- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
kareena pregnancy
Home » kareena pregnancy

करीना कपूर खान इन दिनों काफी बेसब्र नज़र आ रही हैं. करीना अब अपने जीन्स को मिस कर रही हैं. फैशन दिवा करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं , और उनकी ड्यू डेट भी नजदीक है. यहीं वजह है की करीना अपने पुराने कपड़ों को काफी मिस कर रही हैं. करीना को अपने जीन्स से काफी लगाव है. इसलिए करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर लिखा है की पता नहीं कब वे जीन्स पहन पाएंगी.
करीना कपूर खान एक स्टाइल आइकॉन मानी जाती हैं. एयरपोर्ट लुक हो या फिर रेड कारपेट लुक करीना का स्टाइल हमेशा सुर्ख़ियों में रहा है. करीना जब पहली बार माँ बानी थीं तब भी उन्होंने मीडिया के सामने खुद को स्टाइलिश अंदाज़ में ही रखा था. और उनका प्रेगनेंसी लुक काफी लोकप्रिय भी हुआ था. इस बार भी करीना ऐसी ही बिंदास और बेबाक अंदाज़ में दिखाई देती हैं. करीना अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. और इस हालत में भी जमकर शूट कर रही हैं. करीना इन दिनों क्लिनिक और शूटिंग लोकेशन पर अपने मम्मी लुक में देखी जा सकती हैं.
करीना ने इससे पहले एक और तस्वीर पोस्ट की थी जिसमे उन्होंने लिखा था कि ”मैं इंतज़ार कर रही हूँ.” करीना के ये लाइन पोस्ट करते ही उनके दोस्तों ने और फैंस ने भी उन्हें मैसेज भेजने शुरू कर दिए ,और कहा कि वे भी इंतज़ार कर रहे हैं.
करीना कपूर खान आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ में नज़र आएंगीं इसके अलावा करीना करण जोहर की फिल्म ‘तख़्त’ में भी होंगीं अपने काम के अलावा करीना अपना नए ड्रीम होम भी तैयार करवा रही हैं. अपने दूसरे बेबी का स्वागत करीना अपने नए घर में करना चाहतीं हैं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

मातृत्व का अनुभव हर महिला के लिए खास होता है। अपने इसी खास अनुभव को किताब के जरिए बताएंगी करीना कपूर खान जी हाँ २० दिसंबर यानि तैमुर के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के साथ करीना ने बताया की वे प्रेगनेंसी पर जल्द ही किताब पब्लिश करने वाली हैं. करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘मां बनने वाली सभी महिलाओं के लिए मेरी किताब करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल का ऐलान करने के लिए आज सबसे उपयुक्त दिन है।
करीना अपनी इस किताब में मॉर्निंग सिकनेस से लेकर डायट, फिटनेस और मां बनने तक की सभी जानकारियां साझा करेंगीं। करीना ने आगे लिखा की आप सबके द्वारा इस किताब को पढ़े जाने का और इंतजार नहीं कर सकती हूं।‘ यह किताब जगरनॉट बुक्स द्वारा साल 2021 में प्रकाशित की जाएगी। इस किताब में करीना गर्भावस्था के दौरान विभिन्न चिकित्सकीय उपचारों से लेकर खान-पान, माहौल और फिटनेस जैसी सभी चीजों से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगी और सुझाव देंगी। करीना प्रेगनेंसी में भी काफी एक्टिव हैं और यूट्यूब पर अपने शो ‘वॉट वुमेन वांट’ के साथ साथ कई विज्ञापन भी शूट कर चुकी हैं.करीना की प्रेग्नेंसी वाली पिक्स अक्सर मीडिया में दिख जाती हैं और करीना पूरे स्टाइल के साथ तस्वीर खिचवाती भी नज़र आती हैं.
रविवार को तैमूर के जन्मदिन के दिन अपनी किताब के बारे में करीना ने तो बताया ही साथ ही तैमूर का बर्थडे भी काफी शानदार तरीके से मनाया गया.हालाँकि महामारी के कारण कुछ खास लोग ही बर्थडे पार्टी में शामिल हुए जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।तैमूर के बर्थडे की थीम अवेंजर्स रखी गयी थी.
उम्मीद है की करीना की जल्द पब्लिश होनेवाली किताब ‘करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल’ गर्भावस्था से लेकर बच्चे को जन्म देने तक के हर लम्हे को महिलाओं के लिए यादगार बनाने में मददगार साबित होगी।