Karanvir Bohra Instagram Post

अंकिता लोखंडे की ग्रांड वेडिंग इन दिनों चर्चा का विषय है. एक्ट्रेस ने 14 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग मुंबई के ग्रांड हयात में साथ फेरे लिए और इतना ही नहीं, अंकिता खुद अपनी शादी काफ़ी एंजॉय करती पाई गईं. वो खूब नाचीं अपनी शादी में और अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने खुद को दबंग दुल्हन बताकर काफ़ी दिलचस्प और बिंदास तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

लेकिन लोग हैं कि उनको ट्रोल करने से बाज़ नहीं आ रहे. जबसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है तभी से लोग अंकिता को ज़्यादा ट्रोल करने लगे हैं. उनकी शादी की रस्मों के वीडियोज़ में भी उनको लोग ट्रोल करते पाए गए. लोग बार-बार उनको ओवर एक्टिंग करने वाली, दिखावा करने वाली और न जाने क्या-क्या कहते पाए गए. इतना ही नहीं कुछ ने तो कहा कि इसके वीडियो और पिक्चर्स पोस्ट मत करो, सुशांत की याद आती है.

ख़ैर अंकिता अपनी शादी के बाद बेहद खुश हैं और उनको भी हक़ है ज़िंदगी में आगे बढ़ने का. सुशांत की बहन ने भी अंकिता के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा था. इसी बीच एक्ट्रेस के दोस्त और एक्टर करणवीर बोहरा ने इंस्टा रील पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो और अंकिता फ़्लर्ट कर रहे हैं और बैक ग्राउंड में गाना बज रहा है… हट जा सामने से तेरी भाभी खड़ी है… और इतने में ही अंकिता के पति विक्की जैन आ जाते हैं और करण को फ़्लर्ट करने से मना करते हैं, तो करण हाथ जोड़कर दिलचस्प रिएक्शन देते हैं.

ये वीडियो बेहद मज़ेदार है, पर लोगों को तो जैसे अंकिता को कोसने का लायसेंस मिल गया हो… वो लगे ट्रोल करने और कहने लगे कि कितनी ओवर एक्टिंग करेगी ये… किसी ने उनको बेशर्म कहा तो किसी ने वाहियात… फ़ालतूगिरी

लेकिन काफ़ी लोग हैं जिन्होंने इसे हेल्दी तरीक़े से लिया और इस मज़ेदार वीडियो पर पॉज़िटिव कमेंट्स भी किए- लोगों को ये काफ़ी क्यूट लगा और वाक़ई में ये काफ़ी क्यूट और मज़ेदार है… इसमें ट्रोल करने जैसा कुछ नहीं पर लोग तो लोग हैं… आप भी देखें ये वीडियो और पिक्चर्स

एक यूज़र ने कहा कि ये डायमंड रिंग तो ऐसे दिखा रही है जैसे ज़िंदगी में पहली बार डायमंड देखा हो…

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: ‘निक जोनस की पत्नी’ बुलाए जाने पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- महिलाओं के साथ आज भी ऐसा व्यवहार…? (Priyanka Chopra Slams Publication For Calling Her ‘Wife Of Nick Jonas’)

टीवी के फेमस एक्टर करणवीर बोहरा महीने भर बाद कनाडा में अपनी तीनों बेटियों बेला, वियना और वेनेसा से मिले. अपनी नन्ही राजकुमारियों से मिलने के बाद पापा करणवीर बोहरा की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. कई दिनों तक बेटियों से दूर रहने के बाद जब करणवीर उनसे मिले तो इस इमोशनल लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया और इसकी झलक अपने फैन्स के साथ शेयर की. बेटियों के साथ करणवीर बोहरा की तस्वीर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और यह तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है.

