- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Kasautii Zindagii Kay 2 sta...
Home » Kasautii Zindagii Kay 2 sta...

कसौटी ज़िंदगी की (Kasautii Zindagii Ka) के फैन्स के लिए यह दुख भरी खबर है. सुनने में आ रहा है कि इस सीरियल के लीड एक्टर्स प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और अनुराग उर्फ पार्थ सामथान (Parth Samthaan) का ब्रेकअप (Breakup) हो गया है. जी हां, आपने सही पढ़ा. रील लाइफ के बाद अब यह जोड़ी रियल लाइफ में भी अलग हो गई है.. आपको बता दें कि पार्थ और एरिका पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वे सेट पर हमेशा साथ रहते. आलम यह था कि वे एक-दूसरे के बिना सेट पर खाना भी नहीं खाते थे. मई में एरिका का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए यह जोड़ी मसूरी ट्रिप पर भी गई थी. इतना ही नहीं, हाल ही में स्विट्ज़रलैंड में चल रहे शूट के दौरान भी ये दोनों अपने इंस्टाग्राम पर शूट के दौरान की गई मस्ती के काफ़ी पिक्स व वी़डियोज़ शेयर करते रहते थे, लेकिन अब ख़बरों की मानें तो उनका ब्रेकअप हो गया है. ब्रेकअप किस वजह से हुआ है ये बात तो सामने नहीं आई है. लेकिन रियल लाइफ में दोनों के बीच आई दूरी की खबरों ने फैंस को अपसेट कर दिया है.
ब्रेकअप के साथ पार्थ सोलो ट्रिप पर यूरोप की सैर के लिए निकल गए हैं. पार्थ में इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन के पिक्स भी शेयर किए हैं. पार्थ का पहला डेस्टिनेशन एम्सटर्डम है. पार्थ में एम्सटर्डम से कुछ पिक्स शेयर किए हैं. लगता है कि पार्थ अपने सोलो स्टेटस को काफी इंजॉय कर रहे हैं.
पार्थ इसके पहले ईडीएम कॉन्सर्ट, टूमॉरोलैंड अटैंड करने के लिए बेल्जियम भी गए थे. टूमॉरोलैंड का युवाओं में काफ़ी क्रेज है और पार्थ भी इसके डाइहार्ट फैन लगते हैं. वहां से उन्होंने अपनी शर्टलेस पिक शेयर की थी. कसौटी ज़िंदगी की की बात करें तो शो के करंट प्लॉट में कोमोलिका, मिस्टर बजाज के बाद नए विलेन की एंट्री होने वाली है. शो में आने वाली इस लेडी विलेन का मकसद प्रेरणा की जिंदगी को मुश्किल बनाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को और मलासेदार बनाने के लिए मिस्टर बजाज की बुआ की एंट्री होने वाली है. मिस्टर बजाज की बुआ का रोल दिग्गज अदाकारा अलका अमीन निभाएंगी. अलका शो में प्रेरणा की जिंदगी नर्क बनाने आ रही हैं. सीरियल में अनुराग और प्रेरणा के अलग होने से फैन्स इतने दुखी हैं कि ट्विटर पर #WeWantAnuPreOnly ट्रेंड कर रहा है. फैंस अपने फेवरेट कपल को एक साथ देखना चाहते हैं. अब जब उन्हें यह पता चलेगा कि रियल लाइफ में भी दोनों ने अपना रास्ता अलग कर लिया है तो जाहिर है कि उन्हें बहुत दुख होगा.