- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Kajal Aggrawal
Home » Kajal Aggrawal

हाल ही में काजल अग्रवाल ने बिज़नसमैन गौतम किचलू से शादी रचाई और उनके शादी के लुक्स और पिक्चर्स काफ़ी वायरल हुईं, क्योंकि फैंस ने उन्हें बेहद पसंद किया.
अब काजल अपना हनीमून मना रही हैं, वो भी मालदीव में. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रेड कलर के गाउन में काजल मालदीव के बीच पर पति संग रोमांटिक पोज़ देती नज़र आ रही हैं और वो काफ़ी खुश हैं. लगता है दोनों अपना हनीमून काफ़ी एंजॉय कर रहे हैं.
इसी बीच काजल के पति ने भी एक पोस्ट डाली है जिसमें ट्रैवलिंग, कोरोना से उबरने और सामान्य हालातों की ओर बढ़ने का ज़िक्र है. ये तस्वीर भी मालदीव की है जिसमें गौतम अपने कॉटेज के पास खड़े नज़र आ रहे हैं.
बात काजल के करियर की करें तो वो अपनी फ़िल्म इंडियन 2 की शूटिंग रेज़्युम होने का इंतज़ार कर रही हैं जो लॉकडाउन के चलते रुकी हुई थी. काजल साउथ की फ़िल्मों का बड़ा नाम हैं और उनकी ख़ासी फ़ैन फॉलोइंग है.
शादी के बाद भी काजल फ़िल्मों में काम करती रहेंगी और इससे पहले भी काजल के पहले करवा चौथ की तस्वीर भी काफ़ी वायरल हुई थी, जिसमें काजल ने लिखा था फ़र्स्ट करवा चौथ , इसमें काजल मनीष मल्होत्रा की रेड साड़ी में काफ़ी खूबसूरत लग रही थीं.
काजल की कुछ और खूबसूरत तस्वीरें देखिए जो उन्होंने शेयर की हैं…

करवा चौथ की धूम जहां आम सुहागिन महिलाओं में ही नहीं होती, फ़िल्म और टीवी एक्ट्रेसेस भी करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. जिन एक्ट्रेस की शादी 2020 में हुई है, उनका यह पहला करवा चौथ होगा. तो आइये जानते हैं किन एक्ट्रेस का होगा पहला करवा चौथ ….
काजल अग्रवाल
न्यूली वेड काजल अग्रवाल का ये पहला करवा चौथ होगा. सिंघम गर्ल ने 30 अक्टूबर को ही अपने स्वीटहार्ट गौतम किचलू के साथ सात फेरे लिए. ब्राइडल आउटफिट में काजल कमाल की लग रही थीं और अब भी उनकी खूबसूरत वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. ऐसे में सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि काजल अपना पहला करवा चौथ कैसे करने जा रही हैं.
नेहा कक्कड़
म्यूजिक सेंसेशन नेहा कक्कड़ भी हाल ही में दुल्हन बनी हैं और अपने लव ऑफ लाइफ रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी रचाई है. नेहुप्रीत की शादी इतनी चर्चित रही कि शादी की हर रस्म सोशल मीडिया पर चर्चा में रही. नेहा शादी के हर फंक्शन्स में बेहद खूबसूरत नजर आईं और लोगों को उनके पहले करवा चौथ लुक का इंतज़ार है. माना जा रहा है कि नेहा अपने करवा चौथ लुक को भी कुछ शानदार रखने जा रही हैं.
नीति टेलर
‘कैसी ये यारियां’ एक्ट्रेस नीति टेलर ने लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खबर से सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने 13 अगस्त 2020 को अपने मंगेतर और चाइल्डहुड फ्रेंड परिक्षित बावा के साथ शादी रचाई थी. नीति का भी ये पहला करवा चौथ होगा और अब नीति के फैन्स को इंतज़ार है उनके करवा चौथ का, क्योंकि सभी जानते हैं कि वह अपने गॉर्जियस लुक से सबको सरप्राइज जरूर करेंगी।
मिहिका बजाज
साउथ सेंसेशन और ‘बाहुबली’ में भल्लालदेव का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी की ऊंचाई पर पहुंचने वाले राणा डग्गुबत्ती ने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ मई में शादी रचाई थी और उनकी शादी भी इस साल की चर्चित शादियों में से एक रही. खासकर मिहिका के ब्राइडल लुक ने काफी तारीफें बटोरी थीं. मिहिका का भी ये पहला करवा चौथ होगा और सब मिहिका के करवा चौथ लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पूजा बनर्जी
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने 9 साल तक डेटिंग के बाद ब्वॉयफ्रेंड कुणाल वर्मा संग इसी साल की शुरुआत में शादी कर ली. उनकी शादी पहले ही दो बार पोस्टपोन हो चुकी थी. दोनों ने बंगाली रस्मों के अनुसार शादी रचाई थी और 9 अक्टूबर 2020 को कपल एक बेटे के मम्मी पापा भी बन गए. पूजा का भी ये पहला करवा चौथ है और वो इसे लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं.
प्राची तेहलान
‘दीया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने इसी साल अगस्त में बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड रोहित सरोहा के साथ सात फेरे लिए थे. यानी प्राची का भी ये पहला करवा चौथ होगा और ज़ाहिर है उनके लिए ये करवा चौथ भी बेहद खास होगा. उनके फैन्स भी उनके करवा चौथ लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
नताशा पांड्या
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इस साल सरप्राइज पर सरप्राइज दे रहे हैं. सगाई, लॉकडाउन में हुई उनकी शादी और अचानक प्रेगनेंट होने की अनाउंसमेंट ने सबको हैरान कर दिया था. यह नतासा का पहला करवा चौथ होगा. चूंकि हार्दिक आईपीएल के लिए दुबई में हैं, इसलिए देखना होगा कि कपल अपना पहला करवा चौथ कैसे मनाएंगे.

