- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Kangana Ranut
Home » Kangana Ranut

रितिक रोशन (Hrithik Roshan) का परिवार (Family) इस समय कठिन वक़्त से गुज़र रहा है. रितिक के पिता राकेश रोशन कुछ महीने पहले ही बीमारी से उठे हैं, वहीं रितिक की बहन (Hrithik’s Sister) सुनैना (Sunaina) को लेकर रोज़ नई-नई ख़बरें सुनने को मिल रही हैं. खबरों की मानें तो सुनैना अपने ही परिवार के विरुद्ध खड़ी हो गई हैं. कल उन्होंने ट्वीट पर अपने भाई यानी रितिक रोशन की दुश्मन कंगना रनौत को सपोर्ट करने की बात की. अब इतना बवाल होने के बाद रितिक की एक्सवाइफ सुजैन ख़ान ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल मैसेज लिखा कि “ मैं इस परिवार से बहुत समय से जुड़ी हूं, मैं सुनैना को भी बहुत अच्छी तरह से जानती हूं. वह बहुत ही प्यारी, शांत और केयरिंग महिला हैं, जो अभी एक दुर्भाग्यपूर्ण सिचुएशन में हैं. सुनैना के पिता पहले ही शारीरिक तकलीफ़ से गुज़र रहे हैं. उनकी मां कुछ कहने की स्थिति में नही हैं. हर परिवार इस मुश्क़िल दौर से गुज़रता है. आप उनके इस मुश्क़िल वक़्त को समझिए. मुझे ये कहना था क्योंकि मैं एक लंबे समय तक इस परिवार का हिस्सा रही हूं.” सुज़ैन ने अपने पोस्ट से एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि वे भले ही रितिक से तलाक़ ले चुकी हैं, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर अपने एक्स पति और उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहती हैं.
आपको याद दिला दें कि सुजैन रोशन के ट्वीट के बाद कंगना की बहन रंगोली ने कई ट्वीट्स करके कहा कि सुनैना कंगना से मदद मांग रही हैं. उनका परिवार उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है, क्योंकि उन्हें दिल्ली में रहनेवाले किसी मुस्लिम लड़के से प्यार हो गया है. पिछले हफ़्ते वे एक लेडी पुलिस को लेकर आए थे, जिसने सुनैना को थप्पड़ मारा, सुनैना के पिता भी उन्हें मारते हैं. उनका भाई उन्हें जेल भेजना चाहता है. मुझे डर है कि उनकी ख़तरनाक फैमिली उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है. मैं यह सार्वजनिक करना चाहती हूं, क्योंकि सुनैना कंगना को फोन करके हमेशा रोती रहती हैं. कंगना को समझ में नहीं आ रहा है कि उनकी मदद कैसे की जाए. कंगना ने अब उनका नंबर ब्लॉक कर दिया है. लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. हर किसी को अपने पसंद के व्यक्ति के साथ प्यार करने का हक़ है. आशा है कि इस ट्वीट से रोशन परिवार डरकर पीछे हट जाए. वैसे इस पूरे मामले पर रितिक रोशन ने अभी तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.
कुछ दिनों पहले ही जब ऋतिक की फिल्म सुपर 30 और कंगना की फिल्म मेंटल है क्या कि रिलीज़ डेट क्लैश हो रही थी तो रंगोली ने ट्वीट करते हुए रितिक रोशन पर निशाना साधा था, जिसके बाद रितिक ने ट्विटर पर एक बयान ज़ारी करते हुए लिखा था कि, “मेरी फिल्म किसी अपमान से बचाने के लिए और खुद को किसी भी मानसिक प्रताड़ना से बचाने के लिए मैंने अपनी फिल्म सुपर 30 की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. हालांकि मेरी फिल्म बनकर तैयार है, लेकिन फिर भी मेरी प्रोड्यूसर्स से यह गुज़ारिश हैं कि वो डेट बदलकर जल्द से जल्द फिल्म की रिलीज़ की नई तारीख का अनाउंसमेंट करें.”
