- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Justice for sushant
Home » Justice for sushant

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब मुंबई पुलिस ने एक और दावा किया है. मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक दावा पेश किया है, जिसमें सुशांत की मानसिक हालत उनकी बहनों द्वारा दी गई दवा के कारण बिगड़ने की संभावना जताई गई है. बता दें कि मुंबई पुलिस ने उच्च न्यायाल में यह दावा सुशांत की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती द्वारा दर्ज़ करवाई गई रिपोर्ट के मामले की सुनवाई के दौरान किया है. ये है पूरा मामला.
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब मुंबई पुलिस ने किया ये दावा
हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. रिया ने सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में जालसाजी और सुशांत के मेडिकल प्रेस्क्रिप्शन को फेब्रिकेट करने का आरोप लगाया है. इस मामले की रिपोर्ट मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में दर्ज़ करवाई गयी थी. सुशांत की बहनों ने कोर्ट में इस मामले को रद्द करने की याचिका दायर की थी. अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुंबई पुलिस ने सोमवार को हाई कोर्ट में एफिडेविट फाइल किया है. मुंबई पुलिस के एफिडेविट में यह दावा भी किया गया है कि याचिकाकर्ताओं (प्रियंका सिंह और मीतू सिंह) ने दिल्ली स्थित एक डॉक्टर की मदद से सुशांत को एक फर्ज़ी प्रेस्क्रिप्शन भेजा था, जिसमें एंज़ाइटी के लिए दवाओं को प्रस्तावित किया गया था. ऐसे में बिना डॉक्टर की जांच के सुशांत ने साइकोट्रॉपिक पदार्थ लिये होंगे, और हो सकता है कि सुशांत की मौत का ये भी कारण बना हो.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है. ऐसे में मुंबई पुलिस ने सीबीआई के उस पक्ष का भी विरोध किया, जिसमें सीबीआई ने कहा कि जब केंद्रीय एजेंसी पहले ही जांच कर रही है, तो पुलिस को इस केस में रिपोर्ट दर्ज़ नहीं करनी चाहिए थी. मुंबई पुलिस द्वारा जारी एफिडेविट में कहा गया कि मृत व्यक्ति के पिता द्वारा बिहार में दर्ज़ एफआईआर की जांच सीबीआई कर रही है, जबकि मुंबई पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, वो सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू और डॉक्टर तरूण कुमार के ख़िलाफ़ जालसाज़ी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में आये दिन नए-नए मोड़ आते रहते हैं. सुशांत के फैन्स आज भी इस इंतज़ार में हैं कि उन्हें इस सच्चाई का पता चले कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत किस कारण से हुई है. सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस के इस दावे के बारे में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं. क्या वाकई सुशांत की मानसिक स्थिति बहनों के दवा देने से बिगड़ी? आपको क्या लगता है?

क्वीन कंगना अब बड़े बड़े पंगे लेने लगीं हैं. उन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम में खुलकर सुशांत और उसके परिवार का साथ दिया और बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर सीधा महाराष्ट्र की सरकार से भी पंगा भी मोल ले लिया.
कंगना ने अपनी सुरक्षा मांगी थी aur कहा था कि उन्हें जान को ख़तरा है, कंगना की सुरक्षा के चलते ही जब मुंबई पुलिस की बात आई तो कंगना ने ट्वीट किया था कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं और मुंबई उन्हें अब pok जैसा लगने लगा है, जिस पर संजय राऊत ने कंगना को सीधे सीधे धमकी दे डाली कि अगर मुंबई में डर लगता है aur पुलिस पर भरोसा नहीं तो वो मुंबई ना लौटें.
बस फिर क्या था कंगना के ट्वीट के बाद अब ट्विटर वार शुरू हो चुकी है. कोई कंगना के फ़ेवर में है तो कोई उनपर निशाना साध रहा है.
इसी बीच अब रेणुका शहाणे भी कंगना के ख़िलाफ़ नज़र आई और उन्होंने कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि जिस शहर ने सब कुछ दिया, इतना नाम और सपनों को पूरा किया उसका सम्मान करना ज़रूरी है. यह बेहद दुख की बात है कि आप मुंबई की तुलना pok से करें.
लेकिन कंगना भी कहां रुकने वाली हैं उन्होंने रेणुका के इस ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि किसी जगह के प्रशासन और सरकार की निंदा करना उस जगह की निंदा कैसे हो गई. मुझे आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. लगता है आप भी खून के प्यासे उन गिद्धों की तरह मेरे मांस के टुकड़े का इंतज़ार कर रही हैं.