Karanvir Bohra

दरअसल, करणवीर बोहरा काम के सिलसिले में पत्नी टीजे सिद्दू और बेटियों बेला, वियना, वेनेसा से पिछले कई दिनों तक दूर थे. अपने काम को निपटाने के बाद आखिरकार करणवीर अपनी फैमिली से मिल पाए हैं. फैमिली से मिलने की खुशी को उन्होंने बेटियों के साथ अपनी फोटो शेयर करके ज़ाहिर की. इस मनमोहक तस्वीर के साथ एक्टर ने लिखा- ‘जब मैं अपनी ट्रिनिटी से फिर से मिला…’ यह भी पढ़ें: तीन महीने की हुईं करणवीर बोहरा की नन्ही परी, बेटी की क्यूट फोटो के साथ एक्टर ने शेयर किया इमोशनल नोट (Karanvir Bohra Celebrate Daughter’s 3rd Month Birthday, Shares her Cute Photo with an Emotional Note)

बता दें कि कोविड-19 के लिए नेगेटिव परीक्षण करने के बाद ही करणवीर अपनी फैमिली से मिले और उन्होंने इस इमोशनल मुमेंट को कैमरे में कैद कर लिया. महीने भर बाद बेटियों से मिलने की खुशी ज़ाहिर करने के साथ ही एक्टर ने अपने फैन्स को सूचित किया कि उनका परिवार जल्द ही भारत वापस आएगा. उन्होंने लिखा- ‘आखिरकार कोविड नेगेटिव होने पर बच्चों से मुलाकात हुई, लेकिन घर पहुंचने पर बहुत सकारात्मकता मिली, ढेर सारा प्यार और खुशी मिली… मैंने अपने बच्चों को बहुत मिस किया… भारत हम जल्द ही आ रहे हैं.’

इसमें कोई दो राय नहीं है कि करणवीर एक ऐसे पिता हैं, जो अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं. बेटियों के साथ पिता के प्यार की झलक भी समय-समय पर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है. खासकर जब से उनके घर में तीसरी बेटी का जन्म हुआ है, तब से एक्टर लगातार उनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नन्ही परी वेनेसा के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अपनी लाडली को निहारते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘जिस तरह से तुम मुझे देखती हो, उस पर मुझे प्यार आता है. यह मेरे दिल को पिघला देता है.’

भले ही काम के सिलसिले में करणवीर अपनी फैमिली से दूर थे, लेकिन उन्होंने अपने परिवार के साथ फैन्स को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने होली के रंगों के साथ अपने वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा- ‘आप सभी को बोहरा सिस्टर्स, बॉम्बेसनशाइन और मेरी तरफ से हैप्पी होली.’ यह भी पढ़ें: करणवीर बोहरा की वाइफ टीजे सिद्धू ने शेयर कीं न्यूबॉर्न बेटी के साथवाली क्यूट तस्वीरें, बेटी के लिए लिखा इमोशनल नोट (Karanvir Bohra’s Wife Teejay Sidhu Shares Adorable Pictures With Her Newborn Daughter, Pens An Emotional Note For Daughter)

गौरतलब है कि करणवीर बोहरा हाल ही में ज़रीन खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिज़ी थे. इसके अलावा उन्हें कई टीवी शोज़ में देखा जा चुका है. करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू 3 नवंबर 2006 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. पिछले साल दिसंबर महीने में कपल के घर तीसरी बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम वेनेसा रखा गया. हालांकि कपल की दो जुड़वा बेटियां पहले से हैं, जिनके नाम बेला और वियना है.

टीवी के पॉपुलर एक्टर और ‘नागिन’ फेम करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू की नन्ही परी तीन महीने की हो गई हैं. अपनी नन्ही परी के जन्म के तीन महीने पूरे होने पर पापा करणवीर बोहरा ने अपनी बेटी की एक क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसके साथ फैन्स के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. दरअसल, करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू के घर 16 दिसंबर 2020 को तीसरी बेटी जिया वैनेसा स्नो का जन्म हुआ था. अपनी बेबी गर्ल के तीन महीने पूरे होने पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

Karanvir Bohra
Photo Credit: Instagram

अपनी बेटी के थर्ड मंथ बर्थडे पर एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर नन्ही परी की एक क्यूट फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने पापा की हथेली पर आराम से सोती हुई नज़र आ रही हैं. तस्वीर में जिया वैनेसा स्नो इतनी क्यूट लग रही हैं कि आपको भी उस पर प्यार आ जाएगा. इस फोटो को करणवीर बोहरा के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही फैन्स ने बेबी गर्ल को थर्ड मंथ बर्थडे की प्यार भरी शुभकामनाएं भी दी हैं.