ये भी पढ़ेंः कंगना के सर्पोट में आईं रितिक की बहन सुनैना रोशन (Hrithik Roshan’s Sister Sunaina Stands Up For Kangana Ranaut)

जानी-मानी नेता स्वर्गीय जयललिता (Late Jayalalithaa) की ज़िंदगी पर तमिल फिल्म (Film) बनने वाली है. इस फिल्म का निर्माण तमिल फिल्ममेकर ए.एल विजय कर रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल Thalaivi है और मेकर्स ने जयललिता का रोल निभाने के लिए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को साइन किया है. फिलहाल इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क चल रहा है और चल ही इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी. इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सुनने में आ रही है.
एक इंटरटेंमेंट साइट पर छपी खबर के अनुसार, इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद कंगना नहीं बल्कि विद्या बालन थी. सुनने में आ रहा है कि विद्या बालन मेकर्स से अपने रोल के बारे इतनी ज़्यादा पूछताछ रही थीं कि मेकर्स ने तंग आकर उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर करने के बाद मेकर्स ने इस रोल के लिए कंगना रनौत का अप्रोच किया और वे यह रोल करने के लिए राज़ी हो गईं.
रिर्पोट के अनुसार जयललिता का बायोपिक करने के लिए कंगना को मोटी रकम मिल रही है. खबरों की मानें तो इंडियन सिनेमा में किसी एक्ट्रेस को मिलनेवाली सबसे बड़ी राशि है. सोशल मीडिया पर कंगना की मिलनेवाली राशि भी चर्चा में है. एक इंटरव्यू में इस फिल्म के डायरेक्ट ए.एल विजय ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, ”जयललिता बहुत बड़ी नेता थीं. वे किसी एक रीज़न तक सीमित नहीं थीं, बल्कि एक नेशनल लीडर थीं. यह फिल्म पूरे देश के लिए बन रही है और कंगना इस रोल के लिए पूरी तरह फिट हैं. वे फिलहाल बॉलीवुड की बहुत बड़ी स्टार हैं और इतनी बड़ी पॉलिटिशयन का रोल करने के लिए स्टारपावर होना ज़रूरी है और कंगना से बेहतर कोई नहीं हो सकता. सबसे बातचीत करने के बाद हमने इस रोल के लिए कंगना को लेने का फैसला किया. कंगना इस रोल को लेकर उत्साहित हैं. वे इस फिल्म के लिए तमिल सीख रही हैं और इस कैरेक्टर को समझने के लिए एक महीने का वर्कशॉप भी करेंगी. आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए मेकर्स 100 करोड़ तक खर्च करेंगे.

कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) शुरू हो चुका है. यह फेस्टिवल बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के बीच बेहद लोकप्रिय है. कल टीवी एक्ट्रेस हिना ख़ान का कांस लुक ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था. अब दीपिका, कंगना और प्रियंका (Deepika,Kangana and Priyanka) का रेड कार्पेट लुक (Red Carpet Look) चर्चा में है. दीपिका ने इस इंवेट के लिए ऑफ व्हाइट कलर का हाई स्लिट गाउन पहना था. दीपिका पादुकोण की ड्रेस बेहद ही खास था. क्रीम और चॉकलेटी कलर के गाउन में सबसे आकर्षण था ड्रेस का स्टेटमेंट बो. दीपिका की इस ड्रेस को पीटर डूंडास ने बनाया है. दीपिका के मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस रिवर्स कैट आई लुक का इस्तेमाल किया. जो ड्रेस के मुताबिक परफेक्ट लग रही थी. इस ड्रेस में दीपिका ड्रामा क्वीन लग रही थीं.
दीपिका के अलावा बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरती दिखाई दीं. प्रियंका चोपड़ा ने इस अवसर पर शाइनी ब्लैक और मरून कलर का गाउन पहना. इस गाउन को प्रियंका का एक परफेक्ट पिक कहा जा सकता है. आपको तो याद ही होगा कि इससे पहले मेट गाला 2019 में प्रियंका अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थीं. प्रियंका का मेट गाला लुक देश में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था.
