- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
kabhi Eid kabhi diwali
Home » kabhi Eid kabhi diwali

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लेकर कहा जाता है कि अगर वो किसी पर अपना हाथ रख देते हैं तो उसका करियर संवार देते हैं. सल्लू मियां अक्सर लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं और उन्होंने कई लोगों को बॉलीवुड में मौका भी दिया है, बावजूद इसके कई बार सल्लू मियां का नाम किसी न किसी विवाद के चलते सुर्खियों में भी आ जाता है. टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट करने वाले सलमान खान ने ‘बिग बॉस 13’ में नज़र आ चुकीं शहनाज़ गिल को अपनी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में मौका दिया है, लेकिन वहीं शो के इसी सीज़न के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज ने बिना नाम लिए सलमान खान को धोखेबाज़ बताया है. आइए जानते हैं आखिर पूरा माज़रा क्या है?
इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘बिग बॉस 13’ के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज की सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. एक मॉडल होने के साथ-साथ असीम कमाल के रैपर भी हैं और उनके कई म्यूज़िक वीडियो भी रिलीज़ हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले असीम रियाज फैन्स को अक्सर सरप्राइज़ करते रहते हैं और सोशल मीडिया सेंसेशन बने रहते हैं. एक बार फिर से असीम का नाम सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. यह भी पढ़ें: सोमी अली ने सोशल मीडिया से डिलीट किया सलमान खान के खिलाफ किया पोस्ट, एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड ने पोस्ट में सलमान को बताया था औरतों को पीटने वाला मानसिक रूप से बीमार शख़्स (Somy Ali Deletes Instagram Post After Calling Salman Khan ‘Women Beater’ And ‘Sadistic’)
असीम रियाज के सोशल मीडिया पर एकाएक सुर्खियों में आने की वजह कहीं न कहीं सलमान खान को बताया जा रहा है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी खबरें सुनने को मिली थीं कि असीम रियाज बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और वो भी सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से. कई मीडिया पोर्टल्स की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान उन्हें अपनी फिल्म में एक अहम रोल देने वाले थे, लेकिन बाद में ऐसी खबरें आईं कि असीम को आयुष शर्मा ने रिप्लेस कर दिया है. हालांकि बाद में यह भी खबर आई कि फिल्म से आयुष भी बाहर हो गए हैं.
— Asim Riaz (@imrealasim) August 21, 2022
अब असीम ने इन्हीं सब चीज़ों को लेकर एक लेटेस्ट पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- मेरे पापा को मुझे इंडस्ट्री के सबसे इनफ्लुएंशियल पर्सनैलिटी से एक प्रोजेक्ट में काम देने का वादा किया गया था. यहां तक कि एक साल से ज्यादा समय तक उन्होंने इस प्रोजेक्ट का प्रचार करने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल भी किया, इस बात की कई मीडिया संस्थानों ने पुष्टि भी की, लेकिन वो वादा पूरा नहीं हुआ. असीम ने आगे लिखा- मैं कहना चाहता हूं कि ये सभी झूठे वादे मुझे झुका नहीं पाएंगे, उन्होंने मुझे जो एंजायटी और प्रेशर दिया है, वो मुझे वह करने से नहीं रोक सकता है जो मैं वर्तमान में कर रहा हूं. यह भी पढ़ें: इस सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान खान वसूलेंगे इतनी मोटी रकम, जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी आपके (Salman Khan Will Charge Such A Hefty Amount To Host This Season, Knowing That The Ground Will Slip Under Your Feet)
गौरतलब है कि इस पोस्ट के ज़रिए बगैर नाम लिए असीम रियाज ने सलमान खान पर निशाना साधा है. दरअसल, इसी साल फरवरी में मीडिया में खबरें आई थीं कि सलमान खान के अलावा फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में पूजा हेगड़े, जहीर इकबाल और असीम रियाज मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे, लेकिन बाद में असीम रियाज को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसके चलते असीम ने उन्हें नाम लिए बगैर धोखेबाज़ बताया है.

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकीं शहनाज गिल आज हर दिल की धड़कन बन चुकी हैं. इस शो में अपनी मासूमियत और क्यूटनेस दिखाकर शहनाज गिल सबकी चहेती बन गईं. शहनाज भले ही इस शो की विनर नहीं बन सकीं, लेकिन उन्होंने सबके दिलों को ज़रूर जीत लिया. इतना ही नहीं वो शो के होस्ट सलमान खान की भी चहेती बन गईं, लेकिन मीडिया में ऐसी खबर आ रही है कि सलमान खान और शहनाज गिल की दोस्ती में दरार पड़ गई है. क्या सच में दोनों के बीच लड़ाई हो गई है? आइए जानते हैं.
इस बात से तो हर कोई वाकिफ हैं कि बिग बॉस के घर में ही दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच नज़दीकियां बढ़ी थीं. फैन्स को दोनों की जोड़ी इतनी ज्यादा पसंद थी कि उन्होंने दोनों के नाम को मिलाकर सिडनाज़ कर दिया और दोनों की शादी का भी बेसब्री से इंतज़ार करने लगे, लेकिन सिद्धार्थ की मौत के बाद जब शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गईं, तब सलमान खान ने उनका खूब ख्याल रखा. यह भी पढ़ें: फैन ने दिया शादी का प्रपोजल तो शहनाज गिल ने रख दी ऐसी शर्त, जानकर मुस्कुरा देंगे आप (Fan Proposed Marriage To Shahnaz Gill, Then The Actress Put A Condition, Knowing That You Will Smile)
जी हां, भले ही शो के दौरान सलमान खान ने शहनाज गिल को डांटा-फटकारा हो, लेकिन सिद्धार्थ के जाने के बाद सलमान शहनाज गिल का कितना ख्याल रख रहे हैं, इसकी जीती-जागती झलक कई बार देखने को मिल चुकी है. कुछ महीने पहले ही जब शहनाज गिल ‘बिग बॉस 15’ में पहुंची थीं तो सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हो गई थीं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे, तब सलमान खान ने ही उन्हें गले लगाकर हौसला दिया था.
शहनाज गिल को हौसला देने के साथ-साथ सलमान खान ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का भी ऑफर दिया, जिसकी शूटिंग शुरु हो चुकी है. हालांकि इस बीच खबर है कि सलमान खान और शहनाज गिल के बीच अनबन हो गई है. इस अनबन के चलते शहनाज ने भाईजान को अनफॉलो कर दिया है. यह भी पढ़ें: शहनाज गिल की सालाना कमाई सुनकर होश उड़ जाएंगे आपके, इतने करोड़ की मालकिन हैं अदाकारा (You Will Be Blown Away After Hearing Shahnaz Gill’s Annual Earnings, The Actress Is The Owner Of So Many Crores)
इससे पहले कि आप भी इस खबर को सच समझें, हम आपको बता दें कि यह खबर महज़ एक अफवाह है. यह कहना है उनके एक करीबी सूत्र का. जी हीं, सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है. अगर आप शहनाज के इंस्टाग्राम पर सलमान खान को सर्च करेंगे तो देखेंगे कि एक्ट्रेस अब भी उन्हें फॉलो कर रही हैं. इतना ही नहीं शहनाज अब भी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का अहम हिस्सा हैं.

सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) इन दिनों चर्चा में हैं. फिल्म की तैयारियां ज़ोरो पे हैं. फिल्म के सेट से बिग बॉस फेम शहनाज गिल की नई तस्वीर फिल्म सामने आई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस की यह तस्वीर फिल्म के सेट से लीक हो गई है.फिल्म की इस लेटेस्ट तस्वीर में एक्ट्रेस के साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी हैं.
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) की लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही है. इस लेटेस्ट तस्वीर में उनके साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी है. सोशल मीडिया पर छाई इस तस्वीर को देखकर फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि शहनाज़ की यह तस्वीर फिल्म कभी ईद कभी दीवाली के सेट की है. फैंस इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि वायरल हो रही यह फोटो फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के सेट की है. तस्वीर के बैक राउंड में एसकेएफ की टी-शर्ट के साथ क्रू मेंबर भी दिखाई दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा म सुनाई दे रहा है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में जस्सी गिल के ऑपोजिट नज़र आएँगी. कुछ दिन पहले ही फिल्म के बारे में ऐसी खबर भी सुनने में आ रही थी कि सलमान खान के जीजा आयुष खान ने यह फिल्म छोड़ दी है.
शहनाज़ गिल की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस ने ट्वीटर अपनी ख़ुशी जाहिर की हैं. एक ने लिखा, ”अरे तुमने #शहनाज़ गिल का पिक देखा #कभी ईद कभी दीवाली के सेट से जो लीक हुआ ??? अंत में अनऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया.”
Someone said – Areee tumne #ShehnaazGill ka pic dekha #KabhiEidKabhiDiwali k sets se jo leak hua h ??? Finally Unofficial Announcement hogya aaj.
— SaiNaaz 2.0 (@OyeHoyePR) June 11, 2022
All of the #Shehnaazians including me jst rushing to see her after such a long wait 🥺😭😂❤️💯👑 pic.twitter.com/N04Q5wqprC
लीक हुई तस्वीर के बार में अभी तक शहनाज़ गिल और सलमान की तरफ से कोई ऑफिशयल बयां नहीं आया है. ऐसी भी अटकलें लगाईं जा रही हैं फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी दिखाई देने वाली हैं.
As I said before No one can replace @ishehnaaz_gill in #KabhiEidKabhiDiwali shooting on going !!!! pic.twitter.com/VxsMCqcYhG
— Ṩสήdͥeeͣpͫ (@sandeep2473) June 11, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बदलकर वापस इसके पुराने नाम ‘भाईजान’ से रिलीज करने का निर्णय किया है.