Karanvir Bohra's Daughter
Photo Credit: Instagram
Karanvir Bohra
Photo Credit: Instagram

इस फोटो के साथ एक्टर ने इमोशनल नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है- ‘हैप्पी थर्ड मंथ माय एंजेल. जिस तरह से आपकी मम्मी आपको लेकर इमोशनल हो रही थीं, मेरी भावनाएं भी वैसी ही हैं… तुम जितनी तेज़ी से बढ़ रही हो, मुझे यकीन है कि तुम जल्दी ही यंग हो जाओगी… मैं तुम्हारे साथ मिलने वाले हर पल को संजोना चाहता हूं. मुझे जीवन में कई चीज़ों पर गर्व है, लेकिन आपका पिता होना बाकी सभी चीज़ों को पीछे छोड़ देता है. एक बार फिर से हैप्पी बर्थडे.’

वहीं टीजे सिद्धू ने भी बेटी के थर्ड मंथ बर्थडे पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर अस्पताल की है, जिसमें न्यू बॉर्न बेबी गर्ल और उनकी मम्मी टीजे सिद्धू नज़र आ रही हैं. इसके साथ टीजे ने लंबे-चौड़े कैप्शन में बेटी के तीन महीने पूरे होने पर बधाई दी है और इसके साथ बताया है कि जिस दिन उनकी बेटी पैदा हुई थी, उस दिन मां और बेटी दोनों नौ महीने की लंबी यात्रा करके बहुत थक गई थीं और अब रिकवर हो रहे थे. इसके साथ ही टीजे ने कहा कि एक बच्चे को जन्म देना, उसे पोषित करना कोई मज़ाक नहीं है. कभी-कभी यह यात्रा काफी कठिन हो जाती थी, लेकिन हम दोनों ने इसे तय किया.

बता दें कि इससे पहले 12 मार्च को टीजे सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दो सेल्फी शेयर की थी, जिसमें वो अपनी सबसे छोटी बेटी के साथ नज़र आ रही हैं. वैनेसा अपनी मॉमी की गोद में आराम से सोती हुई दिखाई दे रही हैं. अपनी दोनों तस्वीरों को पोस्ट करते हुए टीजे ने लंबे-चौड़े कैप्शन के साथ अपने इमोशन्स को ज़ाहिर किया था. उन्होंने लिखा था- ‘मेरे पास कई ऐसे दिन हैं, जब मैं सिर्फ रोती हूं. ऐसा शायद प्रेग्नेंसी हार्मोन्स की वजह से हो रहा होगा. प्रेग्नेंसी के बाद मेरा शरीर काफी जल्दी ठीक हो गया, लेकिन मेरे भीतर इमोशन आज भी वैसे ही हैं.’

Teejay Sidhu
Photo Credit: Instagram

टीजे ने अपने पोस्ट में बताया कि एक दिन मेरी बेटी 17 साल की हो जाएगी, तब वो कहीं दूर कॉलेज में पढ़ने जाएगी. वह दुनिया की सैर करेगी और अपने सारे फैसले खुद लेगी. इतना ही नहीं वह काफी खुश होकर मुझसे कहेगी कि मां मैं बड़ी हो गई हूं. मेरे सामने वह बड़ों की तरह खड़ी होगी, लेकिन मेरे लिए वो हमेशा ही बेबी वैनेसा ही रहेगी. इसके साथ टीजे ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि मुझे इस फेज़ को एन्जॉय करना चाहिए और ज्यादा सोचना नहीं चाहिए. कभी-कभी मैं एक इमोशनल मां बन जाती हूं. मैं जो महसूस कर रही हूं या जिस स्थिति से गुजर रही हूं. उसके लिए मैं कुछ नहीं कर सकती. क्या ऐसा सभी के साथ होता है?

