Close

जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कांची सिंह को ऑनस्क्रीन भाई से हो गया था प्यार, ऐसे हुई थी रोहन मेहरा संग लव स्टोरी की शुरुआत (When Kanchi Singh of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ Fell in Love With Her Onscreen Brother, Know-How Her Love Story Started with Rohan Mehra)

टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 13 सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल को दर्शक काफी पसंद करते हैं. शो में लीप के साथ इसके कलाकरों में भी बदलाव देखने को मिले, बावजूद इसके इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस सीरियल में नज़र आ चुके सभी कलाकारों को इसी शो के ज़रिए खूब नाम और शोहरत मिली है. हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी और कांची सिंह जैसी अभिनेत्रियों ने इस शो में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कांची सिंह ने शो में गायू का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है और इसी शो के सेट पर उनके जीवन में सबसे बड़ा बदलाव भी आया. चलिए जानते हैं वो किस्सा जब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर कांची सिंह को अपने ऑनस्क्रीन भाई से प्यार हो गया था और रोहन मेहरा के साथ उनकी लव स्टोरी शुरु हुई थी. यह भी पढ़ें: जब टीवी के इन चमकते सितारों ने फैमिली के लिए अपने एक्टिंग करियर को कह दिया अलविदा (When These Famous Stars of TV Said Goodbye to Their Acting Career for The Family)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ये रिश्ता की गायू यानी कांची सिंह के भोले-भाले से रूप को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस शो के दौरान उन्हें अपने ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा से प्यार हो गया था. शो में रोहन ने अक्षरा के बेटे नक्श का किरदार निभाया था. दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात शो के सेट पर ही हुई थी और साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. भले ही दोनों शो में भाई-बहन का किरदार निभा रहे थे, लेकिन असल ज़िंदगी में वो एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने इस बात की जानकारी सेट से बाहर कभी नहीं आने दी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि कांची सिंह और रोहन मेहरा के रिलेशनशिप के बारे में सबसे पहले अक्षरा यानी हिना खान को ही पता चला था. चोरी-छिपे यह कपल काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करता रहा. हालांकि साल 2016 में जब रोहन मेहरा ने 'बिग बॉस' में शामिल होने के लिए जब इस शो को अलविदा कहा था, तब उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था. रोहन मेहरा ने 'बिग बॉस 10' में हिस्सा लिया था और इस दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने कांची संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. यह भी पढ़ें: टीवी की ये हसिनाएं कर चुकी हैं बी-ग्रेड फिल्मों में काम, अर्चना पूरन सिंह भी लिस्ट में शामिल (These TV Actress Have Worked In B-Grade Films, Archana Puran Singh Also Included In The List)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से शुरु हुई यह लव स्टोरी करीब पांच साल तक चली. रोहन और कांची करीब पांच साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन किसी वजह से दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी और ब्रेकअप की नौबत आ गई. ब्रेकअप के बाद कांची ने एक बार कहा था कि उनके मन में किसी के लिए कोई कड़वाहट नहीं है और वो खुश हैं.

Share this article

टीवी एक्ट्रेस कांची सिंह कोरोना पॉज़िटिव; पोस्ट कर दी जानकारी (TV Actress Kanchi Singh test Corona Positive)

Kanchi Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी ने सभी सावधानियों के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी जगत को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. कोरोना की वजह से टीवी की चर्चित एक्ट्रेस कांची सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. कांची सिंह ने अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर इस बात की जानकारी दी.

Kanchi Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Kanchi Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

टीवी के लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपनी पहचान बना चुकी कांची सिंह आज छोटे परदे का जानामाना चेहरा हैं. ख़बरें हैं कि टीवी पर नाम कमा चुकी कांची सिंह अब बड़े परदे यानि बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. कांचीअपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल में थीं उसी दौरान उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी.

Kanchi Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Kanchi Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कांची सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा ,'दुर्भाग्य से मैं कोरोना पॉज़िटिव हो गयी हूँ.. फ़िलहाल मैंने खुद को सबसे अलग कर लिया है.. मैं होम क्वारंटाइन में हूँ.. मैं महामारी के सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूँ.. आप लोग भी बाहर निकलते वक़्त ख्याल रखना और सुरक्षित रहना. यही समय है घर के अंदर रहकर एक साथ इस वायरस से लड़ें। ' कांची सिंह छोटे परदे पर लोगों की फेवरेट एक्ट्रेसेस में से एक हैं बात करीबन उनके लुक कि तो उनका सोशल अकॉउंट उनकी
ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है.

