- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Kareena Kapoor Asks Sharmil...
Home » Kareena Kapoor Asks Sharmil...

करीना कपूर खान के लोकप्रिय रेडियो चैट शो वॉट वुमन वॉन्ट का दूसरा सीज़न जल्द ही शुरू होनेवाला है. अपने शो में करीना बहुत-से सेलिब्रिटीज़ को इंवाइट करती हैं और उनसे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बहुत-सी बातें शेयर करती हैं. इसी शो में करीना कपूर ने अपनी सास और वेटेरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को भी इंवाइट किया है, जो कि इस सीज़न के ओपनिंग शो में नजर आनेवाली हैं. इसी शो के एक सेग्मेंट फन क्वेशचन्स के दौरान करीना ने शर्मिला टैगोर से बहुत मुश्किल सवाल किया, लेकिन शर्मिला टैगोर ने बहुत समझदारी और सूझबूझ से उसका जवाब दिया.
View this post on InstagramA post shared by Ishq (@dotheishqbaby) on
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on
असल में करीना कपूर ने शर्मिला टैगोर से उनके ग्रैंडचिल्ड्रेन्स तैमूर अली खान, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और इनाया खेमू में से किसी एक को चुनने के लिए कहा. ऐसे में हर दादी-नानी की तरह शर्मिला टैगोर के लिए किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल था और वे इस सवाल को जवाब देने के लिए ज़्यादा इच्छुक नहीं थीं. फिर भी उन्होंने कहा कि चारों बच्चे अलग हैं और वे सभी को एक जैसा प्यार करती हैं. शर्मिला ने कहा कि मेरे दो ग्रैंड चिल्ड्रेन बड़े हो गए है और दो बहुत छोटे हैं और मैं दोनों का मज़ा ले रही हूं.
लेकिन सारा और इब्राहिम का अलग से जिक्र करते हुए कहा कि मैं सारा के इंटरव्यूज़ देखती हूं. वो बहुत इंटेलिजेंट है और मुझे उस पर गर्व है. शर्मिला ने इब्राहिम के बारे में बात करते हुए कहा कि चारों बच्चों में से सिर्फ इब्राहिम ही पटौदी की तरह दिखते हैं. वो बहुत लंबा है और उसे क्रिकेट खेलना पसंद है.
आपको याद दिला दें कि सारा अली खान और इब्राहिम अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे हैं, जबकि तैमूर सैफ और करीना का बेटा है. जबकि इनाया शर्मिला टैगोर की छोटी बेटी सोहा अली और कुणाल खेमू की बेटी हैं.