Close

जितेंद्र संग रेखा के इस मज़ाक के चलते जब श्रीदेवी रातों-रात बन गई थीं स्टार, जानें यह दिलचस्प वाकया (Sridevi Became a Star Overnight Due to This Joke of Rekha With Jitendra, Know This Interesting Incident)

हिंदी सिनेमा के बीते दौर की बात करें तो कई सदाबहार अभिनेत्रियों ने सालों तक अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में राज किया है. बीते दौर की अभिनेत्रियों के लिए अब भी फैन्स की दीवानगी का आलम देखते ही बनता है. हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में सदाबहार अभिनेत्री रेखा और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान लंबे समय तक स्टारडम देखा है और लोगों के दिलों पर राज किया है. आज हम आपको रेखा, जितेंद्र और श्रीदेवी से जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे जितेंद्र संग रेखा के एक मज़ाक ने श्रीदेवी को रातों-रात स्टार बना दिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, हिंदी सिनेमा में एक ऐसा दौर भी था, जब रेखा और जितेंद्र की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी हिट थी. पर्दे पर दोनों की केमेस्ट्री तो जबरदस्त थी ही, लेकिन असल ज़िंदगी में भी दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ता रहा है. यही वजह है कि दोनों के बीच अक्सर हेल्दी हंसी-मज़ाक देखने को मिलता था. एक दिन जितेंद्र के साथ रेखा के एक मज़ाक ने श्रीदेवी को इंडस्ट्री में न सिर्फ स्टेब्लिश होने का मौका दे दिया, बल्कि वो रातों-रात स्टार भी बन गईं. यह भी पढ़ें: इस वजह से फिल्म ‘जुदाई’ में श्रीदेवी संग काम करने को तैयार नहीं थे अनिल कपूर, जानें फिर कैसे हुए राज़ी (Due to This Reason, Anil Kapoor Was Not Ready to Work With Sridevi in The Film Judaai’, Know-How He Got Agreed to Work)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में जितेंद्र ने बताया था कि वो रेखा के साथ एक फिल्म कर रहे थे, तभी उनके पास फिल्म 'हिम्मतवाला' का ऑफर आया था. इस फिल्म को करने के लिए रेखा के पास डेट्स की कमी थी, इसलिए किसी और हीरोइन की तलाश की जा रही थी.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म 'हिम्मतवाला' के लिए जब हीरोइन की तलाश की जा रही थी, तभी रेखा ने जितेंद्र से मज़ाक करते हुए कहा कि तुम उस मद्रासन के साथ काम क्यों नही करते. दरअसल, रेखा ने मज़ाक करते हुए जितेंद्र से श्रीदेवी के साथ काम करने के लिए कहा था और जितेंद्र ने इस बात को सीरियस ले लिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि उस दौरान श्रीदेवी इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं और उनकी हिंदी भी ठीक नहीं थी, बावजूद इसके मज़ाक में ही सही, लेकिन रेखा जितेंद्र से बार-बार उनसे कहती थीं कि एक बार श्रीदेवी संग काम करके देख. इस मज़ाक को हकीकत में तब्दील करते हुए उन्होंने इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ काम किया. यह भी पढ़ें: अकेले मिलने से इनकार करने पर फिल्म से कर दिया गया था आउट, कास्टिंग काउच पर छलका ईशा कोप्पिकर का दर्द (Isha Koppikar Was Thrown Out of the Film for Refusing to Meet Alone, Actress Said on Casting Couch)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि रेखा के मज़ाकिया अंदाज़ में दिए गए सुझाव पर अमल करते हुए जितेंद्र ने 'हिम्मतवाला' में श्रीदेवी के साथ काम किया. जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई तो सुपरहिट हो गई. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई, फिर क्या था इसके बाद तो श्रीदेवी और जितेंद्र की जोड़ी का जादू दर्शकों के दिलों पर इस कदर चल गया कि वो हर फिल्म में इस जोड़ी को देखने की ख्वाहिश रखने लगे. 'हिम्मतवाला' के बाद जितेंद्र और श्रीदेवी ने करीब 16 फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से कई फिल्में हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप भी हुईं.  