इससे पहले सोनू सूद ने बिना कंगना का नाम लिए ट्वीट किया था- मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है. सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी 🇮🇳
सोनू ने भी कोरोना काल में काफ़ी लोगों की मदद की और उनके फैंस भी काफ़ी बढ़ गए हैं ऐसे में सोनू के ट्वीट पर लोग सोनू की बात से सहमत दिखे लेकिन कंगना के फैंस कंगना की बात को जायज़ ठहरा रहे हैं.
बहरहाल यह लड़ाई अब लंबी चलेगी और कोई बॉलीवुड का साथ देता दिखेगा तो कोई कंगना के साथ पंगा लेता नज़र आएगा.

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच के लिए सीबीआई टीम मुंबई पहुंच चुकी है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है. इस सबसे सुशांत की फैमिली और फ्रेंड्स को उम्मीद जगी है कि अब सुशांत केस में इंसाफ हो पाएगा. इस बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और फिल्ममेकर महेश भट्ट की एक वॉट्सऐप चैट वायरल हो रहा है. ये चैट सुशांत की मौत से 6 दिन पहले यानी 8 जून की रात 7:43 से 8:08 बजे के बीच की है. बता दें कि इसी दिन रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थी.
हालांकि रिया ने मुंबई पुलिस और ईडी की पूछताछ में बताया था कि उन्हें सुशांत के कहने पर घर छोड़ना पड़ा था, क्योंकि उनके पिता उनके रिश्ते से खुश नहीं थे. लेकिन उनकी इस वायरल चैट से इस बात का खुलासा हुआ है कि महेश भट्ट ने उन्हें सुशांत के साथ रिश्ता खत्म करने की सलाह दी थी.
आप भी पढ़ें महेश भट्ट-रिया चक्रवर्ती की वायरल चैट
महेश भट्ट की फिल्म ‘जलेबी’ में रिया चक्रवर्ती के किरदार का नाम आयशा था. इसलिए चैट में रिया खुद को आयशा कह रही हैं.
रिया चक्रवर्ती : भारी दिल और राहत के साथ आयशा आगे बढ़ गई है सर… आपके साथ हमारी आखिरी बातचीत ने मेरी आँखें खोल दी हैं. आप मेरे एंजल हैं. आप तब भी थे और अब भी हैं.
रिया के इस मैसेज पर महेश भट्ट का रिएक्शन हैरान करने वाला है.
महेश भट्ट: पीछे मुड़कर मत देखना. इसे पॉसिबल बनाओ, ये जरूरी है. अपने पिता को मेरा प्यार देना. अब वो काफी खुश होंगे.
महेश भट्ट के इस रिप्लाई से लगता है कि रिया के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे. वे रिया को सुशांत के साथ नहीं देखना चाहते थे.
रिया चक्रवर्ती: आपकी बातों से हिम्मत मिलती है सर.आपने उस दिन फोन पर मेरे पिता के बारे में जो कहा, उसने मुझे स्ट्रॉन्ग होने के लिए प्रेरित किया. हमेशा साथ देने के लिए उन्होंने आपको प्यार और शुक्रिया कहा है.
महेश भट्ट: तुम मेरी बच्ची हो. अब मैं लाइट फील कर रहा हूं.
रिया चक्रवर्ती : आह…शब्द नहीं हैं सर… दिल में आपके लिए खास जगह है. आपके लिए जो फीलिंग है, वह सबसे अच्छी है.
महेश भट्ट: थैंक यू फ़ॉर बीइंग ब्रेव
रिया चक्रवर्ती : डेस्टिनी का शुक्रिया, जो उसने मुझे आपसे मिलाया. आप सही हैं. शायद हम इसी दिन के लिए मिले थे. सिर्फ एक फिल्म के लिए नहीं, बल्कि बहुत कुछ अलग है हमारे बीच. आपका कहा एक-एक शब्द मेरे दिमाग में गूंजता है.आपके इतने प्यार का गहरा एहसास महसूस होता है.
महेश भट्ट: अगर मैं तुम्हारे काम न आ पाता तो मेरे होने का कोई मतलब नहीं है.
रिया चक्रवर्ती : आपने मुझे फिर आजाद कर दिया. एक ही जिंदगी में दूसरी बार…. ईश्वर की तरह
महेश भट्ट : रेस्ट.
रिया चक्रवर्ती: बेहद शांति महसूस कर रही हूँ.
महेश भट्ट : हैप्पी बर्थडे(महेश भट्ट इसे रिया का पुनर्जन्म कह रहे थे)
रिया चक्रवर्ती : हाहा-हाहा…मैं खुश हूं. आई लव यू माय बेस्ट मैन. एक दिन आप मुझ पर प्राउड फील करेंगे.
महेश भट्ट : तुमने पहले ही करा दिया. वाकई. तुमने जो किया, उसके लिए गट्स चाहिए. पीछे मत मुड़ना.
