Kareena Kapoor And Saif Ali Khan

सैफ अली ख़ान और करीना कपूर के घर फिर आएगा नन्हा मेहमान. करीना की प्रेग्नेंसी की जानकारी खुद करीना और सैफ ने दी. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर खबरें चल रही थी और जब करीना के पिता रणधीर कपूर से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने एक इशारा तो दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर यह सच है तो मैं सबसे खुश हूं. मेरे लिए यह बेहद ख़ुशी की बात होगी.

अब कब खुद सैफ और करीना ने इसकी जानकारी दी है तो खबर पक्की है कि तैमूर अब बड़े भाई बनने जा रहे हैं. तैमूर तीन साल के हो चुके हैं और काफ़ी मशहूर भी हैं.
इसी बीच इस खबर के आते ही सैफ-करीना को बधाइयाँ मिलने लगी और कपल ने सबको धन्यवाद भी दिया.

हमारी तरफ़ से भी शुभकामनाएँ!

यह भी पढ़ें: सरेआम सिद्धार्थ माल्या के किस करने से दीपिका ने कर लिया था उनसे ब्रेकअप: रणवीर से पहले इन 7 लोगों को भी कर चुकी हैं डेट (Why Deepika broke up with Siddharth: 7 other Men Deepika Had An Affair With Before Ranveer)

बॉलीवुड में लव स्टोरी बनती-बिगड़ती रहती हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे कपल की बात कर रहे हैं, जिनकी जोड़ी बॉलीवुड में बहुत मशहूर थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी की. कभी ये कपल एक-दूसरे पर जान छिड़कता था, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर और शाहिद कपूर हमेशा के लिए अलग हो गए. ‘जब वी मेट’ फिल्म करीना कपूर और शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म थी और इस फिल्म के दौरान ही इनका ब्रेकअप हो गया. ‘जब वी मेट’ फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर परदे पर रोमांस कर रहे थे, लेकिन असल ज़िंदगी में उसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका रिश्ता टूटने लगा था. ‘जब वी मेट’ फिल्म में ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर और शाहिद कपूर हमेशा के लिए अलग हो गए.

Kareena Kapoor And Shahid Kapoor

ऐसे शुरू हुई करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी
करीना और शाहिद पहली बार फिल्म फिदा के सेट पर मिले थे, जहां करीना कपूर अपना दिल शाहिद को दे बैठी. करीना कपूर ने ही शाहिद को प्रपोज किया और इस तरह इस दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी मीडिया में अक्सर सुर्ख़ियों में रहती थी. करीना और शाहिद एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. ख़बरों के अनुसार, करीना कपूर ने शाहिद कपूर के लिए नॉन वेजीटेरियन खाना भी छोड़ दिया था. उस दौरान शाहिद और करीना ने कई फिल्में साथ में की. ये अलग बात है कि जब तक ये जोड़ी साथ थी, तब तक इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ‘जब वी मेट’ फिल्म में फिल्म में जब ये दोनों अलग हुए, तो वो फिल्म सुपरहिट हुई. करीना कपूर और शाहिद कपूर ने अपने ब्रेकअप के बारे में कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन करीना कपूर का अचानक सैफ अली खान को डेट करना उनके फैन्स को चकित कर गया.

यह भी पढ़ें: ‘जब वी मेट’ फिल्म में करीना कपूर ने इस हीरो को हटाकर बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को साइन करवाया था (Bobby Deol Was The First Choice For ‘Jab We Met’ Film, But Kareena Kapoor wanted Boyfriend Shahid Kapoor)

Kareena Kapoor And Shahid Kapoor

क्या सैफ अली खान थे करीना कपूर और शाहिद कपूर के ब्रेकअप की वजह?
करीना कपूर की ज़िंदगी में सैफ अली का आना और करीना-शाहिद का ब्रेकअप, इसे करीना भाग्य का लिखा मानती हैं. शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बारे में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा, “भाग्य के अपने कुछ प्लान होते हैं और ज़िंदगी उसके हिसाब से चलती है.” करीना कपूर ने कहा कि ‘जब भी मेट’ फिल्म ने जहां उनके करियर को बदलकर रख दिया, वहीं फिल्म ‘टशन’ के सेट पर करीना की सैफ अली खान से मुलाकात हुई और उस मुलाकात ने करीना की पूरी ज़िंदगी बदल दी. करीना ने कहा, “फिल्म ‘टशन’ के वक्त मैं अपने रोल और फिगर को लेकर बहुत उत्साहित थी. टशन फिल्म ने मेरी ज़िंदगी बदल दी, क्योंकि इस फिल्म के जरिए मैं अपने लाइफ पार्टनर से मिली.” अपने इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा, “फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान से लेकर फिल्म ‘टशन’ के बीच में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद हमने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. मेरे लिए उस वक़्त पर्सनली और प्रोफेशनली सबकुछ हैंडल करना बहुत मुश्किल हो रहा था. फिल्म में जिस तरह गीत की ज़िंदगी सेकेंड हाफ के बाद बदल जाती है, ‘जब वी मेट’ फिल्म के बनते वक्त मेरी जिंदगी में भी वैसा ही हो रहा था.”

