Close

भजन भी एक प्रकार का मंत्र होता है और पूजा में क्यों जलाया जाता है कपूर, जानें ऐसी हिंदू मान्यताओं के पीछे क्या हैं वैज्ञानिक कारण! (Scientific Reasons Behind Hindu Traditions)

वैदिक काल से ही वायुमंडल का शुद्धीकरण करता आ रहा है कपूर

पूजा के दौरान या आरती के समय घरों में भी कपूर जलाने का चलन वैदिक काल से चला आ रहा है. इसके पीछे वैज्ञानिकतथ्य यही है कि कपूर जलाने से वायुमंडल शुद्ध होता है, क्योंकि वो हानिकारक संक्रामक बैक्टीरिया को नष्ट करके भीनी-भीनी शुद्ध ख़ुशबू से वातावरण को महका देता है.

बीज मंत्र क्या होते हैं?

बीज मंत्र किसी भी मंत्र का लघु रूप होते हैं, जो काफ़ी प्रभावी होते हैं. ये मात्र एक अक्षर के होते हैं, लेकिन इनका प्रभावइतना गहरा होता है कि स्वास्थ्य की कुंजी इनमें छुपी होती है. 

Hindu Traditions

भजन को भी एक प्रकार का मंत्र माना है

कीर्तन, प्रार्थना या भजन को भी एक प्रकार का मंत्र ही माना गया है, क्योंकि एक निश्‍चित लय, ताल व समयावधि में इन्हेंगाने पर आपका संपर्क भीतर की आध्यात्मिक ऊर्जा से होता है व सारे टॉक्सिन्स दूर हो जाते हैं.

मेडिटेशन करता है कई मानसिक रोगों को कंट्रोल

रिसर्च कहते हैं कि मेडिटेशन घबराहट को कम करके कई तरह के मानसिक रोगों को भी नियंत्रित करने में सक्षम है. यहफोबिया, लत, विकृत सोच, ऑबसेसिव कंपलसिव डिसऑर्डर आदि में भी फ़ायदेमंद है.

Hindu Traditions

मेडिटेशन डिप्रेशन और स्ट्रेस पैदा करनेवाले केमिकल को कम करता है

स्टडीज़ में साबित हुआ है कि मेडिटेशन इंफ्लेमेटरी केमिकल्स को घटाता है. ये केमिकल्स स्ट्रेस के कारण बनते हैं, जो मूडको प्रभावित करके डिप्रेशन पैदा करते हैं. ऐसे में मेडिटेशन इस केमिकल को कम करके डिप्रेशन को कम करता है.

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं, मंदिर की घंटी रखती है आपको हेल्दी और तुलसी मंत्र होता है रोगनाशक, जानें ऐसी हिंदू मान्यताओं के पीछे छिपे वैज्ञानिक व हेल्थ कारणों को! (Scientific & Health Reasons Behind Popular Hindu Traditions)

Share this article

वार्षिक राशिफल 2021: जानें कैसा रहेगा वर्ष 2021 आपके लिए (Yearly Horoscope 2021: Astrology 2021)

नया साल शुरू होते ही हर कोई ये जानना चाहता है कि उसका आनेवाला साल कैसा गुज़रेगा. आप भी 2021 का अपना वार्षिक राशिफल ज़रूर जानना चाहते होंगे. आनेवाला साल आप सभी के लिए कैसा रहेगा, ये बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो एक्सपर्ट व न्यूमरोलॉजिस्ट मनीषा कौशिक.

Astrology 2021

मेष
मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2021 हर तरह से आत्मविश्वास और उत्साह से भरपूर रहने वाला है. जो लोग हायर एजुकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाएगा. मार्च से मई के बीच सैलरी में बढ़ोतरी की संभावना है. मार्च और सितंबर के बीच आप परिवार के साथ आउटिंग या वेकेशन का मूड बना सकते हैं, इससे आप अच्छा महसूस करेंगे और परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा. अपने रिश्ते को बेहतर और खुशहाल बनाने के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयासों की आपका पार्टनर सराहना करेंगे. जो लोग शादी के लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश में हैं, उनकी तलाश इस वर्ष की दूसरी तिमाही में पूरी होगी और उन्हें मनचाहा पार्टनर मिलेगा. बिज़नेस कर रहे लोगों को साल के आखिरी तीन महीनों में अकस्मात लाभ मिलेगा. अगस्त और सितंबर में अपना सामाजिक दायरा बढ़ाने की पूरी कोशिश करें, इससे आपको भविष्य में लाभ होगा. इस वर्ष आपको पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है. स्वस्थ और खुशहाल रहने के लिए नियमित रूप से योग और ध्यान करें.
लकी नंबर: 5
लकी कलर: टरक्वॉयज