So excited for this project 🤩 waiting for the official announcement to celebrate it big 😍💖✨#KabhiEidKabhiDiwali #ShehnaazGill #Shehnaazians #KEKD pic.twitter.com/b2gQZaIvZA
— ✨ M i a ✨ (@ShehnaazkiPR1) June 11, 2022
और भी पढ़ें: करण कुंद्रा ने जन्मदिन पर तेजस्वी प्रकाश के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, फैंस ने भी बताया एक्टर को दुनिया का ‘बेस्ट बॉयफ्रेंड’, सेट किया मेजर कपल गोल (Karan Kundrra Shares A Glimpse Of His Romantic Photo With Tejasswi Prakash On Her Birthday, fans Declare Him ‘Best Boyfriend In The World’)

शहनाज़ (Shenaaz Gill) के साथ-साथ उनके फैंस भी शहनाज़ के बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood Debut) को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. पिछले दिनों अर्पिता की ईद पार्टी में सलमान (Salman Khan) और शहनाज़ को जिस तरह से इतना खुश और क़रीब देखा गया था उससे सभी को अंदाज़ा था कि सलमान ज़रूर सना को बॉलीवुड में ब्रेक देंगे और उनका करियर बनाएंगे. लेकिन इन दिनों सना की डेब्यू फिल्म कभी ईद कभी दीवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की लेकर जिस तरह की नेगेटिव खबरें सामने आ रही हैं उससे ऐसा लग रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं है.
बॉलीवुड लाइफ़ की रिपोर्ट्स के अनुसार आयुष शर्मा और जहीर इकबाल पहले ही फ़िल्म छोड़ चुके हैं और अब इस तरह की रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि शहनाज़ भी इस नेगेटिव खबरों के चलते फ़िल्म से हाथ पीछे खींच सकती हैं. दरअसल फ़िल्म की अनाउन्समेंट के बाद से ही जिस तेज़ी से इसकी स्टार कास्ट को लेकर रोज़-रोज़ बदलाव हो रहे हैं उससे सभी को संदेह हो रहा है. फ़िल्म में पहले श्रेयस तलपड़े और अरशद वारसी को लिया जाना था लेकिन फिर आयुष शर्मा और ज़हीर इक़बाल की एंट्री हुई. अब जब आयुष ने ये कहकर फ़िल्म छोड़ दी कि डायरेक्टर फरहाद सम्जी के साथ उनके कुछ क्रिएटिव डिफ़्रेन्स हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि खुद सलमान खान ने ही आयुष को कहा कि अगर विवाद सुलझ नहीं रहा तो वो फ़िल्म छोड़ दें.
फ़िल्म की एक्ट्रेस शहनाज़ और पूजा हेगड़े ने भले ही अब तक अपना मन न बदला हो लेकिन खबरें आ रही हैं कि शहनाज़ इस तरह की नकारात्मक खबरों से काफ़ी अपसेट हैं, क्योंकि फ़िल्म को लेकर इतने बदलाव और डेवलपमेंट्स से शहनाज़ खुद अनजान हैं और वो समझ नहीं पा रहीं कि आख़िर चल क्या रहा है, इसलिए खबरें आ रही हैं कि शहनाज़ इस फ़िल्म को करने के अपने फ़ैसले पर फिर से विचार कर रही हैं.
यहां तक कि अब तो क्रिटिक्स भी संदेह करने लगे हैं कि ये फ़िल्म बन भी पाएगी या नहीं? हालांकि फैंस के लिए एक राहत की बात ये है कि सलमान खान ने खुद शहनाज़ से बात करके उनको समझाया है और धीरज रखने की सलाह दी है. सलमान ने सना को कहा है कि समय के साथ सारी चीज़ें ठीक और सेटल हाई जाएंगी इसलिए वो धैर्य बनाए रखें.
देखते हैं कि सना अब क्या निर्णय लेती हैं क्योंकि वो सलमान को अपना मेंटॉर मानती हैं और उन पर काफ़ी भरोसा है सना को. अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर वो काफ़ी उत्साहित भी हैं और बहुत मेहनत कर रही हैं. सना चाहती हैं कि वो अपना सौ प्रतिशत दें और इसीलिए वो अपनी हिंदी पर भी काम कर रही हैं ताकि उनका उच्चारण सही हो और वो फ़र्राटेदार हिंदी बोलें.
अब देखना होगा कि क्या वाक़ई सना को सलमान समझा पाते हैं और ये फ़िल्म सना की डेब्यू फ़िल्म साबित होगी या नहीं लेकिन फैंस ज़रूर चाहते हैं कि वो अपनी क्यूट सना को जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर देखें क्योंकि सना को सभी बेहद प्यार करते हैं.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारेसब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.