दीपिका और प्रियंका के अलावा कंगना रनौत भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बनीं. इस अवसर में कंगना ने कंजीवरम साड़ी को नए अंदाज़ में पहना. साड़ी के साथ कंगना ने ज़रदोज़ी वर्क वाला कस्टम कॉर्सेट, पेपलम स्टाइल बेल्ट और ग्लव्स पहन रखा था, जो उनके लुक को ड्रामेटिक टच दे रहा था. आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए कंगना ने ख़ासतौर पर 5 किलो वज़न कम किया है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और कंट्रोवर्सी (Controversy) का पुराना रिश्ता है. वे किसी न किसी बात लेकर हमेशा विवादों में घिरी रहती हैं. फिलहाल वे अपनी आगामी फिल्म मेंटल है क्या के टाइटल को लेकर चर्चा में हैं. कंगना का फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से छत्तीस का आंकड़ा है. पिछले कुछ महीनों में कंगना और उनकी बहन रंगोली (Rangoli) ने बहुत से सेलेब्रिटीज़ पर किसी न किसी कारण से अटैक किया है. उनमें से ही एक हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt).
कंगना रनौत ने आलिया भट्ट पर कई बातों को लेकर रिमार्क किया है. चाहे आलिया पर कंगना की फिल्म मणिकार्णिका को सपोर्ट न करने का आरोप लगाना हो, राजनीति ओपिनियन न देने के लिए आलिया की आलोचना करनी हो या फिर गली बॉय में आलिया की परफॉर्मेंस पर सवाल उठाना. कंगना के निशाने पर आलिया और उनका परिवार पिछले काफ़ी समय से है. हाल ही कंगना की बहन रंगोली ने पूरे मामले में आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान को घसीटते हुए उनपर भी ट्विटर पर एक के बाद एक हमले किए.
हाल ही में एक इंवेट में जब मीडिया ने आलिया भट्ट से कंगना द्वारा उठाए सवालों पर उनकी राय जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वे इन सब चीज़ों में नहीं पड़ना चाहतीं और उनका पूरा ध्यान अपने काम पर है. वे अपने काम को और बेहतर बनाना चाहती हैं. आलिया ने कहा,” अगर मैं ऐसी हूं तो पूरा परिवार मुझसे 10 गुना ज़्यादा स्ट्रॉन्ग और मैच्योर है. मुझे इसमें पड़ना ही नहीं है. मैं बस ख़ुश व सकारात्मक रहना चाहती हूं और अपने काम को निखारती रहना चाहती हूं” आलिया ने आगे कहा,” लोग क्या कहते हैं, लोग क्या कहेंगे, मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देती. हर किसी को अपनी बात कहने का हक है. मैं बस चुप रहूंगी, क्योंकि मैं ऐसी ही हूं.”
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले कंगना की बहन रंगोली ने भट्ट परिवार पर करियर के शुरुआती दिनों में कंगना को हैरेस करने का आरोप लगाया था. ट्विटर पर आलिया की मां सोनी राजदान से भिड़ते हुए रंगोली ने कहा था कि महेश भट्ट ने कंगना रनौत पर चप्पल फेंका था और उन्होंने कंगना को उसकी ही फिल्म वो लम्हे का प्रीमियर नहीं देखने दिया था. इसके अलावा रंगोली ने सोनी राजदान और आलिया भट्ट को विदेशी नागरिक बताते कहा था कि उन्हें वोट करने की अपील करने का भी कोई हक़ नहीं है.

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाक़ बातचीत के लिए जानी जाती हैं. उनके दिल में जो होता है, वो बिना लाग-लपेट के बोल देती हैं. एक बार फिर कंगना का गुस्सा सांतवे आसमान पर है. वे बॉलीवुड वालों से बहुत नाराज हैं. हाल ही में एक इंवेट में कंगना ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा,”पूरा बॉलीवुड मेरे खिलाफ खड़ा हो गया है और वे लोग जानबूझ मेरी फिल्म को प्रोमोट नहीं कर रहे हैं और मुझे नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन घबराइए नहीं, मैं सभी को अच्छा सबक सिखाऊंगी. ”
रानीलक्ष्मी बाई के बारे में बोलते हुए कंगना ने कहा,”क्या झांसी की रानी मेरी चाची हैं? वे जितनी मेरी हैं, उतनी आप सभी की भी हैं. फिर वे लोग डरे हुए क्यों हैं. वास्तव में वे इसलिए खिसियाए हुए हैं, क्योंकि मैंने नेपोटिज़्म के बारे में बात की. अब उन लोगों ने मेरे खिलाफ गैंग बना लिया है और मुझे तंग करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जैसे एक क्लासरूम में 60 में से 59 बच्चे एक बच्चे के पीछे पड़ जाएं और उसे तंग करने में कोई कसर न छोड़ें, बिल्कुल वैसा ही मेरे साथ हो रहा है. लेकिन उन्हें इस बात की कोई शर्म नहीं है. जो लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, उनमें से कुछ तो मेरे दादा की उम्र के हैं. वे सब मेरे पीछे पड़े हैं. क्या उन्हें शर्म भी नहीं आती. मैं तो उनके साथ काम भी नहीं करना चाहती और मैं यह बात कई बार कह चुकी हूं.”