वृषभ
वृषभ राशि वाले लोगों के लिए वर्ष 2021 भाग्य और सफलता दोनों लेकर आ रहा है. इस वर्ष आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी. वर्ष की पहली तिमाही में आपको आलस से दूर रहना होगा और अपना हर काम समय पर पूरा करना होगा. ऐसा करने से आपको करियर में सफलता और संतुष्टि दोनों हासिल होंगे. फरवरी से अप्रैल के बीच आपका काम बहुत अच्छा चलेगा. यदि आप यूनिफॉर्म वाले जॉब में हैं, तो वर्ष की दूसरी तिमाही में आपको मनचाही पोस्टिंग का विकल्प मिलेगा. अप्रैल से जून तक आपको स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है. इस दौरान ओवर ईटिंग और तला-भुना खाने से बचें. जून-जुलाई का समय आपकी लव लाइफ के लिए बहुत अच्छा है. इस दौरान आपकी किसी मनपसंद और ख़ास व्यक्ति से मुलाक़ात का योग है. जो लोग शादीशुदा हैं, इस दौरान उनकी आपसी समझ बढ़ेगी और उनके बीच प्यार, केयर की भावना भी बढ़ेगी. पढ़ाई के मामले में बड़े सपने देखने से मत डरिए, क्योंकि भाग्य आपके साथ है. इस साल आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और आप एक अच्छी रकम बचाने में सफल होंगे. रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी में निवेश फायदेमंद साबित होगा. वर्ष की दूसरी और अंतिम तिमाही में विदेश यात्रा की भी संभावना है.
लकी नंबर: 2
लकी कलर: इंडिगो

मिथुन
वर्ष 2021 मिथुन राशि वालों के लिए एक नई शुरुआत लेकर आ रहा है. आप इस साल नई चीजों की शुरुआत करेंगे और उन्हें बहुत अच्छी तरह आगे बढ़ाने के लिए बाध्य रहेंगे. वर्ष की पहली तिमाही में आपको करियर में थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे वर्ष आगे बढ़ेगा आपको नए अवसर मिलते जाएंगे. अनावश्यक चिंताओं और स्ट्रेस से दूर रहें, क्यों इससे आपके काम की स्पीड कम हो सकती है. व्यवसायियों के लिए अप्रैल और मई का समय काफी प्रोडक्टिव होगा. प्रकृति के साथ जुड़े रहने के लिए आप मई से अगस्त के बीच नए स्थानों का पता लगाएंगे और वहां घूमने का लुत्फ़ उठाएंगे. प्रेम के मामले में आप बहुत क्रिएटिव रहेंगे इसलिए आपकी लव लाइफ बहुत शानदार रहेगी. दूसरी तिमाही के आसपास कुछ लोग शादी की खुशखबरी दे सकते हैं, जबकि कुछ लोग एक नया परिवार शुरू करने की योजना बना सकते है. जून के आसपास महिलाएं अपने घर में कुछ बदलाव करने की योजना बना सकती हैं. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. योग व ध्यान से आपको बहुत लाभ मिलेगा. इसके लिए नियमित रूप से व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नितमित रूप से इसका पालन करें. फरवरी से अप्रैल के बीच प्रॉपर्टी बेचने या खरीदने से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें. फायनांस को बढ़ाने के लिए जुलाई और नवंबर अच्छे महीने साबित होंगे.
लकी नंबर: 1
लकी कलर: रेड

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार जानें कौन है आपके लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर (Love Compatibility: Choose Your Life Partner Based On Your Zodiac Sign)