8 जून को लेकर सुशांत के परिवार और रिया अलग-अलग कहानी बता रहे हैं
8 जून को रिया सुशांत को छोड़कर क्यों गईं, इसे लेकर सुशांत का परिवार और रिया अलग-अलग कहानी सुना चुके हैं. सुशांत की बहन मीतू की मानें तो रिया ने ही उन्हें फोन करके फ्लैट पर बुलाया था और कहा था कि सुशांत से उनका झगड़ा हो गया है. जब मीतू वहां पहुंचीं तो रिया जा चुकी थीं. सुशांत ने भी बहन को दोनों के झगड़े के बारे में बताया था. मीतू के मुताबिक, वे सुशांत के साथ 12 जून तक रुकी थीं, लेकिन फिर उन्हें घर लौटना पड़ा था, क्योंकि उनके बच्चे छोटे हैं.
जबकि रिया ने अलग ही कहानी सुनाई थी. रिया ने बताया था कि मौत से पहले सुशांत बहुत परेशान थे. वे लगातार रो रहे थे और अपने परिवार को साथ रहने के लिए बुला रहे थे. 8 जून को जब उनकी बड़ी बहन मीतू साथ आकर रहने के लिए तैयार हो गईं तो सुशांत ने रिया को उनके घर भेज दिया था. रिया ने अपने बयानों में ये भी कहा था कि वो सुशांत का घर छोड़कर खुश नहीं थी. लेकिन अब जो रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट लीक हुई है, वो कुछ और ही कहानी बताती है. इससे पता चलता है कि उन्होंने खुद ही सुशांत को छोड़ा था और वो सुशांत संग खुश भी नहीं थीं.
महेश-रिया की नज़दीकियां की खूब चर्चा हुई
बता दें कि रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट अपनी नजदीकियों की वजह से बार बार चर्चा में आ रहे हैं. इनके संबंधों पर ट्रोलर इन्हें निशाना बना रहे हैं. सुशांत की मौत के बाद ही दोनों के कई फोटोज और वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं और सुशांत के फैन्स दोनों को जमकर निशाना बना रहे हैं. आप भी देखें इनकी ऐसी ही एक वायरल वीडियो, जिसे देखने के बाद फैंस महेश भट्ट पर भड़क गए थे और काफी भला बुरा कहा था.
View this post on InstagramWhat are you're views on this?
A post shared by Bollywood 1M💙 (@lnbollywood) on

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री बढ़ती ही जा रही है. राहत की बात ये है कि अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है, जिसके बाद सुशांत के परिवार, फ्रेंड्स और फैंस को भरोसा हो गया है कि सुशांत के मामले में न्याय हो पाएगा. बता दें कि सुशांत से जुड़े सभी लोग और उनके फैन्स लम्बे समय से ये केस सीबीआई को सौंपने की बात कर रहे थे.
खैर भारत सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन पाने के बाद सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर लिया. रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत अन्य आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले, सुशांत सिंह के पिता के. के. सिंह की शिकायत पर पटना में एफआईआर दर्ज की गई थी. बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर ही सीबीआई ने केस दर्ज किया है.
रिया पर इन 8 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है-
306- आत्महत्या के लिये मजबूर करना
341- गलत तरीके से बंधक बना कर रखना
348- किसी बात के लिये मजबूर करना या संपति का इस्तेमाल करना
380- चोरी
406- भरोसे को तोड़ना
506- किसी को डराना धमकाना
420- धोखाधड़ी करना
120B- साज़िश रचना
रिया के अलावा एफआईआर में छ और लोगों के नाम शामिल हैं, जिनमें इंद्रजीत चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं.
इन 7 मुद्दों पर सीबीआई करेगी पूछताछ
रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने निम्नलिखित आरोप लगाए हैं, और सीबीआई इन्हीं 7 आरोपों के खिलाफ रिया से पूछताछ करेगी. एफआईआर में सुशांत के पिता ने ये आरोप लगाए हैं.
1. 2019 के पहले मेरे बेटे सुशांत को कोई दिमागी परेशानी नहीं थी, तो रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक ऐसा हुआ कि सुशांत को दिमागी परेशानी रूप से अचानक परेशानी हो गई, कृपया इसकी जांच की जाए.
2. अगर इस दौरान वो मानसिक रूप से परेशान था या उसका कोई मानसिक इलाज चल रहा था, तो इस संबंध में हमसे लिखित या मौखिक परमिशन क्यों नहीं ली गई, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है, तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के पास होते हैं, तो सुशांत के परिवार को इस बारे में कोई जानकारी क्यों नहीं दी गई, कृपया इस संबंध में पूरी जांच की जाए.
3. इस दौरान जिन जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने पर सुशांत का इलाज किया, मुझे लगता है ये सारे डॉक्टर भी रिया के साथ इस सारे षड्यंत्र में शामिल थे. इस बारे में जांच की जाए कि उन्होंने मेरे बेटे का किस तरह इलाज किया और कौन कौन सी दवाएं दीं.
