- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Kangana controversy
Home » Kangana controversy

कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत को जवाब देते हुए कहा, “मुझे उन्हें ‘रुदाली’ कहने का कोई पछतावा नहीं, लेकिन अगर उन्हें बुरा लगा तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं.” बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत को रुदाली कहा था, जिसके बाद कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा. कंगना के इस स्टेटमेंट से कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने कंगना का विरोध किया और ये विवाद बढ़ता ही चला गया. आइए, हम आपको कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर के विवाद का पूरा सच बताते हैं.
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
कंगना रनौत को उर्मिला मातोंडकर के बीच विवाद की शुरुआत इस बात से हुई कि उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत को ‘रुदाली’ कहा, जिससे कंगना रनौत को बहुत गुस्सा आ गया और इसके जवाब में कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा. इसके बाद मामला बढ़ गया और कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ उर्मिला मातोंडकर के सपोर्ट में आ गए, जिनका कंगना ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया.
Dear @UrmilaMatondkar ji, remembering ur outstanding performances in Masoom, Chamatkaar, Rangeela, Judaai, Daud, Satya, Bhoot, Kaun, Jungle, Pyaar Tuney Kya Kiya, Tehzeeb, Pinjar, Ek Hasina Thi.. among others and have marvelled at your acting chops & brilliant dancing! Love u 💓
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 16, 2020
Just felt like saying this to one of the most beautiful, elegant, evocative, expressive actresses ever. Sending you love @UrmilaMatondkar
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 16, 2020
उर्मिला ने कहा, “मैंने कंगना को रुदाली विशेष संदर्भ (विक्टिम कार्ड खेलने के लिए) में कहा था, लेकिन कंगना को अगर किसी भी तरीके से यह आपत्तिजनक लगा हो, तो मैं माफी मांग सकती हूं. माफी मांगने से मैं छोटी नहीं हो जाऊंगी.” उर्मिला ने यह भी कहा, “मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उन पर मुझे कोई खेद नहीं है. मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों कोई इंसान हमेशा विक्टिम कार्ड खेलता रहता है. जब इंडस्ट्री में आपका इतना लंबा और बेहतरीन करियर हो, जहां से आपको सबकुछ मिला हो? तो क्या आपने अपने उस एजेंडे में इसे शामिल किया, जिसमें आप आपके साथ न होने वाले लोगों के बारे में बोल रही हैं.”
कंगना ने ऐसे दिया उर्मिला मातोंडकर को जवाब
उर्मिला मातोंडकर ने जब कंगना को रुदाली कहा, तो कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा. कंगना के ट्वीट का जब बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने विरोध किया, तो कंगना ने उन्हें भी करारा जवाब दिया. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, “तब आपका फेमिनिज्म कहां गया था, जब उर्मिला ने मुझे रुदाली और प्रोस्टीट्यूट कहा था? आपका फेक फेमिनिज्म महिला जाति पर लानत है. क्या आप जानते हैं कि इंसान के पास सिर्फ फिजिकल बॉडी ही नहीं होती. हमारे पास इमोशनल बॉडी भी होती है, मेंटल बॉडी भी होती है और साइकोलॉजिकल बॉडी भी होती है. सिर्फ इंटर-कोर्स करना ही रेप नहीं होता.”
Where was your feminism you dumb ass when Urmila called me Rudali and a prostitute? You fake feminist shame on entire woman kind, do you know a human don’t just have physical body we have emotional body, mental body and psychological body as well, rape isn’t just intercourse!!
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020