी लिखी लाइनें वो सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर करते रहते हैं.
View this post on Instagramये तो जी हाल है … stay home ..stay safe😊😊
A post shared by Jitendra Kumar (@jitendrak1) on
View this post on Instagram१५ अप्रैल,२०२०.. कोई अगर पूछ ले .. #farjigulzar #just #words #nothoughts
A post shared by Jitendra Kumar (@jitendrak1) on
आपको जीतेंद्र कुमार की एक्टिंग कैसी लगती है और सचिवजी और बिल्लू में से आपका फेवरेट कौन है, हमें ज़रूर बताइएगा.
यह भी पढ़ें: #ट्रेलर: ‘दिल बेचारा’ सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फिल्म में देखें उनके उम्दा अभिनय को.. (Trailer Of Dil Bechara- Love Makes Our Life OK…)
Amazon Auto Links: Could not resolve the given unit type, unknown. Please be sure to update the auto-insert definition if you have deleted the unit.
Amazon Auto Links: Could not resolve the given unit type, unknown. Please be sure to update the auto-insert definition if you have deleted the unit.

ड्रीम गर्ल, आर्टिकल 15, अंधाधुन, बधाई हो… एक के बाद एक बेहतरीन व सुपरहिट फिल्मों ने आयुष्मान खुराना को सुपरस्टार बना दिया है. अब तो उनकी हर आनेवाली फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी रहती है, जैसे कि शुभ मंगल ज़्यादा सावधान. इसमें वे एक लड़के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे. फिल्ममेकर्स इस फिल्म में किसी नए चेहरे को लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंने आयुष्मान के जोड़ीदार के रूप में इस यूट्यूब स्टार को सिलेक्ट किया है. इसमें आयुष्मान खुराना और इन न्यूकमर्स की जुगलबंदी दर्शकों को यक़ीनन बेहद पसंद आएगी. इसका प्रोमो तो इसी तरफ़ इशारा कर रहा है. गे (समलैंगिक) प्रेम कहानी पर आधारित इसके प्रोमो को शेयर करते हुए आयुष्मान ने भी लिख दिया- जीतेगा प्यार सहपरिवार!…
अधिक सस्पेंस न रखते हुए हम इस शख़्स के बारे में संक्षेप में आपको बताते हैं. आयुष्मान के रोमांस के इस नए शिकार का नाम है जितेंद्र कुमार. राजस्थान के रहनेवाले सिविल इंजीनियर जितेंद्र की अभिनय में रुचि बचपन से ही थी. वैसे यह उनका अभिनय का पहला अनुभव नहीं है. इसके पहले भी उन्होंने कई छोटे-मोटे रोल किए हैं. जितेंद्र की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि ये अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर की ज़बर्दस्त मिमिक्री करते हैं.
जितेंद्र शाहरुख ख़ान के फैन हैं. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की मशहूर फिल्म द वेन्सडे में छोटी-सी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा श्वेता त्रिपाठी के साथ भी एक सॉन्ग कर चुके हैं. जितेंद्र को उनके प्रशंसक जीतू भइया बुलाते हैं. टैलेंटेड जितेंद्र के साथ आयुष्मान खुराना का रोमांस क्या रंग लाएगा, यह तो आनेवाला व़क्त ही बताएगा, पर इस फिल्म को लेकर यह यूट्यूब स्टार इस कदर रोमांचित है कि सोशल मीडिया पर इनके द्वारा शेयर की गई इससे जुड़ी ख़बरों से पता चलता है.
आयुष्मान खुराना का करियर ग्राफ जिस तरह आसमान की ऊंचाई पर बढ़ता चला जा रहा है. ख़ासकर उनकी फिल्मों के दिलचस्प, मज़ेदार, प्रभावशाली क़िरदार उन्हें अन्य कलाकारों से अलग करते हैं. जिस तरह शुभ मंगल सावधान अपने अछूते विषय को लेकर दर्शकों को पसंद आई थी, उसी तरह इसकी अगली कड़ी या यूं कहे सीक्वल शुभ मंगल ज़्यादा सावधान भी अपने यूनीक सब्जेक्ट के कारण लोगों के बीच ज़रूर खलबली मचाएगी. आयुष्मान+जितेंद्र का रोमांटिक अंदाज़ उन्हें यक़ीनन बेक़रार करेगा. बस, थोड़ा इंतज़ार और सही…
Amazon Auto Links: Could not resolve the given unit type, unknown. Please be sure to update the auto-insert definition if you have deleted the unit.
Amazon Auto Links: Could not resolve the given unit type, unknown. Please be sure to update the auto-insert definition if you have deleted the unit.