लव बर्ड्स तेजस्वी प्रकाश (tejasswi Prakash) और करण क़ुंद्रा karan kundrra) लगता है अपने रिश्ते और ज़िंदगी को लेकर थोड़ा संजीदा हो रहे हैं और शायद अब वो अपने रिलेशनशिप (relationship) को एक लेवल (next level) और ऊपर ले जाना चाहते हैं, यही वजह है कि दोनों ने मिलकर दुबई (Dubai) के बेहद महंगे व पॉश इलाक़े में एक अपार्टमेंट ख़रीदा है (buy new home)

पिछले दिनों दोनों को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था तब किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि ये कपल दुबई में घर ख़रीदने जा रहा है. सबको लगा दोनों एक साथ टाइम स्पेंड करने के लिए हॉलिडेज़ पर जा रहे हैं लेकिन बीती रात लॉन्च इवेंट का वीडियो सामने आया जिसके बाद पता चला कि दरअसल ये दोनों अपने सपनों का आशियाना बनाने आए हैं.

अभी कुछ समय पहले ही करण ने मुंबई में एक फ़्लैट ख़रीदा था और तेजस्वी ने भी गोवा में घर ख़रीदा था. जिसके बाद करण ने तेजू को बधाई भी दी थी.

दुबई के इस वन बीएचके फ़्लैट की क़ीमत करोड़ों में है और ये कई सुविधाओं से लैस है. इसमें एक इनडोर पूल भी है. ये घर दुबई के पॉश इलाक़े पाम जुमेराह बीच रेजिडेंस में हैं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/ClG4ys0K2cS/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

बिग बॉस 15 से इन दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई जो अब लग रहा है शादी में तब्दील हो सकती है. कपल को वैसे भी काफ़ी पसंद किया जाता है. तेजू को भी बिग बॉस जीतने के बाद काफ़ी पॉप्युलैरिटी मिली और उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग और बढ़ गई. आजकल तेजस्वी एकता कपूर के नागिन में दिख रही हैं, साथ ही वो मराठी फ़िल्म में भी जल्द नज़र आनेवाली हैं. वो मराठी फ़िल्म ‘मन कस्तूरी रे’ से मराठी फ़िल्मों में डेब्यू करेंगी.






