- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Kareena Kapoor Khan And Sai...
Home » Kareena Kapoor Khan And Sai...

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. हम सबके प्यारे तैमूर (Timur) जल्द ही बड़े भाई (Big Brother) बन जाएंगे. बॉलीवुड दीवा और लाखों दिलों की धड़कन करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) रॉयल कपल हैं और इस बारे में कोई शक नहीं है. करीना और सैफ ने अक्टूबर 2012 में शादी की थी और दिसंबर 20, 2016 में वे पैरेंट बनें और उन्हें प्यारा-सा बेटा तैमूर अली ख़ान हुआ. तैमूर हम सभी के फेवरेट हैं. यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि दिसंबर में तैमूर दो साल के हो जाएंगे. करीना और सैफ ने दूसरे बच्चे की प्लानिंग शुरू कर दी है.
अब आपको लग रहा होगा कि हम ऐसा कैसे कह सकते हैं. असल में करीना कपूर ख़ान और उनकी बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा जल्द ही कोमल नेहता के शो स्टारी नाइट्स 2 में गेस्ट के रूप में नज़र आने वाली हैं. इस एपिसोड के प्रोमो में दोनों सहेलियों ने काफ़ी दिलचस्प बातें बताई हैं. इसी एपिसो़ड में जब कोमल ने करीना से पूछा कि आप और सैफ कब दूसरा बेबी प्लान करेंगे तो इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा कि दो साल बाद. जवाब देते वक़्त करीना का चेहरा गंभीर था. ऐसा नहीं लग रहा था कि वे मजाक कर रही हैं. लगता है कि दूसरे बच्चे को लेकर उन्होंने पहले से ही मन बना लिया है.
करीना की यह बात सुनते ही अमृता उन्हें बीच में ही रोककर बोल पड़ीं,”मैंने उसे बोला है कि अगर फिर से प्रेग्नेंट होने का प्लान करती है तो मुझे बताए. मैं यह देश छोड़कर चली जाऊंगी.
इसके अलावा करीना से यह भी पूछा गया कि क्या वे और सैफ तैमूर को पैंपर करना पसंद है तो इसके जवाब में करीना ने कहा कि उसे यह काम सबसे ज़्यादा पसंद है. आप भी देखिए यह वीडियो.
View this post on InstagramKareena on #Starrynights with her BFF Amrita Arora👭🥀
A post shared by Nehสlΐ_Qนeeภ (@nehali_queeen) on