- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Kangana ranaut on sushant s...
Home » Kangana ranaut on sushant s...

हिंदी सिनेमा के जानेमाने गीतकार ने जावेद अख़्तर ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ़ मानहानि का केस दायर किया है. जावेद अख़्तर ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में कंगना ने मीडिया से बात करते हुए उन पर झूठे आरोप लगाए. जावेद अख्तर की कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत के बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया. इसी ट्वीट पर कंगना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
जावेद अख़्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ़ इसलिए दायर किया मानहानि का केस
ख़बरों के अनुसार, जावेद अख़्तर ने मानहानि के मामले में आईपीसी की नियत धाराओं के तहत कंगना के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिहाज से शिकायत दर्ज की है. जावेद अख़्तर की शिकायत के अनुसार, कंगना ने हाल ही में उनके खिलाफ़ कुछ ऐसे बयान दिये, जिससे उनका अपमान हुआ है. शिकायत में कहा गया है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने मीडिया से बात करते हुए बॉलीवुड में किसी मंडली के होने का दावा करते हुए उनका नाम भी घसीटा है. कंगना ने यह भी दावा किया था कि जावेद अख़्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन से कथित रिलेशनशिप के बारे में न बोलने के लिए धमकी दी थी. कंगना के ऐसे तमाम बयानों को ख़ूब देखा गया, जिससे जावेद अख़्तर की छवि खराब हुई है.
बता दें कि कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के बारे में एक वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में कहा था, “एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर पर बुलाया था. तब उन्होंने मुझसे कहा था कि राकेश रोशन और उसके परिवार वाले बहुत बड़े लोग हैं. अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी, तो तुम कहीं की नहीं रहोगी. वो तुम्हें जेल में डलवा देंगे… और फिर तुम्हारी बर्बादी के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बचेगा… तुम्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी. कंगना ने पाने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि अगर मैं रितिक रोशन से माफी नहीं मांगूंगी तो मुझे खुदकुशी करनी पड़ेगी. वो मुझपर इस कदर चीखे और चिल्लाए थे कि मेरे पैर कांपने लगे थे.
संजय राउत के ट्वीट पर फिर कंगना रनौत ने दी तीखी प्रतिक्रिया
शिव सेना सांसद संजय राउत ने जावेद अख़्तर की कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत को लेकर ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर गीतकार जावेद अख़्तर ने नेशनल और इंटरनेशनल टेलीविज़न पर उन्हें लेकर अपमानजनक बयानबाज़ी करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज़ करवाई है. यह शिकायत अंधेरी की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में दर्ज़ करवाई गई है. संजय राउत के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, एक थी शेरनी… और एक भेड़ियों का झुंड!
एक थी शेरनी ….. और एक भेड़ियों का झुंड । https://t.co/uSGd4KBmwl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 3, 2020
कंगना रनौत एक अकेली अभिनेत्री हैं जो किसी से नहीं डरतीं और बिंदास होकर अपनी बात कहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद कंगना ने खुलकर बॉलीवुड में नेपोटिज़्म, ड्रग माफिया, रितिक रोशन से अपने अफेयर… जैसे कई मुद्दों पर खुलकर बात की है, जिसके चलते कंगना बार-बार विवादों में घिरी हैं. एक बार फिर कंगना के खिलाफ अब हिंदी सिनेमा के जानेमाने गीतकार ने जावेद अख़्तर उठ खड़े हुए हैं और एक बार फिर कंगना ने अपनी आवाज़ बुलंद की है. देखें, आगे क्या होता है. इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

कंगना के साथ जिस तरह बदले की भावना से काम हो रहा है उस पर अब कंगना ने सीधे सीधे सोनिया गांधी से सवाल पूछा है. कंगना ने ट्वीट करके पूछा है कि महाराष्ट्र में आप भी सरकार में शामिल हैं और मेरे साथ यहां जिस तरह का बर्ताव किया का रहा है क्या आपको उसका दुःख नहीं, आप भी एक महिला हैं. क्या आप महाराष्ट्र सरकार से निवेदन नहीं कर सकतीं कि बाबा आम्बेडकर द्वारा जो देश का संविधान लिखा है उसके आदर्शों पर वो चले? क्या आपकी सरकार संविधान में विश्वास नहीं करती.
कंगना का दफ़्तर BMC द्वारा तोड़े जाने के बाद कंगना ने अपने टूटे दफ़्तर क मुआयना किया था और वो अपने दफ़्तर की हालत देख भावुक ही गईं थीं. कंगना ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि दफ़्तर ठीक करवा सकूं इसलिए मैं इसी टूटे दफ़्तर से ही अब काम करूँगी. इसी संदर्भ में कंगना से सोनिया गांधी से सवाल किए.
इससे पहले कंगना ने बाला साहब ठाकरे का एक वीडियो भी शेयर किया और कहा कि वो मेरे प्रिय नेता थे. उन्हें सबसे बड़ा डर था कि कभी शिवसेना गठबंधन करके कहीं कांग्रेस जैसी पार्टी ही ना बन जाए और आज उनकी भावनाएं कितनी आहत ही होंगी.

कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार ख़ासतौर से शिवसेना अब पूरी तरह आमने-सामने हैं. शिवसेना अब बदले की राजनीति पर उतर आई हैं और कंगना के ख़िलाफ़ आनन फ़ानन में दो अलग अलग थानों में केस दर्ज हो चुका है.
दरअसल कंगना के बयानों से बौखलाई शिवसेना ने बुधवार को कंगना के मुंबई पहुँचने से पहले ही उनका दफ़्तर BMC ने तोड़ना शुरू कर दिया था वो भी ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से.
कंगना सुशांत मामले में लगातार फ़िल्म माफ़िया और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना बनाए हुए हैं और इसी की उनको सज़ा मिल रही है. मुंबई हाई कोर्ट ने तोड़फोड़ पर रोक लगाने को कहा था लेकिन बावजूद इसके कोर्ट के निर्णय का इंतज़ार किए बिना ही BMC ने अपना हथौड़ा कंगना के 48 करोड़ के घर और दफ़्तर पर चला दिया.
इसी के चलते कंगना ने उद्धव को कहा था कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. कंगना ने आगे कहा कि तुझे क्या लगता है कि तू फ़िल्म माफ़िया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बदला लेगा. ये वक़्त वक़्त की बात है और काल चक्र घूमेगा. तेरा घमंड टूटेगा.
कंगना ने कहा कि आज मैन महसूस कर रही हूँ कि कश्मीरी पंडितों को कैसा महसूस हुआ होगा और मैं कश्मीर पर भी फ़िल्म बनाऊँगी.
कंगना ने एक वीडियो के ज़रिए यह संदेश दिया था लेकिन शिवसेना को यह नागवार गुज़रा और अब वो कंगना के ख़िलाफ़ क़ानूनी दाव पेंच आज़माने पर उतर आई है. उद्धव ठाकरे के लिए असभ्य भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगते हुए कंगना पर दो अलग अलग थनों में fir दर्ज की गई है. एक विक्रोली में और दूसरा मामला दिंडोशी में दर्ज किया गया. लोग यह पूछ रहे हैं कि कंगना के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने में बड़ी तत्परता दिखाई लेकिन कंगना को जब अपशब्द कहे गए तब क्यों नहीं कुछ किया. इससे यही लगता है कि यह बदले की करवाई है.

बेबाक और बिंदास कंगना ने हमेशा अपनी बात मज़बूती के साथ रखी है. बॉलीवुड में चल रहे भाई भतीजावाद पर वो पहले भी बोल चुकी हैं, पर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही कंगना रनौत ने बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज़्म के ख़िलाफ़ खुलकर अपनी बात रखी. स्टार किड्स को फेवर करने और टैलेंटेड ऐक्टर्स को आउटसाइडर्स की तरह ट्रीट करनेवाले गुट के ख़िलाफ़ एक तरफ़ से उन्होंने मोर्चा खोल रखा है. हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर मैं अपनी बात साबित नहीं कर पाई, तो पद्मश्री सम्मान लौटा दूंगी.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में कुछ लोगों को सुशांत के ख़िलाफ़ गुटबाज़ी का आरोप भी लगाया. कंगना ने अपने वीडियो में बताया किस तरह सुशांत बॉलीवुड और मीडिया दोनों से ही प्रेशर और रिजेक्शन झेल रहे थे. उन्होंने मीडया के कुछ रिपोर्टर्स को भी सेलेब्स के नाम लिए बिना उनके बारे में ब्लाइंड आर्टिकल्स लिखने के लिए झाड़ा. उन्होंने यहां तक पूछा कि जिस तरह का व्यवहार उनके साथ किया गए, उसके सुशांत का ऐसा कदम सुसाइड है या प्लांड मर्डर.
हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत केस में पुलिस का समन आया था. पुलिस उनका बयान लेना चाहती थी, पर जब मुझे फोन आया, तो मैंने बताया कि मैं मनाली में हूं, आप मुंबई से किसी को भेज दीजिये स्टेटमेंट लेने के लिए. उसके बाद से उनका कोई रिप्लाई नहीं आया.
क्वीन एक्ट्रेस कंगना ने कहा कि अगर मैंने कुछ ऐसा कहा है, जो मैं साबित नहीं कर पाई या फिर वो पब्लिक डोमेन में नहीं है, तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी. मैं ऐसी नहीं हूं, जो कुछ भी कहे, मैंने जो कुछ भी कहा है, वो पब्लिक डोमेन में हैं.
कंगना ने यहां तक कहा कि कल को ये ज़रूरतमंद आउटसाइडर्स स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू उठकर कहेंगी कि वो इस इंडस्ट्री से कितना प्यार करती हैं. मकीन सिर्फ़ इतना पूछना चाहती हूं कि अगर आप इस इंडस्ट्री से प्यार करती हो या करण जौहर से प्यार करती हो, आपको उतना काम क्यों नहीं मिलता, जितना आलिया और अनन्या को मिलता है. उनका इस इंडस्ट्री में होना ही नेपोटिज़्म का प्रूफ है. कंगना ने यह भी कहा कि मेरे इस इंटरव्यू के बाद मेरे बारे में लिखा जाएगा कि मैं पागल हो गयी हूं, मुझे पता है.
कंगना ने मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट और फ़िल्म क्रिटिक राजीव मसंद को समन क्यों नहीं भेजा. महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाते हुए कंगना ने कहा कि अपनी फिल्मों को चलाने के लिए वो परवीन बॉबी की बीमारी को बेचते आ रहे हैं. कंगना ने कहा कि पुलिस ने संजय लीला भंसाली को समन भेजा और तो और इंडस्ट्री में देवता समान शेखर कपूर को भी समन भेजा. इस तरह से कंगना ने मुंबई पुलिस की जांच पर ही सवालिया निशान लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: ‘देवों के देव महादेव’ की पार्वती सोनारिका भदौरिया टीवी ऐक्ट्रेस से बन गई हैं फिल्म ऐक्ट्रेस, जानें उनकी असल ज़िंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें (Unknown Facts About Devon Ke Dev Mahadev Fame Sonarika Bhadoria)