फिल्म सिंघम से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनानेवाली काजल अग्रवाल फिल्मों में बाई चांस आ गई थीं. जी हां, मास मीडिया के तीसरे साल में इंटर्नशिप के दौरान उन्हें साउथ इंडियन फिल्म का ऑफर आना और फिर क्या था अपनी ख़ूबसूरती और अदाकारी का ऐसा जलवा उन्होंने बिखेरा कि टॉप की एक्ट्रेसेस में उनका नाम शुमार हो गया. 19 जून, 1985 को एक पंजाबी परिवार में जन्म लेनेवाली काजल अग्रवाल कैसे मास मीडिया से पहुंच गई टॉलीवुड आइए देखते हैं.
मायानगरी मुंबई में जन्म लेनेवाली काजल एकदम मुम्बइया लड़की हैं. उनका लालन-पालन सबकुछ मुंबई में ही हुआ है. उनके पिता विनय अग्रवाल का टेक्सटाइल का बिजनेस है. उनकी स्कूलिंग कोलाबा के सेंट ऐन्स हाई स्कूल से हुई थी, जबकि कॉलेज जय हिंद था. मास मीडिया का कोर्स उन्होंने के सी कॉलेज से किया.
कॉलेज के दिनों से ही वो थियेटर्स से जुड़ी थीं और इसी दौरान वो एक थियेटर कंपनी से भी जुड़ गयीं.
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्मों में आना बाई चांस था. दरअसल मैं बीएमएम के लास्ट ईयर में थी और एक जगह इंटर्नशिप कर रही थी. उसके आगे का मेरा प्लान था एमबीए करके लाइफ में आगे बढ़ना था. पर वहीं मुझे एक तमिल-तेलुगू फिल्म का ऑफर आया, तो मैंने उसे एक्सेप्ट कर लिया.
तेलुगू फिल्म लक्ष्मी कल्याणम से काजल ने बतौर लीड एक्ट्रेस काम करना शुरू कर दिया.
साल 2007 से तेलुगू फिल्मों में शुरुआत करने के बाद उन्होंने कई और तेलुगू फ़िल्में कीं, जिनमें से मगधीरा, डार्लिंग, आर्या2, मिस्टर परफेक्ट, बिजनेसमैन, नायक और टेम्पर जैसी फ़िल्में ब्लॉकबस्टर रहीं.
2008 में उन्होंने तमिल फिल्म साइन की और उसके बाद कई तमिल फ़िल्में कीं.
बॉलीवुड में उनकी एंट्री भी बाई चांस हुई है. दरअसल, मगधीरा फिल्म में उनकी अदाकारी को देखकर रोहित शेट्टी ने उन्हें सिंघम फिल्म का ऑफर दिया. पहली ही बड़ी फिल्म में अजय देवगन के साथ काम करना काजल के लिए काफ़ी एक्साइटिंग था.
2011 में सिंघम करने के बाद उन्होंने 2013
में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26 फिल्म की.
एक इंटरव्यू में काजल ने कहा था कि भाषा मेरे लिए कभी बाधा नहीं बनी. मुझे जो भी फ़िल्में मिली मैंने उनकी कहानी और स्क्रिप्ट देखी, भाषा पर कभी गौर नहीं किया. यहां मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, फिर भी सब इतने हेल्पिंग हैं कि मुझे कभी कोई परेशानी नहीं हुई.
उनकी आनेवाली फिल्मों में कमल हसन के साथ इंडियन2, मुम्बई सागा और पेरिस पेरिस है, जो कंगना की क्वीन फिल्म की रीमेक है.
मेरी सहेली की ओर से काजल अग्रवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: 12 बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने नेपोटिज्म पर दिए कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट (12 Bollywood Celebrities Who Openly Spoke About Nepotism)