Karan Mehra and Nisha Rawal Marr...

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के नैतिक यानी करण मेहरा और निशा रावल की पर्सनल लाइफ बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही है. पत्नी के साथ मारपीट के इल्ज़ाम में करण को गिरफ्तार भी किया गया और अब निशा ने पति करण के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की पोल भी खोल दी है.

Nisha Rawal

करण मेहरा की गिरफ्तारी से मामला सामने आया
कभी एक-दूसरे पर जान छिड़कने वाले टीवी के क्यूट कपल करण मेहरा और निशा रावल का रिश्ता आज इतना बिगड़ गया है कि दोनों पब्लिकली एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि 31 मई की रात निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा पर मारपीट के आरोप लगाए और गोरेगांव पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद करण मेहरा को हिरासत में लिया गया.

Karan Mehra

करण मेहरा ने रखा अपना पक्ष
हालांकि करण मेहरा को इस केस में जमानत मिल गई है और करण ने मीडिया के सामने अपना पक्ष भी रखा है.करण मेहरा का कहना है कि उनकी पत्नी निशा रावल ने उन पर झूठा इल्ज़ाम लगाया है. करण का कहना है कि निशा ने उनके बीच तलाक को लेकर चल रही बहस के दौरान जो ऐलमोनी मांगी, उसे वो नहीं दे सकते. करण का कहना है कि निशा ने उनके पैरेंट्स को गालियां दी, उन पर थूका और खुद अपना सिर दीवार पर पटककर उन्हें फंसाया. करण ने बताया कि निशा के भाई ने उन पर हाथ उठाया.

Nisha Rawal and Karan Mehra

निशा रावल ने किया करण मेहरा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा
करण मेहरा ने जब मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा, तो निशा रावल ने भी चुप्पी तोड़ी और करण के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया. अपने रिश्ते की सच्चाई बताने के लिए जब निशा मीडिया के सामने आई, तो वो अपने आंसू नहीं रोक पाई. बता दें कि निशा सर पर पट्टी बांधकर मीडिया के सामने आई और उन्होंने रोते हुए करण के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात बताई.

निशा रावल ने बताया कि इससे पहले भी करण ने उनके साथ मारपीट की है
निशा रावल ने मीडिया के सामने कहा कि करण के लिए उनके साथ मारपीट करना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी करण ने उन पर कई बार हाथ उठाया है. निशा ने बताया कि करण ने दीवार पर उनका सिर पटका और उनका गला दबाया. उस समय उनका भाई और मां घर पर ही थे और उनका बेटा सो रहा था. निशा ने बताया कि वो करण से अब भी बहुत प्यार करती हैं और उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की. निशा का कहना है कि करण ने उन्हें कई बार मारा-पीटा है और फिर सॉरी बोलकर उन्हें मनाया, वो अपनी गृहस्थी को बचाने के लिए सबकुछ सहती रही. यहां तक कि करण ने उनके गहने बेचे और बेटे की सेविंग के पैसे भी ख़त्म कर दिए.

निशा ने कहा, अब मैंने इसलिए आवाज़ उठाई है
निशा रावल का कहना है कि जब उन्हें करण के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला और उन्होंने इस बारे में करण के मम्मी-पापा से बात की, तो उन्होंने कहा कि तुम दोनों को अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करनी चाहिए. निशा ने अपनी तरफ से बहुत कोशिश की, लेकिन करण का कहना था कि अब उन्हें निशा के साथ नहीं रहना है. करण ने यहां तक कहा कि उन्हें निशा की शक्ल पसंद नहीं है. निशा रावल ने कहा, मैं ये नहीं चाहती कि जब मेरा बेटा काविश बड़ा हो और इन ख़बरों को पढ़ें, तो वो मुझसे ये न कहे कि मां आपने अपने लिए आवाज़ क्यों नहीं उठाई. निशा ने कहा कि मैं 21वीं सदी की महिला हूं और जब मैं दूसरों को सलाह देती हूं, तो मुझे अपने बारे में सोचना चाहिए.

