- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
juhi parmar daughter
Home » juhi parmar daughter

‘कुमकुम’ (Kumkum) सीरियल से मशहूर हुई जूही परमार (Juhi Parmar) की एक बार फिर टीवी पर वापसी हो रही है. लंबे समय बाद दर्शक जूही परमार को टीवी पर देख सकेंगे. जूही परमार ‘हमारीवाली गुड न्यूज’ (Hamari Wali Good News) शो में एक युवा सास की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी बहू के लिए एक बच्चे की कल्पना करती है, लेकिन बहू परिवार में एक नया सदस्य लाने में सक्षम नहीं है.
टीवी पर वापसी के बारे में जूही परमार ने कहा ये
बता दें कि असल जिंदगी में जूही परमार सिंगल पैरेंट हैं, जूही परमार और उनके पति सचिन श्रॉफ के अलग होने के बाद जूही अकेले अपनी बेटी समायरा की परवरिश कर रही हैं. जहां तक जूही परमार की टीवी पर वापसी की बात है, तो इस बारे में जूही ने कहा, “मैं ‘कुमकुम’ सीरियल के बाद बहुत समय तक ढेर सारी स्क्रिप्ट्स पढ़ती रही, लेकिन जब ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ मेरे पास आई, तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई. इस शो की स्टोरी लाइन बहुत अच्छी है और इसमें मुझे एक अभिनेत्री के रूप में एक बार फिर से कुछ नया प्रयोग करने का मौक़ा मिला है. मेरी नज़र में एक अच्छा रोल वही है, जो अपने साथ चुनौती लाए और ये एक ऐसी ही भूमिका है.” बता दें कि जूही अपने आने वाले शो में रेणुका नाम की एक मजबूत नेतृत्व वाली, भगवान से डरने वाली, फन लविंग गृहिणी का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बहू के लिए एक बच्चा चाहने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. अपने किरदार के बारे में जूही कहती हैं, “असल ज़िंदगी में एक मां होने के नाते मुझे पता है कि मेरे बच्चे का किसी और के साथ जाने का विचार ही मेरे दिल की धड़कन बंद कर देता है. फिर भी रेणुका में साहस है और अपने परिवार के लिए चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए वो हर वक़्त कुछ भी करने के लिए तैयार रहती है.”
अपने करियर के बारे में जूही परमार ने कहा, “मैं कहूंगी कि मेरे करियर का सबसे बड़ा उपहार ‘कुमकुम’ सीरियल है और अब, मुझे उम्मीद है कि मेरा नया किरदार यानी रेणुका भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.
‘कुमकुम’ फेम जूही परमार की टीवी पर वापसी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) की बेटी (Daughter) समायरा (Samaira) 6 साल की हो गई. इस अवसर पर जूही ने शानदार बर्थडे पार्टी (Birthday Party) का आयोजन किया. बेटी के जन्मदिन पर जूही की ख़ुशी देखते ही बनती थी. समायरा ने बर्थ डे पर बहुत ही प्यारा गाउन पहन रखा था. वो किसी परी से कम नहीं लग रही थी. जूही ने बर्थडे सेलिब्रेशन के पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि,” जब मैं अपने ब्लेसिंग्स गिनने लगती हूं तो मेरी प्यारी बेटी तुम सब सबसे ऊपर रहती हो. तुम इस पल का कब से इंतजार कर रही थी और आख़िरकार कल वो रात थी. कल रात के सेलिब्रेशन के क्षण बार-बार मेरी आंखों के सामने आ रहे हैं. प्लीज़ तुम इतनी जल्दी बड़ी मत हो. क्योंकि मुझे तुम्हारी मासूमियत और प्योरिटी बहुत पसंद है.”
जूही ने इस अवसर पर समायरा के नाना-नानी और मौसी के पिक्चर्स शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा और लिखा कि जब मैं शूट पर होती हूं तो आप मेरी बेटी को बहुत प्यार से रखते हैं और मासी के साथ तो समायरा रिश्ता बहुत स्पेशल है. समायरा के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए धन्यवाद.
समायरा के पिता सचिन श्रॉफ ने भी उसकी पिक्चर शेयर करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे लव.
आपको याद दिला दें कि जूही और सचिन एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. पिछले साल ही दोनों का डायवोर्स हुआ. उसके बाद से समायरा जूही के पास रहती है. सिंगल पैरेंटिंग के बारे में बोलते हुए जूही ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह सच है कि यह आसान नहीं है. मुझे बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके दो पहलू हैं. दोहरी ज़िम्मेदारी के साथ ही मुझे दोहरा प्यार और अटेंशन भी मिलता है. भगवान ने औरतों को बहुत मजबूत बनाया है. वे हर तरह की परिस्थिति का सामना करने का ज़ज़्बा रखती हैं.