कर्क
वर्ष 2021 में कर्क राशि वालों को थोड़ा ऑर्गनाइज़्ड रहने की जरूरत है और आप क्या चाहते हैं, इस बारे में भी स्पष्ट रहने की जरूरत है. आपको ये भी समझना होगा कि हर बदलाव असहज नहीं होता. यदि आप बड़ी चीज़ों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं, तो आपके सितारे आपको वो चीज़ें देने का वादा कर रहे हैं. आप जिसे पसंद करते हैं इस साल उसके और करीब आ जाएंगे. साल के सेकेंड हाफ में आपके माता-पिता आपके रिश्ते को मंजूरी दे सकते हैं. यदि आप अनुशासित होकर काम करेंगे, तो प्रोफेशनली आपके लिए सभी चीज़ें बहुत आसान हो जाएंगी. मई के आसपास नौकरी बदलने या ट्रांसफर की संभावना है. वर्ष की तीसरी तिमाही में प्रमोशन या साइड बिजनेस शुरू करने की भी संभावना है. इस साल आप परिवार के साथ अधिक समय बिताएंगे. गर्मियों में दूर के रिश्तेदार कुछ समय के लिए आपके साथ रहने आ सकते हैं. इसी दौरान परिवार में कोई स्पेशल फंक्शन भी हो सकता है. नियमित रूप से योग व ध्यान करें, इससे आप अपनी कार्यक्षमता और ऊर्जा को बढ़ा सकेंगे. वर्ष की तीसरी तिमाही में पुराने दोस्तों से मिलने और उनके साथ समय बिताने का मौक़ा मिलेगा. अप्रैल या सितंबर महीने में प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने का योग है.
लकी नंबर: 8
लकी कलर: लाइट ग्रे

सिंह
वर्ष 2021 में आपकी जीत का सिलसिला जारी रहने वाला है और आपको आगे बढ़ने के कई अवसर मिलने वाले हैं. स्पोर्ट्स खेलने वालों के लिए जीत पहले से सुनिश्चित है. कला से जुड़े लोगों को भी इस साल बहुत प्रसिद्धि मिलेगी. पहली तिमाही में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कोई मेंटर आपको उचित सलाह देंगे. फरवरी और मार्च के बीच किसी नए एसोसिएशन की संभावना नज़र आ रही है. आपकी कड़ी मेहनत का फल आपको अप्रैल से जून के बीच प्रमोशन के रूप में मिलेगा. इसी दौरान आपको किसी दूसरे शहर में नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं. सितंबर से दिसंबर के बीच सैलरी बढ़ने के संकेत नज़र आ रहे हैं. इसी दौरान आप लंबे समय से चले आ रहे लोन का भी भुगतान कर सकते हैं. आपको अपनी पर्सनल और सोशल लाइफ को बैलेंस करने की ज़रूरत है. मई के आसपास प्रेम संबंध में किसी भी तरह की गलतफहमी से बचें. जो लोग शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, उनकी शादी अप्रैल और सितंबर के बीच होने की संभावना है. गृहिणियां अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए कोई पार्ट टाइम कोर्स कर सकती हैं. मई, सितंबर या नवंबर के दौरान काम के सिलसिले में विदेश यात्रा की संभावना है.
लकी नंबर: 9
लकी कलर: लाइट ब्राउन

कन्या
वर्ष 2021 में सीखना और आगे बढ़ना आपका मूल मंत्र रहेगा. काम के समय चीजों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, काम करते समय लापरवाही न करें. कार्यस्थल पर सीनियर्स आपके काम पर नज़र रखेंगे, इसलिए अपना काम ध्यान से करें. फ्रेशर्स को अप्रैल से जून के बीच नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. कोई आपके व्यवहार को देखकर आपके प्रति आकर्षित हो सकता है. जो कुंवारे हैं, उनके लिए साल पहली तिमाही में शादी का प्रस्ताव आ सकता है. साल की तीसरी तिमाही में आप अपना घर बदलने में व्यस्त रह सकते हैं. फरवरी से जून के बीच खर्च बढ़ सकता है, लेकिन आप इस स्थिति को अच्छी तरह संभाल लेंगे. अगस्त से अक्टूबर के बीच आपकी फायनांशियल स्थिति ठीक हो जाएगी. सितंबर के आसपास कमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश करने से आप ख़ुशी महसूस करेंगे. आपकी सेहत को लेकर कोई जानकार आपको उचित सलाह दे सकता है. हेल्थ सप्लीमेंट्स लेने की बजाय सेहत बढ़ाने वाले पारंपरिक तरीकों का प्रयोग करें. साल के आखिर तक आपका सोशल सर्कल बढ़ जाएगा और आपको कई महत्वपूर्ण लोग जानने लगेंगे.
लकी नंबर: 3
लकी कलर: बेज

