Close

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने मिलकर दुबई में ख़रीदा अपने सपनों का घर… बेहद आलीशान है उनका ये करोड़ों का आशियाना… (Karan Kundrra And Tejasswi Prakash Buy A New Luxurious House In Dubai, Deets Inside)

लव बर्ड्स तेजस्वी प्रकाश (tejasswi Prakash) और करण क़ुंद्रा karan kundrra) लगता है अपने रिश्ते और ज़िंदगी को लेकर थोड़ा संजीदा हो रहे हैं और शायद अब वो अपने रिलेशनशिप (relationship) को एक लेवल (next level) और ऊपर ले जाना चाहते हैं, यही वजह है कि दोनों ने मिलकर दुबई (Dubai) के बेहद महंगे व पॉश इलाक़े में एक अपार्टमेंट ख़रीदा है (buy new home)

पिछले दिनों दोनों को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था तब किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि ये कपल दुबई में घर ख़रीदने जा रहा है. सबको लगा दोनों एक साथ टाइम स्पेंड करने के लिए हॉलिडेज़ पर जा रहे हैं लेकिन बीती रात लॉन्च इवेंट का वीडियो सामने आया जिसके बाद पता चला कि दरअसल ये दोनों अपने सपनों का आशियाना बनाने आए हैं.

अभी कुछ समय पहले ही करण ने मुंबई में एक फ़्लैट ख़रीदा था और तेजस्वी ने भी गोवा में घर ख़रीदा था. जिसके बाद करण ने तेजू को बधाई भी दी थी.

दुबई के इस वन बीएचके फ़्लैट की क़ीमत करोड़ों में है और ये कई सुविधाओं से लैस है. इसमें एक इनडोर पूल भी है. ये घर दुबई के पॉश इलाक़े पाम जुमेराह बीच रेजिडेंस में हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/ClG4ys0K2cS/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

बिग बॉस 15 से इन दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई जो अब लग रहा है शादी में तब्दील हो सकती है. कपल को वैसे भी काफ़ी पसंद किया जाता है. तेजू को भी बिग बॉस जीतने के बाद काफ़ी पॉप्युलैरिटी मिली और उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग और बढ़ गई. आजकल तेजस्वी एकता कपूर के नागिन में दिख रही हैं, साथ ही वो मराठी फ़िल्म में भी जल्द नज़र आनेवाली हैं. वो मराठी फ़िल्म ‘मन कस्तूरी रे’ से मराठी फ़िल्मों में डेब्यू करेंगी.

Share this article

टीवी की स्वीट और हॉट नागिन व बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश से जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप… (Interesting And Lesser Known Facts About TV’s Latest Hot And Sweet Naagin Tejasswi Prakash)

बिग बॉस 15 विनर और नागिन 6 की प्यारी सी नागिन तेजस्वी प्रकाश जितनी ज़्यादा चर्चा में अपने शो और बिग बॉस टाइटल जीतने को लेकर हैं उससे कहीं ज़्यादा करण कुंद्रा संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. आइए उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें जानते हैं जिनके बारे में अब तक आप अनजान थे..

म्यूज़िकल फ़ैमिली से जुड़ी तेजस्वी प्रकाश का जन्म सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. लेकिन उनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ.

हाइली क्वालिफ़ाइड हैं तेजस्वी. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में अपना ग्रेजुएशन किया है.

उनका पूरा नाम है तेजस्वी वयंगंकर प्रकाश. उनके पिताजी प्रकाश वयंगंकर संगीतकार हैं.

तेजस्वी का निक नेम तेजू व तेजा भाई है.

कॉलेज में ब्यूटी टाइटल जीत चुकी हैं तेजू.

फिटनेस फ़्रीक भी हैं लेकिन खाने की शौक़ीन भी.

उनका फ़ेवरेट कलर है रेड और उनको स्ट्रीट फ़ूड भी बहुत पसंद है.

एक्टिंग उनका पैशन है और महज़ 18 साल की उम्र में ही वो एक्टिंग की दुनिया के प्रवेश कर चुकी थीं. ब्यूटी टाइटल जीतने पर उनकी छपी तस्वीर देख उनको रोल ऑफ़र हुआ और वो सिलेक्ट भी हो गई.

तेजू ने मुंबई फ्रेश फ़ेस टाइटल जीता था जिसके बाद उनको रोल्उस ऑफ़र होने लगे और उन्होंने लाइफ़ ओके के शो 2612 से डेब्यू किया था लेकिन संस्कार-धरोहर अपनों की शो से उनको पहचान मिली. वो स्वरागिनी में भी नज़र आई.