Nisha Rawal and Karan Mehra

निशा के दोस्तों ने बताया करण का सच
निशा के दोस्त फैशन डिजाइनर रोहित के. वर्मा और अभिनेत्री व ज्योतिषी मुनीषा खटवानी ने मीडिया के सामने करण और निशा के रिश्ते की सच्चाई बताई और कहा कि निशा ने अब तक बहुत सहा है, लेकिन अब वो संभल गई हैं और हम सब उनके साथ हैं. निशा के दोस्त फैशन डिजाइनर रोहित के. वर्मा और ज्योतिषी मुनीषा खटवानी ने इंस्टाग्राम पर निशा रावल की ये तस्वीर भी पोस्ट की है.

बायोपोलर के बारे में निशा ने कहा ये…
करण ने निशा की बीमारी बायोपोलर के बारे में बताया कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं. इस पर निशा ने कहा कि उन्हें ये तकलीफ तब हुई थी, जब उनका मिसकैरेज हो गया था और उन्होंने अपने पांच महीने के बच्चे को खो दिया था, लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक हैं. निशा का आरोप है कि करण जान बूझकर ये सब कह रहा है.

यह भी पढ़ें: पत्नी से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार करण मेहरा ने कहा, निशा ने मुझ पर थूका और खुद दीवार पर सिर मारकर मुझे फंसाया (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actor Karan Mehra Reacts On Assault And Domestic Violence Allegations, Says Nisha Rawal Hit Her Head Against The Wall)

Nisha Rawal and Karan Mehra

किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कभी एक-दूसरे पर जान छिड़कने वाले करण मेहरा और निशा रावल एक दिन एक दूसरे पर इस तरह इल्ज़ाम लगाएंगे और इनका रिश्ता तलाक़ तक पहुंच जाएगा.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

पत्नी निशा रावल द्वारा मारपीट के आरोप में गिरफ्तार करण मेहरा ने अब अपना पक्ष रखा है. करण मेहरा का कहना है कि उनकी पत्नी निशा रावल ने उन पर थूका और खुद दीवार पर सिर मारकर उन्हें फंसाया है. ये है पूरा मामला…

Karan Mehra and Nisha Rawal

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के नैतिक यानी करण मेहरा की पर्सनल लाइफ बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही है. कभी एक-दूसरे पर जान छिड़कने वाले क्यूट कपल करण मेहरा और निशा रावल का रिश्ता आज इतना बिगड़ गया है कि नौबत पुलिस स्टेशन जाने तक की आ गई है. आखिर इनके रिश्ते में ऐसा क्या हुआ कि अब नौबत तलाक तक आ गई है?

Karan Mehra and Nisha Rawal

वैसे कुछ समय से करण मेहरा और निशा रावल के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही थीं, लेकिन निशा रावल ने इन ख़बरों को गलत बताया और कहा कि उनके रिश्ते में कोई प्रॉब्लम नहीं है. फिर 31 मई की रात को अचानक करण मेहरा की गिरफ्तारी की खबर आई. दरअसल, निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा पर मारपीट के आरोप लगाए और गोरेगांव पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद करण मेहरा को हिरासत में लिया गया.

Karan Mehra and Nisha Rawal

बता दें कि करण मेहरा को इस केस में जमानत मिल गई है और करण ने अपना पक्ष सामने रखा है. ख़बरों के अनुसार, पुलिस ने जब इस मामले में करण मेहरा से पूछताछ की, तो करण ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी निशा रावल ने उन पर झूठा इल्ज़ाम लगाया है. निशा रावल का आरोप है कि करण ने जुबानी झगड़े के दौरान उनके साथ मारपीट की. इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए करण ने पुलिस को बताया कि रात के लगभग 10 बजे जब उनके और निशा के बीच तलाक को लेकर बहस चल रही थी, तब निशा ने जो ऐलमोनी मांगी, उसे करण नहीं दे सकते थे. उस समय वहां पर निशा के भाई भी मौजूद थे और उन्होंने कपल से कहा ये मामला कानूनी तौर पर सुलझाया जाना चाहिए. निशा के भाई की बात से करण सहमत हो गए और अपने बेडरूम में चले गए.

