- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Kareena Kapoor Khan groove ...
Home » Kareena Kapoor Khan groove ...

यह तो हम सभी जानते हैं कि इन दिनों प्रियंका चोपड़ा इंडिया में हैं. वे अपनी फिल्म स्काई इज़ पिंक के प्रोमोशन में जमकर जुटी हुई हैं. हाल में ही वे अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए डांस रियालिटी शो डांस इंडिया डांस में आई थीं. आपको बता दें कि करीना कपूर खान इस शो की जज हैं. शो में दोनों एक्ट्रेसेज़ ने जमकर मस्ती की. डांस इंडिया डांस के सेट पर करीना और प्रियंका के फन वीडियोज़ इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी व करीना की पिक व वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एक तरह का फेस ऑफ. हमें शो में शामिल करने के लिए थैंक्यू डांस इंडिया डांस. आपके टैलेंटेड कंटेस्टेंट और जजेज़ के साथ बहुत मज़ा आया. जल्द ही फिर मुलाकात होगी. करीना और प्रियंका इससे पहले कॉफी विथ करण सीजन 6 में एक साथ शामिल हुई थीं.
View this post on InstagramA post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
इतना ही नहीं, शो में प्रियंका और करीना ने प्रियंका की पिक्चर डॉन ( 2016) के हिट गाने आज की रात पर डांस भी किया. दोनों एक्ट्रेसेज़ स्टेप्स मैच करने की कोशिश कर रही थीं. फैन्स के साथ-साथ दर्शकों को भी इस एपिसोड के ऑन एयर होना का इंतजार है. आपको बता दें कि यह एपिसोड शो का फिनाले है.
View this post on InstagramGirls masti on the sets of #did #priyankachopra #kareenakapoorkhan #Bollywoodstars #bollygossip
A post shared by Bollywood Gossip (@bollyg0ssip) on
प्रियंका चोपड़ा की आगामी फिल्म स्काई इज़ पिंक की बात करें तो इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर, ज़ाहिरा वसीम और रोहित श्रॉफ नजर आनेवाले हैं. आपको बता दें कि प्रियंका इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होनेवाली है. वहीं करीना कपूर खान इरफान खान के साथ अंग्रेज़ी मीडियम में नज़र आनेवाली हैं. इसके अलावा वे अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ व करण जौहर की फिल्म तख्त में भी काम कर रही हैं. तख्त में करीना के साथ आलिया भट्ट, विकी कौशल, जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स भी हैं. लोगों को इस मल्टी स्टारर फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.