ऐसा लगता है कि 12 दिसंबर की रात को लोग सालों तक याद रखेंगे. इस रात 1-2 नहीं, बल्कि 4 मशहूर हस्तियों की शादी हुई और उनमें से ही एक हैं कपिल शर्मा (Kapil Sharma). जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड (Girlfriend) गिन्नी (Ginni) से जलंधर के फगवाड़ा में ब्याह रचाया, लेकिन अभी तक शादी (Wedding) के सेलिब्रेशन ख़त्म नहीं हुए हैं. हिंदू रीति से शादी करने के बाद कपिल ने सिख रीति-रिवाज के अनुसार भी शादी की. जिसके तहत कपिल व गिन्नी ने आनंद कारज सेरेमनी किया. जिसमें दोनों ने गुरुद्वारे में सात फेरे लिए. कपिल ने आनंद कारज सेरेमनी की पिक्चर शेयर किए हैं, जिनमें दोनों एक साथ बेहद सुंदर दिख रहे हैं. इस अवसर पर कपिल ने सफेद बंदगला की शेरवानी और गुलाबी पगड़ी पहन रखी थी. वहीं गिन्नी ने गोल्डन वर्क वाला गुलाबी लहंगा पहना था और सिर पर घूंघट डाल रख था. पिक्चर्स में गिन्नी बहुत सुंदर दिख रही हैं. गिन्नी ने हल्का मेकअप किया था, लेकिन हैवी ज्वेलरी डाल रखी थी. आप भी देखिए आनंद कारज सेरेमनी के पिक्स व वीडियोज़
Tag Archives: Kapil Sharna
18 साल पहले एेसे दिखते थे कपिल शर्मा, शेयर की थ्रो बैक पिक (Kapil Sharma Shares His Throw Back Pic)
जाने-माने कॉमेडियन (Comedian) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही जगह नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं . काम की बात करें तो वे जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाले हैं और पर्सनल लाइफ में वे अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी करने जा रहे हैं. ख़बरों की मानें तो कपिल 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ से शादी करेंगे. टीवी पर वापसी से पहले कपिल शर्मा टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आए.
हाल ही में कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने कॉलेज के दिनों की फोटो शेयर की है. इस पुरानी फोटो में कपिल अपने एक दोस्त के साथ नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीर सारेगामा के ऑडिशन के दौरान की है. कपिल ने तस्वीर को कैप्शन दिया है- #oldmemories #collegedays #saregama #punjabi #auditions #2000
साल 2000 में कपिल जी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘सारेगामा’ का ऑडिशन देने गए थे. यह तस्वीर तब की है. 18 साल में कपिल का लुक एकदम बदल गया है. आपको बता दें कि कपिल स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ एक ट्रेंड सिंगर भी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं सिंगर बनने के लिए घर से निकला था, लेकिन पता नहीं कैसे कॉमेडियन बन गया.
बता दें कि शादी के बाद ही कपिल टीवी पर वापसी करेंगे. 12 दिसंबर को शादी के बाद 14 तारीख को अमृतसर में रिसेप्शन देंगे. शादी गिन्नी के होमटाउन फगवारा में होगी. शादी के फंक्शंस 10 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे. इस दिन कपिल की बहन के घर पर माता का जागरण होगा. अगले दिन गिन्नी के होमटाउन में संगीत और मेहंदी की रस्म होगी. ख़बर है कि कपिल के कॉमेडी शो को सलमान ख़ान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा. अगले महीने 16 दिसंबर से कपिल शूटिंग भी शुरू कर देंगे.