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें करियर और पाएं सफलता (Astrology: The Best Career For Your Zodiac Sign)

तुला
वर्ष 2021 का स्वागत पॉज़िटिव और खुश होकर करें. लगातार खुद को प्रेरित रखकर आप मनचाही मुराद पा सकते हैं. हमेशा मुस्कुराते रहने के कारण आप सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ अच्छी तरह घुलमिल जाते हैं. अगस्त और अक्टूबर के बीच फिज़ूल खर्च करने से बचें. बाकी पूरे साल आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. जो कनेक्शन आपने पिछले साल बनाए थे, वो इस साल आपके काम आएंगे. तुला राशि के कुछ लोगों के जीवन में अप्रैल से जून के बीच रोमांटिक पार्टनर की एंट्री हो सकती है. जिन लोगों को उनका जीवनसाथी मिल गया है, वो अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर सकते हैं. आप अपने पुराने दोस्तों और शौक से फिर से मिलना चाहते हैं, इसके लिए आप प्लानिंग कर सकते हैं. इस पूरे साल आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बहुत अच्छी तरह मैनेज करेंगे, सिर्फ वर्ष की दूसरी तिमाही में आपको डेडलाइन पूरी करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. जो लोग सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में हैं, उन्हें जून के बाद बहुत ट्रैवल करना पडेगा. इस साल आप घर के लिए चीज़ें खरीदने की भी प्लानिंग करेंगे. किसी संपत्ति को फिर से बनाने या अपग्रेड करने की भी संभावना है. साल के आखिर में अपने या किसी करीबी के स्वास्थ्य की चिंता बढ़ सकती है.
लकी नंबर: 4
लकी कलर: स्काई ब्लू

वृश्चिक
आपके इनोवेटिव आइडियाज़ से आपको वर्ष 2021 की पहली तिमाही में करियर में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. मार्च और अप्रैल में ऑफिस में किसी के गेम प्लान का शिकार होने से बचें, ऑफिस में सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें, बाकी पूरा साल करियर के लिए बहुत अच्छा है. मई और जून के दौरान रोमांटिक लाइफ बहुत अच्छी नहीं रहेगी, इसलिए बहुत ज्यादा उम्मीद से बचें. जो लोग किसी को डेट कर रहे हैं, वो इस साल परिवार की रज़ामंदी से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे. आपने पहले जो इंवेस्टमेंट्स किए थे, उनका रिज़ल्ट आपको इस साल मिलेगा. जून से अगस्त के बीच स्टॉक में पैसा लगाने से बचें. साल के अंत में करियर में अच्छा बोनस मिलेगा, जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. फरवरी और अक्टूबर में बिज़नेस में कोई भी नया निर्णय लेने से बचें. आपके फिटनेस के नए तरीके बहुत कारगर साबित होंगे. जिन लोगों को एलर्जी या सांस की तकलीफ है, उनके लिए घरेलू उपाय बहुत उपयोगी साबित होंगे. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जुलाई और अगस्त में जबरदस्त उपलब्धि और सफलता मिलेगी. प्रॉपटी के मामले में पेपर वर्क पर ख़ास ध्यान दें, किसी पर यूं ही विश्वास करना उचित नहीं. अक्टूबर से दिसंबर के बीच कंस्ट्रक्शन और रेनोवेशन का काम बहुत तेज़ी से पूरा होगा.
लकी नंबर: 18
लकी कलर: डार्क रेड

