- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Kajal Agarwal
Home » Kajal Agarwal

काजल अग्रवाल इन दिनों अपने हनीमून पर हैं और वो मालदीव के खूबसूरत नज़ारों का मज़ा भी ले रही हैं और पति गौतम के साथ खुलकर रोमांस भी कर रही हैं. इतना ही नहीं काजल कई तस्वीरें फैंस के साथ भी शेयर कर रही हैं ताकि वो भी मालदीव की ख़ूबसूरती में क़ैद हो जाएं!
हाल ही में काजल ने जो पिक्स शेयर की उनमें बेहद ही सुंदर नजारा देखने को मिला. काजल ने अपने अंडरवॉटर बेडरूम की तस्वीरें शेयर कीं. पानी के अंदर बना उनका बेडरूम बहुत ही आलीशान है और वो चारों तरफ़ मछलियों से घिरी हैं. काजल ने लिखा भी है कि ये मुझे देख रही हैं या मैं इन्हें!
आप भी देखें उनके इस ड़्रीमी हनीमून की तस्वीरें!
इसमें काजल थोड़ा फिटनेस और वर्कआउट की प्रैक्टिस करने की कोशिश में हैं ताकि हनीमून की ख़ुशी में सेहत नज़रअंदाज़ ना हो जाए! एक फ़ैन ने तो काजल ke कैप्शन और पिक पर कमेंट करते हुए इसे मर्मेड योगा बताया है!
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

फिल्म सिंघम से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनानेवाली काजल अग्रवाल फिल्मों में बाई चांस आ गई थीं. जी हां, मास मीडिया के तीसरे साल में इंटर्नशिप के दौरान उन्हें साउथ इंडियन फिल्म का ऑफर आना और फिर क्या था अपनी ख़ूबसूरती और अदाकारी का ऐसा जलवा उन्होंने बिखेरा कि टॉप की एक्ट्रेसेस में उनका नाम शुमार हो गया. 19 जून, 1985 को एक पंजाबी परिवार में जन्म लेनेवाली काजल अग्रवाल कैसे मास मीडिया से पहुंच गई टॉलीवुड आइए देखते हैं.
मायानगरी मुंबई में जन्म लेनेवाली काजल एकदम मुम्बइया लड़की हैं. उनका लालन-पालन सबकुछ मुंबई में ही हुआ है. उनके पिता विनय अग्रवाल का टेक्सटाइल का बिजनेस है. उनकी स्कूलिंग कोलाबा के सेंट ऐन्स हाई स्कूल से हुई थी, जबकि कॉलेज जय हिंद था. मास मीडिया का कोर्स उन्होंने के सी कॉलेज से किया.
कॉलेज के दिनों से ही वो थियेटर्स से जुड़ी थीं और इसी दौरान वो एक थियेटर कंपनी से भी जुड़ गयीं.
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्मों में आना बाई चांस था. दरअसल मैं बीएमएम के लास्ट ईयर में थी और एक जगह इंटर्नशिप कर रही थी. उसके आगे का मेरा प्लान था एमबीए करके लाइफ में आगे बढ़ना था. पर वहीं मुझे एक तमिल-तेलुगू फिल्म का ऑफर आया, तो मैंने उसे एक्सेप्ट कर लिया.
तेलुगू फिल्म लक्ष्मी कल्याणम से काजल ने बतौर लीड एक्ट्रेस काम करना शुरू कर दिया.
साल 2007 से तेलुगू फिल्मों में शुरुआत करने के बाद उन्होंने कई और तेलुगू फ़िल्में कीं, जिनमें से मगधीरा, डार्लिंग, आर्या2, मिस्टर परफेक्ट, बिजनेसमैन, नायक और टेम्पर जैसी फ़िल्में ब्लॉकबस्टर रहीं.
2008 में उन्होंने तमिल फिल्म साइन की और उसके बाद कई तमिल फ़िल्में कीं.
बॉलीवुड में उनकी एंट्री भी बाई चांस हुई है. दरअसल, मगधीरा फिल्म में उनकी अदाकारी को देखकर रोहित शेट्टी ने उन्हें सिंघम फिल्म का ऑफर दिया. पहली ही बड़ी फिल्म में अजय देवगन के साथ काम करना काजल के लिए काफ़ी एक्साइटिंग था.
2011 में सिंघम करने के बाद उन्होंने 2013
में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26 फिल्म की.
एक इंटरव्यू में काजल ने कहा था कि भाषा मेरे लिए कभी बाधा नहीं बनी. मुझे जो भी फ़िल्में मिली मैंने उनकी कहानी और स्क्रिप्ट देखी, भाषा पर कभी गौर नहीं किया. यहां मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, फिर भी सब इतने हेल्पिंग हैं कि मुझे कभी कोई परेशानी नहीं हुई.
उनकी आनेवाली फिल्मों में कमल हसन के साथ इंडियन2, मुम्बई सागा और पेरिस पेरिस है, जो कंगना की क्वीन फिल्म की रीमेक है.
मेरी सहेली की ओर से काजल अग्रवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: 12 बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने नेपोटिज्म पर दिए कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट (12 Bollywood Celebrities Who Openly Spoke About Nepotism)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

माधुरी दीक्षित एक बेहतरीन ऐक्ट्रेस और डांसर हैं. उनके साथ स्टेज शेयर करने का रणदीप हुड्डा का सपना आखिरकार सच हो गया. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या ये दोनों किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल, रणदीप को माधुरी के साथ डांस करने का मौक़ा मिला डांस रिएलिटी शो सो यू थिंक यू कैन डांस के सेट पर, जहां रणदीप पहुंचे थे काजल अग्रवाल के साथ अपनी फिल्म दो लफ़्ज़ों की कहानी को प्रमोट करने.
माधुरी के साथ डांस करने के अलावा रणदीप ने स्टेज पर तलवार के साथ भी डांस किया.
दो लफ़्ज़ों की कहानी 10 जून को रिलीज़ होगी, ऐसे में प्रमोशन करना तो बनता ही है.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
₹ 1,895.00 ₹ 325.00
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00
Nike Men's Acmi Running Shoes

दिल को हाथों में थामे खड़े हैं रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल. ये दिल दोनों में से किसका है ये तो पता नहीं, लेकिन ये ज़रूर पता है कि दोनों ने इस दिल को क्यों थाम रखा है. दरअसल, दोनों ही पहुंचे हैं अपनी फिल्म ‘दो लफ्ज़ों की कहानी’ का सेकंड ट्रेलर लॉन्च करने.
इस मौक़े पर फिल्म के निर्देशक दीपक तिजोरी भी मौजूद थे.
यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें रणदीप किक बॉक्सिंग करते दिखेंगे, तो वहीं काजल एक ब्लाइंड लड़की के किरदार में होंगी.
फिल्म 10 जून को रिलीज़ होगी. देखें फिल्म का नया ट्रेलर.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
₹ 1,895.00 ₹ 325.00
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00