Kareena Kapoor And Shahid Kapoor

एक-दूसरे के लिए नहीं बनी थी करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी
बता दें कि ‘जब वी मेट’ फिल्म की शूटिंग के दौरान ही करीना और शाहिद के रिश्ते खराब होने लगे थे और फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर एक-दूसरे के करीब आ गए थे. फिर सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी कर ली. शाहिद कपूर ने भी 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली. आज करीना कपूर और शाहिद कपूर दोनों अपनी-अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में खुश हैं. करीना कपूर एक बेटे तैमूर की मां बन चुकी हैं और शाहिद कपूर भी दो बच्चों के पिता बन चुके हैं. बॉलीवुड की ये क्यूट जोड़ी शायद एक-दूसरे के लिए नहीं बनी थी. लेकिन आज भी जब इनके फैन्स ‘जब वी मेट’ फिल्म देखते हैं, तो उन्हें करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी याद आ जाती है.

यह भी पढ़ें: ‘जब वी मेट’ फिल्म की ‘गीत’ करीना कपूर के 10 मशहूर डायलॉग में से आपका फेवरेट कौन सा है? (10 Famous Dialogues Of Geet (Kareena Kapoor) From ‘Jab We Met’ Film)

Kareena Kapoor And Shahid Kapoor

बॉलीवुड इंडस्ट्री में लिंकअप और ब्रेकअप की ख़बरें अक्सर सुनने को मिलती हैं. इस लिस्ट में कई ऐसे सितारे भी हैं जो अपने प्यार का इज़हार करने के बाद लिव इन में एक-दूसरे के साथ रहने लगते हैं, लेकिन फिर कुछ समय बाद ही उनका ब्रेकअप हो जाता है, जबकि कुछ इस रिश्ते को शादी के मुकाम तक ले जाते हैं. चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही 5 कपल्स के बारे में बताते हैं, जो शादी से पहले लिव इन में रह चुके हैं.

Bollywood couples, live in relation, before marriage

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी से वैसे तो हर कोई वाकिफ़ है. दोनों ने पिछले साल 11 दिसंबर को  इटली में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले ये कपल लिव इन रिलेशन में रह चुका है?

Bollywood couples, live in relation, before marriage

सैफ अली खान और करीना कपूर

फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए. उन्होंने साल 2012 में शादी की, लेकिन शादी से पहले दोनों लिव इन रिलेशन में रह चुके हैं और  करीना खुलेआम इस बात को स्वीकार भी करती हैं.

Bollywood couples, live in relation, before marriage

कुणाल खेमू और सोहा अली खान

अपने बड़े भाई सैफ अली खान के नक्शे कदम पर चलते हुए बहन सोहा अली खान भी लिव इन रिलेशन के फॉर्मूले को आज़मा चुकी हैं. कुणाल खेमू की पत्नी बनने से पहले सोहा उनके साथ लिव इन रिलेशन में रह चुकी हैं.

Bollywood couples, live in relation, before marriage

आमिर खान और किरण राव

जब किरण राव आमिर  के साथ लिव इन में रहने गईं, तक तक उन्होंने आमिर से शादी के बारे में कुछ भी नहीं सोचा था, लेकिन जब दोनों लिव इन में रहने लगे, तब दोनों को अहसास हुआ कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए और आमिर ने किरण को अपनाने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था.

Bollywood couples, live in relation, before marriage

बोनी कपूर और श्रीदेवी

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार पर उस वक्त किसी की शादीशुदा ज़िंदगी को उजाड़ने का आरोप लगा, जब उन्हें पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता बोनी कपूर से प्यार हो गया. बताया जाता है कि श्रीदेवी और बोनी कपूर लिव इन में रह चुके हैं और इस दौरान श्रीदेवी प्रेगनेंट भी हो गई थीं, बाद में श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी ने अपनी पत्नी मोना कपूर को छोड़ दिया था.

Bollywood couples, live in relation, before marriage

यह भी पढ़ें: फाइनल हो गई सोनम कपूर की शादी की डेट, आंनद के साथ यहां लेंगी सात फेरे 

×