Share this article

इन 6 बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फैन्स से ही शादी कर ली, तोड़ा कई चाहनेवालों का दिल (6 Bollywood Stars Who Married Their Own Fans)

बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स उन पर जान छिड़कते हैं. अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स घंटों उनके घर के सामने खड़े रहते हैं. बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स उनकी तरह कपड़े पहनते हैं, उनकी तरह हेयरस्टाइल रखते हैं, उनके डायलॉग्स की नकल करते हैं. लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं, जिनका दिल अपने फैन्स पर आ गया और उन्होंने उनको ही अपना जीवनसाथी बना दिया. हम आपको ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने फैन्स से ही शादी कर ली.

Bollywood Stars

1) शिल्पा शेट्टी - राज कुंद्रा
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का दिल अपने फैन राज कुंद्रा पर आया और उन्होंने उनसे शादी कर ली. ये बात उस समय की है जब शिल्पा शेट्टी एस-2 नाम के परफ्यूम ब्रांड का प्रमोशन कर रही थीं और इसके प्रमोशन में राज कुंद्रा ने शिल्पा की मदद की थी. फिर दोनों में नज़दीकियां बढ़ने लगीं और 2009 में दोनों शादी कर ली. आज इनका एक बेटा भी है और दोनों अपनी शादी से बहुत खुश हैं.

Shilpa Shetty - Raj Kundra

2) विवेक ओबेरॉय - प्रियंका अल्वा
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय का दिल जब विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय ने तोड़ा, तो उस वक्त उन्हें प्रियंका अल्वा ने संभाला था. हालांकि विवेक ओबेरॉय और प्रियंका अल्वा की शादी माता-पिता की मर्जी से हुई, लेकिन प्रियंका पहले से ही विवेक को अपना क्रश मानती थीं. फैमिली फ्रेंड होने के कारण दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और बाद में दोनों हमसफ़र बन गए.

यह भी पढ़ें: ये हैं सबसे कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां, एक की उम्र तो 16 साल थी (Bollywood Actresses Who Got Married At a Young Age)

Vivek Oberoi and Priyanka Alva

3) जितेंद्र - शोभा कपूर
बॉलीवुड के जंपिंग जैक जितेंद्र पर लाखों हसीनाएं मरती थीं. कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जितेंद्र के अफेयर की ख़बरें भी उन समय सुर्ख़ियों में रहीं, लेकिन जितेंद्र का दिल आया शोभा कपूर पर. शोभा कपूर उन दिनों ब्रिटिश एयरवेज़ में बतौर एयर होस्टेस काम करती थीं और जितेंद्र से शादी के सपने देखती थी. जितेंद्र को भी शोभा से प्यार हो गया और दोनों ने वर्ष 1974 में शादी कर ली.

Jitendra and Shobha Kapoor

4) मुमताज - मयूर माधवानी
अपने दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज पर लाखों फैन्स जान छिड़कते थे, लेकिन मुमताज का दिल आया मयूर माधवानी पर. बता दें कि बिज़नेस टाइकून मयूर माधवानी उनके बहुत बड़े फैन थे और मुमताज से शादी होना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स के इन सीक्रेट लव अफेयर के बारे में नहीं जानते होंगे आप, बड़ी दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी (Secret Affairs Of Bollywood Celebrities)

Mumtaz and Mayur Madhwani

5) राजेश खन्ना - डिंपल कपाड़िया
अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना पर लाखों लडकियां फ़िदा थीं, लेकिन राजेश खन्ना का दिल आया डिंपल कपाड़िया पर. अपनी पहली ही फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में तहलका मचा देने वाली अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने मात्र 16 साल की उम्र में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया में उम्र का बहुत अंतर था, इसके बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और शादी कर ली.

Rajesh Khanna and Dimple Kapadia

6) दिलीप कुमार - सायरा बानो
बॉलीवुड के सुपरस्टार दिलीप कुमार की मशहूरियत का आलम ये था कि सायरा बानो जब सिर्फ 12 साल की थी, तब से ही दिलीप कुमार उनके क्रश थे. सायरा बानो की तरह ही कई हसीनाएं दिलीप कुमार की जबर्दस्त फैन थीं. सायरा बानो की ख़ुशी का तब ठिकाना न रहा, जब खुद दिलीप कुमार ने उन्हें प्रपोज़ किया. बता दें कि जब दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी हुई, तब सायरा बानो सिर्फ 22 वर्ष की थी और दिलीप कुमार 44 वर्ष के थे.

यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की मशहूर जीजा-साली की जोड़ियां, आपको कौन सी जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद है (Famous Jija Sali Jodi Of Bollywood)

Dilip Kumar and Saira Banu

Share this article

पिछले 7 सालों से मां बनना चाहती थीं एकता कपूर (Did You Know That Ekta Kapoor Wanted A Baby Since 7 Years?)

कल सुबह हमने आपको ख़बर दी थी कि ग्लैमर इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती और जितेंद्र (Jitendra) की बेटी (Daughter) एकता कपूर (Ekta Kapoor) मां बन चुकी हैं. उन्होंने सेरोगेसी के माध्यम से एक बेटे (Son) को जन्म दिया है. सुबह हर जगह ख़बर फैलने के बाद शाम को एकता कपूर ने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ अपनी ख़ुशी शेयर की. Ekta Kapoor उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,'' ईश्वर की कृपा से मैंने अपने जीवन में बहुत सफलताएं देखी हैं, लेकिन इस नन्ही जान के आने से बढ़कर कोई भी एहसास व ख़ुशी नहीं है. मैं यह बयां भी नहीं कर सकती कि बच्चे के जन्म से मैं कितनी ख़ुश हूं. जीवन में सबकुछ आप जैसे चाहें, वैसे नहीं होता, लेकिन हर बाधा का कोई न कोई हल होता है. मुझे मेरी बाधा का हल मिल गया और मैं पैरेंट बनकर बहुत ख़ुश हूं. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए यह बहुत भावुक क्षण है. मां के रूप में नई जर्नी की शुरुआत हो रही है. माय बंडल ऑफ जॉय-रवि कपूर.'' Ekta Kapoor   एकता कपूर ने न सिर्फ़ बच्चे का नाम बताया, बल्कि यह भी शेयर किया  कि वे कितने लंबे समय से मां बनने की कोशिश कर रही थीं. डॉ. नंदिता पालशेतर, जिन्होंने एकता की इस प्रोसेस में मदद की, उन्होंने इस जर्नी के बारे में बताते हुए लिखा कि एकता कपूर मेरे पास कुछ साल पहले मां बनने की इच्छा लेकर आई थीं. हमने उन्होंने प्रेग्नेंट करने के लिए कई बार IVF किया, लेकिन हम असफल रहे. इसलिए हमने सरोगेसी की मदद ली, जो हमारे सेंटर पर नौ महीने पहले परफॉर्म की गई. नौ महीने बाद संडे को आख़िरकार वे मां बन गईं. Ekta Kapoor Family Pic
यह कपूर खानदान के लिए बेहद खुशी का लम्हा है. इस अवसर पर एकता के घर को फूलों से सजाया गया है. एकता कपूर ने अपने बेटे का नाम अपने पिता के नाम पर रखा है. जी हां, जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर ही है. जितेंद्र ने बच्चे के जन्म पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले मैं दादा था और अब नाना भी बन गया हूं. मेरी ज़िंदगी पर संपूर्ण हो गई है. मेरे दो बच्चों को अपने बच्चे मिल गए हैं. अब मैं शांति से मर सकता हूं.  रवि नाम के बारे में बताते हुए जितेंद्र ने कहा कि ज्योतिष के हिसाब से बच्चे का नाम आर से होना चाहिए था, इसी पर एकता ने कहा कि क्यों न रवि ही रखा जाए.

Share this article

कपिल शर्मा के रिसेप्शन में लगा सितारों का जमवाड़ा, देखें पिक्स (Kapil-Ginni reception: See Pics)