धनु
वर्ष 2021 का स्वागत आप बड़े उत्साह के साथ करने वाले हैं. आशावादी बने रहें, क्योंकि इस साल आपको प्रतिष्ठा और धन दोनों मिलने वाले हैं. जनवरी और अगस्त में काम में थोड़ी रुकावट आ सकती है, लेकिन आप इस स्थिति को बहुत अच्छी तरह संभाल लेंगे. जब भी आप उलझन महसूस करें, बस अपने भीतर झांकें और विचार करें कि आप इस स्थिति का हल कैसे निकाल सकते हैं, आपका काम हो जाएगा. आप में से कुछ लोग कॉर्पोरेट वर्ल्ड में ऊंची छलांग लगा सकते हैं, क्योंकि आपके सीनियर्स आपके लिए अच्छा फीडबैक देने वाले हैं. फैमिली फंक्शन, ऑफिस पार्टी और सोशल इवेंट्स में आप पूरे साल बिज़ी रहने वाले हैं. शिक्षा के क्षेत्र में आप जो लंबे समय से पाना चाहते थे, वो इस साल हासिल कर लेंगे. जून के बाद परिवार और दोस्तों का बहुत सपोर्ट मिलेगा, उनसे बात करके आपका मन हल्का होगा. जिन सामाजिक रिश्तों में दूरियां आ गई थीं, इस साल उनमें काफी सुधार आ जाएगा. जून और जुलाई में बहुत खर्च होगा, लेकिन उसके बाद स्थिति अच्छी हो जाएगी. जिन लोगों ने होम लोन के लिए अप्लाई किया है, उन्हें लोन मिल जाएगा. अपनी लापरवाही के कारण आप सीज़नल बीमारियों के शिकार हो सकते हैं, लेकिन हेल्थ संबंधी कोई बड़ी समस्या नहीं होगी.
लकी नंबर: 7
लकी कलर: ग्रे

यह भी पढ़ें: अपनी राशि के अनुसार कौन सा रत्न पहनें जिससे हो भाग्योदय (Zodiac Birthstones: Gemstones You Should Wear According To Your Zodiac Sign)

मकर
वर्ष 2021 आपके लिए कोऑर्डिनेशन, टीम वर्क और खुशियां लेकर आ रहा है. साथ मिलकर काम करना जितना सुखद होगा, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी होगा. साल के पहले तीन महीनों में कोलैबोरेशन में काम करने से आपको बहुत अच्छे रिज़ल्ट मिलेंगे. इस दौरान फैशन इंडस्ट्री और रिटेल में काम करने वालों को भी सरप्राइज़ मिलने वाले हैं. जो लोग अपना काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए फरवरी और अप्रैल का समय उत्साह से भरा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को मार्च से जून के बीच प्रमोशन मिल सकता है. साल की शुरुआत में आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे, जून के बाद आपको उतना ज्यादा लाभ होगा. इस साल आप किराए के मकान से अपने घर में शिफ्ट हो सकते हैं. पार्टनर या बच्चों के लिए गाड़ी या बाइक खरीदने का भी ये सही समय है. लव लाइफ में थोड़ा सा समझौता करने से आपके रिश्ते में नई ताज़गी आ सकती है. जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, वो जून के बाद अगस्त या अक्टूबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. मई, अगस्त और अक्टूबर के दौरान स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही करने से बचें. परिवार के बुजुर्ग साल के आखिर में आपका समय और अटेंशन चाहेंगे. सितंबर से नवंबर के बीच पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद आपके पक्ष में हो सकता है.
लकी नंबर: 9
लकी कलर: डार्क ब्लू

कुंभ
वर्ष 2021 कुंभ राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. जनवरी और फरवरी में आप जो कुछ अलग और अनोखा चाह रहे हैं, वो आपको साल के आखिर तक मिलेगा. करियर में आपके प्रोफेशनल रिश्तों में सुधार आएगा और आपको आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिलेंगे. अगस्त और सितंबर में आपके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए आपको रिवॉर्ड मिलेगा. मई से जुलाई के बीच आपको अपनी बचत पर ध्यान देना होगा, इसके अलावा पूरे साल पैसों को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी. जून के बाद आप किसी से भावनात्मक रूप से जुड़ेंगे. आप क्या कह रहे हैं या कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इस पर आपके आसपास के लोगों की नज़र रहेगी. जो लोग सिंगल हैं, वो मनपसंद पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे. जो लोग पिछले साल शादी के बंधन में नहीं बंध पाए थे, वो इस साल मई-जून के आसपास शादी की प्लानिंग कर सकते हैं. जिनकी शादी हो चुकी है वो गुड़ न्यूज़ दे सकते हैं. पूरे साल परिवार का माहौल बहुत अच्छा रहेगा, सिर्फ जून और सितंबर के दौरान घर के युवा आपकी बातों या विचारों से असहमत हो सकते हैं. इस साल आपके सितारे आपको सही खानपान और फिट रहने के लिए प्रेरित करेंगे.
लकी नंबर: 18
लकी कलर: मजेंटा