बॉलीवुड के खिलाफ बात करते हुए कंगना ने कहा,”पूरा बॉलीवुड मेरे विरुद्ध प्लानिंग, प्लॉटिंग कर रहा है. एक बात तो पक्की है. पहले मैं सेक्सिज़्म, नेपोटिज़्म और पे डिस्पैरिटी के बारे में सिर्फ बात करती थी, लेकिन अब मैं इनके पीछे पड़ जाऊंगी. इनकी वाट लगा दूंगी. मैं सभी को बेनकाब कर दूंगी. ” मिष्टी चक्रवर्ती जिन्होंने कंगना पर उनका रोल छोटा करने का आरोप लगाया था, उसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा,”इन सभी का नाम इस फिल्म के कारण हुआ है. क्या आपने इससे पहले इनका नाम सुना था. इतना होने के बावजूद अगर वे शुक्रिया अदा करने के बावजूद मुझ पर उंगली उठा रहे हैं तो मैं क्या कहूं. वैसे जब भी किसी को सफलता मिलती है तो दूसरे उसके पीछे पड़ जाते हैं. मनुष्य का स्वभाव ऐसा ही होता है. ”
इंटरव्यू में कंगना ने आलिया भट्ट पर भी हमला करते हुए कहा था कि,”मैंने उससे बात करके यह जानने की कोशिश की थी कि उसे क्यों लगता है कि मणिकर्णिका मेरी पर्सनल फिल्म है. यह पूरे देश की फिल्म है. जब पूरा देश इस फिल्म के बारे में बात कर रहा है तो बॉलीवुड वालों ने चुप्पी क्यों साध रखी है. मैं उससे कहा कि उसे महिला सशक्तिकरण व देशभक्ति से जुड़ी इस इंपॉर्टेंट फिल्म को सर्पोट करना चाहिए. सच कहूं तो आलिया का अपना कोई अस्तित्व नहीं है. वो करण जौहर के हाथों की कठपुतली है. मैं उसे सफल नहीं मानती. अगर वो सिर्फ पैसे कमाने के लिए काम कर रही है और अपनी आवाज़ नहीं उठा सकती तो ऐसी सफलता का क्या मतलब.”

स्टार कास्ट: कंगना रनौत, अतुल कुलकर्णी, अंकिता लोखंडे, डैनी डेंगजोंग्पा, जिस्सू सेनगुप्ता अन्य
निर्देशक: राधा कृष्ण, जगरलामुडी, कंगना रनौत
निर्माता : कमल जैन और निशांत पिट्टी
कहानी
मणिकर्णिका एक पीरियड ड्रामा है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के वॉइस ओवर के साथ फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है. फिल्म की कहानी मणिकर्णिका (कंगना रनौत) के जन्म से शुरू होती है. कंगना बचपन से शस्त्र चलाने में बेहद ही निपुण हैं. उनकी इसी योग्यता को देखकर झांसी के राजा गंगाधर राव (जिस्सू सेनगुप्ता) का रिश्ता आता है और उनकी शादी हो जाती है. शादी के बाद उनका नाम ‘लक्ष्मीबाई’ हो जाता है. सबकुछ ठीक चलता है. रानी लक्ष्मीबाई झांसी को उसका उत्तराधिकारी देती है, जिसका नाम होता है ‘दामोदर दास राव’. लेकिन मात्र 4 महीने की उम्र में उनका निधन हो जाता है. इसके बाद गंभीर बीमारी से उनके पति का भी निधन हो जाता है. बच्चे और पति के निधन होने की वजह से अंग्रेज झांसी को हड़पने की कोशिश करते हैं. अपने राज्य को बचाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई झांसी के गद्दी पर बैठती हैं और ऐलान करती हैं कि झांसी किसी को नहीं देंगी. इसके बाद रानी लक्ष्मीबाई कैसे युद्ध लड़कर दुश्मन को खदेड़ती हैं और कैसे अपनी मातृभूमि के लिए शहीद होती हैं, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
अभिनय
परफॉर्मेंस की बात करें तो रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में कंगना रनौत ने बेहतरीन काम किया है. रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है. झलकारी बाई का किरदार निभाने वाली अंकिता लोखंडे ने भी अच्छा अभिनय किया और इस पहली फिल्म में उनकी प्रबल मौजदूगी दर्ज करवाई है. पेशवा बने सुरेश ओबेरॉय, राजगुरु के किरदार में कुलभूषण खरबंदा, गौस बाबा के किरदार में डैनी डेंगजोंग्पा, सदाशिव की भूमिका मेंमोहम्मद जीशान अयूब और जिस्सू सेनगुप्ता ने शानदार अभिनय से हमेशा की तरह प्रभावित किया है.