Kanchi Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Kanchi Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Kanchi Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कांची सिंह भले ही फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन उन्होंने कहा है कि वे टीवी पर भी काम करना जारी रखेंगीं. टीवी से ही उन्हें पहचान मिली है. कांची सिंह का सपना था कि वे बॉलीवुड में काम करें और एक फिल्म एक्ट्रेस बनें. उनका ये सपना तो पूरा होने जा रहा है लेकिन कोरोना की वजह से फ़िलहाल कांची को अपने सपने को पूरा होता देखने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा.

Share this article

ये रिश्ता क्या कहलाता है की देन है रियल लाइफ की ये जोड़ियां (Couples who Fell in Love on the set of Ye Rishta Kya Kehlata Hai)

टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इस सीरियल ने सालों तक लोगों का मनोरंजन किया. इस सीरियल में पति-पत्नी और भाई-बहन का किरदार निभानेवाले सभी किरदारों को दर्शकों से बेहद प्यार भी मिला, लेकिन इसी सेट पर कुछ जोड़ियां रील लाइफ से रियल लाइफ में भी तब्दील हो गईं. चलिए हम आपको मिलवाते हैं उन 5 रियल लाइफ जोड़ियों से जो इस सीरियल की देन है. Couples, Fell in Love, on the set, Ye Rishta Kya Kehlata Hai
1- हिना खान और रॉकी जैसवाल 
हिना खान और रॉकी जैसवाल अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में बने रहते हैं. बता दें कि इन दोनों की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी. हिना शो की लीड कैरेक्टर अक्षरा का किरदार निभा रही थीं, तो रॉकी इस शो के सुपरवाइज़िंग प्रोड्यूसर थे. शो के दौरान दोनों से पब्लिकली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन जब हिना बिग बॉस के घर में आईं तब रॉकी ने उन्हें प्रपोज़ किया था. Couples, Fell in Love, on the set, Ye Rishta Kya Kehlata Hai
2- शिवांगी जोशी और मोहसिन खान
सीरियल में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी और कार्तिक का किरदार निभानेवाले मोहसिन खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया. इन दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन्स भी शूट किए गए और सेट पर ही दोनों को न जाने कब एक-दूसरे से प्यार हो गया. देखते ही देखते यह रील लाइफ जोड़ी रियल लाइफ जोड़ी में बदल गई. Couples, Fell in Love, on the set, Ye Rishta Kya Kehlata Hai
3- कांची सिंह और रोहन मेहरा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भाई बहन का किरदार निभानेवाले रोहन मेहरा और कांची सिंह को सेट पर एक-दूजे से प्यार हो गया. हालांकि दोनों ने डेटिंग की खबरों से पहले इंकार किया था, लेकिन बिग बॉस के घर में जाने से पहले रोहन ने कांची से अपने रिश्ते का ख़ुलासा करते हुए कहा था कि वो जब 30 के हो जाएंगे तब कांची से शादी करेंगे. Couples, Fell in Love, on the set, Ye Rishta Kya Kehlata Hai
4- मोहेना सिंह और ऋषि देव
इस सीरियल ने एक और रियल लाइफ कपल दिया है. जी हां, मोहेना सिंह और ऋषि देव को लेकर शो के दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों सिक्रेटली एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों ने कभी खुलकर अपने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. बता दें कि दोनों ने इस शो में कीर्ति और नक्श का किरदार निभाया था. Couples, Fell in Love, on the set, Ye Rishta Kya Kehlata Hai
5- लता सभरवाल और संजीव सेठ
इस सीरियल में अक्षरा के माता-पिता का किरदार निभानेवाले एक्टर संजीव सेठ और लता सभरवाल भी असल ज़िंदगी में पति-पत्नी के रिश्ते में बंध गए. सेट पर पति-पत्नी का किरदार निभाते-निभाते दोनों को प्यार हो गया और जल्द ही दोनों ने शादी भी कर ली. बता दें कि संजीव पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं. Couples, Fell in Love, on the set, Ye Rishta Kya Kehlata Hai यह भी पढ़ें: लिप सर्जरी ने जब बिगाड़ दी इन 5 अभिनेत्रियों की खूबसूरती  

Share this article