मीन
अब तक आपके जो काम अधूरे थे, वो वर्ष 2021 में पूरे होते नज़र आ रहे हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्तों में आप सबके फेवरेट बने रहेंगे. चीज़ों को सही तरीके से हैंडल करने की प्रेरणा आप अपने सीनियर्स से ले सकते हैं. जो लोग फ्रीलांस का काम कर रहे हैं, उन्हें मई-जून के आसपास अधिक प्रोजेक्ट्स मिलेंगे. प्यार के मामले में किस्मत आपके साथ है. जो लोग शादी करने के मूड में हैं, उनके लिए साल के शुरुआत में शादी का प्रस्ताव आ सकता है. जो लोग अपने रिश्ते में खिंचाव महसूस कर रहे थे, उनके रिश्ते में सुधार आएगा. मार्च से जून तक फायनांस को लेकर सावधान रहें, इस दौरान आप गलत निवेश करने की चूक कर सकते हैं, इससे बचें. इस दौरान ऐसा भी हो सकता है कि कोई आपसे पैसे उधार मांगे और आप मना न कर सकें. आप सबके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं, इसलिए घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. साल के शुरुआत में बच्चों के अच्छे प्रदर्शन से आप उन पर गर्व महसूस करेंगे. साल के आखिर में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. यह वो समय होगा जब आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना शुरू कर देंगे. आप में से कुछ लोग अपनी पर्सनैलिटी का मेकओवर करेंगे, इसके लिए आप डीटॉक्स थेरेपी ट्राई कर सकते हैं.
लकी नंबर: 6
लकी कलर: रोज़ी ब्राउन

Share this article

पीरियड्स के समय महिलाओं को अचार छूने से मना क्यों किया जाता है? (Why Should Women Not Touch Pickles During Periods?)

आज भी कई महिलाएं पीरियड्स के दौरान अचार को नहीं छूतीं. वो ऐसा क्यों करती हैं, ये उन्हें ख़ुद भी नहीं मालूम. घर की बड़ी महिलाएं ऐसा करती हैं इसलिए वो भी उन्हें फॉलो करती हैं. आखिर पीरियड्स के समय महिलाओं को अचार छूने से मना क्यों किया जाता है?

Pickles

पीरियड्स के समय अचार छूने से मना करने के पीछे ये है मान्यता
हमारे देश में आज भी कई जगहों पर माहवारी के दौरान महिलाओं को किचन, अचार, मंदिर, पौधे आदि को छूने से मना किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि पीरियड्स के समय यदि महिलाएं इस चीज़ों को छू लेंगी, तो वो चीज़ें अशुद्ध हो जाएंगी. हमारे देश में आज भी कई जगहों पर माहवारी के दौरान महिलाओं के साथ अछूतों जैसा व्यवहार किया जाता है.

Pickles

पीरियड्स के समय अचार छूने से मना करने के पीछे ये है सच्चाई
पहले के समय में महिलाओं को पीरियड्स के दौरान किचन, मंदिर, पौधे आदि छूने के लिए मना करने के पीछे कई कारण थे. उस समय महिलाओं के पास शौचालय, सेनेटरी पैड, साबुन आदि की सुविधाएं नहीं थीं. महिलाएं पीरियड्स के समय कपड़े का इस्तेमाल करती थीं. ऐसे में हाइजीन बनाए रखने के लिए महिलाओं को किचन, मंदिर, अचार, पापड़ आदि को छूने से मना किया जाता था, लेकिन लोगों ने आगे चलकर इसे अशुभ कहना शुरू कर दिया. यदि महिलाएं स्वच्छता का पूरा ध्यान रखती हैं, तो इसमें शुभ-अशुभ जैसी कोई बात नहीं है. पीरियड्स के समय यदि महिलाएं हाइजीन का पूरा ध्यान रखें, तो वो कोई भी चीज़ छू सकती हैं.

यह भी पढ़ें: शुभ कार्य के लिए घर से दही-चीनी खाकर क्यों निकलते हैं? (What Are The Main Reason To Eat Curd And Sugar Before Starting Anything Important)

Share this article

बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ क्यों माना जाता है? ये हैं बिल्लियों से जुड़े 12 अंधविश्वास (Cat Crossing Road Good Luck Or Bad Luck, 12 Superstitions About Cats)

राह चलते यदि बिल्ली रास्ता काट ले, तो कई लोग रास्ता बदल लेते हैं या वहीं रुककर उस रास्ते से किसी और के निकलने का इंतज़ार करते हैं. उनके मन में ये डर रहता है कि बिल्ली के रास्ता काटने से उनका काम बिगड़ सकता है. साथ ही बिल्लियों से जुड़े कई अंधविश्वास भी हैं, जिन पर लोग आज भी विश्वास करते हैं. बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ क्यों माना जाता है, इसके बारे में बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो-न्यूमरोलॉजी-वास्तु व फेंगशुई एक्सपर्ट मनीषा कौशिक.

