- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
kapoor christmas celebration
Home » kapoor christmas celebration

यूँ तो कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है,लेकिन इस आपदा में भी लोग खुशियों के पल भी पूरी शिद्दत से जीना चाहते हैं, क्रिसमस का दिन भी पूरी दुनिया के लिए खुशियों का एक खास पल बनकर आया है, इसी ख़ुशी में अपने फैंस के साथ शामिल हुए हैं फ़िल्मी सितारें भी,बॉलीवुड एक्टर्स ने अपने-अपने अंदाज़ में सबको मैरी क्रिसमस विश किया।करीना कपूर और सैफ अली खान ने क्रिसमस पर एक फैमिली के साथ एक डिनर प्लान किया।
जहाँ एक तरफ करीना अपनी फॅमिली के साथ क्रिसमस पर डिनर कर रही हैं तो वहीँ बिग बी ने इस मौके पर अपनी एक बहुत ही खास पिक्स शेयर कर अपने फैंस को मैरी क्रिसमस विश किया,बिग बी ने लिखा,सावधानी बरतते हुए और शांति बनाये रखते हुए सबको मैरी क्रिसमस।
प्रियंका चोपड़ा लंदन में शूटिंग कर रही हैं,और वहां लॉकडाउन होने के कारण फ़िलहाल वहीँ फंसी हुई हैं,लेकिन क्रिसमस के इस मौके पर उन्होंने निक के साथ अपनी खूबसूरत पिछ शेयर करते हुए सबको क्रिसमस की बधाई दी.विश करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘क्रिसमस स्पिरिट’.
क्रिसमस के खास मौके पर रेमो ने अपने घर को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया, कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता रेमो डिसूज़ा कुछ दिन पहले ही अस्पताल से ठीक होकर लौटे हैं, इसलिए भी ये क्रिसमस भी रेमो के लिया काफी खास था,रेमो ने घर के हर कोने को डेकोरेट किया है.
क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन और कियारा आडवानी का फनी अंदाज़ दिखा,दोनो ने क्रिसमस विश करते हुए अपना बूमरैंग बनाया,साथ ही क्रिसमस कैप और बलून्स के साथ मस्ती करते दिखे।वरुण और कियारा फिल्म जग जग जियो में एक साथ नज़र आएंगे।
मलाइका अरोरा और अमृता अरोरा क्रिसमस के रंग में पूरी तरह रेंज नज़र आये,दोनों ने रेड कलर का नाईट सूट पहना था और साथ में डांस कर रहे थे.दोनों ने अपने पोस्ट में कहा, ‘सैंटा के लिटिल हेल्पर्स’.
उर्वशी रौटेला और श्रद्धा कपूर ने भी क्रिसमस के मौके पर फैंस को विश करते हुए खूबसूरत क्रिसमस ट्री की पिक्स शेयर की.
सनी लियोनी ने क्रिसमस के मौके पर पति डेनियल वेबर के साथ रोमांटिक डांस करते हुए वीडियो पोस्ट की.
क्रिसमस पूरी दुनिया में काफी धूमधाम से मनाया जाता है,लेकिन इस बार कोरोना ने इसके जश्न को फीका कर दिया है,इसके बावजूद लोग अपने अपने तरीके से खुद ध्यान रखते हुए क्रिसमस मना रहे हैं. फ़िल्मी सितारें भी इसमें पीछे नहीं हैं, थोड़ा ही सही लेकिन हर किसी ने अपने स्टाइल में क्रिसमस सेलिब्रेट तो कर ही लिया।

हर साल की तरह इस साल भी कपूर परिवार (Kapoor Family) ने क्रिसमस सेलिब्रिट (Christmas Celebrate) करते हुए साथ में एक गेट टू गेदर किया. इस क्रिसमस लंच पार्टी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली ख़ान के अलावा रणधीर कपूर आदित्य कपूर और बबिता कपूर भी एन्जॉय करते हुए दिखाई दिए. इस पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक पिक में रणधीर कपूर उनके नाती पोतों के लिए सैंटा बने हुए नज़र आए. क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान तैमूर के नाना रणधीर कपूर लाला शर्ट, सर पर सैंटा की टोपी के अलावा लाल जूते भी पहने हुए थे.
आपको बता दें, करिश्मा कपूर भी इस दौरान अपने बेटे कियान और बेटी समीरा के साथ दिखाई दी. कियान कपूर और समीरा कपूर ने भी इस क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए लाल कपड़े पहन रखे थे. इस लंच पार्टी में करीना कपूर अपने पति सैफ अली ख़ान और बेटा तैमूर अली ख़ान के साथ पहुंचीं. इस खास मौक़े को सेलेब्रिट करने के लिए करीना कपूर काली और सफेद ड्रेस में दिखाई दीं. वहीं सैफ हल्के नीले रंग के कुर्ते और चूड़िदार पायजामे में देखे गए. इस दौरान पूरा कपूर परिवार फेस्टिव मूड में नज़र आया. देखें पिक्स व वीडियो….
View this post on InstagramA post shared by Taimur ali khan (@taimuralikhanpataudiakanawab) on
https://www.instagram.com/p/Br1bLz9gt5s/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
ये भी पढ़ेंः आमिर ओशो बायोपिक से बाहर, जानिए वजह (Why Aamir Khan Is Out From Osho Biopic?)