निर्देशन
निर्देशन की बात करें, तो सभी जानते है कि इसकी जिम्मेदारी राधा कृष्ण, जगरलामुदी के अलावा मुख्य रूप से कंगना ने निभाई है और इसमें कोई शक नहीं कि इस भार को बखूबी उठाया है. इंटरवल तक फिल्म धीमी गति से आगे बढ़ती है. अलग-अलग किरदारों को स्टैब्लिश करने की कोशिश में फिल्म खिंच जाती है, मगर सेकंड हाफ में जैसे ही स्वंत्रता संग्राम का बिगुल बजता है, फिल्म का ऐक्शन, टर्न ऐंड ट्विस्ट, रणभूमि की ज्वाला माहौल को रोमांचक बना देती है.
कुल मिलाकर मणिकर्णिका एक ऐतिहासिक फिल्म है जो रानी लक्ष्मीबाई की साहस, बलिदान और उनकी शौर्यगाथा को बखूबी बड़े परदे पर दर्शाती है. यह एक भव्य फिल्म है, जिसे एक बार जरूर देखा जा सकता है.

कंगना रनौत (Kangna Runaut) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ (Manikarnika: The Queen of Jhansi) को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले करणी सेना ने फिल्म को रिलीज़ न होने देने की धमकी दी थी, जिससे खफा होकर कंगना ने करणी सेना को बेबाक जवाब दिया था. अब एक बार फिर अक्रामक बयान देकर कंगना रनौत सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में कंगना किसी कार्यक्रम में पहुंची थी और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उनसे कहा कि करणी सेना चाहती है कि कंगना रनौत उनसे माफी मांगे.
इस सवाल के जवाब में कंगना ने कहा,” मैं यहां किसी को सॉरी-वॉरी कहने के लिए नहीं हूं. हमने करणी सेना को आश्वासन दिया है कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है. मणिकर्णिका मेरी रिश्तेदार नहीं, पूरे देश की बेटी थी. करणी सेना को भी इस फिल्म को सहयोग देना चाहिए. सबको मिलकर इस फिल्म को आगे बढ़ाना चाहिए, फालतू का इगो इशू मेरे साथ दिखाने की ज़रूरत नहीं है. मैं माफी नहीं मांगूंगी, जबतक मेरी गलती नहीं होती मैं किसी भी चीज के लिए माफी नहीं मांगती.” जल्द ही इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो गया और लोग भी कंगना को सपोर्ट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि करणी सेना फिल्म में कुछ सीन्स को लेकर परेशानी है. वहीं, कंगना कह चुकी हैं कि वह करणी सेना को तहस-नहस कर देंगी. इस पर करणी सेना ने कंगना से माफी मांगने को कहा है. ऐसे में कंगना की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस काफी अलर्ट हो गई है. कंगना के घर के बाहर पुलिस की तैनात कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः जानिए शिल्पा शिंदे ने क्यों डिलीट किया ट्विटर अकाउंट? (Shilpa Shinde Deletes Her Twitter Account)

लगता है कि बॉलीवुड (Bollywood) की अभिनेत्रियों ने आखिरकार लंबे समय से चले आ रहे सेक्सुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment) के खिलाफ आवाज़ उठाने का मन बना ही लिया है. इसकी शुरुआत तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने की और उनके बाद एक इंटरव्यू में कंगना और पूजा भट्ट (Kangna And Pooja Bhatt) ने भी अपने साथ हुए अन्याय के बारे में खुलकर बोला. कंगना रनौट ने यह अारोप लगाया है कि फिल्म क्वीन के प्रोमोशन और सक्सेस पार्टी के दौरान फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल उनकी गर्दन के पास अपना सिर रखकर उन्हें जोर से पकड़कर उनके बालों की महक सूंघा करते थे. कंगना के कहा कि उन्हें विकास की गिरफ्त ने निकलने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी. तभी विकास कहते थे कि उन्हें मेरे शरीर की खूशबू अच्छी लगती है.
