- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Karan Tacker
Home » Karan Tacker

फैंस को अक्सर ऐसा लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स ही एक्टिंग और स्टाइल के मामले में सबसे आगे रहते हैं, लेकिन आज हम उनकी इस गलतफहमी को दूर किए देते हैं. बॉलीवुड के स्टार्स ही नहीं, टेलीविज़न की दुनिया में है एक्टर ऐसे हैं, जिन्होंने एक्टिंग और स्टाइल के मामले में फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को पीछे छोड़ दिया है. आज हम आपको टीवी के उन्हीं एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं-
- नकुल मेहता
टीवी के मोस्ट पॉप्युलर , हैंडसम और स्टाइलिश एक्टर है नकुल मेहता. शानदार एक्टर और बेहतरीन डांसर होने के साथ-साथ स्टाइल ऑइकन भी हैं. इश्कबाज़ फेम नकुल के इंस्टाग्राम अकाउंट को उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस उनके स्टाइल और फैशनेबले होने का अंदाज़ लगा सकते हैं. फैंस उनकी एक्टिंग के साथ उनके स्टाइल के भी कायल हैं.
2. जय भानुशाली
जय भानुशाली टीवी की दुनिया के ऐसे स्टार हैं, जो अपनी एक्टिंग स नहीं, बल्कि होस्ट के तौर पर पॉप्युलर हुए. छोटे परदे की एकता कपूर के मशहूर शो ‘कयामत’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले जय भानुशाली ने अनेक रियालिटी शो का होस्ट किया. टीवी पे एक्टिंग करने के साथ जय ने बॉलीवुड की फिल्मों “हेट स्टोरी-2′, ‘देसी कट्टें और ‘एक पहेली लीला’ में काम किया है. इनमें फिल्मों में उनके काम को फैंस ने काफी सराहा, साथ ही उनका लुक्स और स्टाइल भी दर्शकों को बेहद पसंद आया. जय का स्टाइल काफी यूनिक है. उनका स्टाइल की वजह से उनके फीमेल फ़ॉलोवर्स संख्या अधिक हैं.
3. शहीर शेख़
टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक शहीर शेख़ का स्टाइल किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है. शहीर ने ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, महाभारत, नव्या आदि लोकप्रिय शो में काम किया, उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई, साथ ही उनका स्टाइल भी. शाहीर के स्टाइल और लुक्स की बात करें तो उनके इंस्ट्राग्राम पर उनके फीमेल फैंस फॉलोविंग से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दर्शक उनके स्टाइल को कितना पसंद करते हैं. हाल ही में शहीर शेख़ और रश्मी देसाई का एक म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ हुआ है. शाहीर के इस वीडियो फैंस ने काफी लाइक किया.
4. करन ठक्कर
छोटे परदे के सबसे स्टाइलिश और फिट एक्टर्स में से एक हैं करन ठक्कर. उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग को देखकर आप इस बात का आईडिया लगा सकते हैं. पहली बार करन छोटे परदे पर 2009 में शो “लव ने मिला दी जोड़ी” :झलक दिख ला जा” और फराह की दावत और बेपनाह में नज़र आए थे. इन सभी शोज़ में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग और स्टाइल को बहुत पसंद किया.
5. करन वाही
चॉकलेटी बॉय करन वाही टीवी के सक्सेसफुल और फैंस के फेवरेट स्टार्स में से हैं. उन्हें इंडियन टेलीविजन का मोस्ट स्टाइलिश एक्टर कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस उनके स्टाइलिश होने अंदाज़ा लगा सकते हैं. करन की खासियत है कि वे ट्रेडिशनल, कैज़ुअल हो या फॉर्मल हर स्टाइल में कूल लगते हैं.
6. शक्ति अरोरा
टीवी की दुनिया के मोस्ट चार्मिंग, फैशनेबले और स्टाइलिश स्टार हैं शक्ति अरोरा.लुक्स और स्टाइल के मामले में बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ देते हैं. सभी लोग उनके फैशन सेंस और लुक्स की बहुत तारीफ़ करते हैं. फैंस तो उनके स्टाइल के दीवाने हैं.
7. पार्थ समथान
पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ फेम पार्थ समथान अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने कमाल के फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में हैं. वे इस बात को अच्छे से जानते हैं कि किस ओकेजन क्या पहनना है. तभी तो कैजुअल टी-शर्ट से लेकर फॉर्मल और ट्रेडिशनल ओकेजन कमाल के लगते हैं. उनके इसी फैशन सेंस के फैंस दीवाने हैं.
8. ज़ैन इमाम
टीवी जगत के मोस्ट अट्रैक्टिव और स्टाइलिश एक्टर हैं ज़ैन इमाम. उनके क्यूट लुक्स और परिधानों को देखकर उनके अमेज़िंग फैशन सेंस का पता चलता है. रेड कार्पेट और इवेंट्स पर उनके स्टाइल और पावरफुल लुक्स के तो फैंस क्रेजी हैं. एथलेटिक वेयर, एयरपोर्ट लुक या सिंपल टीज़ – सभी में बेहद कूल लगते हैं. उनका यूनिक स्टाइल ऐसा है, फैंस को आकर्षित करता हैं.
इन सभी हैंडसम और स्टाइलिश स्टार्स में से आपका फेवरेट एक्टर कौन है. कमेंट बॉक्स में उसका नाम लिखकर हमें जरूर बताएं.

छोटे पर्दे के जाने-माने एक्टर करण टैकर (Karan Tacker) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. करण टैकर का जन्म 11 मई 1986 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश मुंबई में हुई है. जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर चलिए जानते हैं करण टैकर की ज़िंदगी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें.
1- करण टैकर के पिता का नाम कुकु टैकर है, जो पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं और उनकी मां का नाम वीना टैकर है.
2- एक्टिंग की दुनिया में क़दम रखने से पहले करण ने बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर ली थी.
3- छोटे पर्दे पर डेब्यू करने से पहले करण ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में एक छोटा सा किरदार निभाया था.
4- करण ने टीवी शो ‘लव ने मिला दी जोड़ी’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था.
5- स्टार प्लस के शो ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ से करण को पॉपुलैरिटी मिली.
6- साल 2014 में करण टैकर ‘झलक दिखला जा’ के सीज़न 7 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुके हैं.
7- वो ‘हल्ला बोल (2014)’, ‘वॉइस ऑफ इंडिया (2015)’ और ‘नच बलिए सीज़न 9’ को होस्ट कर चुके हैं.
8- करण अपनी को स्टार क्रिस्टल डिसूज़ा के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. हालांकि दोनों ने पब्लिकली कभी अपने रिलेशनशिप को एक्सेपट नहीं किया.
9- करण ने एक बार इस बात का ख़ुलासा किया था कि वो अपने करियर के शुरुआती दौर में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं.
10- करण फिटनेस फ्रीक हैं और फिट रहने के लिए वो जिम में जमकर पसीना बहाते हैं. इसके साथ ही उन्हें घूमना और डांस करना बहुत अच्छा लगता है.
मेरी सहेली की ओर से करण टैकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: सोनम के बाद अब नेहा धूपिया ने की शादी, अचानक शादी की ख़बर देकर सबको चौंकाया