Teejay Sidhu
Photo Credit: Instagram

गौरतलब है कि करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू 3 नवंबर 2006 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. पिछले साल दिसंबर महीने में कपल के घर तीसरी बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम दोनों ने मिलकर स्नोफ्लेक रखा. हालांकि कपल की दो जुड़वा बेटियां पहले से हैं, जिनके नाम बेला और वियना है. करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू अक्सर अपनी तीनों बेटियों के साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चला जा रहा है, ताकि इस महामारी को हराया जा सके. भारत में जारी देशव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण में आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियां भी वैक्सीन लगवा रही हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने कोविड-19 की पहली डोज़ ले ली है और अब टीवी के फेमस एक्टर करणवीर बोहरा के माता-पिता ने भी कोरोना वायरस वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली है. एक्टर ने वैक्सीन लेते हुए अपने माता-पिता की तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही एक्टर ने अपने प्रशंसकों से खास अपील भी की है.

Karanvir Bohra‘s Parents
Photo Credit: Instagram
Karanvir Bohra
Photo Credit: Instagram

करणवीर बोहरा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपने माता-पिता के कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी दी है. उन्होंने एक स्वास्थ्य केंद्र से अपने पैरेंट्स की फोटो शेयर की, जहां उन्होंने कोविड-19 की अपनी पहली डोज़ ली. उन्होंने आसान टीकाकरण सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार की प्रशंसा की और अपने फैन्स को इस प्रक्रिया के बारे में भी बताया. करणवीर ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- ‘वहां गया, जहां टीका लगाया गया. महाराष्ट्र सरकार द्वारा उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है. यह भी पढ़ें: टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू ने शेयर की फैमिली फोटो, लैंगिक भेदभाव पर कही ये बात (TV Actor Karanvir Bohra’s Wife Teejay Sidhu Shares Family Pic, Writes Note on Gender Discrimination)

इस प्रक्रिया को शेयर करते हुए एक्टर ने आगे लिखा है- NESCO कैंपस गोरेगांव में यह एक सीधा वॉक-इन है, आपको बस अपना आधार कार्ड चाहिए. मां और पिताजी को अपना टोकन पाने के लिए केवल 15-20 मिनट तक बाहर इंतज़ार करना पड़ा और इंतज़ार के लिए एसी हॉल के भीतर व्यवस्था की गई थी. लोगों के इंतज़ार के लिए क्यूबिकल बनाए गए हैं और वैक्सीन लेने के बाद लोगों के लिए दूसरी व्यवस्था है, क्योंकि उन्हें वैक्सीन लेने के बाद एक घंटे या उससे ज्यादा इंतज़ार करना होगा. बस यह देखने के लिए कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा है, क्योंकि यहां हर चीज़ की देखभाल कर रहे हैं.

Karanvir Bohra
Photo Credit: Instagram

इसके साथ ही एक्टर ने अपने फैन्स से उनके माता-पिता को वैक्सीन लगवाने की अपील भी की. जो लोग वैक्सीनेशन को लेकर किसी तरह के संदेह में हैं, उन्हें संदेह में रहने की ज़रूरत नहीं है. अपने माता-पिता को टीका लगवाएं. तीसरे राउंड के लिए इंतज़ार न करें. दरअसल, बेटे करणवीर को न केवल अपने माता-पिता की चिंता होती है, बल्कि वो अपने दोस्तों, प्रशंसकों की भी चिंता करते हैं. उन्होंने फैन्स से अपील की कि वो यह सुनिश्चित करें कि उनके माता-पिता को वैक्सीन मिले. यह भी पढ़ें: करणवीर फिर बने बेटी के प्राउड पापा, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर शेयर की गुड न्यूज (Karanvir Bohra Blessed With A Baby girl, Actor Shared This Good News With Adorable Video On Social Media)

Karanvir Bohra
Photo Credit: Instagram

आपको बता दें कि करणवीर बोहरा और पत्नी टीजे सिद्धू ने दिसंबर 2020 में अपनी तीसरी बेटी को जन्म दिया. अपनी तीसरी बच्ची के साथ वो दूसरी बार माता-पिता बने. वे साल 2016 में बेला और विएना के माता-पिता बने थे. करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने 3 नवंबर 2006 को शादी की थी. करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू अक्सर अपनी बेटियों के साथ फोटोज़ शेयर करते रहते हैं. बहरहाल, करणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘जस्ट मोहब्बत’, ‘कुसुम’, ‘कसौटी ज़िंदगी की’, ‘कुबूल है’ और ‘नागिन’ जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुके हैं.

×