4. जब रिया को पता चला कि मेरे बेटे सुशांत की मानसिक हालत नाज़ुक चल रही है, तो इस स्थिति में उसका सही तरीके से इलाज न कराना, उसके इलाज से संबंधित और सारे मेडिकल डॉक्यूमेंटस साथ ले जाना, मेरे बेटे को ऐसे हालात में अकेला छोड़ देना और उससे सारे संपर्क तोड़ देना, जिसके कारण मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली, उसकी मौत के ज़िम्मेदार रिया, उसके परिवार और सहयोगी ही हैं, इस बात की जांच की जानी चाहिए.
5. मेरे बेटे के एक बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट से पता चला कि मेरे बेटे के कोटक महिंद्रा बैंक के एकाउंट नम्बर 1011972591 में 17 करोड़ रुपये थे, जिसमें से पिछले एक साल में 15 करोड़ निकाले गए हैं और ऐसे एकाउंट में ट्रांसफर किया गया है, जिसका मेरे बेटे से कोई लेना देना नहीं है. मेरे बेटे के सभी एकाउंट की जांच की जाए कि इन बैंक एकाउंट या क्रेडिट कार्ड से रिया ने अपने परिवार और सहयोगियों के साथ धोखेबाजी और षड्यंत्र से ठगा है.
6. इस प्रकरण के पहले मेरे बेटे का बॉलीवुड में अच्छा-खासा नाम था, तो रिया से जुड़ने के बाद ऐसा क्या हुआ कि सुशांत को अचानक फिल्में मिलनी बंद हो गईं, इस बात की जांच की जाए.
7. मेरा बेटा केरला के कुर्ग में ऑर्गेनिक खेती का व्यवसाय करना चाहता था और इस सिलसिले में अपने दोस्त महेश के साथ केरला जाना चाहता था, जिसके लिए वो ज़मीन भी तलाश रहे थे. जब रिया को इस बात का पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया और सुशांत को धमकी देने लगी कि मैं मीडिया में तुम्हारे इलाज के सारे पेपर हाईलाइट कर दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम्हारी दिमागी हालत ठीक नहीं है. साथ ही रिया ने सुशांत को अपनी पहुंच से उसका करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी. जब सुशांत ने उसका विरोध किया, तो रिया को लगा कि सुशांत अब उसके किसी काम का नहीं रहा, तो रिया वहां से लैपटॉप, कैश, ज्वेलरी, क्रेडिट कार्ड, सुशांत के सारे मेडिकल डाक्यूमेंट्स, पिन नम्बर और पासवर्ड लेकर घर छोड़कर निकल गई, इस बात की जांच जाए.
साथ ही सुशांत के पिता ने रिया पर ये आरोप भी लगाया है कि उन्होंने कई बार पटना से अपने बेटे सुशांत से बात करने की कोशिश की, लेकिन रिया और उसके परिवार वालों ने उनकी बात नहीं होने दी. इसके अलावा भी के.के. सिंह ने रिया से सम्बन्धित कई बातों का खुलासा एफआईआर में किया है और सीबीआई पर विश्वास जताया है कि अब उनके बेटे की मौत से सम्बंधित ज़रूरी जांच होगी और जल्द ही सच का पता चल पायेगा. फिलहाल सीबीआई एक्शन में आ गई है और रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके ज़रूरी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ईडी ने भी शुरू कर दी रिया के खिलाफ कार्रवाईइस दौरान सुशांत सिंह मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, ईडी को सुशांत सिंह राजपूत के 4 बैंक खातों का पता चला है, जिसमें से दो बैंक खातों से रिया चक्रवर्ती को पैसे ट्रांसफर किए जाने की भी बात पता चली है. सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के पास मुंबई में प्राइम लोकेशन पर दो संपत्तियां भी हैं. ईडी ने संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मांगे हैं. ईडी ने आज रिया को पेश होने को कहा है. उनसे आज उनकी प्रॉपर्टी और और सुशांत संग लेन-देन को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं.
रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स भी आई सामने
रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स भी सामने आई है. सुशांत के वकील विकास सिंह ने रिया की कॉल डिटेल्स को देख कई तरह के सवाल उठाए हैं. रिया की कॉल डिटेल्स से पता चलता है कि 8 तारीख से लेकर 14 तारीख के बीच रिया और सुशांत के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. रिया ने सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था.
सुशांत के वकील ने ये भी कहा है कि रिया चक्रवर्ती का सुशांत की जिंदगी में काफी हस्तक्षेप था. वो पूरी तरह से सुशांत सिंह को कंट्रोल करती थी, लेकिन इसके बाद अचानक उनसे दूर हो जाना सुशांत के लिए मानसिक पीड़ा की वजह बन गई.