Karan Mehra and Nisha Rawal

करण अपने कमरे में जाकर अपनी मां से बात कर रहे थे, तभी निशा कमरे में आई और उनके पैरेंट्स को गालियां देने लगीं. इस दौरान निशा ने करण पर थूका भी. जब करण ने उन्हें कमरे से बाहर जाने को कहा तो निशा ने उन्हें धमकी दी कि अब देखो मैं क्या करती हूं.

Karan Mehra and Nisha Rawal

करण ने आगे बताया कि कमरे से बाहर आकर निशा ने दीवार पर अपना सिर मारकर सबसे कहा कि मैंने उसे मारा है, जबकि निशा के भाई ने मुझ पर हाथ उठाया. उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और चेस्ट पर भी मारा. मैंने कहा कि मैंने निशा को नहीं मारा है, आप घर के कैमरे में सब देख सकते हैं, लेकिन घर के कैमरे पहले से ही बंद थे. निशा और उसके भाई मुझे रिकॉर्ड कर रहे थे. फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया और मुझे अरेस्ट करवाया.

यह भी पढ़ें: इंडियन आइडल 12: पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की झूठी लव स्टोरी की खुली पोल, शो के होस्ट आदित्य नारायण ने किया ये खुलासा (Indian Idol 12 Host Aditya Narayan Reveals Love Story Of Pawandeep Rajan And Arunita Kanjilal Is Fake)

Karan Mehra and Nisha Rawal

बता दें कि करण मेहरा और निशा रावल एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. इस क्यूट कपल ने साल 2012 में शादी की थी. इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम कविश है.

यह भी पढ़ें: निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, खोली पति करण मेहरा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की पोल, कहा पहले मेरा सिर फोड़ा फिर गला दबाया (Nisha Rawal Breaks Down In Front Of Media, Says Karan Mehra Has Extramarital Affair, Nisha Rawal Friends Showed The Real Face Of Karan Mehra, View Pictures)

Karan Mehra and Nisha Rawal

मेहरा और निशा रावल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और फैन्स को इनकी जोड़ी बहुत पसंद है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कभी एक-दूसरे पर जान छिड़कने वाले करण मेहरा और निशा रावल एक दिन एक दूसरे पर इस तरह इल्ज़ाम लगाएंगे और इनका रिश्ता तलाक़ तक पहुंच जाएगा.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक सिंघानिया का किरदार निभा कर फेमस हुए करण मेहरा को मुंबई पुलिस ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया है. करण मेहरा की पत्नी और एक्ट्रेस निशा रावल ने उनपर उनके खिलाफ गोरेगाव इलाके के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराइ थी जिसके बाद करण मेहरा को हिरासत में लिया गया है.

Karan Mehra and Wife Nisha Rawal
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Wife Nisha Rawal
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Wife Nisha Rawal
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बात करें निशा रावल और करण मेहरा की तो पिछले दोनों की शादीशुदा जिंदगी में अनबन की ख़बरें आईं थीं लेकिन निशा ने इन खबरों के सिरे से ख़ारिज कर दिया था. निशा ने कहा था कि उनके बीच सब कुछ ठीक है। निशा और करण साल 2012 में शादी की थी. उन्हें इस शादी से एक बेटा भी है. बेटे का नाम कविश है.

Karan Mehra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Wife Nisha Rawal
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

निशा रावल और करण मेहरा की शादीशुदा जिंदगी पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी. निशा ने करण पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद करण मेहरा को तुरंत हिरासत में ले लिया है.

