- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Kangana ranaut beauty secrets
Home » Kangana ranaut beauty secrets

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत नए साल में अपने घर को साफ और ऑर्गनाइज़्ड बना देना चाहती हैं इसलिए उन्होंने वॉर्डरोब की सफाई शुरू कर दी और सोशल मीडिया पर अपने फुटवेयर कलेक्शन की फोटो शेयर की. इस फोटो में कंगना रनौत का फुटवेयर कलेक्शन को देखकर दंग रह जाएंगे आप. कंगना रनौत ने अलमारी की सफाई करते हुए अपने फुटवेयर कलेक्शन की फोटो शेयर की और कहा ये…
कंगना रनौत का फुटवेयर कलेक्शन को देखकर दंग रह जाएंगे आप
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के शौक भी रानियों जैसे हैं. कंगना रनौत ने जब अलमारी की सफाई करते हुए अपने फुटवेयर कलेक्शन की फोटो शेयर की, तो ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फोटो में कंगना रनौत के कई सारे फुटवेयर कलेक्शन नज़र आ रहे हैं और कंगना उन्हें ऑर्गनाइज़ करने में व्यस्त हैं. फोटो में कंगना के फुटवेयर ही नहीं, अलमारी के अंदर सजे उनके ढेर सारे कपड़े और बैग्स भी नज़र आ रहे हैं. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने फुटवेयर कलेक्शन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैं जब से आई हूं, तब से मैं सिर्फ सफाई कर रही हूं. वो कहते हैं ना कि जो आपका होता है, आप उसके हो जाते हैं. मुझे लगता है, मैं अपनी चीजों की गुलाम हूं. मुझे लगता है आज शाम तक मैं ये साफ कर दूंगी और 2021 का स्वागत एक रानी की तरह करूंगी.’
Ever since I have come home, been only cleaning cleaning and cleaning. They say what you own, owns you as well, after incessant cleaning of days I feel like a slave of my own possessions. Hopefully I will be done today and enter 2021 like a Queen 👑 pic.twitter.com/EYyq1DeUKI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 31, 2020
बॉलीवुड स्टार्स क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं, अपना दिन कैसे गुजारते हैं… ये तमाम बातें उनके फैन्स जानना चाहते हैं, ऐसे में जब बॉलीवुड स्टार्स अपनी निजी ज़िंदगी की बातें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो ये उनके फैन्स को बहुत पसंद आता है. कंगना रनौत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और उनकी ये पिक्चर्स उनके फैंस को बहुत पसंद आती हैं. कंगना रनौत अपने मनाली के घर की फोटोज़ भी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
बोल्ड-बिंदास कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर विवादों में भी घिर जाती हैं. पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और ड्रग्स माफिया के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठाई थी. कंगना रनौत को जो सही लगता है, वो बेझिझक बोल देती हैं, वो इस बात की परवाह कभी नहीं करती कि उनकी बातों का क्या अंजाम होगा. इसलिए कंगना रनौत अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. बता दें कि इन दिनों कंगना रनौत अपने मनाली वाले घर से लौटकर अपने मुंबई वाले घर में आ गई हैं. मुंबई आने के बाद कंगना ने सिद्धिविनायक और मुंबा देवी मंदिर के दर्शन किए. नए साल में कंगना रनौत को आप थलायवी, धाकड़ तेजस आदि फिल्मों देख सकेंगे.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं. अपने बेबाक अंदाज़ से सबको हैरान कर देने वाली कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. आज हम आपको हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत एक्ट्रेस कंगना रनौत की खूबसूरती का राज़ बताते हैं. कंगना रनौत की खूबसूरत स्किन, काले-घने बाल और मेकअप करने का अंदाज़, ये सब हम आपको बताएंगे. आप भी कंगना रनौत के ब्यूटी सीक्रेट्स जानिए और उन्हें ट्राई कीजिए.
कंगना की खूबसूरत स्किन का राज़
कंगना चेहरे पर साबुन नहीं लगातीं, चेहरा साफ़ करने के लिए कंगना सोप फ्री क्लींज़र का इस्तेमाल करती हैं. चेहरा साफ़ करने के बाद वे टोनर व फिर उसके बाद मॉइश्चराइज़र लगाती हैं. अंत में आइ क्रीम अप्लाई करती हैं. चूंकि उनकी त्वचा सेंसटिव है, इसलिए वे फेशियल नहीं करातीं, लेकिन समय-समय पर क्लीन अप कराती रहती हैं. कंगना चेहरे पर शहद लगाने की सलाह देती हैं, क्योंकि उसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. कंगना नियमित रूप से क्लींज़िंग, टोनिंग व मॉइश्चराइज़िंग करती हैं.
कंगना रनौत के खूबसूरत बालों का राज़
कंगना अपने बालों के लिए ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स यूज़ करती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में होने के कारण उन्हें तरह-तरह के हेयर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है, इनके दुष्प्रभाव से बचने के लिए वो समय-समय पर हेयर रिपेयर ट्रीटमेंट्स कराती रहती हैं. कंगना नियमित अंतराल पर हेयर स्पा व डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट्स भी करती हैं. इसके अलावा वो हफ़्ते में तीन बार बालों में तेल लगाकर स्टीम लेती हैं. अगर हेयरस्टाइल की बात करें तो कंगना को ओल्ड हॉलीवुड लुक्स पसंद हैं. कंगना रनौत को विटेंज हेयरस्टाइल भी बहुत पसंद हैं.
