- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
karwa chauth trends
Home » karwa chauth trends

करवा चौथ के व्रत में सास का बहुत महत्व होता है. सास अपनी बहू से कहती है कि वो उनके बेटे की लंबी उम्र के लिए व्रत रखे. करवा चौथ के व्रत में सास का इतना महत्व क्यों है? बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो, न्यूमरोलॉजिस्ट, नेम थेरेपी, वास्तु-फेंगशुई एक्सपर्ट मनीषा कौशिक.
ऐसा इसलिए है, क्योंकि आपको जो पति मिला है, उसे पैदा करने से लेकर, उसके पालन-पोषण की तमाम ज़िम्मेदारियां आपकी सास ने उठाई हैं, आपके पति को जब भी कोई कष्ट होता है, तो सबसे ज़्यादा तकलीफ़ आपकी सास को ही होती है, इसीलिए करवाचौथ के व्रत में सास का महत्वपूर्ण स्थान है. उस मां की पूजा होनी ज़रूरी है. सास जब बहू को सरगी देती है, तो एक तरह से वो आपको ये आशीर्वाद देती है कि जो तप तुम मेरे बेटे के लिए करने जा रही हो, उसे तुम अच्छी तरह से पूरा कर पाओ.
यह भी पढ़ें: करवा चौथ व्रत कथा: इस कथा को करवा चौथ के दिन पढ़ती हैं सुहागिनें
करवा चौथ के दिन सास का महत्व
* सुबह सूरज उगने से पहले सास अपनी बहू को सरगी देती है, जिसमें बहू के लिए कपड़े, उसके सुहान की चीज़ें जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर आदि, साथ ही फेनिया, फ्रूट, ड्राईफ्रूट, नारियल आदि रखा जाता है.
* सास द्वारा दी हुई सरगी से बहू अपने व्रत की शुरुआत करती है. अगर सास साथ में नहीं हैं, तो वो बहू को पैसे भिजवा सकती हैं, ताकि वो अपने लिए सारा सामान ख़रीद सके.
* सुबह सूरज निकलने से पहले सास की दी हुई फेनिया बनाकर पहले अपने पित्रों, गाय, कुत्ते और कौए का हिस्सा अलग रख लें. फिर अपने पति और परिवार के लोगों के लिए भी अलग निकाल दें. फिर उस फेनिया और सास के दिए हुए फ्रूट, ड्राईफ्रूट, नारियल खाकर ही व्रत की शुरुआत करें.
* फिर सास के दिए हुए कपड़े और शृंगार की चीज़ें पहनें.
यह भी पढ़ें: करवा चौथ से जुड़ी 30 ज़रूरी बातें
यदि सास न हो या विधवा हो तो क्या करें?
करवाचौथ के व्रत में सास का बहुत महत्व होता है, लेकिन जिन लोगों की सास नहीं हैं या सास विधवा हैं, तो उन्हें क्या करना चाहिए? आइए, जानते हैं.
* यदि आपकी सास जीवित नहीं हैं, तो भी सास के हिस्से का बायना ज़रूर निकालें और उसे किसी ऐसी महिला को दें, जिसे आप सास के समान मानती हैं.
* कई लोग ये मानते हैं कि सास यदि विधवा हैं, तो उनके लिए बायना नहीं निकालना चाहिए, लेकिन ये बिल्कुल ग़लत है. आप अपनी सास के बेटे की लंबी उम्र के लिए व्रत कर रही हैं इसलिए पति के लिए व्रत रखने के लिए उनकी मां से शुभ और कोई नहीं हो सकता. आपके पति की उतनी चिंता किसी को नहीं हो सकती, जितनी आपकी सास को है. अत: विधवा सास के लिए भी बायना ज़रूर निकालें.
यह भी पढ़ें: करवा चौथ के लिए इन 7 चीज़ों की शॉपिंग ज़रूर करें

करवा चौथ (Karwa Chauth) महिलाओं का एक महत्वपूर्ण व्रत है, जिसे देशभर में बड़ी ही श्रद्धा और प्यार से मानाया जाता है. महिलाएं कई दिन पहले से करवा चौथ की तैयारियां शुरू कर देती हैं. करवा चौथ (Karwa Chauth) की शॉपिंग करते समय कौन-सी सात चीज़ें ज़रूर ख़रीदनी चाहिए? बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो, न्यूमरोलॉजिस्ट, नेम थेरेपी, वास्तु-फेंगशुई एक्सपर्ट मनीषा कौशिक.