Cat Crossing Road

ये है बिल्ली के रास्ता काटने से जुडी मान्यता
कई लोगों की ये धारणा है कि राह चलते यदि बिल्ली रास्ता काट ले, तो उस काम में रुकावट आ जाती है या कोई दुर्घटना हो सकती है. यह भी मान्यता है कि बिल्ली की ज्ञानेंद्रियां बहुत तेज़ होती हैं. कुछ भी अशुभ होने से पहले उसे इसका आभास हो जाता है. इसीलिए माना जाता है कि बिल्ली यदि रोये तो मृत्यु तुल्य दुख होता है, बिल्ली सिर चाटे वाद-विवाद या मुकदमे के शिकार होते हैं.

ये है बिल्ली के रास्ता काटने से जुडी सच्चाई
पुराने समय में ज़्यादातर घर खुले होते थे. ऐसे में बिल्ली घर में आकर दूध पी जाती थी, दही, मक्खन आदि जूठा कर देती थी. बिल्ली द्वारा किए जाने वाले नुकसान के कारण लोग उसे घर के आसपास नहीं आने देते थे. घर के लोगों को बिल्ली से दूर रखने के लिए लोग उसे अशुभ कहते थे.

यह भी पढ़ें: पूजा करते समय दीया बुझ जाने को अशुभ क्यों माना जाता है? जानें दीया बुझ जाने के शुभ-अशुभ संकेत (Why The Lamp Extinguished While Worshiping Is Inauspicious)

Cat Superstitions

ये हैं बिल्लियों से जुड़े 12 अंधविश्वास

1) ऐसी मान्यता है कि कुत्ते की तरह बिल्ली की भी छठी इन्द्री काफी विकसित होती है, जिसके कारण वो भविष्य में होनेवाली घटनाओं को पहले जान लेती है.
2) यदि आप सोये हुए हैं और बिल्ली आकर सिर चाटने लगे, तो आप सरकारी मामले में फंस सकते हैं.
3) बिल्ली यदि आपके पैर चाटे, तो इसे निकट भविष्य में बीमार होने का संकेत माना जाता है.
4) बिल्ली यदि आपके ऊपर से कूद कर चली जाए, तो आपको तकलीफ सहनी पड़ सकती है.
5) ज्योतिषशास्त्र में बिल्ली को राहु की सवारी कहा गया है, इसलिए जिनकी कुण्डली में राहु शुभ नहीं है, उन्हें राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बिल्ली पालना चाहिए.
6) बिल्ली की जेर को लाल कपड़े में लपेटकर बाजू पर बांधने से कालसर्प दोष से बचाव होत है.
7) नज़र दोष, प्रेत बाधा आदि में बिल्ली की जेर बांधने से लाभ होता है.
8) बिल्ली अगर घर में आकर रोने लगे, तो कोई अनहोनी घटना हो सकती है.
9) बिल्लियों का आपस में लड़ना धन हानि तथा किसी से लड़ाई का संकेत होता है.
10) दीपावली की रात घर में बिल्ली का आना शुभ माना जाता है, इससे लक्ष्मीजी घर आती हैं और घर में कभी भी किसी चीज़ की कमी नहीं रहती.
11) बिल्ली यदि घर में बच्चे को जन्म देती है तो इसे भी शुभ माना गया है.
12) यदि आप किसी शुभ कार्य से कहीं जा रहे हैं और बिल्ली मुंह में मांस का टुकड़ा लिए हुए दिखाई दे, तो काम सफल होता है.