कंगना रनौत के मेकअप सीक्रेट्स
कंगना की त्वचा स्वाभाविक रूप से बेदाग़ है, इसलिए वो हैवी बेस मेकअप नहीं करतीं. कंगना चेहरे पर सिर्फ कंसीलर व ब्लशर का प्रयोग करती हैं. कंगना रनौत के मेकअप किट में लिपबाम और ब्लशर हमेशा रहता है. लिप मेकअप के लिए कंगना को रेड लिपस्टिक बहुत पसंद है. रेड कलर की लिपस्टिक के अलावा कंगना को फ्रेश पिंक व पेस्टल कलर्स भी अच्छे लगते हैं, लेकिन ड्रमैटिक लुक के लिए वो बोल्ड कलर्स इस्तेमाल करती हैं.आई मेकअप में कंगना को विंग्ड आई मेकअप पसंद हैं.
कंगना रनौत के फिटनेस सीक्रेट्स
फिटनेस के लिए कंगना नियमित रूप से योग, एक्सरसाइज़, मेडिटेशन करती हैं. कंगना को योग से ख़ास लगाव है, उनके फिटनेस वीडियोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.
कंगना रनौत के डायट सीक्रेट्स
कंगना खुद को फिट रखने के लिए हमेशा हेल्दी डाइट लेती हैं और ऑयली चीज़ें नहीं खातीं. एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया कि वो सुबह की शुरुआत दलिया खाकर करती हैं. मिड डे स्नैक के तौर पर कंगना ताजे फल खाना पसंद करती हैं. अपने भोजन में कंगना को चावल, दाल, रोटी, सलाद और उबली हुई सब्ज़ियां खाना पसंद करती हैं.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

बॉलीवुड की” क्वीन” कंगना रानौट न स़िर्फ ऐक्टिंग में माहिर हैं, बल्कि वे हर तरह के लुक्स व स्टाइल को भी परफेक्शन के साथ हैंडल कर लेती हैं. अगर आप भी कंगना के बेदाग़ व ख़ूबसूरत चेहरे की दीवानी हैं तो ख़ास आपके लिए हम आपको कंगना की दमकती त्वचा का राज़ बता रहे हैं और साथ ही यह भी जानकारी दे रहे हैं कि वे कौन-से मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हैं, ताकि आप भी कंगना की तरह फ्लॉलेस स्किन पा सकें.
कंगना की बेदाग़ त्वचा का राज़
कंगना नियमित रूप से क्लींज़िंग, टोनिंग व मॉइश्चराइज़िंग करती हैं. वे चेहरा साफ़ करने के लिए सोप फ्री क्लीज़र का इस्तेमाल करती हैं. कंगना चेहरे पर साबुन नहीं लगातीं, क्योंकि साबुन त्वचा की नमी व एसेंशियल ऑयल्स को सोंख लेता है. उनके मेकअप आर्टिस्ट ने एक बार उन्हें बताया कि अगर मेकअप लगाने में घंटों लगते हैं, तो उसे पांच मिनट में साफ़ नहीं किया जा सकता. उसके बाद से ही कंगना मेकअप 15- 20 मिनट में साफ़ करती हैं. चेहरा साफ़ करने के बाद वे टोनर व फिर उसके बाद मॉइश्चराइज़र लगाती हैं. अंत में आइ क्रीम अप्लाई करती हैं. चूंकि उनकी त्वचा सेंसटिव है, इसलिए वे फेशियल नहीं करातीं, लेकिन समय-समय पर क्लीन अप कराती रहती हैं. कंगना चेहरे पर शहद लगाने की सलाह देती हैं, क्योंकि उसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं.
बालों की ख़ूबसूरती का सीक्रेट
कंगना अपने बालों के लिए ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स प्रयोग करना पसंद करती हैं. चूंकि फिल्म इंडस्ट्री में होने के कारण उन्हें तरह-तरह के हेयर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिसके दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए वे समय-समय पर रिपेयर ट्रीटमेंट्स कराती रहती हैं. कंगना नियमित अंतराल पर हेयर स्पा व डीप कंडिशनिंग ट्रीटमेंट्स करती हैं. इसके अलावा वे हफ़्ते में तीन बार बालों में तेल लगाकर स्टीम लेती हैं. अगर हेयरस्टाइल की बात करें तो कंगना को ओल्ड हॉलीवुड लुक्स पसंद हैं और वे विटेंज हेयरस्टाइल को प्राथमिकता देती है.
कंगना का मेकअप
लिपबॉम व ब्लशर उनके मस्ट हैव मेकअप आयटम्स हैं. लिप मेकअप के लिए उन्हेें रेड लिपस्टिक व आइ मेकअप में विंग्ड आइज़ पसंद है. कंगना की त्वचा स्वाभाविक रूप से बेदाग़ है, इसलिए वे हैवी बेस मेकअप नहीं करतीं. चेहरे पर वे स़िर्फ कंसीलर व ब्लशर का प्रयोग करती हैं. रेड कलर की लिपस्टिक के अलावा उन्हें फ्रेश पिंक व पेल कलर्स भी अच्छे लगते हैं. लेकिन ड्रमैटिक लुक के लिए वे बोल्ड कलर्स इस्तेमाल करती हैं.
ये भी पढ़ेंः जानें कंसीलर लगाने का सही तरीक़ा
ये भी पढ़ेंः 43 परफेक्ट मेकअप टिप्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
₹ 1,895.00 ₹ 325.00
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00