अंततः अब भारत में भी #metoo movement देखने को मिल रहा है और सेलेब्रिटीज़ उनके साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में बोलने की हिम्मत जुटा रही हैं और उन सभी चीज़ों के बारे में खुलकर बोल रही हैं, जो उन्हें महिला होने के कारण झेलना पड़ा.
आपको याद दिला दें कि ठीक एक साल पहले हॉलीवुड में पहलीबार #metoo movement हुआ था. भारत में इसकी शुरुआत तनुश्री दत्ता ने की और उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म हार्न ओके प्लीज़ की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ गंदा व्यवहार किया था. तनुश्री के इस बस बयान पर बॉलीवुड में मिक्सड रिएक्शन देखने को मिला. जहां कुछ अभिनेत्रियों जैसे-स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना ने उन्हें सपोर्ट किया, वहीं अमिताभ बच्चन और अामिर खान जैसे दिग्गजों ने न्यूट्रल अप्रोच रखा.
ये भी पढ़ेंः जाह्नवी-अर्जुन पहली बार साथ आएंगे करण के शो में… (Jahnavi-Arjun Kapoor Together In Coffee With Karan…)

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म मर्णिकणिका (Manikarnika) के सिर से संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे. फिल्म के निर्माण में ख़ूब पैसे लग रहे हैं. अभी तक इस प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ दांव पर लग चुके हैं और अभी भी शूटिंग ख़त्म नहीं हुई है, और तो और कंगना के व्यवहार के कारण इस फिल्म से जुड़े कलाकार भी एक-एक करके फिल्म छोड़ रहे हैं. जी हां, सोनू सूद के बाद अब उनकी ऑन स्क्रिन वाइफ का किरदार निभा रही स्वाति सेम्वाल ने भी मर्णिकाणिका से किनारा कर लिया है. जब से कंगना ने निर्देशन की बागडोर संभाली है, ये सभी चेंजेज देखने को मिल रहे हैं.
इस खबर की पुष्टि करते हुए स्वाति ने एक इंटरव्यू में कहा कि,”मैंने और मेरी टीम ने यह तय करने में काफ़ी वक़्त लगा लिया कि मुझे फिल्म करनी है या नहीं, लेकिन अब मैंने मर्णिकणिका की यूनिट को सूचित कर दिया है.” जब स्वाति से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बड़े साफ़ शब्दों में कहा कि मेरे रोल को पूरी तरह बदल दिया गया. मुझे मुश्किल से कुछ-एक डायलॉग्स और सीन्स मिल रहे थे. इसके अलावा कुछ सीन्स मुझे फिर से शूट करने को कहा गया, क्योंकि सोनू सूद ने फिल्म छोड़ दी थी. अब मैं इस फिल्म से अलग हो गई, वैसे भी ऐसी फिल्म से क्यों चिपके रहना, जिसके लिए आपका दिल गवाही न देता हो. प्रोड्यूसर कमल जैन को मैंने इस बारे में जानकारी दे दी है.” स्वाति का मानना है कि मर्णिकणिका से बहुत कुछ सीखने को मिला.
आपको याद दिला दें कि इसके पहले कंगना की वजह से सोनू सूद ने भी यह फिल्म छोड़ दी थी और वे रणवीर सिंह के साथ सिम्बा की शूटिंग में व्यस्त हो गए. हमें नहीं लगता कि सोनू भविष्य में कभी भी कंगना के साथ काम करेंगे. शायद स्वाति का भी यही हाल है.