उसके बाद पहरेदार पिया की शो ने उनको विवादों में डाल दिया था क्योंकि इस शो की स्टोरी लाइन और कॉन्सेप्ट से सभी ख़फ़ा थे, जिसमें एक नौ साल के बच्चे की शादी अठारह साल की लड़की से होती है. जल्द ही शो को ऑफ़ एयर करना पड़ा.

वो एक ट्रेंड क्लासिकल डान्सर भी हैं. भरतनाट्यम जानती हैं वो. वो गाती भी बहुत अच्छा हैं और सिंगिंग व डान्सिंग उनकी हॉबी है.

रिएलिटी शो ख़तरों के खिलाड़ी 10 में वो नज़र आ चुकी हैं जिसमें उनके लिंक अप की खबरें एक्टर शिविन नारंग से जुड़ी थीं. लेकिन बाद में तेजू ने सफ़ाई देकर कहा कि वो महज़ अच्छे दोस्त हैं.

फ़िलहाल उनकी और करण कुंद्रा की केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है.

Share this article

क्या करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को है पैरेंट्स बनने की जल्दी? शादी से पहले ही बेबी प्लानिंग में जुटे एक्टर (Are Karan Kundrra and Tejasswi Prakash in a Hurry to Become Parents? Know What Actor Said on Baby Planning)

'बिग बॉस 15' की विनर तेजस्वी प्रकाश और एक्टर करण कुंद्रा की लव स्टोरी इसी रियलिटी शो से शुरु हुई थी. शो के खत्म होने बाद अक्सर दोनों को एक-दूसरे के साथ कई मौकों पर स्पॉट किया जाता है और उनकी लव स्टोरी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दोनों की केमेस्ट्री को फैन्स भी काफी पसंद करते हैं, तभी तो वो जल्द से जल्द इस कपल को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं. अब कपल की शादी की अटकलों के बीच हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि दोनों बेबी प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि क्या शादी से पहले ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को पैरेंट्स बनने की जल्दी हैं. चलिए जानते हैं बेबी प्लानिंग पर एक्टर का क्या कहना है?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि हाल ही में एक्टर करण कुंद्रा ने सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ से जुड़ी कई चीजों के बारे में चर्चा की है. इंटरव्यू के दौरान करण ने बताया कि उनकी लेडीलव तेजस्वी करीब 25 बच्चों की मां बनना चाहती हैं, जबकि उन्हें सिर्फ एक बेटी ही चाहिए. करण की इस बात को सुनकर तो ऐसा ही लगता है जैसे वो पापा बनने के लिए शादी तक का भी इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: बेटी पलक के जन्म से पहले श्वेता तिवारी को सता रहा था इस बात का डर, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Shweta Tiwari was Scared Due to This Thing Before Birth of Her Daughter Palak, You Will Be Stunned to Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में आगे करण ने बताया कि उन्हें यकीन है कि वो एक अच्छे पिता बनेंगे. करण की मानें तो वो अपनी बहन के बच्चों के साथ जिस तरह का अटैचमेंट महसूस करते हैं, वो बहुत खास है. बेटी का पिता बनने की ख्वाहिश रखने वाले करण ने अपनी उत्सुकता ज़ाहिर करते हुए कहा कि मेरी बेटी हो जाए और दो-तीन मर्डर ना हो तो मेरा नाम बदल देना.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, हाल ही में करण कुंद्रा अपनी फैमिली के साथ तेजस्वी प्रकाश के घर गए थे, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों की शादी को लेकर फैमिली की मुलाकात हुई है. दोनों परिवारों की मुलाकात के बाद हुआ भी कुछ ऐसा ही और दोनों की लव स्टोरी में सबसे बड़ी खुशी का लम्हा उस वक्त आया जब तेजस्वी और करण की फैमिली ने दोनों के रिश्ते के लिए हामी भर दी. करण के पिता का कहना है कि तेजस्वी अब उनके घर का दिल बन चुकी हैं और हर कोई इस रिश्ते से बेहद खुश है. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट साइज की वजह से बॉडी शेमिंग झेल चुकी ‘नागिन’ सायंतनी घोष का छलका दर्द, एक महिला ने पूछा था- बहुत सेक्स करती होगी(Sayantani Ghosh opens up about being body shamed for having bigger breasts,a woman asked her ‘You must have a lot of sex’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात 'बिग बॉस 15' के दौरान हुई थी, दोनों ही इस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे थे, जहां उन्हें एक-दूसरे के लिए प्यार वाली फीलिंग्स का एहसास हुआ. शो के दौरान ही करण ने तेजस्वी के सामने अपना हाल-ए-दिल बयां कर दिया था और शो खत्म होने के बाद भी दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है. फैन्स दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं, तभी तो उन्होंने प्यार से इस लवबर्ड को ‘तेजरन’ नाम भी दे दिया है.

Share this article