यह भी पढ़ें: शादी के बाद भारतीय महिलाएं मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं? जानें मांग में सिंदूर भरने से जुड़ी मान्यताएं (Importance And Significance Of Sindoor: Know Why Indian Married Women Put Sindoor In Their Maang)

Share this article

शादी के बाद भारतीय महिलाएं मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं? जानें मांग में सिंदूर भरने से जुड़ी मान्यताएं… (Importance Of Sindoor: Know Why Indian Married Women Put Sindoor In Their Maang)

शादी के बाद भारतीय महिलाएं मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं? मांग में सिंदूर भरने के पीछे कौन सी धार्मिक मान्यताएं और क्या वैज्ञानिक रहस्य हैं? भारत में सुहागन स्त्रियों के लिए मांग भरना अनिवार्य क्यों माना जाता है? शादी के समय मांग भरने की रस्म को ख़ास महत्व क्यों दिया जाता है? यदि आप भी इन सवालों के जवाब नहीं जानते, तो हम आपको बता रहे हैं मांग में सिंदूर भरने से जुड़ी मान्यताएं और वैज्ञानिक रहस्य.

Importance And Significance Of Sindoor

1) हमारे देश में सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है इसलिए शादी के समय वर सिंदूर से वधू की मांग भरता है.
2) सिंदूर सुहागन स्त्रियों के शृंगार में महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसलिए शादी के बाद लगभग सभी महिलाएं मांग में सिंदूर भरती हैं.
3) पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी पार्वती अपने पति शिवजी को बुरी नजर से बचाने के लिए सिंदूर लगाती थीं. इसी तरह माता सीता भी भगवान राम की लंबी उम्र के लिए मांग में सिंदूर लगाती थीं.
4) ऐसी धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी का पृथ्वी पर पांच स्थानों पर वास है, जिसमें से एक स्थान सिर भी है, इसीलिए विवाहित महिलाएं मांग में मां लक्ष्मी का प्रिय सिंदूर भरती हैं, ताकि उनके घर में लक्ष्मी का वास हो और घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे.
5) शास्त्रों के अनुसार, जो महिलाएं मांग में लंबा सिंदूर लगाती हैं, उनके पति को बहुत मान-सम्मान मिलता है.

Importance Of Sindoor

6) सिंदूर में पारा जैसी धातु की अधिकता होती है, जिससे चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं पड़तीं यानी सिंदूर लगाने से महिलाओं के चेहरे पर बढ़ती उम्र के संकेत जल्दी नज़र नहीं आते और उनका चेहरा ख़ूबसूरत नज़र आता है.
7) सिंदूर लगाने से स्त्री के शरीर में स्थित वैद्युतिक उत्तेजना नियंत्रित रहती है.
8) लाल रंग महिलाओं की ख़ुशी, ताकत, स्वास्थ्य, सुंदरता आदि से सीधे जुड़ा है इसलिए मांग में सिंदूर लगाना सेहत की दृष्टि से भी फायदेमंद है.
9) महिलाएं इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि कभी भी किसी दूसरी महिला का सिंदूर न लगाएं और न ही अपना सिंदूर किसी को दें. ऐसा करने से पति का प्यार बंट जाता है.
10) बिना स्नान किए सिंदूर कभी न लगाएं. यदि सिंदूर जमीन पर गिर जाए, तो उसे उठाकर डिब्बी में न भरें. जमीन पर गिरा हुआ सिंदूर लगाना सही नहीं माना जाता.

यह भी पढ़ें: बच्चों को काला टीका क्यों लगाते हैं, अमृता सिंह ने बेटी सारा अली खान को बुरी नज़र से बचाने के लिए क्यों लगाया काला टीका? (Why Do Indians Put Kaala Teeka On Babies, Why Did Amrita Singh Apply Kaala Teeka To Protect Daughter Sara Ali Khan From Evil Eyes?)

आप घर पर भी बना सकती हैं सिंदूर
यदि आप घर पर सिंदूर बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए हल्दी, फिटकरी और सुहागा को मिक्स करके इसमें नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को डिब्बी में भरकर इस्तेमाल करें.

Share this article

वीडियो: नवरात्रि में करें मां दुर्गा के दर्शन, बस एक क्लिक में… (Navratri Special-Video: Rare Images Of Maa Durga)

मां दुर्गा के विभिन्न रूपों और स्वरूपों के दर्शन करें और आशीर्वाद लें! आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ!

https://youtu.be/ljwQTvqnnRU


यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर विशेष: आरती- मां अम्बे की… (Navratri 2021: Maa Ambe Ki Aarti)

Share this article

नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों का करें दर्शन इस वीडियो के ज़रिए! (Navratri Special: 9 Forms Of Maa Durga)