1) कपड़े: हर व्रत स्वच्छता मांगता है यानी साफ़ तन और साफ़ मन, इसीलिए हर बड़े त्योहार जैसे दिवाली आदि में हम घर की सफ़ाई करते हैं. अतः करवाचौथ (Karwa Chauth) जैसे ख़ास मौके पर भी नए या फिर स्वच्छ कपड़े पहनने चाहिए. इसीलिए महिलाएं करवाचौथ के दिन नए कपड़े पहनती हैं.
2) सिंदूर-बिंदी: सिंदूर सुहाग का प्रतीक माना जाता है इसलिए करवा चौथ के लिए सिंदूर ज़रूर ख़रीदें. इसी तरह लगभग सभी सुहागिन महिलाएं बिंदी लगाती हैं इसलिए बिंदी ख़रीदना न भूलें.
3) काजल: शृंगार में काजल का विशेष महत्व है इसलिए काजल भी ज़रूर ख़रीद लें.
4) मेहंदी: करवा चौथ (Karwa Chauth) के लिए मेहंदी (Mehndi) लगाने का रिवाज़ है इसलिए हाथों पर मेहंदी ज़रूर रचाएं.
5) चुनरी: हर शुभ मुहूर्त पर महिलाएं चुनरी (Chunari) पहनती हैं इसलिए करवा चौथे के लिए भी चुनरी ज़रूरी ख़रीदें. (इसे हर साल ख़रीदने की ज़रूरत नहीं है. अमूमन महिलाएं ससुराल से चढ़ाई गई शगुन की चुनरी को ही घर में होने वाली हर पूजा के लिए इस्तेमाल करती हैं, आप भी ऐसा कर सकती हैं. अगर आपके पास चुनरी नहीं है, तो सास या पति से पैसे लेकर चुनरी ख़रीद लें और उसे घर की हर पूजा में पहनें).
6) मंगलसूत्र, पायल और बिछिया: सुहान के प्रतीक माने जाने वाले ये गहने भी आपकी शॉपिंग लिस्ट में ज़रूर होने चाहिए.
7) चूड़ियां: करवा चौथ में शगुन के सामान के साथ सास और बहू एक-दूसरे को चूड़ियां ज़रूर देती हैं इसलिए आप भी चूड़ियां ख़रीदना न भूलें.
यह भी पढ़ें: करवा चौथ से जुड़ी 30 ज़रूरी बातें
यह भी पढ़ें: करवा चौथ व्रत कथा: इस कथा को करवा चौथ के दिन पढ़ती हैं सुहागिनें
यह भी पढ़ें: करवा चौथ के व्रत में सास का इतना महत्व क्यों होता है?

करवा चौथ के दिन यदि आप भी रेड साड़ी पहन रही हैं, तो दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन… इन 8 अभिनेत्रियों की तरह पहनें लाल साड़ी. प्यार और ख़ूबसूरती के प्रतीक लाल रंग को करवा चौथ के दिन पहनकर आप दुल्हन जैसी खूबसूरत नजर आएंगी.
1) प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं, उनका फिगर बहुत अच्छा है इसलिए उन पर साड़ी बहुत अच्छी लगती है. प्रियंका जब पहली बार निक जोनस के साथ रेड साड़ी में नज़र आईं, तो उनका ये लुक सबको बहुत पसंद आया. आज की मॉडर्न वुमन के लिए करवा चौथ का ये लुक परफेक्ट है.
2) विद्या बालन
विद्या बालन भी उनकी खूबसूरत साड़ियों के लिए जानी जाती हैं. विद्या बालन हर खास मौके पर साड़ी पहनती हैं और वो साड़ी को बहुत अच्छी तरह कैरी करती हैं. इस लाल साड़ी में भी विद्या बहुत सुंदर दिख रही हैं.
3) दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण खास फंक्शन में अधिकतर साड़ी पहनती हैं और साड़ी पहनकर दीपिका बहुत सुंदर दिखती हैं. दीपिका पादुकोण की ये रेड बनारसी साड़ी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी.
4) करीना कपूर खान
करीना कपूर साड़ी में बहुत सुंदर दिखती हैं. इस रेड साड़ी में करीना का मिनिमल लुक बहुत अच्छा लग रहा है. यदि आप भी करवा चौथ के दिन हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहती, तो करीना कपूर की तरह सिंपल रेड साड़ी पहनें.
5) माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित जिस अंदाज़ में साड़ी पहनती हैं, उससे उनकी खूबसूरती और भी निखर जाती है. माधुरी दीक्षित पर रेड कलर की साड़ी बहुत अच्छी लगती है, आप भी ऐसी साड़ी पहन सकती हैं.
6) अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के रिसेप्शन में लाल रंग की ख़ूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी और उनका ये लुक फैन्स को बहुत पसंद आया था. आप भी करवा चौथ के दिन यदि नई दुल्हन की तरह दिखना चाहती हैं, तो अनुष्का का लुक फॉलो कर सकती हैं.
7) काजोल
कालोज पर साड़ी बहुत अच्छी लगती है. इस डीप मैरून साड़ी में काजोल का ट्रेडिशनल लुक लाजवाब लग रहा है. आप भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं.
8) शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी से आप साड़ी ड्रेपिंग के आयडियाज़ सीख सकती हैं. शिल्पा शेट्टी के साड़ी पहनने के स्टाइल से लेकर उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन तक सबकुछ बहुत स्टाइलिश होता है. करवा चौथ के दिन यदि आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी का लुक फॉलो करें.

करवा चौथ के दिन दुल्हन जैसी सुंदर दिखने के लिए घर पर खुद बनाइए ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल. हम आपको ये 5 हेयर स्टाइल्स बनाने की विधि स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं, ताकि आप आसानी से ये हेयर स्टाइल खुद बना सकें. करवा चौथ के दिन ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ये हेयर स्टाइल आप पर बहुत अच्छी लगेगी.
1) ट्रेडिशनल ब्राइडल बन
- कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
- आगे के सेक्शन में बीच में मांग निकालें और दोनों तरफ़ के बालों को हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें.
- पीछे के बालों की पोनीटेल बनाएं और छोटे-छोटे फिंगर रोल्स बनाकर पिनअप करती जाएं.
- हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
2) हाई बन
- कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
- पीछे के सेक्शन के बालों का हाई बन बना लें.
- आगे के सेक्शन से बालों का छोटा-छोटा सेक्शन लें.
- हर सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए बन पर लपेटती जाएं.
3) कर्ली ब्राइडल बन
- ये हेयर स्टाइल कर्ली बालों में आसानी से बनती है. अगर आपके बाल कर्ली नहीं हैं, तो पहले उसे कर्ल कर लें.
- बीच में मांग निकालकर आगे के बालों को ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें.
- पीछे के बालों के एक-एक कर्ल को फिंगर रोल बनाते हुए बन शेप में पिनअप करती जाएं.
- हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
4) ट्रेंडी ब्रेडेड बन
- आगे-पीछे से बाल छोड़ते हुए टॉप से बाल का एक सेक्शन अलग करें.
- इसे बैक कॉम्बिंग करते हुए पफ बनाकर पिनअप करें.
- अब एक कान से फ्रेंच चोटी बनाना शुरू करें और पीछे पफ के पास गोलाई में गूंथते हुए दूसरे कान तक गूंथें.
- चोटी को पिन से पफ पर सेक्योर कर लें. फूल से डेकोरेट कर लें.
5) ट्रेडिशनल ब्रेडेड बन
- साइड में मांग निकालकर एकदम आगे वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
- साइड बन बनाकर इस चोटी को बन पर रैप करें.
- दूसरी साइड भी सागर चोटी बनाएं और बन को कवर करते हुए चोटी बनाते जाएं.
- पिन से बन पर चोटी को सेक्योर कर लें.
- फूलों से सजाएं.

बनारसी साड़ी का क्रेज़ कभी कम नहीं होता इसीलिए दुल्हन के लिए हमेशा बनारसी साड़ी ली जाती है. करवा चौथ सुहागिनों का त्यौहार है इसलिए आप भी करवा चौथ के शुभ अवसर पर बनारसी साड़ी पहन सकती हैं. अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर… इन 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बनारसी साड़ी को बहुत अच्छी तरह कैरी किया है, आप भी करवा चौथ पर बनारसी साड़ी पहनकर दुल्हन जैसी सुंदर नज़र आएं.
1) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के रिसेप्शन में लाल रंग की ख़ूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी. लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनकर अनुष्का बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं. अनुष्का के इस लुक पर ख़ूब चर्चा भी हुई. साथ ही अनुष्का के लुक को लेकर ये ख़बर भी सुर्ख़ियों में रही कि अनुष्का ने अपनी शादी के रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण का लुक कॉपी किया है.
2) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बनारसी साड़ी को सबसे ज़्यादा प्रमोट किया दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने. दीपिका की बनारसी साड़ी ने यंगस्टर्स को भी साड़ी पहनने के लिए प्रेरित किया है.
यह भी पढ़ें: सीखें बनारसी साड़ी पहनने के स्टाइलिश तरीके (How To Wear Banarasi Saree?)
3) सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
स्टाइल दिवा सोनम कपूर ने एक अवॉर्ड फंक्शन में हरे रंग की बनारसी साड़ी पहनी. सोनम कपूर का ये लुक बहुत चर्चा में रहा.
4) जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)
जैकलीन फर्नांडीज ने एक पार्टी में गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी, जैकलीन का ये लुक उनके फैन्स को बहुत पसंद आया.
5) माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इस गुलाबी बनारसी साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हैं. माधुरी दीक्षित हर ख़ास मौके पर साड़ी पहनती हैं और साड़ी में वो बला की खूबसूरत दिखती हैं.
6) विद्या बालन (Vidya Balan)
अभिनेत्री रेखा की तरह विद्या बालन भी उनकी खूबसूरत साड़ियों के लिए जानी जाती हैं. विद्या बालन हर खास मौके पर साड़ी पहनती हैं और वो साड़ी को बहुत अच्छी तरह कैरी करती हैं.

प्यार के इज़हार से लेकर दुल्हन के श्रृंगार (Style Guide For Karwa Chauth) तक लाल रंग की अपनी अलग अहमियत है. प्यार और ख़ूबसूरती के प्रतीक लाल रंग को करवा चौथ के दिन किस अंदाज़ में पहनें? आइए, हम आपको बताते हैं.
एक्सपर्ट एडवाइज़
फैशन डिज़ाइनर श्रुति संचेति के अनुसार, करवा चौथ के ख़ास मौ़के पर महिलाएं ख़ासकर रेड कलर पहनना पसंद करती हैं. आप भी रेड कलर का चुनाव कर सकती हैं. इसके लिए-
* करवा चौथ के दिन ज़्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं. स्लिम और स्टाइलिश नज़र आने के लिए जॉर्जेट या शिफॉन की रेड कलर की साड़ी के साथ स्लीवलेस या हॉल्टर नेक वाला डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनें.
* साड़ी नहीं पहनना चाहतीं, तो रेड कलर का ट्रेंडी लहंगा-चोली, अनारकली ड्रेस या ट्रेडिशनल गाउन पहन सकती हैं.
* सॉफ्ट लुक के लिए एम्ब्रॉयडरी, सीक्वेंस जैसे हैवी वर्क की बजाय रफल्स, लेयरिंग, लेस आदि को प्राथमिकता दें.
यह भी देखें: फेस्टिव लुक के लिए 10 ट्रेंडिंग इंडो-वेस्टर्न डिज़ाइन्स
स्मार्ट आइडियाज़
* रेड कलर का चुनाव करते समय अपने स्किन टोन का ध्यान ज़रूर रखें, जैसे- आपका रंग यदि ज़्यादा गहरा है, तो आप सुर्ख लाल रंग पहनने से बचें और न ही रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं. रेड की बजाय आप मरून शेड ट्राई कीजिए.
यह भी देखें: 15+ डिज़ाइनर ब्लाउज़ पैटर्न्स
* यदि आपका रंग गोरा है, तो आप बेझिझक रेड का कोई भी शेड ट्राई कर सकती हैं.
यह भी देखें: 20 बेस्ट डिज़ाइनर सलवार-कमीज़
* रेड कलर का आउटफिट नहीं पहनना चाहतीं, तो रेड कलर की एक्सेसरी़, जैसे- शूज़, बैग, ज्वेलरी पहनकर बनें सेंटर ऑफ अट्रेक्शन.
यह भी देखें: स्लिम लुक के लिए स्टाइलिंग ट्रिक्स
फ़ायदे लाल रंग के
लाल रंग उत्प्रेरक, उत्तेजक और जोशीला माना जाता है. ये आपमें एक नई ऊर्जा और उत्साह पैदा करता है, इसलिए करवा चौथ के ख़ास मौ़के पर लाल रंग पहनकर अपने प्यार को और रोमांचक बनाइए.
यह भी देखें: फेस शेप के अनुसार ज्वेलरी सिलेक्शन
– कमला बडोनी Photo Courtesy- Jashn, Triveni Sarees, Sahiba Limited, Nargis