Karan Mehra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में करण मेहरा ने 7 साल तक नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाया था. इस शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. शो में एक सभ्य और परफेक्ट हसबैंड का किरदार निभा चुके करण असल जिंदगी में इस तरह गिरफ्तार होंगे इसकी कल्पना भी उनके फैंस ने नहीं की होगी.

Karan Mehra and Wife Nisha Rawal
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Wife Nisha Rawal
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Wife Nisha Rawal
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बात करें करण मेहरा के काम की तो या रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा करण मेहरा ने बिग बॉस 10 में भी हिस्सा लिया था इसके अलावा करण नच बलिए 5 में भी नज़र आ चुके हैं. निशा रावल ने शादी मुबारक,केसर और मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की सीरियल्स में काम किया है.सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है लेकिन अब इस आइडल कपल के रिश्तों के बीच दरार आ चुकी है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल की जोड़ी को टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में से एक माना जाता है. इस जोड़ी को लेकर खबर सामने आ रही है दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में दरार पड़ गई है. जी हां, करण मेहरा और निशा रावल को लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं कि दोनों के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. अब इसमें कोई सच्चाई है या नहीं, लेकिन इस खबर को सुनकर करण और निशा के फैन्स हैरान हो गए हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए सच्चाई बताई है.

Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जा रहा है कि करण मेहरा इन दिनों पंजाब में शूटिंग कर रहे हैं, जबकि निशा अपने 4 साल के बेटे कविश के साथ मुंबई में हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सूत्र की मानें तो करण और निशा के वैवाहिक जीवन में कुछ महीनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. कपल की शादी को करीब एक दशक होने वाले हैं और अब उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी है. हालांकि दोनों अपने रिश्ते में उभरे मतभेदों को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि सब ठीक हो जाएगा.

Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस अफवाह की सच्चाई जानने के लिए जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने दोनों से बात करने की कोशिश की तो करण मेहरा से बात नहीं हो पाई, लेकिन जब निशा से बात हुई तो उन्होंने अपने वैवाहिक रिश्ते में दरार की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि करण के पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के चलते दोनों को साथ में टाइम स्पेंड करने का समय नहीं मिल रहा है.

Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि पिछले साल 25 नवंबर को करण और निशा ने अपनी शादी की 8वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए एक-दूसरे को बधाई दी थी. निशा रावल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक के बाद एक कई फोटोज़ और वीडियो शेयर किए थे. निशा ने अपनी पहली पोस्ट में दो फोटोज़ शेयर की थीं और इसके साथ कैप्शन लिखा था- ’14 साल से हम लोग एक साथ हैं और हमारी शादी को 8 साल पूरे हो गए हैं. करण मेहरा शादी की 8वीं सालगिरह मुबारक.’ वहीं अपनी दूसरी पोस्ट में निशा ने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज़ शेयर की थीं, जिनमें कपल अपने बेटे कविश के साथ दिखाई दे रहे हैं.

Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

निशा और करण दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले निशा कुछ ऐड और म्यूज़िक वीडियो में काम कर चुकी थीं, फिर उन्होंने साल 2008 में दूरदर्शन के सीरियल ‘आने वाला पल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. निशा को ‘लक्ष्मी तेरे आंगन की’ सीरियल से काफी लोकप्रियता मिली थी. वहीं करण ने स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपनी पहचान बनाई थी. इस सीरियल में हिना खान उनके साथ लीड रोल में थीं. इसके अलावा निशा और करण ‘नच बलिए 5’ में भी नज़र आ चुके हैं.

Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि निशा और करण मेहरा की पहली मुलाकात ‘हंसते-हंसते’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने शादी से पहले करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, इसके बाद कपल ने साल 2012 में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. बता दें कि शादी के करीब 4 साल बाद करण मेहरा एक कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में शामिल हुए थे, उस दौरान उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं. कपल के घर साल 2017 में बेटे कविश मेहरा ने जन्म लिया था. बहरहाल, निशा ने अपने रिश्ते में कड़वाहट आने की अफवाहों को खारिज करते हुए साफ किया है कि उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक है.

×