कल रात यानी 24 दिसंबर को कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी (Wife) गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी (Reception Party) का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज शामिल हुए. इस ख़ास अवसर पर कपिल शर्मा ने ब्लैक कलर का बंदगला सूट और गिन्नी ने पेस्टल ब्लू कलर का शिमरी गाउन पहन रखा था. आपको याद दिला दें कि  कपिल और गिन्नी ने इसी महीने जालंधर में शादी की थी. पंजाब में दो रिसेप्शन करने के बाद उन्होंने कल ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े फ्रेंड्स के लिए पार्टी का आयोजन किया. जिसमें बड़े और छोटे पर्दे के सितारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.  इस रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करण जौहर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, रेखा, अनिल कपूर, फराह खान, सोनू सूद, रवीना टंडन, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, सोहेल खान, सलीम खान, टेनिस स्टार साइना नेहवाल और अन्य सेलेब्स भी यहां मौजूद रहे. पार्टी के होस्ट कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी Kapil And Ginni Reception पार्टी के प्रमुख आकर्षण दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह Kapil And Ginni Reception एवरग्रीन स्टार्स धर्मेन्द्र और जितेन्द्र Kapil And Ginni Reception अमीषा पटेल Kapil And Ginni Reception अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी  Kapil And Ginni Reception भारती सिंह अपने पति के साथ Kapil And Ginni Reception दिव्या दत्ता Kapil And Ginni Reception फरहा ख़ान सोनू सूद और अपारशक्ति खुराना के साथ Kapil And Ginni Reception गुरमीत चौधरी  अपनी पत्नी देबलीना के साथ Kapil And Ginni Reception जयभानुशाली अपनी पत्नी के साथ Kapil And Ginni Reception करण जौहर Kapil And Ginni Reception कार्तिक आर्यन Kapil And Ginni Reception कीकू शारदा अपनी पत्नी के साथ Kapil And Ginni Reception कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ Kapil And Ginni Reception राहुल महाजन अपनी पत्नी के साथ  Kapil And Ginni Reception टीवी स्टार रश्मि देसाई Kapil And Ginni Reception मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज और उनकी पत्नी  Kapil And Ginni Reception बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला Kapil And Ginni Reception टेनिस प्लेयर सायना नेहवाल Kapil And Ginni Reception रवीना टंडन और उनके पति Kapil And Ginni Reception रेखा और कृति सन Kapil And Ginni Reception सलमान के पिता सलीम और उनके भाई सोहेल ख़ान Kapil And Ginni Receptionवरीना हुसैन  Kapil And Ginni Reception ये भी पढ़ेंः 2018 में ये फिल्में हुईं बुरी तरह फ्लॉप (Check Out The Biggest Flops Of 2018)    

Share this article

हैंडसम हंक जितेंद्र हुए 75 के, दादा पोता साथ मनाएंगे जन्मदिन (Happy Birthday Jitendra)

Jitendra बॉलीवुड के हैंडसम हंक जितेंद्र हो गए हैं 75 साल के.ये ख़ास दिन जितेंद्र मना रहे हैं अपने परिवार के साथ जयपुर में. जितेंद्र की पत्नी शोभा कपूर ने जयपुर में ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए ख़ास तैयारियां की हैं. एकता कपूर और जितेंद्र जन्मदिन से एक दिन पहले अजमेर दरगाह पहुंचे. उसके बाद दोनों जयपुर पहुंचे और हनुमान मंदिर में भी दर्शन किया. जितेंद्र के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके बेटे तुषार शामिल नहीं हो पाएंग, जबकि तुषार के बेट लक्ष्य अपने दादा का बर्थ ज़रूर अटेंड करेंगे. दरअसल, तुषार कपूर गोलमाल की फ्रेंजाइज़ी गोलमाल अगने की शूटिंग में बिज़ी हैं. मेरी सहेली की तरफ़ से जितेंद्र को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. देखें तस्वीरें.Jitendra Jitendra Jitendra Jitendra

Share this article

सिंगल पैरेंट बने तुषार कपूर (Tushar Kapoor became a single parent)

Tushar Kapoor 12कपूर परिवार में है ख़ुशी का माहौल. जितेन्द्र और शोभा कपूर के यहां पोता जो हुआ है. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप, तुषार कपूर पिता बन गए हैं. दरअसल, तुषार ने पिता बनने के लिए आईवीएफ और सेरोगेसी का सहारा लिया है. जसलोक अस्पताल में बच्चे के जन्म के बाद तुषार बेहद ख़ुश हैं. यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान और शाहरुख खान भी सेरोगेसी के ज़रिए पिता बन चुके हैं, लेकिन यह निर्णय उन्होंने शादी के बाद लिया था, जबकि तुषार अनमैरिड हैं. सिंगल पैरेंट बने तुषार ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है. तुषार के माता-पिता ने इस निर्णय में उनका साथ दिया और वे पोते के आने से बेहद ख़ुश हैं. अस्पताल के डॉक्टर्स की मानें तो तुषार ने हर कदम पर बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली. फ़िलहाल लक्ष्य अपने पिता और दादा-दादी के साथ घर पर है और पूरी तरह से स्वस्थ है.

Share this article