- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Kangana ranaut actress
Home » Kangana ranaut actress

इन दिनों बॉलीवुड में काफ़ी बवाल चल रहा है. जया बच्चन ने जबसे थाली में छेद वाला बयान दिया है तब से कुछ ना कुछ विवाद हो ही रहा है. पहले रवि किशन और कंगना ने कहा कि हम जैसों को अपनी थाली खुद बनानी पड़ती है. कंगना ने तो यह भी कहा कि यहां तो हीरो के साथ सोने के बाद एक आइटम सॉन्ग मिलता है.
अब इस विवाद में एक्टर रणवीर शौरी की भी प्रतिक्रिया आई है और वो जया बच्चन पर बिफर पड़े. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आप लोग अपने बच्चों के लिए थाली सजाते हैं, हम जैसों को तो फेंके हुए टुकड़े दिए जाते हैं.
रणवीर शौरी बेहद उम्दा एक्टर हैं पर बावजूद इसके उन्हें उतना काम नहीं मिलता जिसके वो हक़दार हैं. रणवीर के इस बयान के बाद लोगों का काफ़ी समर्थन उन्हें मिल रहा है. फैंस ने कहा आप बेहद पसंद हैं लेकिन अब सम्मान और बढ़ गया.

कंगना और महाराष्ट्र सरकार इन दिनों आमने-सामने हैं. रोज़ इनकी ट्विटर वार चलती है. लेकिन इन सबके बीच संजय राउत अपनी मर्यादा कुछ ज़्यादा ही भूल चुके हैं और पहले जहां वो कंगना को मुंबई ना आने की धमकी दे रहे थे, वहीं अब वो अपनी सारी शालीनता भूलकर कंगना को हरामखोर लड़की तक कहने लगे, वहीं संजय गुप्ता ने भी कंगना के लिए कहा कि अगर वो मुम्बई आई तो उन्हें थप्पड़ मारुंगा.
इसी कड़ी में अब कंगना को एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा का समर्थन मिला है, दिया ने ट्वीट किया कि संजय जी आपको अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने का हक़ है लेकिन ऐसी भाषा के लिए आपको माफ़ी मांगनी चाहिए. मैं इस शब्द का कड़ा विरोध व निंदा करती हूं.
इसी बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी कंगना की सुरक्षा की मांग की है.
वहीं संजय राउत अपनी ज़िद पर अड़े हैं और कह रहे हैं कि वो माफ़ी माँगने को तैयार तो हैं लेकिन पहले कंगना माफ़ी मांगे.
ग़ौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में कंगना ने खुलकर सुशांत के परिवार का समर्थन किया है और वहीं फ़िल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के ख़िलाफ़ बोलने की हिम्मत दिखाई. इसी मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार और कंगना में अब ठन गई है और विवाद इस स्तर पर उतर आया कि संजय ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे.