- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Kajal Aggarwal
Home » Kajal Aggarwal

भले ही साल 2020 अधिकांश लोगों के लिए अच्छा न रहा हो, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनकी ज़िंदगी में यह साल खुशियां लेकर आया. कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते जहां अधिकांश लोग परेशान नज़र आए तो वहीं कई ऐसी जानी-मानी हस्तियां हैं, जिनके जीवन में खुशियों ने दस्तक दी. जी हां, बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स के लिए साल 2020 सौगात लेकर आया और उनके लिए इस साल को सदा-सदा के लिए यादगार बना दिया. चलिए जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में, जिन्हें इस साल न सिर्फ अपना सच्चा प्यार मिला, बल्कि उन्होंने शादी भी रचा ली.
1- गौहर खान
एक्ट्रेस गौहर खान क्रिसमस के दिन ज़ैद दरबार संग शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं. हालांकि उनकी शादी से जुड़ी रस्में 22 दिसंबर से ही शुरु हो गई थीं. उनकी मेहंदी, संगीत और हल्दी सेरेमनी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और अब साल के अंत में निकाह करके यह कपल अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत करने जा रहा है.
2- आदित्य नारायण
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी दिसंबर महीने में ही शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने दस साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की है. आदित्य और श्वेता की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी. यह भी पढ़ें: गौहर खान-ज़ैद दरबार की संगीत सेरेमनी की एक्सक्लूसिव फोटोज़ आईं सामने, फोटोज में कपल लग रहे हैं ‘मेड फ़ॉर ईच अदर’ (See Exclusive Photos Of Gauhar Khan-Zaid Darbar’s Sangeet Ceremony, Couple Look Made For Each Other in The New Pictures)
3- नेहा कक्कड़
अपनी दिलकश आवाज़ के जादू से सबको मदहोश करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ को भी साल 2020 में अपना सच्चा प्यार मिला है. नेहा ने 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ सात फेरे लिए. बताया जाता है कि नेहा और रोहनप्रीत सिंह के बीच लॉकडाउन के दौरान प्यार हुआ.
4- काजल अग्रवाल
बॉलीवुड फ़िल्म ‘सिंघम’ के ज़रिए दर्शकों के दिलों को जीतने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू से शादी करके अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत की है. दोनों ने पारंपरिक तरीके से शादी की और शादी के बाद कपल हनीमून के लिए मालदीव पहुंचा, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की.
5- राणा दग्गुबाती
‘बाहुबली’ के भल्लादेव यानी राणा दग्गुबाती ने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से बीते 8 अगस्त 2020 को शादी कर ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई का ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया था. कपल की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. हालांकि लॉकडाउन और कोरोना संकट को देखते हुए खास लोगों को ही इस शादी में इनवाइट किया गया था.
6- सना खान
‘बिग बॉस’ फेम सना खान ने हाल ही में अचानक शादी करके अपने फैंस को चौंका दिया. उन्होंने मुफ्ती अनस के साथ निकाह किया है. दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही. इसके बाद सना कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपने शौहर के साथ हनीमून मनाने के लिए पहुंचीं. कपल के हनीमून की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं.
7- नीति टेलर
छोटे पर्दे के फेमस शो ‘इश्कबाज़’ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस नीति टेलर ने भी साल 2020 में अपना घर बसाने का फैसला किया और 13 अगस्त को आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा के साथ सात फेरे लिए. नीति ने गुड़गांव के गुरुद्वारे में पारंपरिक तरीके से शादी की, जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए.
8- युजवेंद्र चहल
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र ने कुछ समय पहले ही धनाश्री से सगाई करके सबको चौंका दिया था और अब उन्होंने डांसर धनाश्री वर्मा संग सात फेरे ले लिए हैं. कपल की शादी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैन्स उन्हें शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: देखें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा की सगाई और शादी की खूबसूरत तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल! (Engagement And Wedding Photos Of Cricketer Yuzvendra Chahal-Choreographer Dhanashree Verma Goes Viral)
गौरतलब है कि एक ओर जहां लॉकडाउन के कारण फ़िल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर काफी समय के लिए ब्रेक लग गया, तो वहीं दूसरी तरफ इन सितारों के मन में लॉकडाउन के दौरान अपना घर बसाने का ख्याल आया. इन सितारों ने साल 2020 में अपने प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाने का फैसला किया और शादी के बंधन में बंध गए.
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women
Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की प्री-वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि काजल कल यानी 30 अक्टूबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ फेरे लेने वाली हैं. नेहा कक्कड़ की शादी के बाद अब काजल अग्रवाल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. काजल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की फोटो शेयर की है और उनकी ये फोटो उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रही है.

काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की ये फोटो शेयर की है
बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की ये फोटो शेयर की है और उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. बता दें कि काजल ने हाथों में अपने ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू के नाम की मेहंदी रचाई है. इस फोटो में ग्रीन कलर के सलवार सूट में काजल बहुत सुंदर लग रही हैं. ख़बरों के अनुसार, काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी बेहद सिंपल तरीके से मुंबई में होगी. शादी में काजल और गौतम के परिवार के लोगों के अलावा कुछ खास दोस्त और सेलिब्रिटीज़ ही शामिल होंगे.
View this post on InstagramA post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on Oct 28, 2020 at 6:00pm PDT
काजल अग्रवाल की तरह ही उनके ब्वॉयफ्रेंड और होने वाले पति गौतम किचलू ने भी इंस्टाग्राम पर पूजा की एक तस्वीर शेयर की है, लेकिन इस तस्वीर में किसी का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है. फिर भी फैन्स गौतम किचलू को बधाइयां दे रहे हैं.
View this post on InstagramBlessings and positivity ॐ #kajgautkitched
A post shared by Gautam Kitchlu (@kitchlug) on Oct 28, 2020 at 9:49pm PDT
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू को उनकी शादी के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं!
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


‘सिंघम’ फेम और साउथ की फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. काजल के फैंस के लिए यह खबर बहुत बड़ा सरप्राइज तो है ही, पर बड़ी खुशखबरी भी है.

काफी समय से चर्चा थी कि काजल की फैमिली उनके लिए लड़का ढूंढ़ रही थी और अब उनकी ये तलाश खत्म हो गई है. उन्हें लड़का मिल गया है और ख़बर आ रही है कि वो जल्द शादी करने जा रही हैं. हालांकि काजल की शादी की खबरें कल से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थीं. लेकिन काजल ने इस खबर पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस संग यह खुशखबरी साझा करके अपनी शादी की खबर को पक्की कर दिया है.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये गुड न्यूज शेयर की है. काजल ने पोस्ट में शादी की डेट भी बताई है. उन्होंने लिखा कि वे 30 अक्टूबर को मुंबई में शादी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ परिवार के लोग शामिल होंगे.
बता दें कि काजल के होनेवाले पति एक बिजनेसमैन हैं, जिसका नाम गौतम किचलू है. गौतम किचलू, पेशे से टेक और इंटीरियर डिजाइनर हैं. वो डिज़ाइन शॉप Discern Living के फाउंडर भी हैं. लोगों के घर डिज़ाइन करने के अलावा गौतम किचलू की कंपनी डिज़ाइनर फर्निचर, होम डेकोर आइटम्स, पेटिंग्स आदि भी बेचती है.

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की इंगेजमेंट हो चुकी है और इनकी शादी भी बेहद सादे समारोह में की जाने वाली है. ये शादी अरेंज्ड कम लव मैरिज है. एक्ट्रेस के घरवालों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और ये तैयारियां जोरों पर हैं. काजल अग्रवाल की शादी मुंबई में ही होगी. कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इस शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे. पर ये पक्का है कि ये वेडिंग सेरेमनी ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ होगी.

बता दें कि काजल अग्रवाल ने 2004 की फ़िल्म ‘क्यों हो गया ना’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय स्टारर फ़िल्म में उन्होंने ऐश्वर्या की बहन का किरदार निभाया था. इसके बाद काजल ने कई हिट तेलुगु फ़िल्मों में काम किया. साउथ में काजल की बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसके बाद 2011 में काजल ने रोहित शेट्टी की एक्शन ड्रामा ‘सिंघम’ से बॉलीवुड में अजय देवगन के साथ वापसी की.

इसके बाद फ़िल्म ‘स्पेशल 26’ में वो अक्षय कुमार के साथ नज़र आयीं. काजल की आख़िरी हिंदी फ़िल्म ‘दो लफ़्ज़ों की कहानी’ है, जिसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल में थे. अपकमिंग प्रोजेक्ट में वो संजय गुप्ता की ‘मुंबई सागा’ में फीमेल लीड रोल कर रही हैं.
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black
